प्रति वर्ष ढाई इंच की दर से जमीन धंस रही- जोशीमठ

 

प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ ही इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को छठा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।बुधवार से होने वाले इस समिट में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा 300 से ज्यादा डेलिगेट्स भी समिट में भाग लेंगे। दो दिन चलने वाले इस समिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग द्वारा दो साल के एक अध्ययन में पाया गया है कि जोशीमठ (Joshimath) और इसके आसपास के इलाकों में प्रति वर्ष 6.5 सेमी या 2.5 इंच की दर से जमीन धंस रही है. देहरादून स्थित संस्थान द्वारा सैटेलाइट डेटा का उपयोग करते हुए यह अध्ययन किया गया है. जोशीमठ में हाल के दिनों में कई घरों में दरारें आने के बाद देश भर में इसकी चर्चा हो रही है और सरकार की तरफ से लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं. इन दरारों को लेकर जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन या एनटीपीसी की तपोवन परियोजना को जिम्मेदार बताया है.जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक एकत्र की गई सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पूरा क्षेत्र धीरे-धीरे धंस रहा है. लाल बिंदु धंसने वाले हिस्सों को चिह्नित करते हैं. इस डेटा से पता चलता है कि वे पूरी घाटी में फैले हुए हैं और जोशीमठ तक ही सीमित नहीं हैं.इधर, प्रभावित होटलों को गिराने की कार्रवाई मंगलवार को नहीं हो पाई. स्थानीय लोगों और होटल मालिकों की तरफ से सरकार की इस कार्रवाई का लगातार विरोध किया जा रहा है. होटल संचालकों इसे लेकर सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने फैसला किया है कि जिन घरों और होटलों में दरारे आई हैं उन्हें गिराने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. विध्वंस मैन्युअल रूप से किया जाएगा. जानकारी के अनुसार प्रशासन वन टाइम सेटलमेंट प्लान पर भी विचार कर रही  है.सरकार ने मकानों को गिराने के लिए उचित योजना बनाने के लिए सीबीआरआई की एक टीम बुलाई है. बता दें कि जोशीमठ में अब तक कुल 731 घरों में दरारें गई हैं.गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सोमवार कोमाउंट व्यू' औरमालारी इन' होटलों को गिराने का फैसला किया था. जिनमें हाल में बड़ी दरार गईं और दोनों एक-दूसरे की ओर झुक गए हैं. इससे आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो गया है. इलाके में अवरोधक लगा दिए गए हैं और इन होटल और आसपास के मकानों में बिजली आपूर्ति रोक दी गई है, जिससे करीब 500 घर बिजली के अभाव का सामना कर रहे हैं.इन सब के बीच जोशीमठ में लोगों को घरों से निकालने के प्रयास जारी रहने के बीच अब तक कुल 600 परिवारों अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंच गए हैं, वहीं जोशीमठ में दरार पड़ने और जमीन धंसने से प्रभावित घरों की संख्या 723 हो गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चमोली इकाई ने मंगलवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. क्षेत्र में 86 घरों को असुरक्षित चिह्नित किया गया है. जिला प्रशासन ने ऐसे घरों के बाहर लाल निशान लगा दिए हैं.'मालारी इन' के मालिक ठाकुर सिंह ने कहा, ‘‘मुझे आज सुबह अखबार से इस बारे में पता चला. कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया गया. अगर सरकार ने मेरे होटल को असुरक्षित समझा है तो उसे इसे गिराने का फैसला करने से पहले एकमुश्त निपटान योजना लानी चाहिए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने देश के मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान। भागवत ने कहा कि देश में इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसे ‘हम बड़े हैं का भाव छोड़ना पड़ेगा। भागवत ने यह भी कहा कि यहां कहीं मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है।

उत्तराखंड के दरकते शहर जोशीमठ में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों (‘माउंट व्यूऔरमालारी इन’) को गिराने की तैयारी कर ली है। संपत्ति मालिकों और स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ये 10 जनवरी, 2023 को गिराए जा सके, पर बुधवार (11 जनवरी) को इन पर बुल्डोजर एक्शन हो सकता है। दरअसल, दोनों में बड़ी दरारें गई थीं और दोनों एक-दूसरे की ओर झुक गए। नतीजतन आसपास की इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया।

उत्तराखंड के जोशीमठ में साइंटिफिक स्डटी पूरी, कुल 723 इमारतें असुरक्षित चिन्हित की गईं। पहले यह आंकड़ा 678 था। मंगलवार को 45 और मकानों में दरारें आईं। कुछ इलाके सील भी किए गए। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद दो होटल गिराने की कार्रवाई रोकी गई। उनका कहना था कि उन्हें पहले से इस बारे में नहीं बताया गया था। उधर, केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि जोशीमठ शहर में माइक्रो सिस्मिक ऑब्जर्वेशन सिस्टम लगाया जाएगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रभावित इलाकों में लोगों से मुलाकात की।

कथित बलात्कार के मामले में बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दानापुर स्थित अदालत के निर्देश के बाद इन दोनों के खिलाफ रुपासपुर पुलिस स्टेशन में प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अदालत ने रविवार को पटना पुलिस को निर्देश दिए थे कि वो आइएएस अधिकारी संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलए के गुलाब यादव के खिलाफ दिल्ली के होटल में कथित तौर पर बलात्कार मामले में केस दर्ज करे। बता दें कि मामला 2021 का है। इन दोनों लोगों को बंदूक की नोंक पर कथित तौर से रेप का आरोप है।

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने मंगलवार को 4 हजार 276 करोड़ रुपए के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी। दो प्रस्ताव सेना और एक नौसेना के लिए हैं। प्रस्ताव के तहत दुश्मन के विमानों को मार गिराने के लिए स्वदेशी हेलिना एंटी-टैंक मिसाइल खरीदी जाएगी और एयर डिफेंस सिस्टम डेवलप किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC की मीटिंग हुई।

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में काफी पसंद की गई है।

विश्व बैंक ने कहा है कि सभी बड़ी और दिग्गज अर्थव्यवस्था अमेरिका, यूरोप और चीन के विकास दर में गिरावट का दिखेगा असर। वैश्विक अर्थव्यवस्था मौजूदा वर्ष में मंदी के करीब रहेगी। विश्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में 2023 के लिए ग्लोबल ग्रोथ रेट को 3 फीसदी से घटाकर 1 दशमलव 7 फीसदी किया।

विश्व बैंक ने इस वर्ष विकसित देशों में मंदी और बढ़ने तथा विश्व में आर्थिक वृद्धि मात्र 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विश्व बैंक की सोमवार को जारी रिपोर्ट ग्लोबल इकोनामिक प्रोस्पेक्ट्स में यह छह महीना पहले के अनुमान का करीब आधा है। यदि ऐसा रहा तो यह है पिछले 30 वर्ष में 2019 और 2020 को छोड़कर विश्व अर्थव्यवस्था में सबसे कम जीडीपी वृद्धि का वर्ष होगा। रिपोर्ट में विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा है कि विकसित देशों में संकट गहरा हो रहा है। उन्होंने कहा है कि ताजा अनुमान बता रहे है कि स्थिति तेजी से और व्यापक रूप से बिगड़ रही है।दुनिया के करीब करीब सभी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति आय कोविड महामारी से पहले के दशक की तुलना में धीमी गति से बढ़ेगी क्योंकि विश्व अर्थव्यवस्था की संभावनाओं के लिए चुनौती अभी बने रहने की आसार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 के अंत में उभरते बाजारों और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं का सकल घरेलू उत्पाद( जीडीपी )कोविड-19 महामारी के शुरू होने के पहले की तुलना में छह प्रतिशत कम रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि विकासशील देशों के सामने ऋण भार और कमजोर निवेश के कारण कई साल तक आर्थिक वृद्धि नरम रहने का खतरा है।

गो फर्स्ट की एक फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन वह 55 यात्रियों को अपने साथ लिए बगैर ही रवाना हो गई। ये सभी यात्री हवाईअड्डे पर संचालित होने वाली एक बस में सवार थे। डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। डीजीसीए ने एयरलाइन से कहा कि तय नियमों का पालन करने के लिए उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। गो फर्स्ट ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा, उड़ान से पहले जांच के दौरान लापरवाही के कारण यह घटना हुई।

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में जड़ा 45वां शतक, 67 रनों से हारा श्रीलंका। इस साल का पहला वनडे मुकाबला खेल रही टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 373 रन का टारगेट रखा था। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम, कैप्टन शनाका के 108 रन की शतकीय पारी के बावजूद 50 ओवर में 306 रन ही बना सकी। कोहली ने 87 गेंद में 113 रन बनाए। विराट अब सचिन तेंदुलकर के विश्व रेकॉर्ड 49 शतक से सिर्फ चार शतक दूर हैं।

बेंगलुरु में मेट्रो का निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत। महिला का पति और दूसरा बच्चा घायल हैं। पुलिस के अनुसार, खंभे के निर्माण के लिए लगाए गए सरिये एक स्कूटर पर गिर गए, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि यह हादसा 40% कमीशन वाली सरकार के कामकाज का नतीजा है।

ऋषभ शेट्टी की कांतारा, विवेक रंजन अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स, आर माधवन की रॉकेट्री: नंबी इफेक्ट और गंगूबाई काठियावाड़ी भी अब ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) ने 301 फिल्मों की रिमाइंडर लिस्ट जारी की है। इनमें 9 भारतीय फिल्मों के नाम भी शामिल हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ramjas.du.ac.in/ पर विजिट करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2023 है।

तेलंगाना लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती का एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 544 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाना होगा।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर--खालसा के नाम पर धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की थी। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली में धमकी भरे संदेश भेजने वाले संदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी।

UP News : आयुष काउंसिलिंग के लिए अब 15 तक होगा नामांकन, चार फरवरी तक चलेगी काउंसिलिंग.ऑनलाइन च्वाइस भरने की तिथि 18 से 21 जनवरी, सीट आवंटन सूची प्रकाशन 22 जनवरी को शाम पांच बजे, नोडल सेंटर पर मूल अभिलेखों के सत्यापन का समय 24 जनवरी से 29 जनवरी तक रखा गया है। 26 जनवरी को अवकाश रहेगा। 

Iran Protests: ताकत से आंदोलन को दबा रहा ईरान, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी को सुना दी पांच साल कैद की सजा !ईरान ताकत के बूते सरकार के खिलाफ चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन को कुचलने में जुटा है. इसी सिलसिले में उसने पूर्व राष्ट्रपति की बेटी को आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए पांच साल कैद की सजा सुनाई.

nainital News: घुड़सवारी और नौकायन के दृश्य फिल्माए

Hamirpur News: महिला का गेहूं के खेत में मिला शव

Banda News: झांसी रेल मंडल के 15 छोटे स्टेशनों का होगा अनुनिकीकरण

Etawah News: बाड़ों से बकरियां खींचकर ले गया तेंदुआ

Etawah News: दंपती को लाठी-डंडों से पीटा, गंभीर

Bijnor News: दो दौर की वार्ता विफल, किसान पूरे बकाया भुगतान करने पर डटे

Bijnor News: बिजली विभाग के खिलाफ भाकियू की आंदोलन की चेतावनी

Bijnor News: समस्याओं का निदान होने पर आंदोलन का ऐलान, संगठन की मजबूती को ग्राम सभा स्तर पर कमेटी का गठन

Rohtak News: चोरों ने तीन घरों से आभूषण और नकदी समेटे

Aligarh News: स्नातक परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म, 15 जनवरी तक रहेगा अवकाश

Rewari News: गुप्तचर विभाग पढ़ाएगा लोगों को साइबर ठगी से बचाव का पाठ.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई, जिससे कई स्थानों पर शीत लहर की स्थिति में कमी आई।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रही।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है।अधिकांश जगहों से शीत लहर थम सकती है।पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है।10 जनवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। 11 से 13 जनवरी के बीच बढ़ सकता है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में घने बादल छाए रह सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में तीव्रता में कमी सकती है।



Kohli makes Sri Lanka pay for dropped chances with 45th ODI ton, India put on board 373/7

Need to devise mitigation strategies to minimise human consequences of disasters: Jitendra Singh

Joshimath sinking: Demolition process of two hotels begins

Elections our right but won't beg for it: Omar

Delhi court extends Aaftab's judicial custody by 14 days

Woman, son die after under-construction metro pillars collapses in B'luru

Rahul offers prayers at Golden Temple ahead of Punjab leg of Bharat Jodo Yatra

Eknath Shinde vs Uddhav Thackeray: SC to hear case on Feb 14

DMK's 'Get Out Ravi' campaign against TN Guv

Loan fraud case: Chanda Kochhar, her husband Deepak Kochhar released from jail

Joshimath subsidence: SC agrees to hear plea on January 16

Not for me or you to decide if song is right or wrong: Javed Akhtar on 'Besharam Rang' row

Loan fraud case: Bombay HC seeks affidavit from CBI on Venugopal Dhoot's plea against arrest; hearing on Jan 13

Delhi L-G grants sanction to prosecute Shehla Rashid for tweets about Army

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी