इकोनॉमिक सर्वे आज

 

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी।

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 के पार पहुंच गई है और इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जेडीयू नेता और बागवती तेवर अपनाए हुए उपेंद्र कुशवाहा पर बिहार के भोजपुर में कथित तौर पर हमला हुआ है। कुशवाहा का आरोप है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है जिसे लेकर वह आज पटना में मीडिया से बात करेंगे।

'भारत में मृत्युदंड, वार्षिक सांख्यिकी रिपोर्ट -2022’ शीर्षक से यह रिपोर्ट जारी की गई है।रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस तरह के कैदियों की बड़ी संख्या इंगित करती है कि निचली अदालतों द्वारा बड़ी संख्या में मौत की सजा दी जा रही है जबकि अपीलीय अदालतों में इनके निस्तारण की गति धीमी है।'20 साल में पहली बार सुनाई गई सबसे अधिक मौत की सजा, UP रहा टॉप पर

बिहार: आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की घर में घुसकर निर्मम हत्या

जम्मू कश्मीर के डोडा में भारी बर्फबारी, सड़कों पर जमी बर्फ की मोटी परत

NSA अजीत डोभाल अमेरिकी दौरे पर, अमेरिकी समकक्ष से करेंगे मुलाकात

पेशावर मस्जिद आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 63

यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान नहीं देगा अमेरिका

आज से संसद का बजट सत्र शुरू, इकोनॉमिक सर्वे होगा पेश

रूस के विदेश मंत्री मार्च में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में करेंगे शिरकत

HRC में पाकिस्तान की खुली पोल, मानवाधिकार रिकॉर्ड में भारी गिरावट

शिवसेना सिंबल विवाद: शिंदे, ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को सौंपे लिखित जवाब

संसद भवन की कैंटीन में अब खाने की सूची में ज्वार उपमा से लेकर बाजरे की खिचड़ी, रागी के लड्डू, बाजरे का चूरमा के अलावा बाजरे की राब और रागी मटर के शोरबे जैसे मोटे अनाज से बने ढेरों व्यंजनों को शामिल किया जाएगा।सरकार द्वारा मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 31 जनवरी से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र से सांसदों, कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिये कैंटीन में रागी, ज्वार, बाजरा, राजगीरा, कंगनी आदि से बने व्यंजन परोसने की व्यवस्था की है।

'रामचरितमानस'  को लेकर अखिलेश यादव के बयान को लेकर अयोध्या में रामलला के मुख्य पुजारी  आचार्य सतेंद्र दास उनपर भड़क गए हैं, आचार्य सत्येंद्र दास  ने कहा कि अखिलेश को राम पर सवाल उठाकर सत्ता नही मिलेगी,

गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के मामले में दोषी ठहराये गए अहमद मुर्तजा अब्बासी को फांसी की सजा दी गई, अब्बासी को एनआईए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है।

विपक्षी दलों ने सोमवार को दिल्ली से लेकर कश्मीर तक केंद्र सरकार को घेरा। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने अडाणी समूह से जुड़े विषय उठाकर संकेत दिया कि बजट सत्र में सरकार को चुभते हुए सवालों का सामना करना होगा। वहीं, श्रीनगर में कांग्रेस की 145 दिन चली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह पर राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सत्ताधारी बीजेपी और RSS रहे। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अडाणी समूह पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों पर चर्चा की मांग की। आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, लेफ्ट, शिवसेना समेत कई दलों ने यह मुद्दा उठाया। शिवसेना ने कहा कि इन आरोपों की शेयर बाजार के नियामक सेबी से जांच करानी चाहिए। रिसर्च ग्रुप के आरोपों के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर नीचे रहे हैं। इसका साझा बाजार मूल्यांकन तीन दिन में 5.56 लाख करोड़ रुपये तक घट चुका है।

श्रीनगर में बर्फबारी के बीच कांग्रेस ने शेर--कश्मीर स्टेडियम में रैली की। विपक्षी सहयोगियों के बीच राहुल ने कहा कि उन्होंने हिंसा सही है, देखी है। फौजियों और कश्मीरियों की तरह अपनों को खोने का दर्द सहा है। जो लोग हिंसा भड़काते हैं, जैसे मोदीजी, अमित शाहजी हैं, संघ के लोग हैं, वे यह दर्द नहीं समझते हैं। वे डरते हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं जब जम्मू से कश्मीर जा रहा था तब कहा गया कि पैदल यात्रा करूं, लेकिन मैंने सोचा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, मेरी सफेद टी-शर्ट का रंग लाल होगा, लेकिन कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, बल्कि खुले दिल से गले लगाया। रैली में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, डीएमके, समेत कई दलों ने हिस्सा लिया।

हिंडनबर्ग रिसर्चने अडाणी समूह के आरोपों को खारिज किया है। रिसर्च कंपनी ने अडाणी समूह पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। समूह ने आरोपों को भारत पर हमला बताया था। हिंडनबर्ग ने जवाब में कहा कि धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से नहीं ढंका जा सकता। अडाणी समूह की कंपनियों में LIC के 36,475 करोड़ रुपये लगे हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना से दौसा तक के 220 किमी. हिस्से की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी से करेंगे। इससे लोग दिल्ली से जयपुर और दौसा तक दो घंटे में पहुंच सकेंगे।

बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 6 फरवरी को सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस की बेंच ने दो जनहित याचिकाओं पर यह फैसला किया है। 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित इस डॉक्युमेंट्री के मामले में दायर याचिकाओं को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट के कीमती समय की बर्बादी बताया। रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, इस तरह वे माननीय सर्वोच्च न्यायालय का कीमती समय बर्बाद करते हैं, जहां हजारों आम लोग न्याय के लिए इंतजार कर रहे हैं और तारीख की मांग कर रहे हैं।केंद्र ने 21 जनवरी को इस डॉक्युमेंट्री के लिंक साझा करने वाले विडियो और पोस्ट ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे।

पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती धमाके में 46 लोग मारे गए और 160 के करीब घायल हैं। पुलिस लाइंस के पास इस मस्जिद में 550 लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी आगे बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। तहरीक--तालिबान ने कहा कि यह ब्लास्ट हमारे कमांडर उमर खालिद की मौत का बदला है।

गुजरात में गांधीनगर की अदालत ने आसाराम बापू को शिष्या से रेप के मामले में दोषी ठहराया है। सजा का ऐलान मंगलवार को होगा। आसाराम के खिलाफ यह केस 2013 में दर्ज हुआ था।

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी मुर्तजा को लखनऊ की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। मुर्तजा ने पिछले साल 4 अप्रैल को मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर हमला किया था। मुर्तजा पर UAPA के तहत केस दर्ज हुआ था और इसे आतंकी माना गया था।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तिरंगा लिए भारतीयों पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया। इसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा ने विक्टोरिया राज्य के पीएम से इस हमले के लिए चिंता जाहिर की।

ITO के पास सोमवार सुबह हादसे में चार बसें, कार, ऑटो और बाइक एक-दूसरे से टकरा गईं। इसमें 24 बच्चे समेत 28 लोग जख्मी हो गए। पुलिस और राहगीरों ने मिलकर कई बच्चों को खिड़कियों के जरिए बसों से निकाला। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने बताया कि भलस्वा गांव, खजूरी खास और दिलशाद गार्डन के सरकारी स्कूलों के 216 बच्चों को चार बसों में लेकर स्टाफ चिड़ियाघर और अक्षरधाम मंदिर पिकनिक के लिए निकला था। आईजी स्टेडियम के गेट नंबर-13 के नजदीक बसें पहुंचीं तो वे आपस में टकरा गईं। बसों ने आगे चल रहे एक ऑटो और कार को भी टक्कर मारी। तीसरी बस के पीछे चल रहा बाइक सवार भी चपेट में गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सबसे आगे थी। आशंका है कि वह डिवाइडर से टकराई और पीछे रही बसें उससे टकराती चली गईं। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बसों में आगे निकलने की होड़ लगी, जिससे हादसा हुआ। सबसे पीछे वाली बस के ब्रेक फेल होने की बात भी सामने आई है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बैग से निकालने की जरूरत जल्द खत्म होगी। एयरपोर्ट के T2 पर अमेरिकी एक्स-रे मशीन का ट्रायल शुरू हो रहा है। कामयाबी मिलने पर जल्द इन मशीनों को बाकी जगह लगा दिया जाएगा।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के दयालपुर इलाके में घर में घुसकर अकेली रहने वाली 88 साल की बुजुर्ग महिला शांति देवी हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मुंह, हाथ और पैरों को कपड़े से बांधा था। अलमारी खुली थी। सामान बिखरा था। जूलरी गायब थी। पुलिस ने लूट और हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है।

भारतीय वायु सेना LAC के पास एक बार फिर एक बड़ी एक्सरसाइज करने वाली है। 1 फरवरी से 5 फरवरी के बीच होने वाली इस एक्सरसाइज को नाम दिया गया है पूर्वी आकाश।

मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर  एक हादसे का शिकार हो गए हैं। कैलाश खैर पर कर्नाटक में एक जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला तब हुआ जब वह एक संगीत समारोह में शामिल हुए। सिंगर पर यह हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

भौगोलिक रूप से सिंधु नदी जल तंत्र में सिंधु नदी के अलावा झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलज नदियां शामिल हैं। इन सभी नदियों के बहाव वाले क्षेत्र को अंग्रेजीं में बेसिन कहते हैं। सिंधु बेसिन का लगभग 47 प्रतिशत भाग पाकिस्तान में, 39 प्रतिशत भारत में, 8 प्रतिशत चीन में और 6 प्रतिशत अफगानिस्तान में है।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच एक बार फिर हिंसा होने की खबर है। भाजपा का आरोप है कि रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उसके कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे से हमला किया।

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने और उनका आशीर्वाद पाने की आम आदमी से लेकर खास सभी में होड़ मची है। सभी उनका दर्शन करना चाहते हैं। कल तक बागेश्वर धाम पर चमत्कारी एवं पाखंडी होने का आरोप लगाने वाले नेताओं के सुर बदल गए हैं। कांग्रेस को 'पसंद' आने लगे धीरेंद्र शास्त्री, Y+ सुरक्षा देने की मांग, कमलनाथ जाएंगे बागेश्वर धाम.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो भारी बारिश और भारी हिमपात हुआ। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। राजस्थान के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी हुईं।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े।आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।असम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखी गईअगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी और उसके बाद इसमें काफी कमी आएगी।हरियाणा, पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 30 जनवरी की शाम तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी और उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है और उत्तर और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। तमिलनाडु में एक या दो मध्यम बौछारों के साथ छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।आंध्र प्रदेश और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Pant undergoes knee surgery for ligament tear

'Waste of Supreme Court's precious time': Rijiju on pleas against ban on BBC documentary

28 killed, 150 injured in blast at Peshawar mosque

All-party meet ahead of Budget Session: Oppn raises Adani issue; YSR Cong calls for caste-based eco census

AI urination case: Delhi court reserves order in Shankar Mishra's bail plea

Cinema-goers burst firecrackers in theatres to celebrate SRK's 'Pathaan'

I will rather die than join hands with BJP again: Nitish

4 Lashkar associates held, hideout busted in J&K's Awantipora

Aim of Bharat Jodo Yatra is to save liberal, secular ethos of India: Rahul Gandhi

Fraud cannot be obfuscated by nationalism: Hindenburg on Adani "loot"

Rahul Gandhi unfurls flag at 'Bharat Jodo Yatra' campsite, Kharge at PCC office

SC to hear PILs on BBC documentary on 2002 Gujarat riots next week

Modi govt's China policy is 'DDLJ-Deny, Distract, Lie and Justify': Cong

Congress veteran leader Antony falls silent after son's tryst with 'BBC documentary'

Mandaviya launches Bharat Biotech's nasal Covid vaccine

Wish 'Bharat Jodo' every success but can't attend concluding event: JD(U) president

SRK's 'Pathaan' sets cash register ringing with Rs 55 crore opening, highest for any Hindi movie

ED can only probe money laundering cases: Delhi HC

45 fighter jets including Sukhoi, Rafale perform during R-Day parade

Republic Day: Majority of the tableaux based on Women Empowerment

R-Day: Marching contingents display India's military might

India slams vandalisation of three Hindu temples in Australia; glorification of anti-India terrorists

China's aggressive actions caused India to join Quad: Pompeo

Adani says examining legal options against Hindenburg

Egyptian President Abdel Fattah El-Sisi witnesses Republic Day parade

Who is Sharukh Khan, asks Himanta

Govt blocks access to BBC documentary on 2002 Gujarat riots

Wrestlers are scared, feel cheated, may re-start protest on Sunday, claim sources

Delhi court to hear Nora Fatehi's defamation case against Jacqueline Fernandez on March 25

Delhi BJP demands DCW chief Swati Maliwal's removal for impartial probe of her molestation charge

Seven injured in twin blasts amid heightened security in Jammu

Maliwal's molestation allegations conspiracy to defame Delhi: Lekhi

I will fight till am alive: DCW chief on BJP's 'fake sting' charge

Delhi: Fire in Connaught Place hotel, no one injured, say officials

'Samadhan Yatra' an attempt by Nitish to befool people: Kishor

Moscow-Goa flight diverted to Uzbekistan after bomb threat email

LG making false allegations against Delhi's education dept, mocking teachers: Sisodia

Teachers' scam: Youth Trinamool Congress leader Kuntal Ghosh arrested by ED

Wrestlers call off protest after Sharan asked to step aside as WFI president

Punjab minister Fauja Singh Sarari resigns

Air India issues show cause notices, de-rosters 4 cabin crew, 1 pilot

J'khand govt must check infiltrators out to grab land by marrying tribal women: Shah

Bharat Jodo Yatra not taken out to project Rahul Gandhi as PM face: Jairam Rames

Uttrakhand CM Pushkar Dhami visits Joshimath to assess situation

Air India 'pee-gate': Shankar Mishra sent to 14-day judicial custody

AAP MLA Dr Balbir Singh sworn in as Punjab Cabinet Minister

Jack Ma relinquishes control of Ant Group to put its IPO back on track

AAP councillors protest outside L-G's office over appointment of presiding officer

Kanjhawala Shocker: Nidhi earlier arrested in drug smuggling case

Delhi shivers at 2 degrees, fog delays flights at IGI airport

Air India 'peeing' incident: Delhi Police arrests accused from Bengaluru

Gateway to Badrinath on brink of disaster

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर