हल्द्वानी अतिक्रमण, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

 

 

बंगाल में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के चार नए मामले

शिवसेना के मालिकाना हक पर आज चुनाव आयोग में सुनवाई होनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं।

 भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी-20 मैच पुणे में खेला जाएगा।

 दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है।

जोशीमठ में दरारें! लोग हो रहे शिफ्ट, ओली रोपवे बंद- सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम

बर्फीली हवाओं से दिल्ली और UP में कड़ाके की ठंड, पारा 5 डिग्री के नीचे; दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट

1996 से फरार एजाज अहमद अहंगर आतंकी घोषित, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

अल-अक्सा मस्जिद पर घिरा इजरायल, मुस्लिम देश भड़के, पाकिस्तान ने दी चेतावनी

US ने 2022 में भारतीयों को दिए 1,25,000 स्टूडेंट वीजा, टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड

बैंकिंग घोटालों ने तोड़ दी थी कमर, अब मुनाफे की राह पर लौटे देश के सरकारी बैंक

सिंगापुर से भारत शिफ्ट हुआ फोनपे लेकिन देना होगा 8300 करोड़ रुपये का टैक्स

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभुलपूरा अतिक्रमण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। हल्द्वानी में अतिक्रमणकारियों से मिला समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन.. नेता भानु प्रताप सिंह ने स्थानीय लोगों को भड़काया.. कहा- चाहे जान भी चली जाए लेकिन जगह नहीं छोड़नी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने एडवोकेट प्रशांत भूषण ने मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि 5 हजार घर तोड़े जा चुके हैं। हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके के सैकड़ों लोग अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें यूपी सरकार को निर्देश दिया गया था कि नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी कोटे के कराए। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा बनाया आयोग 31 मार्च तक ओबीसी कोटे के मामले को तय करे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि यूपी में स्थानीय निकाय का चुनाव बिना ओबीसी कोटे के होगा। यूपी सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।

झारखंड में मौजूद जैन धर्म के बड़े तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में बुधवार को मुंबई में महारैली निकाली गई। यह महारैली आजाद मैदान में धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। उधर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इस मुद्दे पर गुरुवार सुबह 11 बजे जैन समुदाय के प्रतिनिधियों से बात करेंगे।

सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चलेगा। देहरादून से उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई ले जाया गया। BCCI और DDCA दोनों की उनके इलाज पर नजर है। 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाने के दौरान पंत NH-58 पर हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे।

जम्मू में सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में माइनॉरिटी कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए CRPF के 2000 से अधिक जवानों को तैनात किया जा रहा है। CRPF के इंस्पेक्टर जनरल और दूसरे अधिकारी, जवानों की तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। हाल ही में राजौरी में आतंकी हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की जान चली गई थी।

दिल्ली में कार से घसीटे जाने के बाद जिस युवती अंजलि की मौत हो गई थी, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं मिला है कि उसने शराब पी हुई थी। ऐसे में अपने विवादित बयानों और दावों से चर्चा में आई अंजलि की सहेली निधि की भूमिका पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। अंजलि के परिवार का दावा है कि वह ड्रिंक किए होती तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जिक्र जरूर होता। अंजलि की दोस्त निधि झूठ बोल रही है। परिवार का कहना है कि अंजलि को 13 किलोमीटर तक घसीटकर उसकी हत्या की गई है।

केंद्र सरकार ने नैशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस मिशन को मंजूरी दी गई। सरकार ने कहा है कि इस मिशन से भारत ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा। देश में सालाना 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। इस योजना पर पहले चरण में बीस हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि पिछले साल नवंबर के महीने में न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के दौरान सहयात्री पर पेशाब करने वाले शख्स पर 30 दिनों का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच DGCA ने कहा है कि घटना पर एयरलाइन से दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। उनके जो भी कर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से निकलकर मजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को अब सुविधा होने वाली है। दरअसल, डीएमआरसी ने यहां एक नया सब-वे बनाया है, जिसे बुधवार से खोल दिया गया। अब इस सब-वे से होते हुए लोग सीधे मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। सब-वे का एंट्री गेट, अराइवल गेट से चंद कदमों की दूरी पर है, जो बाहर निकलते ही यात्रियों को नजर जाएगा। मेट्रो से टी-1 जा रहे यात्रियों को भी अब स्टेशन से निकलकर डिपार्चर गेट तक जाने में आसानी हो जाएगी।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया। 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के आदेश।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने उनके खिलाफ दर्ज केस को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दी थी उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी  सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दियाचीफ जस्टिस ने कहा कि केस ट्रांसफर करने के लिए जो कारण गिनाए जा रहे हैं वे काफी नहीं हैं। अदालत ने कहाहाई कोर्ट जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी पांच जनवरी से 4 फरवरी के बीच सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि पांच जनवरी से चार फरवरी तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश, सड़क सुरक्षा अभियान,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान

5 जनवरी से 27 जनवरी तक देश के नौ बड़े शहरों में होने जा रहे इन रोड शो की शुरुआत मुंबई से होगी, जहां सीएम योगी 4 और 5 जनवरी को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और देसी निवेशकों को साधेंगे. इस दौरान वह बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बन चुके उत्तर प्रदेश की तस्वीर पेश करेंगे.

टेक्नॉलजी के सबसे बड़ेमेलेकंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक् शो (CES) का आगाज 5 जनवरी से अमेरिका के लास वेगास में होने जा रहा है।

लखनऊ: महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2025 के महाकुंभ के पहले रोडवेज के बेड़े में 5000 नई बसें निगम की ओर से खरीदने की योजना है. इसके तहत इस साल 1000, 2024 में ढाई से तीन हजार और बाकी बची बस 2025 मार्च तक खरीदने की योजना है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के 21 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन होंगे.

लखनऊ: उपभोक्ताओं को बढ़ी बिजली दरों का झटका जल्द लग सकता है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2023-24 के वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) टैरिफ प्रस्ताव दाखिल करने के लिए बिजली कंपनियों को दो माह का अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया है. आयोग के आदेश के बाद पावर कॉर्पोरेशन एआरआर टैरिफ प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में जुटा है. जल्द ही आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया जाएगा. 

यूपी के सीतापुर में बसपा नेता की हत्या के मामले में नामजद 6 आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को देर रात हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में नामजद आरोपी राजू की मौत हो गई. मृतक के शव को जिला अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया. सूचना पाकर मौके पर एसपी और ASP जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बहराइच: भारत नेपाल की रुपईडीहा सीमा पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक महिला चरस तस्कर को रंगेहाथ गिरफ़्तार किया है. जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान 05 किलो चरस की खेप बरामद कर आरोपी महिला तस्कर को एनडीपीएस एक्ट की संगीन धारा में जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान माया उर्फ सपना पत्नी बास बहादुर निवासी छलालसोसन 40/102 कल्लू हिमांचल प्रदेश के रूप में हुई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रही।पंजाब के कई हिस्सों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर भीषण कोल्ड डे की स्थिति देखी गई।पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों के साथ-साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा।उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में घना कोहरा छाया रहा।उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है।पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है।पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति संभव है।



Congress leader Siddaramaiah calls K'taka CM Bommai puppy before PM

Sonia Gandhi admitted to hospital Ganga Ram Hospital

Sisodia meets family of Delhi woman dragged under car, promises govt job to kin

SC refuses to transfer pending criminal cases against Azam Khan outside Uttar Pradesh

Justice Bela M Trivedi recuses from hearing pleas in SC against early release of 11 convicts in Bilkis Bano case

Jilted lover stabs girl in Delhi, held in Haryana's Ambala

FSL report says woman stuck on front wheel of vehicle

Woman forced to take off shirt for security check at B'luru airport

DGCA seeks report after drunk man Pees on woman on Air India flight

Rishabh Pant set to be shifted to Mumbai for treatment of his ligament injury

Dense fog envelopes Delhi; Temp drops to season's lowest of 4.4 deg C

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

Woman says she was strip-searched at airport, authorities tight-lipped

SC stays Allahabad HC order asking UP govt to hold urban local body polls without OBC quota

Congress leader Siddaramaiah calls K'taka CM Bommai puppy before PM

Sisodia meets family of Delhi woman dragged under car, promises govt job to kin

DGCA seeks report after drunk man Pees on woman on Air India flight

FSL report says woman stuck on front wheel of vehicle

Media notices my T-shirt, but ignores poor farmers, labourers in torn clothes: Rahul

Never heard of Nidhi, murder charges should be slapped on her: Kanjhawala victim's family

Adityanath welcomes SC order on local body polls

Doorstep delivery of bills in Braille for visually challenged power consumers of BSES discoms in Delhi

Cabinet approves naming of airport at Goa's Mopa after Manohar Parrikar

Courts have not been set up to validate govt's illegal decisions, says Uddhav Thackeray-led Shiv Sena

ISRO planning second development SSLV flight next month

Kerala govt to implement third 100-day-action plan from February 10

J-K: Large number of CRPF companies being deployed in Rajouri, Poonch

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी