पहलवानों का धरना जारी

 

 

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज सुनवाई होगी।

दिल्ली में पहलवानों के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात तक बैठक की जो नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। वहीं खिलाड़ियों का धरना आज भी जारी है।

 PM मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अलग अलग शहरों में मौजूद रहेंगे।

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया है, गहलोत ने बिना नाम लिए कहा- कोविड के बाद हमारी

पहलवानों के मामले में आगे आईं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, बोलीं- इसके लिए बनेगी विशेष कमेटी.पहलवानों द्वारा किए जा रहे धरने में अब भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे. सरकार के साथ बैठक के बाद भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि न्याय मिलने तक हमारा प्रोटेस्ट जारी रहेगा.रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने  को विरोध तेज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पहलवानों ने कहा कि अगर फेडरेशन को तत्काल भंग नहीं किया गया तो वे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई FIR कराएंगे। यौन शोषण सहित कई आरोपों को लेकर पहलवानों का धरना जंतर मंतर पर दूसरे दिन भी जारी रहा। ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट की अगुआई में धरने पर बैठे पहलवानों ने गुरुवार सुबह मौन व्रत से धरने की शुरुआत की। BJP नेता और पहलवान बबीता फोगाट प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच बातचीत का माध्यम बनीं। पहलवानों और खेल मंत्रालय के अधिकारियों की मुलाकात हुई। बजरंग ने कहा, ‘हम अब ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे और अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे। विनेश ने कहा कि आश्वासन से नहीं, अब केवल एक्शन से ही बात बनेगी। जब तक फेडरेशन अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता वे लोग जंतर मंतर से नहीं हटेंगे। पहलवानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए रविवार को अयोध्या में कुश्ती संघ ने जनरल काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक मीटिंग बुलाई गई है और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। मैं नहीं कह सकता कि WFI अध्यक्ष इस्तीफा देंगे या नहीं। इस पर चर्चा की जरूरत है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को BJP सांसद और फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कहा, ‘हमारे खिलाड़ी देश की शान हैं। वे देश का मान बढ़ाते हैं। खिलाड़ियों की आवाज सुनी जानी चा

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा कि बुधवार रात एक कार सवार शख्स ने AIIMS के पास उनसे छेड़छाड़ की और 10-15 मीटर तक उन्हें घसीटा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘कंझावला कांड के बाद मैं दिल्ली में सुरक्षा का आकलन करना चाहती थी। इस दौरान एक गाड़ी मेरे पास आई। उसमें बैठा शख्स नशे में धुत था। उसने कहा, मैं गाड़ी में बैठ जाऊं। मैंने मना किया तो वह गुस्से में चला गया और 10 मिनट बाद लौटा। उसने फिर चलने को कहा। मना करने पर गंदे इशारे करने लगा। मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कार की खिड़की ऊपर कर दी। मेरा हाथ अटक गया। वह कार की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा। मैं कार से लटक गई। 10-15 मीटर तक वह मुझे घसीटकर ले गया।उधर पुलिस ने बताया कि स्वाति से लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक माह में दूसरी बार चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए बढ़ रहा है। ये 25 साल देश के हर शख्स के लिए अमृत काल हैं। उधर मुंबई में पीएम ने कहा, आजादी के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और साकार करने का साहस कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट कलीजियम ने केंद्र सरकार के पास दोबारा सिफारिश भेजी है कि एडवोकेट सौरभ कृपाल की दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति की जाए। सौरभ कृपाल के नाम पर केंद्र सरकार के दो ऐतराज थे। पहला यह कि उनका पार्टनर विदेशी है और दूसरा यह कि वह अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर मुखर हैं। इस तरह गे राइट्स के बारे में वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सौरभ कृपाल का अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में बोलना उन्हें जजशिप के लिए अयोग्य नहीं कर सकता। कलीजियम ने कहा कि सौरभ सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में मुखर हैं। इसका क्रेडिट उन्हें जाता है।

लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे और आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी का यूपी सरकार ने विरोध किया है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, मामला बेहद गंभीर है और जमानत होने पर समाज में गलत संदेश जाएगा। कोर्ट ने कहा, किसी आरोपी को अनंतकाल के लिए हिरासत में नहीं रखा जाना चाहिए, जब तक आरोप साबित हो जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने बेल अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया। लखीमपुर खीरी में किसानों को कथित तौर पर गाड़ी से कुचलने के मामले में एक केस दर्ज हुआ था जिसमें आशीष आरोपी हैं। दूसरा केस गाड़ी पर हमला कर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर मार डालने से संबंधित है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी से निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर को एक और मामले में अंतरिम जमानत दे दी। सेंगर की बेटी की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए उसे राहत दी गई। वह उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल कैद काट रहा है। कोर्ट ने 27 जनवरी से 10 फरवरी तक सजा को निलंबित कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने गूगल की NCLAT के आदेश के खिलाफ अर्जी को खारिज कर दिया। NCLAT ने गूगल पर लगाए 1337 करोड़ रुपये के जुर्माने पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने गूगल को प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की ओर से लगाई जुर्माना राशि का 10% जमा कराने के लिए सात दिन का वक्त दिया। CCI ने एंड्रॉयड डिवाइस से जुड़े मामले में गलत तरीके अपनाने पर गूगल पर फाइन लगाया था।

पिछले साल एयर इंडिया की उड़ान के दौरान महिला सह यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने चार महीने का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया। एयर इंडिया ने उन्हें पहले ही नो फ्लाई लिस्ट में डाला हुआ है। एयर इंडिया ने इंटरनल कमिटी की रिपोर्ट डीजीसीए को भी भेजी है। एयर इंडिया की न्यू यॉर्क से दिल्ली रही उड़ान में नशे में धुत इस शख्स ने महिला सह यात्री पर पेशाब कर दिया था।

 (ITM) के छात्रों ने देश के जवानों को ठंड से बचाने के लिये अपने कॉलेज में पड़े कबाड़ के सामानों से एक वाई-फाई गन तैयार की है जो बॉर्डर पर तैनात देश के जवानों को ठंड से हीं नहीं बल्कि दुश्मन की गोलियों से भी रक्षा करेगा. गोरखपुर ITM कॉलेज के छात्रों ने WiFi से चलने वाली ऑटोमेटिक बंदूक की तैयार, सेना के लिए होगी मददगार

मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के एक मंत्री ने कथित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारियों को सत्तारुढ़ भाजपा में शामिल होने या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर द्वारा विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। सूबे के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार को जिले की रुठियाई कस्बे में एक जनसभा में उनकी इस टिप्पणी को सुना जा सकता है। प्रदेश मेंमामाके उपनाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध और अपराधियों के प्रतिजीरो टॉलरेंस’’ नीति अपनायी है जिसके तहत प्रशासन विभिन्न अपराधों के आरोपियों के मकानों के अवैध निर्माण को बुल्डोजर से गिरा देता है।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के मुद्दे पर विचार कर रहा है। इस मुद्दे पर राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने भाजपा नेता से कहा कि अगर वह चाहें तो सरकार को एक आवेदन दें। पीठ ने कहा, ‘‘सॉलिसिटर जनरल (तुषार मेहता) ने कहा है कि वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय में एक प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा है कि याचिकाकर्ता (स्वामी) अगर चाहें तो अतिरिक्त आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शीर्ष अदालत ने केंद्र से इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए कहा और स्वामी को मुद्दे पर स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने पर पुन: अर्जी दाखिल करने की अनुमति देते हुए अंतरिम अर्जी का निपटारा कर दिया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब आखिरी दौर में पहुंच गई है। यात्रा आज जम्मू के कठुआ पहुंची। लेकिन राहुल की ये यात्रा जब आज जम्मू-कश्मीर तक पहुंची है तब 2 बड़े मुद्दे उठ रहे हैं। पहला मुद्दा ये कि आज 19 जनवरी है और आज से 33 साल पहले आज ही के दिन कश्मीर से हिंदुओं का सामूहिक पलायन हुआ था। भारत जोड़ो में अब्दुल्ला और महबूबा हैं लेकिन कश्मीरी हिंदू कहां हैं? लोग ये सवाल पूछ रहे हैं।

साल 2024 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस जहां एक ओर भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी जमीन मजबूत करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का साफ कहना है कि वे लोग कहीं नहीं हैं। दावोस में उन्होंने आपके प्रिय चैनल 'टाइम्स नाउ' की ग्रुप एडिटर नविका कुमार से हुई खास बातचीत के दौरान बताया कि रोशनी को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है। जहां-जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गए, वहां-वहां अगर कल चुनाव हो जाएं तो उनकी पार्टी जीत सकेगी।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट परिवार की मौजूदगी में रस्मोरिवाज के साथ सगाई के बंधन में बंध गए। गुरुवार को कार्यक्रम मुंबई में अंबानी निवास पर.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में काफी वृद्धि हुई, जिससे शीत लहर की स्थिति में कमी आई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान, 22 जनवरी तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है।पश्चिमी हिमालय पर 25 और 2 जनवरी के बीच कुछ भारी बारिश और बर्फबारी तेज हो सकती है।19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।23 से 27 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का एक और दौर संभव है।उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है।



We want neighbourly ties with Pak but there should be atmosphere free from terror for it: India

It is a propaganda piece: India on BBC documentary on Gujarat riots

Priyanka Gandhi calls players nation's pride, demands action against WFI

DCW chief dragged near AIIMS, accused apprehended

Babita Phogat comes with ‘message' from govt; wrestlers demand new federation

Issue of declaring Ram Sethu as national heritage monument under process, Centre to SC

Maruti Suzuki commences exports of Grand Vitara; first shipment goes to Latin America

Our govt's priority is not vote bank, its development, says PM in poll-bound Karnataka

Could not have attended KCR meet even if I were invited: Nitish

Lakhimpur Kheri violence: UP govt opposes bail plea of Union minister Ajay Kumar Mishra's son in SC

Police ask offices near venue of PM Modi's event in Mumbai to allow employees to leave early

Sukesh Chandrashekhar played with my emotions, made my life hell: Jacqueline Fernandez

Even when wickets were falling, my intent was to punish the bad balls: Shubman Gill

Indian politics needs more like her: Jairam Ramesh on New Zealand PM Jacinda Ardern

NZ PM to step down next month after 6 yrs in power

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी