लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू

 

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों के हित सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत तंत्र होना चाहिए। चीफ जस्टिस ने सुझाव दिया कि रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को दुरुस्त करने के लिए एक्सपर्ट पैनल बनाया जाए। उन्होंने कहा, यह सुझाव इसलिए है जिससे व्यापक इनपुट मिल सके। फिर सरकार विचार कर सकती है कि क्या कानून में बदलाव करने की जरूरत है। सेबी को और मजबूत करने के बारे में भी सोचने की जरूरत है जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के नियम और बेहतर हों। कोर्ट ने केंद्र सरकार और सेबी से अपना पक्ष रखने को कहा।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर घिरे अडाणी ग्रुप को एक और झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर सेबी अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO के मामले में कुछ निवेशकों और अडाणी ग्रुप के बीच संबंधों की जांच कर रहा है। सेबी दो इंटरनैशनल फर्मों के साथ अडाणी ग्रुप के लिंक की जांच कर रहा है। ये हैं मॉरिशस बेस्ड ग्रेट इंटरनैशनल टस्कर फंड और आयुष्मत लिमिटेड। इन दोनों ने एंकर निवेशकों के तौर पर हिस्सा लिया था। नियमों के मुताबिक अगर किसी फर्म के किसी कंपनी के फाउंडर या फाउंडर ग्रुप से संबंध हैं, तो वह एंकर इन्वेस्टर कैटिगरी के तहत अप्लाई नहीं कर सकती।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मार्केट कैप में भारी गिरावट के बाद अब अडाणी ग्रुप की चार कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को घटाकर स्टेबल से नेगेटिव कर दिया है। हालांकि मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने समूह की चार अन्य कंपनियों का आउटलुक अभी भी स्टेबल ही बनाए रखा है। मूडीज ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उधर अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी नुकसान के साथ ही बंद हुए।

पीएम ने शुक्रवार को लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत की। मोदी ने देश-दुनिया से आए 10 हजार निवेशकों के सामने यूपी में बदलावों की तस्वीर रखी। उन्होंने बनारस से सांसद के तौर पर कहा कि यूपी का विकास मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, एक दौर था जब हर कोई यूपी से उम्मीद छोड़ चुका था, पर पिछले पांच-छह सालों में यूपी ने डंके की चोट पर पहचान बदली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि निवेश समिट में 32.92 लाख करोड़ के MOU हुए हैं जिनसे 92.50 लाख रोजगार पैदा होंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नया टैक्स सिस्टम काफी आकर्षक है। इस बार के बजट में इसमें सात लाख रुपये तक की आय पर कर छूट का प्रस्ताव किया गया है। इसमें छूट की सीमा बिना शर्त वाली होने के कारण लोगों के हाथ में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा रहेगा। लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, महामारी और रूस-यूक्रेन संघर्ष से उबरते हुए भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगा।उन्होंने खाद सब्सिडी में कटौती के विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज कर कहा कि खाद आयात पर अतिरिक्त खर्च पहले भी किसानों पर नहीं था। इस साल भी नहीं डाला जा रहा।

अमेरिका H-1B और L1 वीजा पर इस साल के आखिर तक एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रहा है। इससे हजारों भारतीय आईटी पेशेवरों को फायदा होगा। पायलट प्रोजेक्ट लागू हो जाने के बाद प्रफेशनल्स अपने H1B वीजा को अमेरिका में ही रिन्यू करा सकेंगे। 2004 तक H-1B वीजा को अमेरिका में ही रिन्यू किया जाता था लेकिन 2004 के बाद से अमेरिका में काम करने वाले प्रफेशनल्स को वीजा रिन्यू कराने के लिए अपने देश आना पड़ता है।

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में अगले छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी। आए दिन अस्पतालों में स्ट्राइक की वजह से आम मरीजों को परेशान होना पड़ता है। इसकी वजह से मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन में तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया गया है। सभी अस्पतालों के प्रमुखों को चिट्ठी भेजी गई है। स्वास्थ्य आवश्यक सेवा में आता है, इसलिए इसे प्रभावित करने वालों के खिलाफ इसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट (ESMA) लगाया जाता है। अभी दिल्ली में G-20 की बैठक होने वाली है, इसी को देखते हुए सरकार ने यह एक्शन लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक जज को वकीलों, वादियों, पब्लिक द्वारा रोज ओपन कोर्ट में परखा जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम जूडिशल रिव्यू की शक्ति का इस्तेमाल कर कलीजियम के फैसले को रद्द नहीं कर सकते। जस्टिस विक्टोरिया गौरी की हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ दाखिल अर्जी खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये बातें कहीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत तुर्किये में आए भूकंप के बाद ऑपरेशन दोस्त अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा जिंदगियों को बचाने का प्रयास करता रहेगा। हमारी टीम रात और दिन काम कर रही है। परेशानी के इस वक्त में भारत तुर्किये के लोगों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई.

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने कहा कि उसने सरकार के निर्देश के बाद 14 फरवरी कोकाउ हग डेमनाने की अपनी अपील वापस ले ली है.

 लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) एलवी डी2 ने शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद ईओएस-07 उपग्रह एवं दो अन्य उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया और इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एसएसएलवी क्षेत्र में शुक्रवार को अपनी पहली सफलता हासिल कर ली.

 कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक के बाद हरफनमौला रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढत ले ली.

 उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस से आवारा पशु टकरा गया. पशु की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद लगभग 15 मिनट तक 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली जा रही थी.

आगामी त्योहारों को देखते हुए लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है.

तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की तादाद बढ़कर 24 हजार से ज्यादा हुई

बिहार: बहराइच में नशे के लिए नानी ने पैसे नहीं दिए तो नाती ने गला दबाकर फांसी पर लटकाया, मौत

असम: बाल विवाह मामले में अब तक 2,789 लोग गिरफ्तार

रूस ही है यूक्रेन की बर्बादी का एकमात्र कारण, पुतिन को रोकनी चाहिए जंग: अमेरिका

फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मार गिराने के बाद अमेरिका चलाएगा मलबा इकट्ठा करने का अभियान

जासूसी गुब्बारे के बाद अब अमेरिका में दिखा नया फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, US के फाइटर जेट ने मार गिराया

'जासूसी गुब्बारा' हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से खतरा था: अमेरिका

UP: इटावा में बाइक सवार परिवार को ट्रक ने कुचला, बच्चे सहित 3 लोगों की मौत

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में किया डोर-टू-डोर कैंपेन

दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भेजा मानहानि का नोटिस, ₹100 करोड़ का हर्जाना मांगा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को नक्सलियों ने गोली मार दी है. उनकी हालत गंभीर है. छोटे डोंगर से नारायणपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने घर में घुसकर सिर में गोली दागी. टीवी देखते वक्त किया हमला किया.

कर्नाटक हाई कोर्ट ने 24 फरवरी तक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच पर रोक लगा दी है. उनके पास 2013 और 2018 के बीच उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 74.93 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जब वह कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

जम्मू-कश्मीर में भूविज्ञान और खनन विभाग सचिव अमित शर्मा ने कहा है कि रियासी के सलाल में लीथियम मिला है वह भारत को वैश्विक नक्शे पर लाएगा. इसकी मदद से जम्मू-कश्मीर में रोजगार भी नए आयाम पर पहुंचेगा और अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा क्योंकि इसका इस्तेमाल EV, मोबाइल फोन आदि चीज़ों में होता है. अगर कच्चा माल अपने देश में ही मिल जाए तो उससे सामान बनाने की लागत में भी कमी आती है और हो सकता है कि आने वाले समय में वस्तुओं की किमतों में भी फर्क पड़े. इसकी खोज के बाद आत्मनिर्भर भारत को भी नए आयाम छूने को मिलेगा.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अब्दुल रहमान, जफर मसूद और अब्दुल सामी को अल-कायदा के एक आतंकी मामले में यूएपीए के तहत दोषी ठहराया है. आरोपी सैयद मोहम्मद जीशान अली और डॉ सबील अहमद को अदालत ने बरी कर दिया है.

भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही ने कहा कि भारत और ईरान के बीच ऊर्चा का व्यापार एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है. हालांकी हाल के सालों में बाहरी दबाव के चलते इस क्षेत्र में दिक्कत आई हैं. हम मानते हैं कि भारत की रणनीतिक स्वायत्तता अभी भी इस सहयोग को जारी रखने का सबसे बड़ा सहारा है. कनेक्टिविटी ईरान और भारत के बीच सहयोग का एक अन्य क्षेत्र रहा हैय इसी संदर्भ में चाहबहार पोर्ट को एक स्वर्ण द्वार के रूप में देखा जा सकता है जो हिंद महासागर के पास बसे देशों को मध्य एशिया से जोड़ सकता है.

अयोध्या के सर्कल ऑफिसर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर 2 फरवरी को राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज आया था. हमें जांच में दिल्ली के रहने वाले शख्स बिलाल का नंबर मिला. पूछताछ में पता चला कि एक लड़का बिलाल को फंसाना चाहता था जिसके लिए इसने इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी दी थी. जांच में इनका नाम अनिल रामदास पता चला. यह चेन्नई से अपनी पत्नी के साथ काम करता है. पैसे की लेनदेन की वजह से इनके संबंध बिलाल की बहन से बिगड़ गए थे और बिलाल को फंसाना चाहते थे. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, बैंकों की चेकबुक-पासबुक आदि चीजें मिली हैं.

लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में BJP सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से चल रही है. हमारी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है. अब यहां त्वरित फैसले लिए जाते हैं. इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट दोनों के लिए यहां अनुकुल वातावरण है.

मथुरा में कल्पतुरु ग्रुप की 265 बीघा जमीन कुर्क की गई. पुलिस प्रशासन ने 66 करोड़ से अधिक की जमीन पर कुर्की की कार्यवाही की. कल्पतरू ग्रुप के मालिक सैकड़ों लोगों से ठगी करने के बाद फरार हुए थे. पुलिस ने कई दर्जन लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस में आधा दर्जन से अधिक लोगो पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

सीबीआई ने 409 करोड़ रुपए के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र के विधायक रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, छापेमारी की.

दिल्ली बीजेपी ने अपने युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रूखड़ को पार्टी से निष्कासित किया. वासु रूखड़ ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर दिल्ली पुलिस को झूठी जानकारी दी थी. इसी मामले को लेकर पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मारोल में अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई समुदाय, समाज, संगठन उसकी पहचान इससे है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है. समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है. अल जामिया-तुस-सैफियाह शिक्षा के महत्वपूर्ण स्थान इसका जीता जागता उदाहरण है.

सदन की कार्यवाही की फोटोग्राफी करने के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को बजट सत्र के बाकी दिनों के लिए निलंबित किया.

CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के लिए धन्यवाद करता हूं. यह देश में एयरोस्पेस, रक्षा निर्माण के भविष्य को परिभाषित करेगा. राज्य के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर संगठन का भी धन्यवाद करूंगा, वे इंडस्ट्री के साथ स्टार्टअप, MSME को भी लाए.

विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजट लीक नहीं हुआ है. गलती को तुरंत ठीक किया गया. मैंने सॉरी भी बोल दिया. बात का बतंगड़ बनाया गया. हमने पूरी तैयारी से बजट को गांव गांव पहुंचाने की कोशिश की. भाजपा को ये सहन नहीं हुआ. इसलिए बात का बतंगड़ बनाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया. उन्होने कहा कि आज पहली बार एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई है. यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी. वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की शानदार तस्वीर है. यह भारत की स्पीड और स्केल का प्रतिबिंब है. आप देख रहे हैं कि देश में कितनी तेज़ी से वंदे भारत लॉन्च हो रही हैं. अब तक 10 ऐसी ट्रेनें लॉन्च हो चुकी हैं. आज देश के 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत से जुड़ चुके हैं.

अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. एसजी ने अदालत को भरोसा दिलाया कि भारतीय निवेशकों के हितों कि रक्षा के लिए तंत्र तैयार किया जाएगा. इस पर वह जवाब देंगे और मौजूदा फ्रेमवर्क के तहत कदम उठाए गए हैं कि बाजार में स्थिरता आए. साथ ही नियामक को मजबूत करने के लिए अदालत आगे सुनवाई करेगी. एसजी ने कहा कि सेबी नजर बनाए हुए है और निगरानी कर रही है. सरकार इस पर अपने सुझाव देगी. सोमवार को अगली सुनवाई होगी.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट में नाबालिग छात्रा से बदसलूकी के आरोप में शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुंछ पुलिस के एसएचओ गुरसाई फारूक ने कहा कि एक शिक्षक को उसके स्कूल एमएस धारलून में नाबालिग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए बुक किया गया है. पुलिस स्टेशन गुरसाई में आईपीसी की धारा 354, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 8/10 के तहत प्राथमिकी संख्या 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस के पलट कर सड़क से फिसल जाने से कुल 17 व्यक्ति घायल हो गए. हादसा जिले के गल्लावां-पंचारी इलाके में हुआ. अधिकारियों ने कहा कि बस उधमपुर से खोरगली जा रही थी. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. (भाषा)

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कल शनिवार को होने वाली दक्षिण कन्नड जिले की यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. शाह देश के पहले सहकारिता मंत्री के नाते सरकारी यात्रा पर यहां रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसे राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अवसर के रूप में भी देख रही है. शाह आधिकारिक कार्यक्रम के तहत जिले के पुत्तुर में सेंट्रल एरिकानट एंड कोकोआ मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (काम्पको) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह हनुमानगिरि में धर्मश्री प्रतिष्ठान द्वारा बनाए गए भारत माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बाद यह दक्षिण भारत में भारत माता का दूसरा मंदिर होगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तरी पंजाब उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी असम में हल्की बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 10 फरवरी को जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 11 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता कम हो सकती है।उत्तरी पंजाब, पूर्वी असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है।12 फरवरी से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है।



Cong MP Rajani Ashokrao Patil suspended for remainder of Budget Session

Onus on Pak to create conducive environment for talks by taking verifiable actions against cross-border terrorism: Govt

2023 going to be filled with lot of new developments at ISRO: Somanath

AAP targets BJP over Mehrauli demolition drive, says it used to happen during British rule

PM Modi flags off Vande Bharat Express trains from Mumbai to Shirdi and Solapur

Gehlot goof-up: CM reads out excerpts of previous budget, uproar in House

Odisha's ex-chief secretary joins Congress

New tax regime to leave higher disposable income in hands of people: Sitharaman

PM Modi to address two rallies in tripura on Feb 11

SC dismisses plea seeking complete ban on BBC from operating in India

HC order status quo on demolition of jhuggis in Mehrauli's slum colony

Who 'moo-ted' idea in the first place: Ramesh's dig after Animal Welfare Board withdraws appeal to mark 'Cow Hug Day'

Here as family member, not as PM: Modi at Bohra community event

Centre's air quality panel tightens curbs on use of DG sets in Delhi-NCR

Who in India uses maternal grandfather's surname? Congress hits back at PM Modi

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी