चीन की आबादी घटी

 


बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई। कार्यकारिणी के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ 400 दिन बचे हैं। सभी तैयारी में जुट जाएं। आप अल्पसंख्यक समुदाय के बोहरा, पसमांदा और सिखों समेत समाज के सभी वर्गों तक जाएं। हर वोटर के दरवाजे तक पहुंचें, बिना यह चिंता किए कि वे वोट दे रहे हैं या नहीं। अगर हम समाज के काम करते जाएंगे तो लोग हमारे साथ जुड़ें

 भारतीय रेलवे UNSC ISIL  और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर--तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को ब्लैक लिस्ट में डालकर उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है। मक्की मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमांइड और लश्कर सरगना हाफिज सईद का बहनोई है। मक्की पर संयुक्त राष्ट्र के इस बैन को आतंकवाद के मोर्चे पर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत और अमेरिका पिछले साल जून में ही मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करवाने का प्रस्ताव लाए थे, लेकिन तब चीन ने टेक्निकल रोक लगा दी थी।

60 साल में पहली बार चीन की आबादी घटी है। वहां के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने बताया कि 2021 की तुलना में 2022 के अंत में चीन की आबादी 8.50 लाख कम रही। यूएन का अनुमान है कि भारत इस साल चीन को पीछे छोड़ देगा।

चीन ने बदले रुख पर कहा कि आतंकवाद मानवता का साझा दुश्मन है। चीन के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या चीन अन्य पाकिस्तानी आतंकियों के मसले पर भी यही फैसला करेगा, इस पर प्रवक्ता ने सीधे से जवाब देकर यही कहा कि यूएन की 1267 प्रतिबंध समिति आतंकवाद के खिलाफ अहम तंत्र है। साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों को सराहा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की गुहार लगाई। अल अरबिया न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शहबाज शरीफ ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और हमें एक-दूसरे के साथ ही रहना है। यह हम पर है कि हम शांति के साथ रहें, तरक्की करें या फिर झगड़ते रहें। हमने भारत के साथ तीन जंग लड़ीं। इससे लोगों को केवल गरीबी, बेरोजगारी ही मिली। हमने अपना सबक सीख लिया है। शहबाज के इस बयान को इमरान की पार्टी ने निशाने पर लिया। फिर शहबाज के दफ्तर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि पीएम के बयान का गलत मतलब निकाला गया।

दिल्ली में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला ल्यूसिल रैंडन का 118 साल की उम्र में निधन

राजस्थान: सचिन पायलट आज झुंझुनू में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

KCR की तेलंगाना में मेगा रैली आज, केजरीवाल और अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

पीएम मोदी आज वर्चुअली 'संसद खेल महाकुंभ' का उद्घाटन करेंगे

फैजाबाद की स्थानीय कोर्ट ने 2012 के सांप्रदायिक दंगों के सभी 14 आरोपियों को किया बरी

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से पांच दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे

दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला ल्यूसिल रैंडन का 118 साल की उम्र में निधन

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज मेघालय का दौरा करेंगी

नेपाल प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यूपी के चार युवकों के परिवारों को मिलेंगे 5-5 लाख, CM योगी का ऐलान

केरल में रेस्टोरेंट में खाने के बाद कई लोग अस्पताल में भर्ती

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, 6 महिलाएं भी शामिल

हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 27 और 28 जनवरी को होगी.

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच सेवाओं के नियंत्रण के मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा कि संघीय ढांचे का जो सिद्धांत है, वह केंद्रशासित प्रदेश और यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी लागू होता है। यह स्थानीय सरकार की जरूरत के लिए है, जिससे ताकत का विकेंद्रीकरण हो। संघीय ढांचे के तहत ही केंद्र और राज्यों के बीच सत्ता की साझेदारी होती है। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि संघीय ढांचे का सिद्धांत सिर्फ पूर्ण राज्य और केंद्र के बीच लागू होता है। इस पर कोर्ट ने कहा कि केंद्र और UT के बीच अलग-अलग तरह का संघीय ढांचा है। इसमें संघवाद के कुछ लक्षण हो सकते हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि लोगों ने मुझे सीएम बनाया है। उपराज्यपाल हमारे सिर पर बैठ गए हैं। उनके पास पावर नहीं है। बीजेपी ने कहा कि सीएम का उपराज्यपाल से बात-बात पर बहस करना उचित नहीं। वह सुप्रीम कोर्ट की गलत व्याख्या कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और वरुण की विचारधाराओं में बहुत अंतर है। मैं उनसे मुलाकात कर सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता। वरुण BJP में हैं और अगर वह (भारत जोड़ो) यात्रा में शामिल होते हैं, तो उन्हें समस्याओं का सामना पड़ेगा। राहुल ने यह भी कहा कोई मेरा गला भी काट दे, तो भी मैं RSS के कार्यालय नहीं जाऊंगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है, उसकी अपनी एक विचार प्रणाली है। राहुल गांधी ने RSS और BJP पर देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा करने और निर्वाचन आयोग एवं न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।

पंजाब के होशियारपुर में यात्रा के दौरान एक व्यक्ति राहुल गांधी की ओर दौड़कर आया और उन्हें गले लगाने की कोशिश की। इस पर राहुल ने कहा कि सुरक्षा संबंधी कोई चूक नहीं हुई है। यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। कई लोग अत्यधिक उत्साहित हो जाते हैं और यह भी ऐसा ही मामला था।

बीजेपी के अनूप गुप्ता ने चंडीगढ़ में मंगलवार को हुआ मेयर का चुनाव जीता। उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को एक वोट से हराया। बीजेपी उम्मीदवार अनूप को 15 वोट मिले, AAP उम्मीदवार को 14 वोट मिले।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) बुधवार को खम्मम में जनसभा करेगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के सीएम विजयन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और CPI के डी. राजा शामिल होंगे।

भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भांजे ने NIA को बताया कि दाऊद की दूसरी पत्नी भी है। जो पाकिस्तानी पठान है। अभी तक माना जाता था कि दाऊद की एक पत्नी महजबीं हैं। दाऊद अब कराची के डिफेंस एरिया में रहीम फाकी के पास रहता है।

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देगा। इसके लिए सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी और उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

दिल्ली में मंगलवार को भी शीतलहर रही। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी शीतलहर के आसार हैं, लेकिन गुरुवार से एक हफ्ते तक कड़कड़ाती सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं, 22 से मौसम फिर बदलेगा।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना की वैक्सीन कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए बूस्टर डोज के रूप में बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है। जिन लोगों को कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दो खुराक दी गई है, उनको बूस्टर डोज के रूप में कोवोवैक्स वैक्सीन लगाई जा सकती है।

गुड़गांव की चिंटल पैराडिसो सोसायटी के टावर ढहने के मामले में CBI ने मंगलवार को चिंटल्स ग्रुप के अशोक सालोमन के खिलाफ FIR दर्ज की। पिछले साल इस अपार्टमेंट के D टावर के 6 फ्लोर भरभराकर गिर गए थे।

अगले बरस होने वाले आम चुनावों को देखते हुए सपा ने अब संगठन को दुरस्त कर संघर्ष की राह अपनाने का फैसला कर लिया है शिवपाल यादव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। सपा हाईकमान ने वोट बैंक के समीकरण को दुरस्त करने के लिए परंपरागत वोट बैंक के साथ-साथ अति पिछड़ी और गैर जाटव दलित जातियों को जोड़ने की रणनीति तय की है। मैनपुरी चुनाव के नतीजों ने यूपी की सियासत को कई नजरिए से प्रभावित किया हैं।

 दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में ऐसे किसी सवाल का जवाब देना आसान नहीं है. इसको लेकर अमूमन अनुमान ज़ाहिर किए जाते हैं, लेकिन वे सटीक हों, ज़रूरी नहीं. फिर सवाल यह भी तो है कि आप किस तरह की अमीरी की बात कर रहे हैं.वैसे आमतौर पर किसी देश की अमीरी का आकलन उसके सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी से लगाया जाता है जो एक निश्चित अवधि में किसी देश की वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन को जोड़कर बनता है. किसी देश की संपत्ति को दर्शाने के लिए इसे एक संकेतक के रूप में देखा जाता है.यह अर्थव्यवस्था को मापने का वैसा पैमाना है जो सबसे सबसे मशहूर है और ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अन्य बातों के अलावा, यह मालूम हो जाता है कि सरकार को कितना कर हासिल हो रहा है और सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर कितना पैसा ख़र्च कर सकती है.हालांकि इस पैमाने पर लोग सवाल भी उठाते रहे हैं, लेकिन इसके आधार पर दुनिया के दस अमीर देशों के बारे में जानकारी मिल सकती है.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विज़ुअल कैपिटलिस्ट के अक्टूबर 2022 के आंकड़ों के हिसाब से दुनिया के दस अमीर देशों की सूची इस तरह बनेगी:-दुनिया के 10 सबसे अमीर देश. 10. इटली, 1.99 .ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.9. रूस, 2.113 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.8. कनाडा, 2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.7. फ़्रांस, 2.778 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.6. ब्रिटेन, 3.199 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.5. भारत, 3.469 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.4. जर्मनी, 4.031 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.3. जापान, 4.301 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.2. चीन, 18.321 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.1. अमेरिका, 25.035 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर.जीडीपी के कुछ आलोचक बताते हैं कि जीडीपी में सबसे अहम तीसरा शब्द प्रॉडक्ट है यानी उत्पाद. इस पैमाने की शुरुआत करने वाले अमेरिकी अर्थशास्त्री सिमोन कुज़नेट्स भी इसको बहुत अहमियत नहीं देते थे.उनका इरादा, 1930 के दशक में अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से मापने के लिए एक तरीका खोजने का था ताकि आर्थिक मंदी से देश को बाहर निकालने का कोई पैमाना मिल सके.

इस पैमाने के लिए वास्तव में उत्पादक समझी जाने वाली संपत्ति का आकलन करना था और यह अच्छे जीवनशैली के आकलन का पैमाना था. लेकिन जल्दी ही द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ गया और प्राथमिकताएं बदल गईं. बेहतर जीवनशैली की जगह जीवन को बचाने की चुनौती सामने थी.अत्यधिक प्रभावशाली ब्रिटिश अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कीन्स के लिए यह जानना आवश्यक था कि अर्थव्यवस्था क्या उत्पादन कर सकती है और युद्ध के दौरान लोगों की खपत के लिए कम से कम कितना चाहिए, बचे हुए उत्पादों से युद्ध का ख़र्च निकालने की चुनौती थी.यानी अब एक-दूसरे तरह के आकलन की ज़रूरत थी और उसको मापने का उद्देश्य भी बदल चुका था. यह बाद में भी बना रहा.युद्ध के बाद, अमेरिका की दिलचस्पी यह जानने में थी कि उसने जिन देशों को पुनर्निमाण के लिए सहायता दी है, उसका इस्तेमाल किस तरह से हो रहा है. और उसने इसके लिए फिर से जीडीपी को पैमाना बनाया.इसके बाद इस पैमाने को संयुक्त राष्ट्र ने भी माना और यह वैश्विक मानक बन गया.उदाहरण के लिए, अर्थव्यवस्था में बच्चों की जान बचाने वाली किसी चीज़ का उत्पादन उतना ही मायने रखता है जितना कि उन्हें मारने वाले हथियारों का उत्पादन. और तो और यह गुणवत्ता को नहीं मापता, केवल मात्रा को मापता है.जब आप ट्रेन यात्रा की टिकट के लिए भुगतान करते हैं तो वह जीडीपी की गणना में शामिल होता है. लेकिन उसी वक्त यह नहीं गिना जाता है कि आप जो ट्रेन ले रहे हैं वह जीर्ण-शीर्ण है या खचाखच लोगों से भरी हुई है, उसकी सेवा ख़राब और गंदी है, या फिर वह अच्छी तरह से मेंटेन और समय पर पहुंचने वाली एक बुलेट ट्रेन है.दूसरी ओर, यह धन के असमान वितरण के बारे में कुछ नहीं कहता है. किसी देश की जीडीपी बहुत अधिक हो सकती है, लेकिन वहां आर्थिक असमानता भी बहुत ज़्यादा हो सकती है.ध्यान देने की बात यही कि जीडीपी का प्रति व्यक्ति आकलन करने पर सूची में काफ़ी बदलाव हो जाता है. प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद वह पैमाना है जो किसी देश की राष्ट्रीय आय (किसी निश्चित अवधि में सकल घरेलू उत्पाद के माध्यम से) और उस स्थान के निवासियों के बीच संबंध को दर्शाता है.हालांकि इससे भी वास्तविकता का पता नहीं चलता है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक़ इससे किसी देश की सामाजिक आर्थिक स्थिति का बेहतर पता चलता है.आईएमएफ़ के वर्तमान आकलन (2023) के अनुसार, प्रति व्यक्ति जीडीपी के आकलन पर दुनिया के दस सबसे अमीर देश हैं:-1. लक्ज़मबर्ग.2. सिंगापुर.3. आयरलैंड.4. क़तर.5. मकाऊ.6. स्विट्ज़रलैंड.7. नॉर्वे.8. संयुक्त अरब अमीरात.9. ब्रुनेई.10. अमेरिका. अमेरिका को छोड़कर पहली सूची का कोई भी देश दूसरी सूची में शामिल नहीं है. अमेरिका शामिल तो है, लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद की लगभग 20% हिस्से की भागीदारी के बाद भी वह दूसरी सूची में 10वें स्थान पर है.भारत की अर्थव्यवस्था वैसे तो जीडीपी के पैमाने पर दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है. लेकिन प्रति व्यक्ति जीडीपी के पैमाने पर दुनिया के 194 देशों की सूची में भारत का स्थान 144वां है.एशियाई देशों में ही इस सूची में भारत 33वें पायदान पर है. न्यूनतम मज़दूरी के आकलन में भारत का राष्ट्रीय औसत 2.16 डॉलर प्रतिदिन का है, यानी क़रीब 65 डॉलर प्रतिमाह.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा को छोड़कर क्या पूरे देश में मौसम शुष्क रहा।दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर तथा भीषण शीतलहर जारी रही।पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में शीत लहर की स्थिति रही।दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सब जीरो तापमान दर्ज किया गया।राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में वृद्धि का रुख देखा जा रहा है।अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की उम्मीद है।दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है।उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में हवा की दिशा में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के करीब आने के कारण अब तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा।



Nadda's term extended till June 2024, Shah says BJP will win bigger mandate than 2019

Kanjhawala hit-and-drag case: Delhi court grants bail to Ashutosh Bhardwaj

Threats from terrorism in region remain high: India, welcomes UN action again Pak-based LeT's Makki

Pakistan PM offers India to resolve 'burning issues' through talks

BJP, RSS 'capturing' all institutions in country: Rahul

LG not my headmaster, people have elected me CM: Kejriwal on row over teacher training

Delhi assembly: AAP accuses LG of interfering in govt work; speaker suspends 5 protesting BJP MLAs

Man attempts to hug Rahul Gandhi during Bhart Jodo Yatra in Punjab's Hoshiarpur

Two Lashkar terrorists killed in gunfight in J&K's Budgam

Subsidies, better road connectivity, faster clearances 'magnets' attracting global investors to Maharashtra: CM Shinde

Pakistan-based LeT's deputy leader Abdul Rehman Makki designated a global terrorist by UN

China records 1st recent population decline as births plunge

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर