जी-20 की पहली बैठक आज

 

भारत की अध्यक्षता में जी-20 की पहली बैठक आज से कोलकाता में शुरू हो रही है. 9 से 11 जनवरी 2023 तक चलने वाली इस बैठक में भारत समेत 19 देशों के प्रतिनिधि वित्तीय समावेशन पर वैश्विक साझेदारी (GPFI)  को लेकर मंथन करेंगे.जीपीएफआई की कोलकाता बैठक में भाग लेने के लिए संगठन के सदस्य देशों के कई प्रतिनिधि कोलकाता पहुंच चुके हैं। यह बैठक कोलकाता के न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है। सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता में होगी GPFI पर पहली बैठक. भारत की अध्यक्षता में जी-20 की पहली बैठक आज से कोलकाता में शुरू हो रही है। 9 से 11 जनवरी तक चलने वाली इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि वित्तीय समावेशन पर वैश्विक साझेदारी (GPFI)  को लेकर मंथन करेंगे। तीनों दिनों में कई सत्र बैठकें होंगी। जीपीएफआई की कोलकाता बैठक में भाग लेने के लिए संगठन के सदस्य देशों के कई प्रतिनिधि कोलकाता पहुंच चुके हैं। यह बैठक कोलकाता के न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है।बैठक के लिए सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता को सजाया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जी-20 के विशेष फ्लेक्स पोस्टर लगाए गए हैं।कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल से लेकर इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, ठाकुरबाड़ी सहित सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों को विशेष तौर पर सजाया गया है। विदेशी  मेहमानों को इसका भ्रमण कराया जाएगा।विदेश मंत्रालय के अनुसार वित्तीय समावेशन पर साझेदारी को लेकर हो रही इस बैठक में सदस्य देशों के वित्तीय प्रणाली के बुनियादी ढांचे में सुधार, नई  तकनीकों के इस्तेमाल, फंड ट्रांसफर को आसान बनाने, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल वित्तीय साक्षरता बढ़ाने तथा सदस्य देशों के बीच डिजिटल खाई को पाटने जैसे अहम मुद्दों पर विचार होगा। जीपीएफआई पर बैठक में जी-20 से जुड़े कई देशों के प्रतिनिधियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, वित्त मंत्रालय, नाबार्ड विभिन्न बैंकों वित्त संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बता दें, इस संगठन की अध्यक्षता इसी साल भारत को मिली है। इस दौरान पूरे साल देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की सैकड़ों बैठकों का आयोजन होने वाला है। भारत अपने नेतृत्व में इस संगठन को नए आयाम देने नए उच्च स्तर पर पहुंचाने की पुरजोर कोशिश में है।

सेनेगल: कैफ्रिन में दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत, 85 घायल

तमिलनाडुः आज से शुरू होगा नवगठित विधानसभा का पहला सत्र

उत्तराखंड के दरकते शहर जोशीमठ में आज जियोलॉजिकल सर्वे के लिए आईआईटी रुड़की की टीम भी जाएगी।

नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट्स डॉ.मनोज कुमार ने आगाह किया कि सर्दियों में हर्ट अटैक (दिल का दौरा) का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा माना जाता है कि सर्द मौसम दिल पर कई तरीके से असर डालता है। एअर इंडिया की फ्लाइट में हुए सुसू कांड (एक व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने का मामला) में इसके चालक दल के दो सदस्यों के पुलिस जांच में शामिल होने की संभावना है।

एमपी के मुरैना से खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। मुरैना में शनिवार को पुलिस एक टीम पुरा गांव में रहने वाले साहब सिंह को एक मामले में पकड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान जब पुलिस साहिब सिंह को जबरन थाने ले जाने की कोशिश करने लगी ।

जोशीमठ संकट को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई।इस दौरान हालात से निपटने के लिए प्लान तैयार करने पर चर्चा हुई। एक अधिकारी ने बताया कि NDRF की एक और SDRF की चार टीमें पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जोशीमठ में कुल 4,500 इमारतें हैं और इनमें से 610 में बड़ी दरारें पड़ गई हैं।

भू-धंसाव की स्टडी करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से बनाई विशेषज्ञों की टीम आज जोशीमठ पहुंचेगी। निरीक्षण करने के बाद तीन दिन में टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को सौंपेगी। गंगा अलकनंदा नदी से हो रहे भूकटाव के अलावा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग और जलविद्युत परियोजनाओं पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी किया जाएगा। सीमा प्रबंधन सचिव और NDMA के सदस्य भी लेंगे स्थिति का जायजा।

दिल्ली एक्सीडेंट में आरोपियों ने गलती मानी, कबूल किया- पता था अंजलि फंसी है, डर के चलते भागे। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने कई बार कार का यू टर्न लिया, क्योंकि वे बहुत डर गए थे। उन्होंने ये भी माना है कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी। उधर, अंजलि की दोस्त निधि को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। निधि के वकील ने बताया कि वह पिछले 8 महीने से गांजा तस्करी के केस में कोर्ट में पेश नहीं हुई है। निधि ने वकील से भी कोई संपर्क नहीं किया है।

जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह जनहित याचिका बीजेपी नेता और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने दाखिल की है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे गंभीर मामला बताया था। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि वो सभी राज्यों से चर्चा कर हलफनामा दाखिल करे। जस्टिस एमआर शाह और सीटी रवि कुमार की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। मामले पर पिछली सुनवाई 12 दिसंबर को हुई थी।

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की एक बार फिर भारत ने की मदद। यातायात संबंधित ढांचे को मजबूत करने के लिए श्रीलंका को 75 यात्री बसें दी। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंका को 500 बसें दी जा रही है, ताकि सार्वजनिक यातायात मजबूत हो सके। इसी कड़ी में श्रीलंका को भारतीय उच्चायुक्त ने परिवहन बोर्ड को ये बसें सौंपी हैं।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल नौ से 11 जनवरी तक न्यूयॉर्क वॉशिंगटन के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका की यात्रा के पहले चरण में गोयल बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेंगे। वह कारोबारी दिग्गजों के साथ बैठक करेंगे और न्यूयॉर्क स्थित उद्योगों का दौरा करेंगे। वह 11 जनवरी को वॉशिंगटन में 13वें व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की बैठक में भी शामिल होंगे।

हरियाणा के करनाल में राहुल ने कहा- RSS चाहता है कि जबरन उनकी पूजा हो। मोदी जी चाहते हैं कि देश में सब लोग उनकी पूजा करें। इसका रिस्पॉन्स तपस्या ही हो सकती है। कांग्रेस की तपस्या में कमी हो गई थी, यात्रा से उसे पूरा कर रहे हैं। यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे डर और धर्म-जाति के नाम पर बांटने की नीति के खिलाफ है। सारा पैसा, मीडिया और दूसरे इंस्टीट्यूशंस 3-4 लोगों के हाथ में हैं।

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि 2024 लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना में विभाजन के बावजूद जमीन पर काम करने वाले ज्यादातर शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के साथ हैं। विभाजन के बाद भले ही विधायक और सांसद दूसरी तरफ चले गए, लेकिन चुनाव होगा तो वे भी जनता का रुख जानेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को पार्टी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की वजह पूछने पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। वहां पुलिस अधिकारियों ने जब उनसे चाय की पेशकश की तो अखिलेश ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने आशंका जताई कि चाय में उन्हें जहर दिया जा सकता है। वायरल विडियो में वह पुलिस अधिकारी से कहते दिख रहे हैं, 'हम यहां की चाय नहीं पिएंगे। आप जहर दे दोगे तब... मुझे भरोसा नहीं है। बाहर से चाय मंगा लेंगे।'

पंजाब में बटाला के पास जालंधर रोड पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। एक्सीडेंट में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी की गई एडवाइजरी। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के लिए कहा गया। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के लिए कहा गया है।

नीट पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी, 2023 है। यह परीक्षा 05 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

1811 में विश्व में पहली बार महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया। 1915 में करीब 21 साल बाद महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस भारत लौटे। 1982 में पहला भारतीय अभियान दल बर्फीले अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहुंचा था। इस मिशन का लक्ष्य यहां वैज्ञानिक अनुसंधान करना था। 2003 से यह दिन प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हरिशंकर परसाई ने कहा था- जो गिरने वाला है, वह नहीं देख सकता कि वह गिर रहा है। दूर से देखने वाला ही उसके गिरने को देख सकता है।

बिजली कंपनियां आज एआरआर के साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव  विद्युत नियामक आयोग में दाखिल करेंगी. उपभोक्ताओं के बकाये 25133 करोड़ रुपये समायोजित करने पर अगले पांच वर्षों तक 7 प्रतिशत बिजली की दरों को कम किया जा सकता है. लेकिन, बिजली कंपनियों की कोशिश है कि उदय के बजाय आरडीएसएस में अनुमोदित ज्यादा लाइन हानियों के आधार पर दरें तय हों. बिजली कंपनियां इस बार लगभग 13 से 15 प्रतिशत दरें बढ़ाने की तैयारी में  हैं.

 देहरादून विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विधानसभा के प्रभारी सचिव हेमचंद्र पंत ने विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी के खिलाफ साजिश रचने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.आरोप है कि विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में दवाओं के संकट से निपटने के लिए नई योजना तैयार हो रही है. अब सभी चिकित्सा अधीक्षकों को सीजनल बीमारियों के हिसाब से दवाओं की खपत का ब्यौरा देना होगा. अस्पताल में 3 महीने में एक्सपायर होने वाली दवाओं के स्टॉक को भी आसपास के चिकित्सालय में भेजने के विशेष प्रबंध किए जाएंगे.

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यायल के कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ सीबीआई जल्द जांच शुरू कर देगी. प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सीबीआई की सहमति मिलते ही इसकी सूचना जारी कर दी है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जल्द मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करने जा रहा है, केस लखनऊ या फिर दिल्ली दर्ज किया जा सकता है.

लखनऊ में मरीज को छोड़कर वापस रही एक एंबुलेंस अचानक घने कोहरे के चलते कैसरगंज टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस के एमटी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ट्रक से टकराने के बाद एक बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. मृतक में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक रायबरेली जिले के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक यह प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी, जो ठठिया थाना क्षेत्र पिपरौली गाँव के पास हादसे का शिकार हो गई.

फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए यूपी सरकार आज चेन्नई में रोड शो करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अगुवाई में होने वाले इस रोड शो में बड़ी संख्या में एमओयू साइन होने की उम्मीद है. रोड शो के लिए मंत्रियों-अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल दल 24 से अधिक उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेगा.

बिजली कंपनियां आज एआरआर के साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव  विद्युत नियामक आयोग में दाखिल करेंगी. उपभोक्ताओं के बकाये 25133 करोड़ रुपये समायोजित करने पर अगले पांच वर्षों तक 7 प्रतिशत बिजली की दरों को कम किया जा सकता है. लेकिन, बिजली कंपनियों की कोशिश है कि उदय के बजाय आरडीएसएस में अनुमोदित ज्यादा लाइन हानियों के आधार पर दरें तय हों. बिजली कंपनियां इस बार लगभग 13 से 15 प्रतिशत दरें बढ़ाने की तैयारी में  हैं.

 मैनपुरी में एक 25 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाश मुनेश उर्फ मनोज थाना एलाऊ के नगला कैल का रहने वाला है. उसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं. यह मुठभेड़ थाना एलाऊ इलाके के भांवत पुल के पास हुई. बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस 1 बाइक बरामद हुई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर एक या दो जगहों पर बहुत हल्की बारिश हुई।जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हुई।भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल को कवर किया।हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रही।हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई।उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट हुआ।अगले 24 घंटों के दौरान, गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा जारी रह सकता है।हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है।हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।

 

Bharat Jodo Yatra against fear, hatred being spread: Rahul Gandhi

Former Bengal and Bihar governor Keshari Nath Tripathi dies

Active Covid cases in country dip to 2,423

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर