फतेहपुर जिले में धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस का एक्शन



लखनऊ में आज यूपी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हो रही है जिसमें CM योगी भी शामिल होंगे।

DCW चीफ स्वाति मालीवाल को कार से घसीटने के आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी है।

कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए निगरानी समिति की नियुक्ति तक सभी टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं और .रेसलिंग फेडरेशन के सहायक सचिव को सस्पेंड कर दिया है।

 कोरोना महामारी पर भारत की एक बड़ी जीत मिली है। देश में 26 जनवरी को पहली नेजल वैक्सीन लॉन्च होगी।

अयोध्या में होने वाली WFI की जनरल बॉडी मीटिंग कैंसल हुई

खेल मंत्रालय के रोक के बाद अब चार हफ्ते तक नहीं होगी मीटिंग.

जल्लीकट्टू देख रहे 14 साल के लड़के पर सांड ने किया अटैक, बच्चे की हुई मौत

केरल में कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्री से बरामद किया गया 47 लाख रुपये का सोना

पीएम मोदी से जुड़ी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के हिस्सों को सोशल मीडिया पर जारी करने पर सरकार ने रोक लगा दी। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इसे दिखाने वाले यूट्यूब विडियो पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कई ट्वीट भी ब्लॉक करने को कहा गया। यूट्यूब, ट्विटर ने कंटेंट हटा लिया है। सूत्रों ने कहा, बीबीसी ने डाक्यूमेंट्री भारत में नहीं रिलीज की इसलिए आदेश उनके लिए नहीं है। आदेश उनके लिए है जो गलत तरीके से अपने प्लैटफॉर्म पर जारी कर रहे हैं।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का जेल से लिखा हुआ एक और खत सामने आया। इस खत में सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म ऐक्ट्रेस नोरा फतेही के जैकलीन फर्नांडीस पर लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत बताया है। सुकेश का कहना है कि नोरा नहीं चाहती थी कि मैं और जैकलीन साथ रहें। नोरा मुझे डेट करना चाहती थी, जिसकी वजह से वह चाहती थी कि मेरा और जैकलीन का ब्रेकअप हो जाए।

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पहले भी नीतीश का साथ छोड़ चुके हैं। अपनी अलग पार्टी भी बना चुके हैं, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वापस जदयू में लौट आए थे। इधर कुछ दिनों से फिर से कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं। उनका बीजेपी के साथ जाने की बात भी सामने रही है।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कथित अवैध धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस का एक्शन। एक कुलपति सहित 10 नामजद लोगों और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज। इन लोगों पर पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में धर्मांतरण का कारोबार जगकर फल फूल रहा है। हिंदू संगठनों और अन्य सामाजिक संस्थाओं की ओर से लगातार विरोध करने के बाद पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। बीते अक्टूबर माह में भी एक धर्मांतरण का मामला सामने आया, जिसमें पांच लोगों के खिलाफ ललौली थाने में मामला दर्ज किया गया। फतेहपुर सदर कोतवाली की पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अलग-अलग धर्म परिवर्तन के मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहे थे, आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार अभी ऐसे दर्जनों लोग फरार चल रहे हैं, जो गरीब लोगों को पैसे की लालच देकर धर्मांतरण कराते हैं, ऐसे लोगों की तलाश जारी है। इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिले में धर्म परिवर्तन के लगातार सामने रहे मामलों को देखते हुए जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन के मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बीते अक्टूबर महीने में ललौली थाने में पांच लोगों के खिलाफ धर्मांतरण मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें बहुआ चर्च के पादरी जयलाल, किशोरी रैदारस, फूला देवी, श्रीमती शाहू और महक शामिल हैं। ये गरीब हिंदुओं को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे। पिछले काफी वक्त से लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराती थीं। ये सभी लोग गरीब दलित हिंदू परिवारों को निशाना बनाते थे और उनको रुपए के साथ-साथ नौकरी का लालच देते थे। लोग जब राजी हो जाते थे तो इनको बाकायदा धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बना देते थे। फतेहपुर जिले में ललौली और फतेहपुर सदर कोतवाली इलाके में ऐसे ही मामले पुलिस ने दर्ज किए थे। भोले-भाले गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर और बरगला कर ईसाई धर्म के बारे में बताया जाता था। इसके बाद उनसे हिंदू धर्म छोड़ने की अपील की जाती थी, पुलिस ने जिले भर में ऐसा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया। पुलिस गिरफ्तार 10 लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

सरकार ने यह नियम भ्रामक विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए बनाया है। अनुमान है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बाजार 2025 तक 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस दौरान विज्ञापनों का दौर भी बढ़ेगा और इसमें गड़बड़झाला हो इसके लिए सरकार अभी से तैयारी में जुटी है।

बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा-उपासना करने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती वंदना और सरस्वती मंत्रों का जाप करने के साथ मां का आर्शिवाद पाने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं।

भारत ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 35वें ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर जीत का टारगेट पूरा कर लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 होने के बेहद करीब गई है। अगर टीम इंडिया सीरीज का तीसरा मैच भी जीत लेती है तो वह नंबर-1 पर काबिज हो जाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ उनके दोस्त और उनके पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे ने कथित रूप से 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। महाराष्ट्र के नागपुर में उनके नाम पर एक प्लॉट खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। उमेश यादव की शिकायत पर शैलेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नागपुर DCP अश्विनी पटेल ने बताया कि उमेश ने अपने नाम से एक संपत्ति खरीदने के लिए शैलेश ठाकरे को 44 लाख रुपए दिए थे। शैलेश ने उमेश यादव के नाम पर लेकर खुद के नाम से संपत्ति खरीद कर धोखाधड़ी की।

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर अपनी कार से घसीटने वाले आरोपी को कोर्ट से जमानत मिली। मालीवाल ने आरोप लगाया था कि रात में महिला सुरक्षा का निरीक्षण करते वक्त नशे में धुत एक शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की और अपनी कार से उन्हें 10-15 मीटर तक घसीट दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था। बीजेपी ने इस मामले में स्वाति मालीवाल पर दिल्ली को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है।

दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर LG के सवाल उठाने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उन्हें खत लिखकर कहा कि शिक्षकों का मजाक उड़ाएं। एलजी ऑफिस ने जो आंकड़े दिए हैं, वे गलत हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के टीचर्स, पैरंट्स, स्टूडेंट्स ने मेहनत से शिक्षा व्यवस्था सुधारी है। LG उनका अपमान करें।

26 जनवरी को जेल से रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। दरअसल, पंजाब में रिहाई के लिए जिन 51 कैदियों की लिस्ट तैयार हुई है, उसमें सिद्धू का भी नाम शामिल है। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू इन दिनों एक मामले में जेल की सजा काट रहे हैं।

महाराष्ट्र में एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी का बड़ा दावा। कहा- शिंदे सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र में जल्द बड़ी राजनीतिक उठापटक होने वाली है और उसके बाद यह सरकार गिर जाएगी। मिटकरी ने ट्वीट कर लिखा है कि आने वाली शिवजयंती के पहले महाराष्ट्र में बड़ी सियासी हलचल होने वाली है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तारीख के अनुसार, दिसंबर 2022-23 सेशन के लिए उम्मीदवार अब 23 जनवरी, 2023 तक अप्लाई कर सकते है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है। UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगी।

इंडियन नेवी की ओर से एसएससी ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया है। उम्मीदवार भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2023 है।

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पहले भी नीतीश का साथ छोड़ चुके हैं। अपनी अलग पार्टी भी बना चुके हैं, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वापस जदयू में लौट आए थे। इधर कुछ दिनों से फिर से कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं। उनका बीजेपी के साथ जाने की बात भी सामने रही है।

सरकार ने यह नियम भ्रामक विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए बनाया है। अनुमान है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बाजार 2025 तक 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस दौरान विज्ञापनों का दौर भी बढ़ेगा और इसमें गड़बड़झाला हो इसके लिए सरकार अभी से तैयारी में जुटी है।

बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा-उपासना करने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती वंदना और सरस्वती मंत्रों का जाप करने के साथ मां का आर्शिवाद पाने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तमिलनाडु के उत्तरी तट और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।अगले 24 घंटों के दौरान, 22 जनवरी तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात जारी रह सकता है।23 और 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज करेगा। उस अवधि के दौरान व्यापक बारिश और हिमपात होगा। 24 और 25 जनवरी को बारिश और हिमपात की तीव्रता सबसे अधिक होगी।23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है। 24 और 27 जनवरी के बीच उपर्युक्त राज्यों में बारिश बढ़ सकती है और 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है।



Govt blocks access to BBC documentary on 2002 Gujarat riots

Wrestlers are scared, feel cheated, may re-start protest on Sunday, claim sources

Delhi court to hear Nora Fatehi's defamation case against Jacqueline Fernandez on March 25

Delhi BJP demands DCW chief Swati Maliwal's removal for impartial probe of her molestation charge

Seven injured in twin blasts amid heightened security in Jammu

Maliwal's molestation allegations conspiracy to defame Delhi: Lekhi

I will fight till am alive: DCW chief on BJP's 'fake sting' charge

Delhi: Fire in Connaught Place hotel, no one injured, say officials

'Samadhan Yatra' an attempt by Nitish to befool people: Kishor

Moscow-Goa flight diverted to Uzbekistan after bomb threat email

LG making false allegations against Delhi's education dept, mocking teachers: Sisodia

Teachers' scam: Youth Trinamool Congress leader Kuntal Ghosh arrested by ED

Wrestlers call off protest after Sharan asked to step aside as WFI president

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

Pant undergoes knee surgery for ligament tear

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर