कोरोना समय की 15 प्रतिशत फीस वापस करें स्कूल-HC
कोहरे के कारण
उत्तर रेलवे
क्षेत्र में
15 ट्रेनें देरी से चल रही
हैं: भारतीय
रेलवे UNSC ISIL (दाएश) और
अल-कायदा
प्रतिबंध समिति
ने पाकिस्तान
स्थित आतंकवादी
अब्दुल रहमान
मक्की को
वैश्विक आतंकवादी
के रूप
में सूचीबद्ध
किया है।
केंद्रीय कानून मंत्री
किरण रिजिजू
ने सुप्रीम
कोर्ट के
चीफ जस्टिस
डी. वाई.
चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर सुझाव
दिया है
कि सरकार
के प्रतिनिधियों
को भी
सुप्रीम कोर्ट
के कलीजियम
में शामिल
किया जाना
चाहिए। इस
पर केंद्र
सरकार को
विपक्ष की
आलोचना का
सामना कर
पड़ रहा
है। जवाब
देते हुए
किरण रिजिजू
ने कहा
है कि
सरकार यह
मांग अदालत
के आदेश
के मद्देनजर
ही कर
रही है।
दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक
ट्वीट में
कहा, ‘यह
बहुत ही
खतरनाक है।
न्यायिक नियुक्तियों
में सरकार
का निश्चित
तौर पर
कोई दखल
नहीं होना
चाहिए।’ इसका
जवाब देते
हुए कानून
मंत्री किरण
रिजिजू ने
कहा कि
सरकार की
ओर से
सुप्रीम कोर्ट
और हाई
कोर्ट के
कलीजियम में
केंद्र और
राज्यों के
प्रतिनिधियों को शामिल करने की
मांग राष्ट्रीय
न्यायिक नियुक्त
आयोग एक्ट
(NJAC) को रद्द करने के दौरान
सुप्रीम कोर्ट
के दिए
गए सुझाव
के अनुसार
की गई
कार्रवाई है।
रिजिजू ने
ट्वीट किया,
‘मुझे उम्मीद
है कि
आप (केजरीवाल)
अदालत के
निर्देश का
सम्मान करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट
की संविधान
पीठ ने
कलीजियम सिस्टम
की प्रक्रिया
को दोबारा
बनाने का
निर्देश दिया
था। सुविधाजनक
राजनीति ठीक
नहीं है,
खासकर न्यायपालिका
के नाम
पर। भारत
का संविधान
सर्वोच्च है
और इससे
ऊपर कोई
नहीं है।’
कांग्रेस ने सोमवार
को आरोप
लगाया कि
सरकार, न्यायपालिका
पर कब्जा
करने के
इरादे से
उसे धमका
रही है।
कांग्रेस महासचिव
जयराम रमेश
ने ट्वीट
किया, ‘उपराष्ट्रपति
ने हमला
बोला। कानून
मंत्री ने
हमला किया।
यह न्यायपालिका
के साथ
सुनियोजित टकराव है, ताकि उसे
धमकाया जा
सके और
उसके बाद
उसपर पूरी
तरह से
कब्जा किया
जा सके।
कलीजियम में
सुधार की
जरूरत है,
लेकिन यह
जहर की
गोली है।’
सरकारी स्कूलों के
शिक्षकों को
ट्रेनिंग के
लिए फिनलैंड
भेजने के
प्रस्ताव पर
फैसला न
होने पर
सोमवार को
दिल्ली सरकार
सड़क पर
उतर आई।
विधानसभा में
भारी हंगामे
के बाद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई
में आम
आदमी पार्टी
के सभी
विधायकों ने
LG हाउस तक
विरोध मार्च
निकाला। वहीं,
LG आवास की
ओर से
कहा गया
कि फिनलैंड
में ट्रेनिंग
का प्रस्ताव
खारिज नहीं
किया है।
देश में
ही अच्छे
संस्थानों में ट्रेनिंग की सलाह
दी गई
है। इस
पर केजरीवाल
ने कहा
कि अगर
ऐसा है,
तो वह
मुझे तुरंत
पत्र लिखकर
बता सकते
हैं कि
उन्हें प्रस्ताव
पर कोई
आपत्ति नहीं
है और
मामला खत्म
हो जाएगा।
हम कोई
बच्चे नहीं
हैं और
वह कोई
हेडमास्टर नहीं हैं। CM समेत पार्टी
विधायक LG के आवास के बाहर
उनसे मिलने
को करीब
45 मिनट तक
खड़े रहे।
उपराज्यपाल वी. के.
सक्सेना ने
चुने गए
पार्षदों के
शपथ ग्रहण
और मेयर-डिप्टी मेयर
के चुनाव
के लिए
24 जनवरी को
MCD की बैठक
बुलाने को
मंजूरी दे
दी है।
इससे पहले
एमसीडी की
बैठक हंगामे
के बाद
रद्द कर
दी गई
थी। सदन
में हुई
झड़प के
बाद BJP और
AAP ने एक-दूसरे पर
अपने पार्षदों
पर हमला
करने का
आरोप लगाया
था।
सुप्रीम कोर्ट ने
जोशीमठ में
भू-धंसाव
संकट को
राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के
लिए कोर्ट
के दखल
वाली अर्जी
पर सुनवाई
करने से
सोमवार को
इनकार कर
दिया। अदालत
ने कहा
कि उत्तराखंड
हाई कोर्ट
इससे जुड़े
मामलों की
सुनवाई कर
रहा है
इसलिए उसे
ही इस
मामले पर
सुनवाई करनी
चाहिए। याचिकाकर्ता
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
सरस्वती के
वकील ने
कहा कि
जोशीमठ में
लोग मर
रहे हैं।
चीफ जस्टिस
डी. वाई.
चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा,
‘सुनवाई के
दौरान जिस
खास मामले
को रेखांकित
किया गया
है उसे
उचित समाधान
के लिए
हाई कोर्ट
में उठाया
जा सकता
है।’ उत्तराखंड
सरकार की
ओर से
दलील दी
गई कि
अर्जी में
जो मुद्दे
उठाए गए
हैं उनपर
पहले ही
राज्य सरकार
की ओर
से उचित
कदम उठाए
जा चुके
हैं।
नेपाल में क्रैश
हुए ‘यति
एयरलाइंस’ के विमान का ब्लैक
बॉक्स सोमवार
को दुर्घटनास्थल
से बरामद
कर लिया
गया। कॉकपिट
वॉयस रिकॉर्डर
और फ्लाइट
डेटा रिकॉर्डर
दोनों को
बरामद कर
लिया गया
है। इससे
पता चलेगा
कि विमान
कितनी ऊंचाई
पर था,
इसकी स्पीड
क्या थी।
विमान में
चार क्रू
मेंबर्स और
पांच भारतीयों
समेत 72 लोग
सवार थे।
माना जा
रहा है
कि किसी
के भी
बचने की
अब उम्मीद
नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि 69 में
से 41 शवों
की अब
तक पहचान
की जा
चुकी है।
वहीं, लापता
तीन लोगों
का पता
लगाने के
लिए 300 मीटर
गहरी खाई
में बचाव
अभियान तेज
सोमवार को
भी जारी
रहा। अधिकारियों
ने कहा
कि मंगलवार
को भी
रेस्क्यू ऑपरेशन
चलेगा। विमान
सेति नदी
के तट
पर एक
खाई में
क्रैश हुआ
था।
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की
बैठक सोमवार
को शुरू
हुई। रोडशो
करते हुए
PM मोदी बैठक
में पहुंचे।
BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने
कहा कि
2023 में नौ
राज्यों में
चुनाव होने
हैं। चुनाव
के लिए
कमर कस
लें। नड्डा
ने कहा
कि PM ने
72 हजार कमजोर
बूथों तक
पहुंचने को
कहा था।
हम इस
लक्ष्य से
आगे पहुंचे
हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने
रेप की
शिकायत केस
में BJP नेता
शाहनवाज हुसैन
की अर्जी
खारिज कर
दी। हाई
कोर्ट ने
FIR दर्ज कराने
का आदेश
बरकरार रखा
था। इसे
शाहनवाज ने
सुप्रीम कोर्ट
में चुनौती
दी थी।
सुप्रीम कोर्ट
ने कहा,
‘पहले इस
मामले में
निष्पक्ष जांच
होने दें,
अगर कुछ
नहीं है,
तो आप
दोषमुक्त हो
जाएंगे। हम
दखल करने
का कोई
कारण नहीं
पाते हैं।’
शाहनवाज के
वकील ने
दलील दी
की एक
कई शिकायतें
दर्ज कराई
गई हैं,
जांच की
गई, कुछ
नहीं मिला।
चुनाव आयोग ने
सोमवार को
सभी राजनीतिक
दलों को
रिमोट वोटिंग
मशीन (RVM) का डेमो दिखाने के
लिए बुलाया
था। कांग्रेस
समेत ज्यादातर
विपक्षी दलों
ने इसके
प्रति उत्साह
नहीं दिखाया।
अब 31 जनवरी
तक सभी
राजनीतिक दलों
को अपनी
राय देने
को कहा
गया है।
कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह
ने कहा
कि विपक्ष
RVM का डेमो
नहीं देखना
चाहता। जब
तक आम
सहमति नहीं
बन जाती
तब तक
RVM का कोई
डेमो नहीं
होना चाहिए।
दिल्ली-NCR में सोमवार
को न्यूनतम
तापमान महज
1.4 डिग्री रहा। इससे पहले 1 जनवरी
2021 को न्यूनतम
तापमान 1.1 डिग्री रहा था। आंकड़े
बताते हैं
कि 10 बरसों
में दूसरी
बार जनवरी
में इतनी
ठंड पड़ी
है।
दिल्ली हाई कोर्ट
ने नाबालिग
से रेप
मामले में
उम्रकैद की
सजा काट
रहे कुलदीप
सिंह सेंगर
को सोमवार
को अंतरिम
जमानत दे
दी। सेंगर
को अपनी
बेटी की
शादी में
शामिल होने
के लिए
जमानत दी
गई। कोर्ट
ने 27 जनवरी
से 10 फरवरी
तक के
लिए सेंगर
की सजा
को सस्पेंड
कर दिया।
कोर्ट ने
जमानत के
दौरान रोजाना
थाना अधिकारी
को रिपोर्ट
करने और
एक-एक
लाख रुपये
की दो
जमानत देने
को कहा
है। सेंगर
की बेटी
की शादी
8 फरवरी को
है।
कलकत्ता हाई कोर्ट
ने देश
में सबसे
लंबे समय
से पेंडिंग
पड़े 72 साल
पुराने केस
को निपटा
दिया है।
खास बात
यह है
कि हाई
कोर्ट के
वर्तमान चीफ
जस्टिस प्रकाश
श्रीवास्तव का जन्म 1951 में इस
मामले के
दर्ज होने
के 10 साल
बाद हुआ
था। इस
फैसले के
बाद पूर्व
बेरहामपुर बैंक लिमिटेड की लिक्विडेशन
कार्यवाही से जुड़ी मुकदमेबाजी आखिरकार
खत्म हो
गई है।
हाई कोर्ट
के पास
पांच सबसे
पुराने मामलों
में से
अभी भी
दो केस
बचे हुए
हैं।
चेन्नै एयरपोर्ट में
बैगेज क्लेम
बेल्ट के
पास दो
लावारिस बैग
पाए गए।
कस्टम विभाग
ने जांच
की तो
इनमें 45 अजगर,
तीन मर्मोसेट
(बंदर की
एक प्रजाति),
तीन स्टार
कछुए और
8 सांप बरामद
किए गए।
12 जनवरी को
इन जीवों
को वापस
बैंकॉक भेज
दिया गया।
केंद्रीय मंत्री नारायण
राणे ने
सोमवार को
कहा कि
जून के
बाद आर्थिक
मंदी आने
की आशंका
जताई जा
रही है।
केंद्र सरकार
और पीएम
नरेंद्र मोदी
वैश्विक आर्थिक
मंदी से
देश के
नागरिकों को
प्रभावित होने
से बचाने
की कोशिश
कर रहे
हैं।
हैदराबाद में एक
पालतू कुत्ते
के डर
के चलते
तीसरी मंजिल
से कूदे
फूड डिलिवरी
बॉय मोहम्मद
रिजवान की
अस्पताल में
मौत हो
गई। उन्हें
गंभीर चोटें
आई थीं।
डिलिवरी देने
गए रिजवान
ने जब
फ्लैट का
दरवाजा खटखटाया,
तो कुत्ता
उनकी ओर
लपका। खुद
को बचाने
की कोशिश
में वह
गिर गए
कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन
कुमार पर FIR, जेपी नड्डा का एडिटेड वीडियो ट्वीट करने का मामला
अमेरिका के कैलिफोर्निया में
6 लोगों की गोली मारकर हत्या
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
17 जनवरी से तेलंगाना का दौरा करेंगे
भारत और ब्रिटेन की यंग प्रोफेशनल
स्कीम की 28 फरवरी को होगी शुरुआत
शिवसेना के चुनाव चिह्न विवाद
पर EC आज करेगा सुनवाई
गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम
बंगाल के दौरे पर रहेंगे
पंजाब में पिछले सप्ताह 258 ड्रग
तस्कर गिरफ्तार
रेड फोर्ट पर आज से लाइट एंड
साउंड शो का आनंद ले सकेंगे आमजन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज
होशियारपुर (पंजाब) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
हरियाणाः सिरसा के कालांवाली
में फायरिंग, घटना में दो लोगों की मौत
कश्मीर में राहुल
गांधी की
यात्रा को
लेकर अलर्ट,
एजेंसियों ने कुछ जगहों पर
जाने से
रोका
कर्नाटक चुनाव से
पहले प्रियंका
गांधी का
बड़ा दांव,
सत्ता में
आने पर
गृहणियों को
हर माह
2 हजार रुपये
रोड शो निकालकर
मीटिंग में
पहुंचे पीएम
मोदी, नड्डा
बोले- 2023 में 9 चुनाव, एक भी
हारना नहीं
है
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट
बार के
पूर्व प्रधान
की कोर्ट
में गोली
मारकर हत्या,
पेशावर हाईकोर्ट
में दूसरे
वकील ने
किया हमला
बीजेपी के पूर्व
सांसद ने
पीएम नरेंद्र
मोदी को
दी आर्टिकल
217 पढ़ने की सलाह
Nepal: दोनों ब्लैक बॉक्स
मिले, जानिए
क्रैश प्लेन
का विजय
माल्या से
कनेक्शन
मिस्र के राष्ट्रपति
अब्देल फत्ताह
अल सिसी
होंगे गणतंत्र
दिवस समारोह
में मुख्य
अतिथि
शरद यादव ने
कहा था
कमंडल का
जवाब मंडल,
बाद में
खुद अटल
बिहारी वाजपेयी
के साथ
हो लिए
थे
चूरू और सीकर
में माइनस
में पारा,
हिसार में
0.8 डिग्री, जानिए दिल्ली सहित अन्य
शहरों का
हाल
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने
अभिभावकों को बड़ी जीत मिली
है। इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने
कोरोना के
समय ली
गई फीस
को अधिक
माना है
और स्कूलों
को आदेश
दिया है
कि वो
फीस का
15 प्रतिशत हिस्सा छात्रों को वापस
करें या
फिर उसे
वर्तमान फीस
में एडजस्ट
करें।
श्रीलंकाई टीम के
बाद अब
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे
पर है।
भारत और
न्यूजीलैंड के बीच पहले तीन
वनडे मैचों
की सीरीज
खेली जाएगी
और उसके
बाद टी20
सीरीज।
राजस्थान में विधानसभा
चुनाव में
बमुश्किल 8-9 महीने का समय रह
गया है।
और उसको
लेकर कांग्रेस
में एक
बार फिर
खींचतान दिख
रही है।
पूर्व उप
मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
एक बार
फिर आमने-सामने दिख
रहे हैं।
SSC MTS Notification 2023: आज
जारी होगा
एमटीएस, हवलदार
भर्ती नोटिफिकेशन.कर्मचारी चयन
आयोग (SSC) एमटीएस और हवलदार भर्ती
नोटिफिकेशन आज 17 जनवरी को जारी
करेगा. इसके
लिए आवेदन
SSC की वेबसाइट
https://ssc.nic.in/ पर जाकर कर
सकेंगे.
UGC NET 2023 : यूजीसी
नेट रजिस्ट्रेशन
की लास्ट
डेट.आज 17 जनवरी को यूजीसी नेट
रजिस्ट्रेशन 2023 की लास्ट
डेट है.
यदि आपने
अभी तक
रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, एनटीए
की वेबसाइट
ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म
भर सकते
हैं.
UP Panchayat Recruitment 2023: यूपी में 3544 पदों पर
भर्ती.यूपी में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-डीईओ के
3544 पदों पर भर्ती के लिए
आज आवेदन
प्रक्रिया शुरू हो रही है.
आवेदन फॉर्म
ऑफिशियल वेबसाइट
panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड
कर सकते
हैं.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश, अरुणाचल
प्रदेश और
लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई।उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम
बंगाल में
न्यूनतम तापमान
में उल्लेखनीय
गिरावट आई
है।जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और
दिल्ली एनसीआर
सहित उत्तर-पश्चिम भारत
में 2 से
3 डिग्री की
गिरावट दर्ज
की गई।राजस्थान,
दिल्ली एनसीआर
के कुछ
हिस्सों और
हरियाणा के
कुछ हिस्सों
में शीतलहर
से लेकर
भीषण शीतलहर
की स्थिति
बनी हुई
है।पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,
गुजरात और
बिहार में
शीत लहर
की स्थिति
है।राजस्थान के कई हिस्सों, हरियाणा
और उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में ग्राउंड
फ्रॉस्ट हुआ।अगले
24 घंटों के
दौरान, पूरे
देश में
मौसम शुष्क
रहने की
उम्मीद है।राजस्थान
के कई
हिस्सों, हरियाणा,
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली और
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
शीतलहर से
लेकर भीषण
शीत लहर
की स्थिति
जारी रह
सकती है।गुजरात
और बिहार
में कॉल
वेव की
स्थिति अपेक्षित
है।हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
में अगले
दो दिनों
तक पाला
पड़ सकता
है।
PM Modi holds roadshow as BJP national executive begins in
Delhi
Govt "intimidating" judiciary with view to
"capture" it: Congress on Rijiju's letter to CJI
SC seeks response of Centre on pleas seeking criminalisation
of marital rape
'To infuse transparency', Centre to CJI for having its
representatives on SC collegium
PMO team visits Joshimath; more cracks appear
Nepal plane crash: Both black boxes of Yeti Airlines
recovered from accident site
Lt Governor cannot take independent decisions but he is
doing that: Delhi CM Arvind Kejriwal
Agnipath transformative policy, game changer in making armed
forces future-ready: PM Modi
Delhi HC grants interim bail to Unnao rape convict Kuldeep
Sengar
Understand pressures of middle class as I belong to same
category, says Sitharaman
India's richest 1% own more than 40% of total wealth: Oxfam
UP man aboard crashed plane had gone to pay obeisance to
Lord Pashupatinath in Nepal after birth of son
Severe cold wave in Delhi, mercury plunges to 1.4 deg C
'RRR' wins Best Foreign Language Film, Best Song for 'Naatu
Naatu' at CCA 2023
Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns
Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin
crew, 1 pilot
J'khand govt must check infiltrators out to grab land by
marrying tribal women: Shah
Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as
PM face: Jairam Rames
Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess
situation
Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial
custody
AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister
Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO
back on track
AAP councillors protest outside L-G's office over
appointment of presiding officer
Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling
case
Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI
airport
Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused
from Bengaluru
Gateway to Badrinath on brink of disaster
Pant undergoes knee surgery for ligament tear
PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100
Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun
Highway
'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on
mother Hiraben's death
PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated
Will not compromise on national security for good relations
with our neighbours: Def Min Rajnath Singh
Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity,
high values
PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express
All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after
inspection
Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais
during Vande Bharat Express inauguration
Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of
mass destruction
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें