दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव ,धक्का-मुक्की और हाथापाई
केंद्र सरकार ने
सुप्रीम कोर्ट
को बताया
है कि
वह जजों
की नियुक्ति
के लिए
कलीजियम की
सिफारिश पर
टाइमलाइन का
पालन करेगी।
केंद्र ने
बताया कि
हाई कोर्ट
के जजों
के लिए
जिन नामों
की सिफारिश
की गई
है, उनमें
से 44 को
दो से
तीन दिनों
में सुप्रीम
कोर्ट को
भेज दिया
जाएगा। सुप्रीम
कोर्ट में
अर्जी दाखिल
कर कहा
गया था
कि कलीजियम
की सिफारिश
को हरी
झंडी देने
में केंद्र
सरकार वक्त
लगाती है।
सुप्रीम कोर्ट
ने अटॉर्नी
जनरल से
पूछा कि
उन पांच
नामों का
क्या हुआ,
जिनकी सिफारिश
कलीजियम ने
सुप्रीम कोर्ट
के जस्टिस
के तौर
पर नियुक्ति
के लिए
भेजी है।
अटॉर्नी जनरल
ने कहा
कि इस
मामले को
थोड़ा टाला
जाए। सुप्रीम
कोर्ट ने
सुनवाई 3 फरवरी
तक के
लिए टाल
दी।
एयर इंडिया के
विमानों में
महिला यात्रियों
पर पेशाब
किए जाने
की घटनाओं
के मद्देनजर
डीजीसीए ने
सभी एयरलाइंस
को एडवाइजरी
जारी की।
डीजीसीए ने
विमानन कंपनियों
को चेतावनी
दी है
कि जारी
दिशा-निर्देशों
का सख्ती
से पालन
किया जाना
चाहिए। डीजीसीए
ने कहा
कि हाल
के दिनों
में हुई
घटनाओं में
विमान के
क्रू मेंबर्स
और पायलट
अपनी जिम्मेदारी
निभाने में
पूरी तरह
फेल रहे।
पायलट, यात्रियों
की सुरक्षा
के लिए
जिम्मेदार है।
अमेरिका विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता
नेड प्राइस
ने कहा
कि हम
भारत से
सहमत हैं
कि यूक्रेन
में शांति
बहाली जरूरी
है। हम
यूक्रेन के
लोगों के
लिए भारत
के समर्थन
का स्वागत
करते हैं।
उन्होंने कहा
कि हम
पीएम मोदी
की इस
बात से
भी सहमत
हैं कि
आज का
समय युद्ध
का समय
नहीं है।
उन्होंने कहा
कि हम
यूक्रेन पर
रूस के
क्रूर आक्रमण
के सवाल
पर भारत
सहित अपने
सभी सहयोगियों
और साझेदारों
के साथ
बहुत गंभीरता
से बातचीत
कर रहे
हैं।
जापान ने शुक्रवार
को कोविड
से संबंधित
456 मौतों की सूचना दी, जो
अब तक
एक दिन
में सबसे
अधिक है।
देश में
एक माह
में कोरोना
से हजारों
लोगों की
मौत हुई
है। जापान
टुडे की
रिपोर्ट के
मुताबिक देश
में अब
तक 2 लाख
45 हजार से
ज्यादा लोग
कोरोना से
पीड़ित हो
चुके हैं।
दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया को हंगामे की वजह से रोकना पड़ा। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद शुक्रवार को शपथ लेने से पहले आपस में भिड़ गए। प्रोटेम स्पीकर ने मनोनीत सदस्यों को जैसे ही शपथ दिलानी शुरू की, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर BJP पार्षद भी नारेबाजी करने लगे। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। आप का आरोप है कि मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले नहीं होती, लेकिन बीजेपी परंपरा बदल रही है। वहीं, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप नेताओं को नियमों की जानकारी नहीं है। इसलिए वह हंगामा कर रहे हैं। सिविक सेंटर में शुक्रवार को BJP और AAP के सदस्य भिड़ गए। कई पार्षदों ने कुर्सियां उठाकर विरोधी पार्षदों को मारने की कोशिश की।दिल्ली में MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई। उधर, आप ने इस मुद्दे पर कोर्ट जाने के संकेत दिए हैं।शुक्रवार सुबह 11 बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होना था, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले मनोनीत सदस्यों को जैसे ही शपथ दिलानी शुरू की, आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। इससे बीजेपी पार्षद भी इनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई होने लगी। AAP के पार्षद प्रोटेम स्पीकर के आसन पर चढ़ गए। इस दौरान कुछ पार्षद कुर्सी उठाकर पटकते देखे गए। कुछ धक्का लगने से नीचे गिर गए। कुछ को चोटें आईं।एलजी ने मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। इससे पहले AAP ने मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव रखा था। सत्या के नाम पर AAP ने आपत्ति जताई। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सत्या ने जैसे ही एलजी के मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलानी शुरू की तो AAP ने विरोध और नारेबाजी शुरू कर दी।आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले नहीं होती है, लेकिन भाजपा परंपरा बदल रही है। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि AAP नेताओं को नियमों की जानकारी नहीं है। इसलिए वह हंगामा कर रहे हैं। जब वे बहुमत में हैं, तो डरते क्यों हैं? यही काम आप सांसद राज्यसभा में भी करते हैं।उधर, कांग्रेस ने मेयर चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया। आप विधायक आतिशी ने चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। AAP के पास 150 तो BJP के पास 113 वोट हैं।दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के ऑफिस की तरफ से एक बयान आया। इसमें कहा गया कि दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन 1957 एक्ट के तहत 10 लोगों को मनोनीत किया गया है। इस एक्ट में कहा गया है कि जिन लोगों को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का अनुभव या ज्ञान हो, उन्हें LG नॉमिनेट कर सकते हैं। इनकी उम्र 25 साल से ज्यादा होनी चाहिए। ये सदस्य मेयर या डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते।सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनोनीत सदस्यों की पहले शपथ नहीं होती है, लेकिन भाजपा परंपरा बदल रही है। उनके लोग हमारे पार्षदों को सदन के अंदर मार रहे हैं। संजय ने सवाल करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने चुनाव में भाजपा को हरा दिया तो क्या उनके नेता हमारे लोगों की जान लेंगे।भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि MCD के इतिहास में आज सबसे काला दिन है। AAP पार्षदों ने शराब पीकर सदन में BJP की महिला पार्षदों के साथ मारपीट की। नुकीली चीजों से हमला किया और बाल पकड़कर खींचे। उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दीं।भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र में हमारी पार्टी सत्ता में है और MCD में हमारे नंबर ठीक-ठाक हैं। इसके बावजूद हमारे साथ गुंडागर्दी हो रही है। AAP ने सदन को गुंडागर्दी का अखाड़ा बना दिया है, क्योंकि उन्हें डर है कि मेयर की वोटिंग में उनके पार्षद ही साथ नहीं देंगे।आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है, जबकि BJP की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए AAP ने मोहम्मद इकबाल और BJP ने कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है।इस चुनाव के लिए कलर कोड तय किया गया है। वाइट, ग्रीन और पिंक रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मेयर के लिए वाइट बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलट पेपर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट पेपर का यूज होगा।मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा चाहिए। कांग्रेस के गैरहाजिर होने पर 133 का आंकड़ा चाहिए। AAP के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायक हैं। भाजपा के पास 7 सांसद और 1 विधायक मिलाकर कुल 113 वोट हैं। वहीं, कांग्रेस के 9 पार्षद और निर्दलीय दो पार्षद हैं। इस चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद (7 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद), 13 विधानसभा सदस्य वोट डालेंगे।दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। जनता का सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। AAP को बहुमत मिला है तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें।
उत्तराखंड के जोशीमठ
में एक
बड़ा अस्थायी
पुनर्वास केंद्र
बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
शुक्रवार को
हाई लेवल
मीटिंग में
कहा कि
सुरक्षित जगह
पर यह
पुनर्वास केंद्र
बनाया जाए।
साथ ही,
उन्होंने डेंजर
जोन को
तत्काल खाली
कराने के
लिए कहा।
रक्षा मंत्रालय
ने भारतीय
सेना से
रिपोर्ट मांगी
है कि
जोशीमठ और
उसके आसपास
सेना की
इमारतों और
कैंट एरिया
में क्या
स्थिति है।
जोशीमठ में
सुरक्षा के
मद्देनजर NDRF दल की तैनाती के
निर्देश दिए
गए हैं।
कंझावला कांड में
सातवें आरोपी
अंकुश खन्ना
ने शुक्रवार
को सुल्तानपुरी
थाने पहुंचकर
सरेंडर किया।
गुरुवार रात
पुलिस ने
कार मालिक
आशुतोष को
गिरफ्तार किया
था। पुलिस
को उसकी
तीन दिन
की रिमांड
मिली है।
सूत्रों के
मुताबिक, केस
में जितने
आरोपी थे,
सभी गिरफ्तार
हो चुके
हैं। पूरे
घटनाक्रम में
मृतका अंजलि
की सहेली
निधि की
भूमिका को
लेकर क्लीन
चिट नहीं
दी गई
है। निधि
से पूछताछ
चल रही
है। वह
इस केस
की चश्मदीद
है। उधर
अंजलि के
एक दोस्त
ने दावा
किया है
कि उस
रात अंजलि
और निधि
में पैसों
को लेकर
झगड़ा हुआ
था।
सम्मेद शिखर के
लिए 3 दिन
से आमरण
अनशन पर
बैठे एक
और जैन
मुनि ने
प्राण त्याग
दिए। मुनि
समर्थ सागर
का जयपुर
में निधन
हुआ। इससे
पहले 3 जनवरी
को सुज्ञेय
सागर महाराज
ने प्राण
त्यागे थे।
केंद्र सरकार
ने जैन
तीर्थ को
लेकर जारी
इको सेंसिटिव
जोन से
जुड़ा नोटिफिकेशन
कैंसिल कर
दिया है।
लेकिन जैन
समाज के
लोगों का
कहना है
कि जब
तक झारखंड
सरकार कोई
फैसला नहीं
लेती, विरोध
जारी रहेगा।
गुजरात के बाद अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना दमखम दिखाती नजर आएगी। केजरीवाल की पार्टी ने राज्य में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राजस्थान चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई है। केजरीवाल की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में परंपरागत रूप से मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होता आया है। लेकिन इस बार आप की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।
अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर
इंडिया का फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के खिलाफ एफआईआर
दर्ज हो चुकी है हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। शंकर मिश्रा को 30 दिन के लिए
नो फ्लाइ लिस्ट में भी डाला गया है। इन सबके बीच पीड़ित महिला मे सनसनीखेज खुलासे में
कहा है कि उसके ऊपर समझौते के लिए दबाव बनाया गया। दिल्ली पुलिस की तरफ से जो एफआईआर
दर्ज की गई है उसके मुताबिक शंकर मिश्रा ने महिला से शिकायत नहीं करने की अपील की थी।
सर्दी के मौसम में आम तौर पर
उत्तर भारत के शहर ठंड एवं कोहरे की चपेट में रहते हैं लेकिन इस साल कुछ शहरों का न्यूनतम
तापमान पहाड़ी राज्यों को पीछे छोड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार सुबह
राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री पहुंच गया।India Weather : पहाड़ी
राज्यों से ज्यादा कांप रहे भारत के ये शहर, कहीं पारा शून्य तो कहीं 1 से भी नीचे
बंगाल के सिलीगुड़ी में दिल्ली
के कंझावला जैसी दर्दनाक एवं दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूटर
सवार की सड़क हादसे में तड़प-तड़प कर मौत हुई है। डंपर से टक्कर के बाद स्कूटर सवार
उसके नीचे फंस गया और करीब 1.5 किलोमीटर तक स्कूटर के साथ घसीटा जाता रहा।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में
प्रशिक्षण के दौरान एक ट्रेनी विमान के मंदिर से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई
है जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह एक ट्रेनी विमान था जिसमें ट्रेनी पायलट गंभीर रूप
से घायल है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन की इकॉनॉमी बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन योगी
के टारगेट के बजाए विपक्ष के टारगेट पर है उनका भगवा वस्त्र।
पंचांग अनुसार हर महीने पूर्णिमा
होती है। लेकिन पौष पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है। जो साल 2023 में 6 जनवरी
को पड़ी है। पूर्णिमा के दिन व्रत, गंगा स्नान और सत्यनारायण जी के कथा का पाठ करते
हैं। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से पूर्णिमा का व्रत रखता है और श्री हरि विष्णु
की विधि विधान पूजा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
गंगा प्रदूषण को
लेकर दाखिल
जनहित याचिका
पर इलाहाबाद
हाईकोर्ट में
हुई सुनवाई
जम्मू कश्मीरः खराब
मौसम के
चलते श्रीनगर-कारगिल-लेह
मार्ग पर
जोजिला दर्रा
बंद हुआ
राहुल गांधी के
साथ नंगे
बदन चल
रहे बच्चे
की फोटो
वायरल, चंद्रशेखर
आजाद के
लुक में
नजर आए
छोटे उस्तादयात्रा
हरियाणा पहुंच
चुकी है.
अमेरिका में शूटिंग
की सन्न
कर देने
वाली वारदात,
6 साल के
बच्चे ने
लेडी टीचर
पर चलाई
गोली, हालत
गंभीर. वर्जीनिया
के मेयर
फिलिप जोन्स
ने बताया
कि इस
मामले में
पुलिस ने
एक छात्र
को हिरासत
में लिया
है.
शीजान खान को
नहीं मिली
राहत, कोर्ट
ने 14 दिन
की न्यायिक
हिरासत में
भेजा. टीवी
एक्ट्रेस तुनिशा
शर्मा की
मौत मामले
में आरोपी
शीजान खान
को पुलिस
ने आज
कोर्ट में
पेश किया
था. जहां
से उसे
14 दिन की
ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया
गया है.
इस साल नवंबर
महीने में
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में भूचाल
आ गया.
जब क्रिप्टोकरेंसी
एक्सचेंज कंपनी
एफ़टीएक्स के संस्थापक ने कंपनी
के दिवालिया
होने की
घोषणा कर
दी.अब
कर्जदार उनसे
अपना बकाया
पैसा मांग
रहे हैं.
इस कंपनी
के पतन
से क्रिप्टोकरेंसी
कंपनियों की
विश्वसनीयता को आघात पहुंचा है.
लेकिन बहुत
से देश
और कंपनियां
इसे मामूली
अड़चन मानते
हैं. तो
दुनिया-जहान
में आज
पड़ताल इसी
बात की
कि क्या
डिजिटल करेंसी
कैश की
जगह ले
सकती है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ
घरेलू टी-20
सीरीज में
रोहित और
विराट नहीं
खेलेंगे। हालांकि
27 जनवरी से
शुरू होने
वाली सीरीज
के लिए
टीम का
ऐलान होना
बाकी है।
श्रीलंका के
खिलाफ खेली
जा रही
3 टी-20 मैचों
की सीरीज
में भी
दोनों खिलाड़ियों
को आराम
दिया गया
है। टीम
इंडिया न्यूजीलैंड
के खिलाफ
भारत में
ही टी-20
और एक
वनडे सीरीज
खेलेगी।
भारत और श्रीलंका
के बीच
तीसरा टी20
मुकाबला आज।
पहले के
दो मुकाबलों
में टीम
इंडिया और
श्रीलंका 1-1 की बराबरी पर हैं।
पहला मैच
भारत ने
जबकि दूसरा
मुकाबला श्रीलंका
ने जीता
था। दोनों
टीमें जीत
के साथ
यह सीरीज
अपने नाम
करना चाहेंगी।
देश भर के
विभिन्न विश्वविद्यालयों,
महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा
संस्थानों में जेआरएफ के लिए
पहले से
तय एज
लिमिट में
बदलाव किया
गया है।
जेआरएफ के
लिए अधिकतम
आयु सीमा
30 वर्ष है,
जिसकी गिनती
अब 1 दिसंबर
2022 से की
जाएगी। पहले
यह कट-ऑफ डेट
1 फरवरी 2023 तय की गई थी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, विदर्भ,
तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय
तमिलनाडु और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।हरियाणा
के कई
हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान,
पंजाब के
कुछ हिस्सों
और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।
उत्तरी मध्य
प्रदेश, बिहार
के कुछ
हिस्सों और
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
त्रिपुरा में
एक या
दो स्थानों
पर घना
कोहरा छाया
रहा।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर
प्रदेश के
कई हिस्सों
और बिहार
के कुछ
हिस्सों में
कोल्ड डे
से लेकर
गंभीर कोल्ड
डे की
स्थिति रही।पूर्वी
राजस्थान के
कई हिस्सों,
पश्चिमी राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
से लेकर
भीषण शीतलहर
की स्थिति
बनी हुई
है। हिमाचल
प्रदेश के
कई हिस्सों,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
पंजाब और
पश्चिम उत्तर
प्रदेश में
शीत लहर
की स्थिति
रही।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधिअगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब
से बिहार,
हरियाणा, दिल्ली
और उत्तर
प्रदेश में
गंगा के
मैदानी इलाकों
में कुछ
स्थानों पर
बहुत घना
कोहरा और
कई स्थानों
पर घना
कोहरा संभव
है।उत्तर और
पूर्वी राजस्थान
और मध्य
प्रदेश के
उत्तरी भागों
में मध्यम
कोहरा संभव
है।राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
की स्थिति
संभव है।पंजाब,
हरियाणा और
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में शीत
लहर की
स्थिति जारी
रह सकती
है।गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद
और जम्मू
कश्मीर के
ऊपरी इलाकों
में हल्की
बारिश और
हिमपात संभव
है।8 जनवरी
से इन
राज्यों में
बारिश की
तीव्रता और
फैलाव बढ़ेगा
और हिमाचल
प्रदेश में
भी हिमपात
होगा।तेलंगाना तटीय आंध्र प्रदेश और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह पर
हल्की बारिश
संभव है।
Air India 'urinating' incident accused apologised to victim,
urged her to not lodge complaint: FIR
44 judges' names to be confirmed within 3 days: Centre to SC
amid Collegium row
BJP freed Manipur from terrorism, bandhs: Shah
Census to be further delayed, say officials
17 J&K leaders desert Azad, rejoin Congress
SC clubs, transfers to itself all pleas pending before
different HCs on same-sex marriages
MCD House adjourned without mayor election
Maruti Suzuki launches CNG trims of Grand Vitara
Govt, RBI in discussion with South Asian countries for
cross-border rupee trade: Das
Pvt trainer aircraft crashes in MP's Rewa, pilot dead
Police arrest sixth person in Kanjhawala accident case, one
still on the run
PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100
Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun
Highway
'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on
mother Hiraben's death
PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated
Will not compromise on national security for good relations
with our neighbours: Def Min Rajnath Singh
Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity,
high values
PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express
All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after
inspection
Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais
during Vande Bharat Express inauguration
Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of
mass destruction
Congress and JD(S) are both corrupt and 'parivaarvadi' parties: Amit Shah
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें