5 भारतीय, 7 दोहरे शतक

 

पीएम मोदी आज बेंगलुरु और मुंबई के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह कई परियोजाओं का उद्घाटन करेंगे।

 बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 लखीमपुरखीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू-कश्मीर में एंट्री करेगी।

फेडरेशन के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवान आज फिर से प्रदर्शन करेंगे।

शारीरिक शोषण के आरोपों को कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने किया खारिज, बोले विनेश फोगाट आरोप साबित कर दें तो फांसी चढ़ जाऊंगा।

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न का ऐलान, कहा- अगले महीने देंगी इस्तीफा

अफगानिस्तान में ठंड का कहर, भीषण सर्दी से 70 लोगों की मौत

त्रिपुरा में कांग्रेस की रैली पर हमला, AICC के अजय कुमार घायल

लखीमपुरखीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नागपुरः कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने की नाना पटोले को हटाने की मांग, खड़गे को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के पालघर में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान बुजुर्ग की मौत

SYL नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने के लिए तेलंगाना में एक मेगा रैली की। 2024 आम चुनाव से पहले हुई इस जनसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के सीएम पिनराई विजयन, एसपी नेता अखिलेश यादव और सीपीआई के नेता डी. राजा ने हिस्सा लिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब केसीआर द्वारा बुलाई गई रैली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टाल दिया।

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और वित्त मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। पंजाब में कांग्रेस को यह झटका उस दिन लगा, जब राहुल अपनी यात्रा के साथ पंजाब से निकल जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाले थे। बादल अमरिंदर सरकार में वित्त मंत्री रहे थे। उधर भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर पहुंचने से पहले ही वहां कांग्रेस की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवानों साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित करीब 30 पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए। बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के सांसद भी हैं। बुधवार को कई पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे। विनेश फोगाट ने कहा, लखनऊ में कैंप लगाकर महिला पहलवानों का यौन शोषण किया जाता है। इसका शिकार अब तक 20 महिला पहलवान हो चुकी हैं। अगर मैं पीएम से मिली तो उन पहलवानों के नाम बताएंगी। बजरंग पूनिया ने कहा कि अध्यक्ष खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार करते हैं। गाली देते हैं और थप्पड़ तक मार देते हैं। जब तक उन्हें नहीं हटाया जाता, पहलवान किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। साक्षी ने कहा कि टीम में ज्यादातर महिला खिलाड़ी हरियाणा की हैं, कैंप लगाया जाता है लखनऊ में। कैंप जाने के लिए खिलाड़ियों को अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, इसके पीछे किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है। एक भी महिला पहलवान के उत्पीड़न का आरोप सही साबित हुआ तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।

देश की नंबर वन स्प्रिंटर दुती चंद को जांच में प्रतिबंधित अनाबॉलिक स्टेरॉयड लेने की बात सामने आने पर अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया। इसका इस्तेमाल आमतौर पर मसल्स और ताकत बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह बॉडी में फैट को कम करता है और शक्ति बढ़ाता है। 8पेज 12

PM ने बुधवार को कहा कि खेलों को केवल टाइम पास का जरिया समझने की मानसिकता से देश को नुकसान हुआ है। पिछले आठ वर्षों में देश ने इस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर खेलों के लिए बेहतर वातावरण बनाया है। PM ने बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ की वर्चुअल तरीके से शुरुआत की।

भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 12 रन से हरा दिया। मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक (208) जमाया। ODI में ऐसा करने वाले गिल सबसे युवा भारतीय हैं। अब तक 5 भारतीयों ने 7 दोहरे शतक लगाए हैं। शुभमन गिल अब वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन भी बन गए हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ओपनर शुभमन गिल की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली. एक छोर पर जमकर इस युवा ने दोहरा शतक जमाया. इस युवा ने लगातार तीन छक्के जमाते हुए अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 8 विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें 208 रन गिल के थे.हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. शुभमन गिल ने कप्तान के साथ मिलकर टीम के लिए एक और सधी शुरुआत दिलाई. रोहित 34 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली भी मिचेल सैंटनर की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. इशान किशन महज 5 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.लगातार गिरते विकटों के बीच शुभमन गिल का बल्ला जमकर रन बरसाता रहा. पहले 52 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्का जमाकर पचास रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने 87 गेंद का सामना करने के बाद 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सेंचुरी पूरी की. वनडे में यह गिल की लगातार दूसरी जबकि करियर की तीसरी सेंचुरी रही. यहां से पारी को गिल ने चौकों छक्कों में डील करना शुरू किया और पहले 122 गेंद पर 150 रन पूरे किए और फिर आखिरी ओवर में पहुंच कर लगातार 3 जोरदार छक्के जमाते हुए 145 गेंद पर 19 चौके और 8 छक्के लगाते हुए डबल सेंचुरी जमा दी.

चेन्नै एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का इमरजेंसी गेट खोलने के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार कहा कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या से दरवाजा गलती से खुल गया था। उन्होंने कहा कि कहा कि तेजस्वी सूर्या ने माफी मांग ली है। विपक्ष जो कुछ भी कह रहा है वह उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सूर्या ने खुद ही इस घटना की जानकारी दी थी। मामला पिछले साल दिसंबर का है। सिंधिया ने कहा, ‘यह घटना एयरपोर्ट पर हुई थी। तेजस्वी सूर्या ने खुद घटना की रिपोर्ट पायलट और क्रू मेंबर्स को दी थी। इसके आधार पर पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। DGCA ने जांच की। मुझे लगता है कि उन्होंने खुद माफी मांगी है। तेजस्वी का नाम सामने आने पर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा। कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी सूर्या इसके उदाहरण हैं कि अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा। DGCA के अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने से पहले सभी अनिवार्य प्रक्रिया का पालन किया गया। यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ।

दिल्ली में सर्विसेज का नियंत्रण किसके हाथ में हो, इस मामले पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने मामले को बड़ी बेंच भेजने से जुड़ी लिखित दलील पेश करने की इजाजत मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी। सॉलिसिटर जनरल ने कहा, बड़ी बेंच की जरूरत इसलिए है क्योंकि मामला संघीय ढांचे से जुड़ा है। दिल्ली में प्रशासनिक सेवाएं किसके नियंत्रण में होंगी, इस पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने 14 फरवरी 2019 को एक फैसला दिया था। उसमें दोनों जजों का मत अलग था। लिहाजा फैसले के लिए तीन जजों की बेंच बनाने के लिए मामले को चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया गया था। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पांच जजों की संवैधानिक बेंच को यह मामला 6 मई, 2022 को रेफर किया गया था।

AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने विधानसभा में नोटों की गड्डियां लहराईं। उन्होंने दावा किया कि मैं जान जोखिम में डालकर रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल में सक्रिय ठेकेदारों को बेनकाब करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही। मुझे रोकने के भ्रष्टाचार कर रहे लोगों ने ये रकम दी है। गोयल ने कहा, आंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग अर्दली की भर्ती के लिए टेंडर निकला है, पर वहां भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

कीव के पास एक हेलिकॉप्टर हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री, अधिकारियों और चार बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वालों में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उनके मंत्रालय के दो लोग शामिल हैं। यह साफ नहीं है कि यह हादसा है या रूस के किसी हमले की वजह से दुर्घटना हुई।

चुनाव आयोग ने बुधवार को नार्थ-ईस्ट के तीन राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। त्रिपुरा में 16 फरवरी को और मेघालय, नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। चुनाव घोषणा के साथ आचार संहिता प्रभावी हो गई है। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं।

एयरटेल का 5G नेटवर्क अब दिल्ली और गुरुग्राम के साथ नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी शुरू हो गया है। बुधवार से इसकी शुरुआत की गई। अब दिल्ली-एनसीआर के पांच शहरों में 5 जी प्लस सेवाएं लोगों के लिए शुरू कर दी गई हैं। इन शहरों में मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की स्पीड मिलेगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से दसवीं कक्षा के मॉडल क्वेश्चन पेपर में छात्रों से एक नक्शे में आजाद कश्मीर चिह्नित करने के लिए कहे जाने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट के साथ-साथ इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी देने को कहा है।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ में राज्य को तमिझगम कहा। इसे तमिलनाडु का नाम बदलने के सुझाव के रूप में लेना गलत है। रवि ने कहा कि राजभवन के एक कार्यक्रम में सांस्कृतिक जुड़ाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने इसका जिक्र किया था।

इस साल दुनिया को प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ सकती है। तापमान को प्रभावित करने वाली मौसमी घटना अल नीनो की तीन साल बाद वापसी हो रही है। इस कारण कुछ देशों में बहुत गर्मी, लंबे सूखे तो कुछ देशों में तीव्र तूफान, कम सर्दी और बाढ़ जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय से संबंधित जानकारी लीक करने वाले जासूसी नेटवर्क का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले डेटा ऑपरेटर को गिरप्तार किया गया है। उसकी पहचान सुमित के तौर पर हुई है। मंगलवार को ऑफिशल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी सुमित ने पैसे के बदले दूसरे देशों को ये डेटा मुहैया करवाए।

मंगलवार रात करीब 11:15 बजे आईआईटी से पीएचडी कर रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र अशरफ नवाज खान (30) की मौत हो गई। दूसरे छात्र अंकुर शुक्ला (29) का इलाज चल रहा है। उनके पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार की विंडस्क्रीन भी टूट गई। हादसे को अंजाम देकर आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। दोनों छात्र आईआईटी गेट नंबर-1 के सामने एसडीए मार्केट से डिनर करके वापस आ रहे थे। दोनों मार्केट की ओर से रेलिंग पार करके आईआईटी की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी नेहरू प्लेस से आती तेज रफ्तार वरना कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। सफदरजंग हॉस्पिटल में अशरफ की इलाज के दौरान मौत हो गई। अंकुर का इलाज चल रहा है। पुलिस मौके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। मामले में घायल हुए अंकुर के बयान का पुलिस को इंतजार है। अशरफ की पढ़ाई पूरी होने वाली थी। अंकुर की पीएचडी पूरी होने में समय था।

पुलिस का कहना है कि जिस वरना कार ने दोनों छात्रों को टक्कर मारी थी, वह हादसे की जगह से कुछ दूर आगे खड़ी मिली। तफ्तीश में पता लगा है कि कार एक युवक चला रहा था। आरोपी युवक के साथ एक महिला भी बैठी बताई गई है जो आरोपी की मां बताई जा रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा को छोड़कर क्या पूरे देश में मौसम शुष्क रहा।दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर तथा भीषण शीतलहर जारी रही। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में शीत लहर की स्थिति रही।दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सब जीरो तापमान दर्ज किया गया।राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में वृद्धि का रुख देखा जा रहा है।अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की उम्मीद है।दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है।उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में हवा की दिशा में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के करीब आने के कारण अब तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा।



India beat New Zealand by 12 runs, take 1-0 lead

Assembly polls in Tripura on February 16, in Nagaland and Meghalaya on February 27, results on March 2

Delhi LG 'acting like tribal chieftain to appease his big boss', alleges Sisodia

Punjab Congress leader Manpreet Badal quits Cong, joins BJP

India open for business 24/7: Smriti Irani

BJP MLAs carry Yamuna water to Delhi Assembly to protest pollution in river

Clearly hampered Nadal loses in 2nd round of Australian Open

KCR holds breakfast meeting with CMs of three states

Online sources such as Wikipedia not completely dependable: SC

SC permits Union to file submissions to seek reference of Delhi-Centre power row to larger bench

Avoid 'unnecessary remarks' on films: PM to party workers

Referred to 'Thamizhagam' in historical and cultural context, claims TN Governor

Microsoft to lay off nearly 11K employees this week: Report

Allahabad HC asks Centre, UP govt, poll body to file responses on banning caste-based rallies

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी