नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

 

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज. उच्चतम न्यायालय की ओर से साल 2016 में 1,000 रुपए और 500 रुपए के नोटों को बंद करने से जुड़ी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार (दो दिसंबर, 2023) को अपना फैसला सुनाए जाने की संभावना है। न्यायमूर्ति एस. . नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ दो जनवरी को इस मामले पर अपना फैसला सुना सकती है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आएंगे। पार्टी मुख्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे तथा पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।

नए साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में हुईं तीन आतंकी घटनाएं। राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, 7 घायल भी हुए। इसके अलावा श्रीनगर के हवाल चौक पर आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक नागरिक घायल हो गया। वहीं, पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला भी सामने आया।

दिल्ली के कंझावला में एक युवती की दर्दनाक मौत। यहां कुछ युवकों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी और फिर मदद करने के बजाय युवती को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि लड़की कार में फंस गई और गंभीर चोट के चलते उसकी मौत हो गई। वहीं, लड़की की मां नेअनहोनी की आशंका जताई है।

चीन में मेडिकल की पढ़ाई करने गये एक 22 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत के बाद उनके परिवार ने सरकार से शव वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है.

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत मामले में आरोपी शीजान खान को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़े मामले पर इस महीने चार दिन (2, 12, 20 और 23 जनवरी) सुनवाई होगी। परिसर की सर्वे रिपोर्ट भी 20 जनवरी को कोर्ट में सौंपी जानी है। सर्वे और आपत्ति आज से शुरू होगी।

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है। राज्य की महिला जूनियर एथलेटिक्स की एक कोच ने संदीप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार रात संदीप पर FIR दर्ज की थी। संदीप पर छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने, जाने से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। जिंदल पॉली फिल्म्स फैक्ट्री में लगी इस आग में दो लोगों की मौत हुई और 17 अन्य घायल हुए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। बॉयलर में ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। दूर से ही आग और धुआं देखा जा सकता था।

राजस्थान के पाली में बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सोमवार की सुबह 3.27 बजे की है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत सूचना नहीं है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसा जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच हुआ है।

नए साल की शुरुआत पर मिसाइल परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु शस्त्रागार बनना हमारा लक्ष्य। किम ने कहा कि 2023 में नॉर्थ कोरिया तेजी से अपने परमाणु हथियारों के जखीरे का आकार बढ़ाएगा। 2023 के पहले दिन ही किम जोंग ने बैलिस्टिक मिसाइल धमाका किया।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रविवार को तेलुगू देशम पार्टी के कार्यक्रम में भगदड़ से तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इससे पहले 28 दिसंबर को भी नेल्लूर में चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़ मची थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी।

कमर्शियल LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ। दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा होकर 1 हजार 768 रुपये में मिलेगा। अन्य राज्यों में भी दाम बढ़े हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिसंबर में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 8 दशमलव 3 प्रतिशत हो गई। यह 16 महीने में सबसे ज्यादा थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के रविवार को आए डेटा में यह बात कही गई। नवंबर में यह दर आठ प्रतिशत थी।

11:30 बजे रा.बा..का. कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ का होगा  शिलान्यास, सम्पर्क स्मार्टशाला टी०वी० डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का होगा शुभारम्भ. रा.बा..का. कौलागढ़, देहरादून, 15:40-18:00 बजे  करेगे शासकीय कार्य सचिवालय में, 18:10-22:00 बजे करेगे  शासकीय कार्य  कैम्प कार्यालय.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सपा को लेकर दिए गए हालिया बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से राहुल गांधी  पर पलटवार किया गया है. समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने रविवार (1 जनवरी) को ट्विटर पर लिखा कि, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि सपा की कोई राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है. राहुल गांधी ये जान लें कि समाजवादी विचारधारा सिर्फ देश ही नहीं पूरे विश्व में है." समाजवादी पार्टी ने आगे कहा कि, "भगत सिंह, लोहिया जी, नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी जैसे विश्व क्रांतिकारी और नेता समाजवादी विचारधारा के ही थे. हां कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं, कांग्रेस वैचारिक पार्टी नहीं बल्कि सत्ताप्रेमी दल है. बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा इस मामले में मिलती जुलती है. इन दोनों दलों को हर कीमत पर सत्ता चाहिए उसके लिए चाहें जो समझौते करने पड़े, लेकिन समाजवादी विचारधारा संविधान का पालन करती है."

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ भीषण सड़क दुर्घटना घटी. कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रुप से घायल हो गए.  अगर सही वक्त पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बचाया नहीं होता तो शायद कुछ अनहोनी हो गई होती.  पंत का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है। उनके परिवार वाले भी मौजूद हैं. इस बीच पंत से मुलाकात करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. सीएम धामी ने पंत का हालचाल जाना इसके साथ ही उनकी मां से भी मुलाकात की है. अभी तक दो MRI किया जा चुका है, इसके बाद तीसरा MRI स्कैन भी किया जाना है. लेकिन पंत को हो रहे दर्द की वजह से ये अभी संभव नहीं हो पाया है. तीसरा स्कैन होने के बाद उसे बीसीसीआई के पास भेजा जाएगा. वहीं से ये निर्णय लिया जाएगा कि आखिर उन्हें दिल्ली या मुंबई लिफ्ट करना है या नहीं.

लखनऊ-लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में टीम 9 बैठक है. भाजपा मुख्यालय पर होने वाली बैठक में बीएल संतोष अध्यक्षता करेंगे.

मेरठ-अंगीठी जलाकर सोए पति-पत्नी समेत 3 की मौत, पूरा परिवार हुआ खत्म.

सीएम योगी की अध्यक्षता में आज लखनऊ के लोकभवन में टीम 9 की बैठक है. ये बैठक 10.30 पर होगी.

यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम के साथ थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे एक बदमाश को गोली लगी है जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले ज़ाया गया है जन्हा उसे मृत घोषित कर दिया गया है . बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल , बसी थाना खेकड़ा बाग़पत के रूप में हुई है. इस पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था. इस पर हत्या , हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत है. ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा है बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था.

दिल्ली के कंझावला में युवती की मौत के मामले का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर रही है. जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई. ये सीसीटीवी फुटेज रविवार (1 जनवरी) की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का है. इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर रहा है और बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी दिख रही है. इस वीडियो में कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं लग रही है. एबीपी न्यूज़ से चश्मदीद ने भी ये दावा किया था कि कार ज्यादा तेज नहीं चल रही थी. इस हादसे में युवती की मौत हो गई है और पुलिस ने कार में सवार सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

आज अमीन कोर्ट लेगा आदेश की कॉपी. मुस्लिम पक्ष पुनर्विचार याचिका करेगा दाखिल. अखिल भारत हिंदू महासभा अमीन के साथ ईदगाह में जाने की मांगेगी कोर्ट से इजाजत. शाही ईदगाह के अमीन सर्वे के मथुरा कोर्ट ने दिए हैं आदेश. श्री कृष्ण जन्म भूमि की 13.37 एकड़ भूमि से जुड़ा है मामला. हिंदू पथ शाही ईदगाह को बता रहा है अवैध.  1 दर्जन से अधिक मामले न्यायालय में हैं विचाराधीन.

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। रविवार को हुई बोर्ड मीटिंग में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस से जुड़े यो-यो टेस्ट को फिर जरूरी बना दिया गया। डेक्सा टेस्ट (बोन स्कैन टेस्ट) को भी मंजूरी दी गई। इन दोनों टेस्ट पर खरे उतरने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में जगह दी जाएगी। कोविड के चलते इन टेस्ट में पहले ढील दी गई थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधि देखी गई।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा।उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की उम्मीद है।पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है.



Congress and JD(S) are both corrupt and 'parivaarvadi' parties: Amit Shah

Tunisha death case: Sheezan Khan sent to 14-day judicial custody

Most wanted accused in Bihar hooch tragedy arrested in Delhi

Actors Anil Kapoor, Anupam Kher meet cricketer Rishabh Pant

Will airlift Pant to New Delhi if medically advisable, says DDCA president Rohan Jaitley

Huge undercurrent against BJP in country: Rahul Gandhi

9 killed, 25 injured in Gujarat road accident

When ITBP soldiers are patrolling border, no one can encroach even an inch of our land: Amit Shah

Benedict XVI, first pope to resign in 600 years, dies at 95

After death of two Russians, another goes missing in Odisha

Delhi L-G eases licensing norms; restaurants/bars in 5 & 4-star hotels to operate 24x7

Siddaramaiah slams Amit Shah as 'political trader' who takes in corrupt people into BJP

No problem with Cong pushing for Rahul as PM candidate: Nitish

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

Affairs Minister S Jaishankar has said...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी