कार्ड नहीं राशन नहीं

 



कोविड के नए खतरों के बीच दुनियाभर ने मनाया नए साल का जश्न। इस दौरान ऑकलैंड के सबसे फेमस स्काई टॉवर को जगमगाती लाइट्स से सजाया गया।

मेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 मिला। यह दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है। चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। उन्होंने इसे कोरोना का सुपर वैरिएंट बताया है।

नए साल के पहले दिन दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भूकंप के झटके। भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके के साथ हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं, चावल और मोटा अनाज 1 रुपये से लेकर 3 रुपये प्रतिकिग्रा के हिसाब से मिलता है.  लेकिन केन्द्र सरकार के मुताबिक अब पूरी तरह फ्री पात्र लोगों को राशन वितरण किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. लेकिन बिना कार्ड धारकों को पैसे देकर भी राशन सुविधा (Free Ration Card Scheme 2023)का लाभ नहीं मिल पाएगा. क्योंकि सरकार का मानना है कि स्कीम का लाभ ऐसे भी करोड़ों लोग ले रहे हैं, जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. कई लोग फ्री राशन लेने कार  से जाते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा सुसाइड मामले में आज मुंबई की वसई कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने शीजान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। पुलिस का आरोप है कि शीजान पूछताछ में मदद नहीं कर रहा। वह अपने मेल के पासवर्ड भी छिपा रहा है। दरअसल, इसमें फोटो, डॉक्यूमेंट जैसी चीजें है, जिनकी जांच होनी है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन कोट्टायम में एट्टुमानूर शिव मंदिर का दौरा करने के लिए कुमारकोम के लिए होंगे रवाना.

 खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां के शहीद पार्क में पहुंचेंगे.

केंद्र सरकार 1 जनवरी, 2023 से एनएससी, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर में करेगी वृद्धि

केंद्र सरकार 1 जनवरी से नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना करेगी शुरू.

रिपोर्टिंग को सुव्यवस्थित करने, दक्षता बढ़ाने और धोखाधड़ी प्रबंधन प्रक्रिया को स्वचालित करने के प्रयासों के तहत भारतीय रिजर्व बैंक अपनी उन्नत पर्यवेक्षण मौद्रिक प्रणाली के रिपोर्टिंग मॉड्यूल को दक्ष में स्थानांतरित करेगा

सर्वोच्च न्यायालय 1 जनवरी सेएडवोकेट अपीयरेंस पोर्टलके साथ पेपरलेस हो जाएगा

दिल्ली राज्य सरकार 1 जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 450 प्रकार के चिकित्सा परीक्षण निःशुल्क प्रदान करेगी

दिल्ली सरकार के स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के लिए रहेंगे बंद

हरियाणा के स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के लिए रहेंगे बंद

दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर 1 जनवरी से हो जाएगा बंद, यातायात होगा प्रभावित

चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों को 1 जनवरी से नकारात्मक कोविड परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करना होगा आवश्यक

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ करेंगे.

राम और गाय हमारे थेबीजेपी वालों ने छीन लिया...' सीएम भूपेश बघेल

वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पहली तीन तिमाहियों में 17.73 फीसदी बढ़ी

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत मामले में आरोपी शीजान खान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया थाजहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का आखिरी दर्शन फैंस सोमवार को कर सकेंगेउनका यह कार्यक्रम बेलमिरो स्टेडियम में होगा.

राहुल गांधी ने देश में बीजेपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर ‘अंडरकरंट का दावा किया। राहुल के अनुसार विपक्ष ने प्रभावी ढंग से वैकल्पिक नजरिया सामने रख दिया तो अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए जीत बेहद मुश्किल हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सत्ता में आने पर क्या-क्या करेंगे। कहा- सबसे पहले शिक्षा का सिस्टम बदलना चाहूंगा। युवाओं को स्किल के आधार पर रोजगार देंगे। और देश में भाइचारा, प्रेम बढ़ाएंगे। देश में हिंसा, नफरत से फायदा दूसरे देश उठाते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। यह बात नीतीश ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट बनाने के बयान पर कही है। साथ ही कहा कि सभी दल साथ आएं। मिलजुल कर सब तय कर लिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लिया कैबिनेट विस्तार का बड़ा फैसला। उन्होंने बहुप्रतीक्षित कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दी। 2023 के चुनावों से ठीक पहले केएस ईश्वरप्पा और रमेश जारकीहोली जैसे असंतुष्ट बीजेपी विधायकों को वापस कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 31 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा पर 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस बार भी केंद्र सरकार, भाजपा और RSS पर हमला बोला। उन्होंने कहा- मैं RSS और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वह जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और RSS के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।

राहुल गांधी के RSS या BJP वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार। उन्होंने कहा- अगर राहुल, भाजपा और RSS को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें RSS या BJP को नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को गुरू मानना चाहिए।

कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट सिक्सटीन (XVI) का शनिवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 95 साल थी। पिछले काफी समय से उनकी सेहत खराब चल रही थी। पोप बेनेडिक्ट ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। 2 जनवरी 2023 को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर बेसिलिका में रखा जाएगा। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

केंद्र सरकार 1 जनवरी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून यानी एनएफएसए के तहत एक साल के लिए मुफ्त अनाज देगी। इससे 81 करोड़ 35 लाख लाभार्थी लाभांवित होंगे। खाद्य मंत्रालय ने शनिवार को एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2023 तक सभी एनएफएसए लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के शून्य मूल्य को अधिसूचित किया।

सीआरपीएफ ने 10वीं, 12वीं पास के लिए एएसआई के 143 पदों के लिए भर्ती निकाली। इसमें 10वीं, 12वीं पास योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in है।

जनवरी में बदल जाएंगे ये नियम-कैलेंडर में साल 2022 बदलकर 2023 होने जा रहा है। साथ ही बदलने वाले हैं हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में असर डालने वाले कुछ नियम। आइए जानते हैं इन्हें: NPS के आंशिक निकासी के नियम आज से बदल जाएंगे। आंशिक निकासी के लिए संबंधित नोडल अधिकारी की रजामंदी जरूरी होगी। PFRDA ने कोरोना के दौरान नियमों में ढील देकर स्व-घोषणा के जरिए NPS से निकासी की सुविधा दी थी। अब ऐसे अनुरोध नोडल ऑफिस भेजने होंगे।बैंक लॉकर से संबंधित नियम आज से बदलेंगे। अब बैंक लॉकर में रखे सामान को नुकसान पहुंचता है तो बैंक की जवाबदेही तय की जाएगी। भूकंप, बाढ़, बिजली गिरने जैसी आपदाओं, ग्राहक की गलती या लापरवाही से लॉकर सामग्री को नुकसान होता है, तो बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।आज से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मानदंडों में बदलाव हो रहा है। नियम लागू होने के बाद रेफ्रिजरेटर 2 से 5 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। सीलिंग फैन पहली बार देश में अनिवार्य स्टार लेबलिंग नियमों के दायरे में आएंगे जो इनकी कीमतों पर असर डालेगी।आज से 120 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। अभी तक 75 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक बैग पर यह प्रतिबंध लागू है।आज से पूरे एनसीआर में सिर्फ सीएनजी या इलेक्ट्रिक ऑटो का रजिस्ट्रेशन होगा। सीएक्यूएम ने हरियाणा, यूपी, राजस्थान को ये आदेश दिया है। एनसीआर के कुछ शहरों में डीजल ऑटो रजिस्ट्रेशन पहले से बंद है, लेकिन अब पूरे एनसीआर में इसे बंद किया जा रहा है।एनसीआर में आज से सिर्फ अप्रूव्ड फ्यूल का इस्तेमाल हो पाएगा। इंडस्ट्री अनअप्रूवड फ्यूल का इस्तेमाल करती हैं तो बंद किया जाएगा। एनसीआर के थर्मलपावर प्लांट लो सल्फर वाले कोयले का इस्तेमाल कर सकते हैं। अप्रूवड फ्यूल की स्टैंडर्ड लिस्ट caqm.nic.in पर पहले ही जारी की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधि देखी गई।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा।उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की उम्मीद है।पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती हैलगभग पूरे देश में मौसम शुष्क रहेगा।

AN EYE ON

Union MoS I & B Dr. L Murugan to leave for Kumarakom to visit Ettumanoor Shiva Temple at Kottayam

Jharkhand CM Hemant Soren to be in Kharsawan to pay tribute to martyrs of Kharsawan shootout at Shahid Park. Seraikela-Kharsawan

Central government to hike interest rate on NSC, senior citizen savings scheme from January 1, 2023

Centre to roll out new integrated food security scheme starting from Jan 1

Reserve Bank of India (RBI) to shift its advanced supervising monetary system to DAKSH, as part of efforts to streamline reporting, enhance efficiency, & automate fraud management process

Supreme Court to go paperless with ‘Advocate Appearance Portal’ from Jan 1

Delhi State government to provide 450 types of medical tests free of cost at its hospitals & health centers from Jan 1

Delhi government schools to be closed for winter break from Jan 1 to Jan 15

Haryana schools to be closed for winter break from Jan 1 to Jan 15,

Delhi’s Ashram flyover to be shut from Jan 1, traffic to be impacted

People flying into India from China, Hong Kong, Japan, South Korea, Singapore & Thailand to be required to provide negative Covid test report from Jan 1

BCCI brass to review India’s underwhelming performance in T20 World Cup with skipper Rohit Sharma & Coach Rahul Dravid at Mumbai

New Year to be celebrated across India

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर