दुनिया में मंदी की आशंका-IMF

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 108वें इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद आज फिर से शुरू होगी

भारत और श्रीलंकी के बीच पहले टी-20 का आगाज होने जा रहा है।

दिल्ली सुल्तानपुरी केस: सभी 5 आरोपियों के ब्लड सैंपल FSL लैब भेजे गए. कंझावला केस के आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड

तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 3 से 5 जनवरी के बीच भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारएक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा में वो खुद अपने बयानों से नहीं बल्कि उनके सहयोगी दल आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंहकी वजह से हैं। सुधाकर सिंह ने उनके खिलाफ एक बयान दिया है जिस पर सियासी घमासान छिड़ गया है। मीडिया से बात करते हुए सुधाकर सिंह(आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे भी) ने कहा कि नीतीश कुमार महाभारत के एक पात्र शिखंडी की तरह है, उनका अपना कोई आधार नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सीएम की गद्दी उन्हें तत्काल छोड़ तेजस्वी यादव को सौंप देनी चाहिए।

दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती की मौत के मामले में पुलिस के दावों में एक्सिडेंट की थियरी पर सवाल खड़े हुए। इसके बाद सोमवार को गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी गई। उधर गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस ने एक जांच समिति का गठन कर दिया। सोमवार देर शाम युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है।

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 2016 में 1000, 500 के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले को 4:1 के बहुमत से सही ठहराया। अदालत ने कहा- निर्णय लेने की प्रक्रिया महज इसलिए त्रुटिपूर्ण नहीं कही जा सकती कि इसकी शुरुआत सरकार की ओर से की गई थी। हालांकि, जस्टिस बी. वी. नागरत्ना ने सरकार के कदम पर सवाल उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा, कार्यपालिका की आर्थिक नीति से जुड़ा निर्णय होने के कारण इसे पलटा नहीं जा सकता। आर्थिक मामलों में बहुत संयम बरतने की जरूरत होती है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। घटना वहां हुई, जिस इलाके में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी। बमुश्किल 14 घंटे के अंतराल पर ही उसी इलाके में दोबारा हमला किया गया।

चंडीगढ़ में सोमवार को पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साझा हेलिपेड के पास जिंदा बम मिला। जिस समय यह बम बरामद किया गया, उससे कुछ देर पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर में रवाना हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को कब्जे में लिया। जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध वस्तु जिंदा बम है।

सोमवार सुबह सूर्यनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे जोधपुर में पटरी से उतर गए। हादसे में 26 यात्री घायल हो गए। हादसे की वजह से करीब दर्जन भर ट्रेनों के रूट बदले गए। दो ट्रेनें कैंसल कर दी गईं।

पिछले कुछ वक़्त से दुनिया में मंदी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है. अब आईएमएफ़ ने कहा है कि इस साल ग्लोबल इकोनॉमी का एक तिहाई हिस्सा मंदी की चपेट में सकता है.आईएमएफ़ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में 2023 ज़्यादा मुश्किलों भरा होगा क्योंकि अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और चीन को अपनी अर्थव्यवस्था धीमी होती नज़र रही है.यूक्रेन युद्ध, तमाम चीज़ों की बढ़ती क़ीमतें, ऊंची ब्याज दरें और चीन में कोविड संक्रमण बढ़ने से ग्लोबल इकोनॉमी दबाव में हैं.अक्टूबर में आईएमएफ़ ने 2023 के लिए ग्लोबल इकोनॉमी का ग्रोथ आउटलुक पेश किया था.जॉर्जिएवा ने सीबीएस के न्यूज़ प्रोग्राम 'फ़ेस नेशन' में कहा, ''हमें लगता है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था का एक तिहाई हिस्सा मंदी की चपेट में सकता है.''उन्होंने कहा, ''जिन देशों में मंदी नहीं है वहां भी करोड़ों लोगों को मंदी जैसे हालात का एहसास होगा. हमारी बेसलाइन के मुताबिक़ अगले साल मंदी नहीं आएगी, लेकिन कुछ चीज़ें असामान्य रूप से दिक़्क़त पैदा करने वाली हैं. यूरोप तो मंदी से नहीं बच पाएगा और अमेरिका भी इस ओर बढ़ रहा है.''आईएमएफ़ ने अक्टूबर में ग्लोबल ग्रोथ का आउटलुक घटा दिया था. यूक्रेन में चल रही जंग और ऊंची ब्याज दरों की वजह से ऐसा किया गया था.दरअसल बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू की थीं. इसलिए ऐसे हालात पैदा हुए थे.इस बीच, चीन ने देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद ज़ीरो-कोविड पॉलिसी ख़त्म कर दी है और अपनी अर्थव्यवस्था दोबारा खोल दी है.लेकिन जॉर्जिएवा ने चेतावनी दी है कि दुनिया की सबसे दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की शुरुआत 2023 में मुश्किल भरी रहेगी.उन्होंने कहा, ''अगले कुछ महीने चीन के लिए मुश्किलों भरे रहेंगे. चीन पर इसका नकारात्मक असर होगा. इसलिए इस पूरे क्षेत्र में भी इसकी नकारात्मकता दिखेगी. इससे ग्लोबल ग्रोथ पर भी नकारात्मक असर होगा.''आईएमएफ़ 190 सदस्य देशों वाला संगठन है. ये सभी देश मिल कर दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए काम करते हैं. इसकी प्रमुख भूमिकाओं में से एक है- अर्थव्यवस्था के बारे में आने वाली दिक़्क़तों के बारे में समय से पहले सतर्क करना.जॉर्जिएवा की टिप्पणी सिर्फ़ एशिया के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है. पिछला साल एशियाई अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल भरा था.पूरी दुनिया के साथ एशिया में भी महंगाई तेज़ी से बढ़ रही है. इसमें बड़ी भूमिका यूक्रेन में चल रहे युद्ध की है.ऊंची ब्याज दरों ने आम लोगों और कारोबार दोनों को मुश्किल में डाला है.आईएमएफ़ के मुताबिक़ चीन की अर्थव्यवस्था की शुरुआत 2023 में मुश्किल भरी रहेगी'दुनिया की फ़ैक्ट्री' चीन में मैन्युफ़ैक्चरिंग गतिविधियां धीमी.पिछले सप्ताहांत के दौरान जारी आंकड़ों ने 2022 के आख़िर में चीन की अर्थव्यवस्था में कमज़ोरी की ओर इशारा किया है.दिसंबर में जारी चीन के आधिकारिक पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) के मुताबिक़, देश में मैन्युफ़ैक्चरिंग गतिविधियां लगातार तीसरे महीने कम हुई हैं.ये पिछले तीन साल में सबसे तेज़ रफ़्तार वाली गिरावट है. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में फ़ैक्ट्री उत्पादन पर असर पड़ा है.चीन की सबसे बड़ी स्वतंत्र प्रॉपर्टी रिसर्च फ़र्म चाइना इंडेक्स एकेडमी के दिसंबर में जारी आंकड़ों के मुताबिक़, देश के 100 शहरों में लगातार छठे महीने मकानों के दाम में गिरावट आई है.बीते कुछ समय में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं. ऊंची ब्याज दरों की वजह से क़र्ज़ महंगा हो जाता है. इसलिए उद्योग अपने विस्तार के लिए निवेश घटा सकते हैं.आर्थिक विकास की संभावना दिखने की वजह से निवेशक अर्थव्यवस्था से पैसे निकाल सकते हैं. इसलिए तमाम देशों में ख़ास कर ग़रीब देशों के पास ज़रूरी खाद्यान्न और एनर्जी के आयात के लिए कैश की कमी हो सकती है.इस तरह के स्लोडाउन की वजह से कमज़ोर अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा का मूल्य, मज़बूत अर्थव्यवस्था की मुद्रा के मुक़ाबले घट जाता है. इससे उनकी दिक़्क़तें और बढ़ सकती हैं.ब्याज दरें बढ़ने का असर सरकारों पर भी पड़ता है. ख़ास कर उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देश की दिक़्क़तें बढ़ती हैं.ब्याज दरें बढ़ने से इन देशों को दिक़्क़त होती है क्योंकि उन्हें अपने क़र्ज़ पर ज़्यादा ब्याज देना पड़ता है.पिछले कई दशकों से एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देश चीन पर निर्भर रहे हैं. चीन उनका प्रमुख कारोबारी साझीदार रहा है. संकट के वक्त चीन से उन्हें आर्थिक मदद भी मिली है.चीन ने अब तक कोरोना का जिस तरह से सामना किया है, उसका एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था पर काफ़ी असर पड़ा है.हालांकि चीन में ज़ीरो कोविड पॉलिसी ख़त्म करने बाद टेस्ला इलेक्ट्रिक कार और ऐप्पल फ़ोन की बिक्री पटरी पर सकती है.लेकिन कच्चे तेल और लौह अयस्क जैसी चीज़ों की मांग बढ़ने से इनके दाम बढ़ेंगे और महंगाई में इज़ाफ़ा हो सकता है. हाल में इसके संकेत भी मिले हैं.''इन हालातों की वजह से इकोनॉमी में एक के बाद एक कई दिक़्क़तें सकती हैं. कम से कम 2023 की पहली छमाही तक तो अर्थव्यवस्था सांसत में ही रहेगी.''

 बीपीएससी ने युवाओ को दिया नए साल का तोहफा। 68वीं परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई। इसके तहत कुल 281 रिक्तियों को भरी जानी हैं, जिनमें 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर 10 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

SBI ने क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया। उम्मीदवार अपना परिणाम SBI के करियर पोर्टल sbi.co.in/web/careers पर ऑनलाइन देख सकते हैं। जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 नवंबर में आयोजित हुई थी।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

राजधानी दिल्ली, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में। तेज बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में गलन बढ़ाई। दिल्ली में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन शीत लहर चलने का अलर्ट है। यूपी, बिहार, राजस्थान और पंजाब के स्कूलों में ठंड के चलते छुट्टियां कर दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा।उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई।पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई।अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान के साथ हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है।लगभग पूरे देश में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश केवल तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में देखी जाएगी।



Congress and JD(S) are both corrupt and 'parivaarvadi' parties: Amit Shah

Child killed, 4 injured in explosion in J-K's Rajouri

K'taka man kills himself, names BJP MLA in suicide note

SC to hear on Jan 4 UP's plea against HC order quashing urban local body polls' notification

SC upholds Centre's 2016 decision on demonetisation, says decision-making process not flawed

India's G20 Presidency 'very big deal': EAM Jaishankar to critics

Kanjhawla incident rarest of rare crime, extremely shameful: Delhi CM

Slap on the wrist of the govt: P Chidambaram on SC verdict

Mamata launches TMC's new campaign ‘Didir Suraksha Kavach'

China's approach to India same as Russia's to Ukraine: Rahul Gandhi

Discrepancies in CBI's closure report in minister Satyendar Jain's graft case; needs further probe: Delhi vigilance dept

Rishabh Pant shifted to private suite from ICU due to high risk of infection, says DDCA Director Shyam Sharma

Delhi woman death case: Police recover CCTV showing woman being dragged under car

Delhi woman death case: Court sends 5 accused to 3-day police remand

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर