डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा इंसेटिव
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी
आज राष्ट्रीय कर्नाटक के हुबली में आयोजित युवा महोत्सव का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम
से उद्घाटन करेंगे।
मथुरा की कोर्ट में आज कृष्ण
जन्मभूमि मामले में अहम सुनवाई होगी।
दिल्ली में आज और कल रहेगी पानी
की किल्लत
कोलकाता में आज खेला जाएगा भारत-श्रीलंका
के बीच दूसरा वनडे मुक़ाबला
13 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और
पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास
को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर स्विट्जरलैंड के 32 स्विस पर्यटक यात्रा करेंगे।
प्रति व्यक्ति औसत किराया करीब 25,000 रुपए प्रति रात होगा। स्विस पर्यटक वाराणसी से
डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर 52-दिवसीय यात्रा का हिस्सा होंगे।
हज यात्रा में वीआईपी कल्चर को
खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने हज यात्रा में
VIP कल्चर को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच
तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने 67 रन से
जीतने के साथ सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली। अब बारी है दूसरे मुकाबले की। इस मुकाबले
में अगर भारत जीता तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगा और फिर क्लीन स्वीप के लिए आगे बढ़ेगा।
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
ने कहा है कि 'मनु स्मृति', 'राम चरित मानस' और आरएसएस के पूर्व प्रमुख एमएस गोलवरकर
की 'बंच ऑफ थॉट्स' समाज में नफरत फैलाई। बिहार के शिक्षा मंत्री ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी
के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान यह टिप्पणी की।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आ रहा है, जहां
पर वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम
में ट्रेन के कोच पर पत्थर फेंके गए, बताते हैं कि पथराव की घटना उस वक्त हुई जब ट्रायल
रन पूरा होने के बाद ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस
सेंटर जा रही थी।
जोशीमठ के बाद
कर्णप्रयाग और यूपी के अलीगढ़
में मकानों
में दरार
के बाद
लोग दहशत
में हैं।
टिहरी गढ़वाल का भी जोशीमठ जैसा हाल है। चंबा सुरंग के पास लोगों के मकानों में दरारें
आने से लोग दहशत में हैं।इसके साथ
ही पंजाब
में भारत
जोड़ो यात्रा
के दौरान
राहुल गांधी
ने कहा
कि यात्रा
का मकसद
सिर्फ सुनना
है।
जोशीमठ में प्रभावित परिवारों
को डेढ़ लाख रुपये की रकम अंतरिम सहायता के रूप में दी जाएगी। इसमें से 50 हजार रुपये
घर शिफ्ट करने के लिए दिए जाएंगे। मुआवजे के अडवांस के तौर पर एक लाख रुपये मिलेंगे।
अंतिम मुआवजा बाद में तय होगा। मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि
अभी सिर्फ दो बड़े होटलों को तोड़ने का ही आदेश किया गया है क्योंकि ये आसपास के भवनों
के लिए खतरा बन गए हैं। फिलहाल कोई घर नहीं तोड़ा जाएगा। जोशीमठ में 723 भवनों को भू-धंसाव
से प्रभावित घोषित किया गया है।
गोल्डेन ग्लोब अवार्ड में भारत ने शानदार आगाज किया है।
सांसद मोहम्मद फैजल को 10 साल की सजा, अब अयोग्यता की लटकी तलवार.फैजल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हैं। फैजल 2014 में पहली बार 16वीं लोकसभा के लिए केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप से लोकसभा सांसद चुने गए। 2014-2016 की अवधि के दौरान वह परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति और गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
बोले- 'कांग्रेस
का देश
की आजादी
के आंदोलन
में बड़ा
योगदान लेकिन
और किसी
का नहीं
है। ये
बात ठीक
नहीं है।
एक पुस्तक
के विमोचन
के मौके
पर पहुंचे
गृहमंत्री ने वीर सावरकर का
भी जिक्र
किया। उन्होंने
कहा कि
अब तक
एक ही
तरह की
स्टोरी या
ये कहे
नैरेटिव हमारे
देश में
थोपा गया।
मैं ये
नहीं कहता
कि अन्य
लोगों ने
काम नहीं
किया।"
ग्रेटर नोएडा के
इंडिया एक्सपो
मार्ट सेंटर
में बुधवार
को ‘ऑटो
एक्सपो 2023’ का आगाज हो गया,
लेकिन आम
जनता के
लिए यह
13 जनवरी से
खुलेगा। पहले
दिन शाहरुख
खान ने
हुंडई की
इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया।
8 दिवसीय एक्सपो
के पहले
दिन 30 से
ज्यादा कंपनियों
ने 75 से
ज्यादा वाहन
पेश किए।
लखीमपुर खीरी मामले
का ट्रायल
पूरा होने
में पांच
साल तक
का वक्त
लग सकता
है। सुप्रीम
कोर्ट के
पूछे जाने
पर मामले
का ट्रायल
करने वाले
एडिशनल सेशन
जज ने
कोर्ट को
यह जानकारी
दी है।
लखीमपुर मामले
में केंद्रीय
मंत्री के
बेटे आशीष
मिश्रा ने
SC में जमानत
अर्जी दाखिल
कर रखी
है। उन
पर आरोप
है कि
उन्होंने प्रदर्शन
करते हुए
किसान पर
गाड़ी चला
दी थी।
इस घटना
में चार
किसानों की
मौत हो
गई थी।
दिल्ली की एक
अदालत ने
एयर इंडिया
की फ्लाइट
में एक
बुजुर्ग महिला
पर पेशाब
करने के
आरोपी शंकर
मिश्रा को
जमानत देने
से इनकार
कर दिया।
कोर्ट ने
कहा कि
आरोपी ने
बेहद शर्मनाक
और घिनौना
काम किया
है। कोर्ट
ने कहा
कि आरोपी
ने जो
किया, वह
अपने आप
में एक
महिला की
इज्जत तार-तार करने
जैसा है।
ऐसे कामों
की निंदा
की जानी
चाहिए।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
2023 भारतीय सिनेमा के लिए इस
बार स्पेशल
रहा। एसएस
राजामौली की
फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू'
ने बेस्ट
ओरिजनल सॉन्ग
का अवॉर्ड
जीता। ऐसा
पहली बार
है जब
किसी भारतीय
प्रोडक्शन को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
मिला है।
तेलुगु गीत
‘नाटु-नाटु’
के संगीतकार
एम. एम.
कीरावानी हैं
और इसे
काल भैरव,
राहुल सिप्लिगुंज
ने स्वर
दिया है।
इस गाने
ने 14 अन्य
गानों के
साथ बेस्ट
ओरिजिनल सॉन्ग
कैटेगरी में
95वें अकादमी
पुरस्कारों की ‘शॉर्टलिस्ट’ में भी
जगह बनाई
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने बुधवार
को कहा
कि देश
2014 के बाद
आठ सालों
से रिफॉर्म
(सुधार), ट्रांसफॉर्म
(परिवर्तन) और परफॉर्म (प्रदर्शन) के
रास्ते पर
चल रहा
है। इस
सरकार में
विकास के
फैसले तेजी
से लिए
जाते हैं।
इंदौर में
ग्लोबल इन्वेस्टर्स
समिट को
संबोधित करते
हुए पीएम
मोदी ने
कहा कि
भारत दुनिया
की तीसरी
सबसे बड़ी
अर्थव्यवस्था बनने की ओर है।
आउटर दिल्ली के
बवाना इंडस्ट्रियल
एरिया स्थित
एक होटल
में एक
कपल का
शव मिला।
दोनों की
उम्र 21 साल
के आसपास
है। शुरुआती
जांच में
पता चला
है कि
लड़की का
गला रेतने
के बाद
लड़के ने
जहर खाकर
जान दे
दी। पुलिस
को कोई
सुसाइड नोट
नहीं मिला
है। दोनों
शवों को
कब्जे में
लेकर पोस्टमॉर्टम
के लिए
भेज दिया
गया है।
दिल्ली में ऑटो
और काली-पीली टैक्सी
के किराए
में बढ़ोतरी
की अधिसूचना
जारी हो
गई है।
अब ऑटो
का मीटर
25 के बजाय
30 रुपये से
डाउन होगा।
उसके बाद
11 रुपये प्रति
किमी के
हिसाब से
किराया बनेगा।
नाइट चार्ज
और वेटिंग
चार्ज में
कोई बदलाव
नहीं किया
गया है।
एक्स्ट्रा लगेज के लिए 10 रुपये
प्रति लगेज
आइटम देने
पड़ेंगे। इसके
अलावा काली-पीली टैक्सी
का मीटर
पहले एक
किमी के
लिए 40 रुपये
से डाउन
होगा। उसके
बाद नॉन
एसी टैक्सी
में सफर
करने पर
17 रुपये किमी
और एसी
टैक्सी में
20 रुपये प्रति
किमी के
हिसाब से
किराया देना
होगा।
डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा इंसेटिव.पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आर्थिक मामलों से जुड़े फैसले लिए गए हैं। नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि कैबिनेट ने रुपे डेबिट कार्ड और कम मूल्य वाले BHIM UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इनसे आम जनता को वित्तीय ट्रांजेक्शन्स और डिजिटल लेनदेन में आसानी होगी और उनको इंसेटिव्स मिलेंगे।2600 करोड़ रुपये के इंसेटिव्स का एलान-डिजिटल पेमेंट को और तेजी गति देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट करीब 2600 करोड़ रुपये के इंसेटिव्स का एलान किया है। सरकार के इस फैसले के तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड और भीम यूपीआई के उपयोग पर लोगों को इंसेटिव्स दिए जाएंगे। डिजिटल पेमेंट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इंसेटिव स्कीम के तहत ये इंसेटिव्स P2M (पर्सन टू मर्चेंट) बेसिस पर दिए जाएंगे।BHIM UPI से पेमेंट पे मिलेगा छूट-कैबिनेट में लिए गए फैसले के बारे में चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट स्कीम के लिए मंजूर किए गए 2600 करोड़ रुपये के इंसेटिव्स से डिजिटल पेमेंट्स के दायरे को और अधिक विस्तार देने में मदद मिलेगी। इंसेटिव स्कीम तहत MSME, किसानों, मजदूरों और उद्योगों को BHIM UPI के तहत किए जाने वाले पेमेंट्स पर कुछ छूट दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने यह कदम डिजिटल पेमेंट्स को आसान और लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए उठाए हैं। इस स्कीम के माध्यम से यह प्रयास है कि पेमेंट बैंकिंग नेटवर्क के जरिए डिजिटल पेमेंट्स की पहुंच ग्रामीण और सुदूर इलाकों में बढ़ाया जाए।Rupay Card पे बड़ा इंसेटिव-भारत का अपना ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क रुपे के जरिए 2000 रुपये तक के डिजिटल पेमेंट्स पर पहले 0.25 प्रतिशत का इंसेटिव दिया जाता था। इस स्कीम के लागू होने से इंसेटिव का दायरा और भी बढ़ गया है। दो हजार रुपये तक के डिजिटल पेमेंट्स पर पहले मिलने वाले 0.25 प्रतिशत का इंसेटिव को बढ़ाकर 1.145 फीसदी तक कर दिया गया है।रुपे कार्ड जारी करने वाले बैंक-वर्तमान में रुपे कार्ड 1,100 से अधिक बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंक शामिल हैं। इसके दस प्रमुख प्रमोटर बैंक हैं, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक, सिटी बैंक एनए और HSBC शामिल हैं। वर्तमान में 56 बैंक एनपीसीआई के शेयरहोल्डर हैं।पिछले आठ वर्षों में देश में डिजिटल लेनदेन का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब जबकि देश 5G युग में प्रवेश कर चुका है, तो इसे और गति मिलने वाली है। हर काम आज इंटरनेट के जरिए तेजी के साथ हो रहा है। ऐसे में डिजिटल पेमेंट में पिछले साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या पिछले साल दिसंबर में 12 लाख करोड़ रही, जो जीडीपी के अनुपात का लगभग 54% है। कैबिनेट में लिए गए डिजिटल लेनदेन से जुड़े फैसले से इसे और भी विस्तार मिलेगा।-सहकारिता क्षेत्र से संबंधित फैसले भी लिए गए-पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि सहकार-से-समृद्धि लक्ष्य की ओर और तेजी से बढ़ने के लिए सहकारिता क्षेत्र से जुड़े तीन फैसले भी लिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कैबिनेट ने बहु-राज्य सहकारी समितियां अधिनियम, 2002 के तहत एक राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी जैविक सोसायटी की स्थापना को मंजूरी दी है। यह जैविक उत्पादों के एकत्रीकरण, खरीद, ब्रांडिंग और विपणन के लिए एक संगठन के रूप में कार्य करेगा।इससे उपज अंतराल को कम करने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री के अनुसार वर्तमान में देश में संचालित हो रहे 8 लाख 50 हजार रजिस्टर्ड सहकारी समितियों में लगभग 29 करोड़ मेंबर हैंl
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी तेजी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
गिरावट के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर के
ऊपरी इलाकों
में हल्की
बारिश और
हिमपात हुआ।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश हुई।उत्तर
पश्चिम और
मध्य भारत
के कई
हिस्सों में
न्यूनतम तापमान
में वृद्धि
हुई है
जिससे शीतलहर
की स्थिति
में कमी
आई है।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
में घना
कोहरा छाया
रहा। पूर्वी
उत्तर प्रदेश
और बिहार
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।पंजाब,
हरियाणा और
उत्तर प्रदेश
के कई
हिस्सों में
कोल्ड डे
की स्थिति
देखी गई।अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, जम्मू
कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
हिमपात संभव
है। उत्तराखंड
के ऊपरी
इलाकों में
हल्की बारिश
और हिमपात
संभव है।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में एक
या दो
मध्यम बारिश
हो सकती
है।उत्तर पश्चिमी
मध्य और
पूर्वी भारत
का न्यूनतम
और अधिकतम
तापमान और
बढ़ सकता
है।देश के
अधिकांश हिस्सों
से शीत
लहर की
स्थिति समाप्त
हो सकती
है।पंजाब और
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
कोल्ड डे
की स्थिति
बनी रह
सकती है।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
में घना
कोहरा छा
सकता है।पूर्वी
उत्तर प्रदेश
और बिहार
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छा सकता
है।
Senior IAS officer Santhi Kumari takes over as Telangana's
new Chief Secy
Midair urination case: Delhi court reserves order on bail
plea of accused
'Unparalleled in democratic history of world': VP Dhankhar
on SC striking down NJAC in 2015
'RRR' wins Golden Globe for best song for 'Naatu Naatu',
loses best picture-non English trophy
India about 'brotherhood' and 'unity', that's why Bharat
Jodo Yatra is successful: Rahul
Blackmailing, arm-twisting will not be tolerated, says CM
Mann as he directs protesting officer to join duty by 2 pm
Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns
Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin
crew, 1 pilot
J'khand govt must check infiltrators out to grab land by
marrying tribal women: Shah
Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as
PM face: Jairam Rames
Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess
situation
Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial
custody
AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister
Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO
back on track
AAP councillors protest outside L-G's office over
appointment of presiding officer
Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling
case
Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI
airport
Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused
from Bengaluru
Gateway to Badrinath on brink of disaster
Pant undergoes knee surgery for ligament tear
PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100
Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun
Highway
'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on
mother Hiraben's death
PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated
Will not compromise on national security for good relations
with our neighbours: Def Min Rajnath Singh
Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity,
high values
PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express
All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after
inspection
Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais
during Vande Bharat Express inauguration
Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of
mass destruction
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें