अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 रेलवे स्टेशन होंगे विकसित

 


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज होगा पेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फरवरी में पश्चिम बंगाल दौरे पर होंगे, कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है एजेंडा

PM मोदी ने धनबाद भीषण आग हादसे पर शोक जताया

नेपाल से गोरखनाथ मंदिर पहुंची शालिग्राम शिला, अब अयोध्या के लिए होगी रवाना

पाकिस्तान नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या हुई 51

बजट का प्रचार करने के लिए बीजेपी का आज से 12 दिन का कैंपेन

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट आज होगा पेश

पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील शांति भूषण का निधन

T-20 WC विजेता भारतीय महिला U-19 टीम को सम्मानित करेंगे सचिन तेंडुलकर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम में बुधवार शाम को सम्मान समारोह

पेशावर में मस्जिद में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की तादाद 100 तक पहुंची

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

पटियाला हाउस कोर्ट ने एक लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर दी जमानत

पटना हाईकोर्ट ने सरकारी अनुदान पाने वाले मदरसों की जांच के आदेश दिए

गांधीनगर की अदालत ने बलात्कार के मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, मुख्यमंत्री ने किया एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया

पंच प्रण योजना से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर जोर: द्रौपदी मुर्मू.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 रेलवे स्टेशन विकसित होंगे। रेल मंत्रालय की ओर से विकसित होने वाले स्टेशनों की सूची तैयार कर ली गई है। आज पेश होने वाले बजट में इस योजना के तहत कई स्टेशनों की सौगात मिल सकती है। विकसित होने वाले रेलवे स्टेशन में उत्तर रेलवे के 139 चिह्नित किए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संगमनगरी के दो रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत संवारा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां 45 स्टेशनों का चयन किया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संगमनगरी के दो रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत संवारा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां 45 स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम शुरू किया है। सभी जोनल रेलवे के प्रत्येक मंडल के 15-15 स्टेशनों को संवारा जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक मास्टर प्लान बनाकर चरणबद्ध रूप से विकास कार्य करवाया जाएगा। इसके तहत लंबे प्लेटफार्म और गिट्टी रहित ट्रैक का निर्माण होगा। इंटरनेट की सुविधा के साथ ही पैदल मार्ग और यात्री पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। स्टेशनों पर रोशनी, छाया, पेयजल की भी उत्तम व्यवस्था होगी।

प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ को इस योजना में शामिल किया गया है। इन दोनों ही स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, एस्केलेटर, लिफ्ट आदि की व्यवस्था आने वाले दिनों में की जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ एचएस उपाध्याय के अनुसार प्रयागराज, आगरा एवं झांसी मंडल में इस योजना के तहत 15-15 स्टेशनों का चयन किया गया है।

प्रयागराज मंडल : खुर्जा, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, इटावा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, फतेहपुर, मानिकपुर, चुनार, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं विंध्याचल।

झांसी मंडल : उरई, पुखरायां, घाटमपुर, बांदा , मुरैना, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी, डबरा, दतिया, ललितपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़महाराजा छत्रसाल छतरपुर, ओरछा।

आगरा मंडल : आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, कोसीकला, ईदगाह, धौलपुरभूतेश्वर, अछनेरा, गोवर्धन, खेड़ली, महवा मंडावर, होडल, डींग, गोविंदगढ़, फतेहपुरसीकरी, फतेहाबाद।

 

लखनऊ मंडल के अधीन आने वाले प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जंक्शन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। यहां यात्री सुविधा के मद्देनजर तमाम कार्य किए जाएंगे। -सुरेश कुमार सपरा, डीआरएम लखनऊ मंडल।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोन के तीन मंडल से 15-15 स्टेशनों का चयन किया गया है। इन स्टेशन के विकास के लिए 15-15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। - सतीश कुमार, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेल

पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार आज लगातार अपना 10वां और दूसरी टर्म का अंतिम पूर्णकालिक बजट पेश करेगी। सरकार के पास अगले साल चुनाव से ठीक पहले लोकलुभावन घोषणाएं करने का विकल्प है, फिर भी बजट में इस बात पर नजर रहेगी कि सरकार मिडल क्लास, गरीबों, युवाओं और सरकारी कर्मियों को किस तरह की राहतें देती है और उसके जरिये क्या सियासी संदेश देती है।हालांकि इकॉनमिक सर्वे में सरकार ने संकेत दे दिया कि उसका फोकस इकॉनमी की रफ्तार बढ़ाने पर है। उसकी नजर चालू खाते के घाटे को नियंत्रित करने और निर्यात बढ़ाने पर है। मिडल क्लास इनकम टैक्स सीमा में छूट चाहता है, पर उसे पिछले कई बजट से ज्यादा कुछ मिला नहीं है। सूत्रों का कहना है कि नए डायरेक्ट टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसके स्लैब्स में बदलाव किया जा सकता है। गुंजाइश बनी तो सरकार छूट भी बढ़ा सकती है। सरकार पर रोजगार सृजन करने के आरोप हैं। बजट में पीएलआई स्कीम का विस्तार कर 10 नये सेक्टर जोड़े जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत विदेशी कंपनियों को भारत में कारोबार स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। योजना का मकसद घरेलू कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार का मानना है कि मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी, तो जॉब आएंगी। किसानों के लिए योजना विस्तार के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर खर्च बढ़ सकता है।

इकॉनमिक सर्वे में केंद्र सरकार ने माना है कि रूस-युक्रेन युद्ध और वैश्विक स्तर पर बढ़ती महंगाई से वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का असर भारत की इकॉनमी पर पड़ेगा। चालू वित्त वर्ष में बेशक जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रह सकती है, लेकिन अगले वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती है। अगर स्थितियां विपरीत रहीं तो जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी तक नीचे जा सकती है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, देश में स्थिर, निडर, निर्णायक सरकार है, जिसने विकास और विरासत पर जोर देते हुए बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिए काम किया है। राष्ट्रपति ने अगले 25 बरसों में देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य सामने रखा। मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति ने कहा, मौजूदा सरकार के नौ सालों के शासन में लोगों ने कई सकारात्मक बदलाव पहली बार देखे हैं।

अडाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का FPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। मंगलवार को FPO सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद रिटेल निवेशक FPO से दूर ही रहे। यही वजह रही कि इश्यू के तीसरे दिन मंगलवार को यह 112 फीसदी सब्सक्राइब हो गया, लेकिन रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ।

PMO ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा किपीएम केयर्स फंडसरकारी कोष नहीं है। इसमें दिया गया दान भारत की संचित निधि में नहीं जाता है इसलिए इसके बारे में तीसरे पक्ष को कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है। PMO की ओर से यह हलफनामा उस याचिका के जवाब में दिया गया है, जिसमें पीएम केयर्स फंड को RTI के दायरे में लाने का अनुरोध किया गया था।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयर इंडिया फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी। उधर अबु धाबी से मुंबई के लिए विस्तारा की उड़ान में एक यात्री को उसके हिंसक बर्ताव के कारण यात्रा से रोक दिया गया। इटली की महिला पर आरोप है कि उसने क्रू मेंबर से हाथापाई की और उड़ान के दौरान अपने कपड़े उतार दिए। मुंबई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आईपीसी की धारा-497 यानी व्यभिचार कानून खारिज हो चुका है। इसके बावजूद आर्म्ड फोर्सेज कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। बेंच ने कहा, व्यभिचार कानून रद्द होने का असर कोर्ट मार्शल के उन मामलों पर नहीं होगा जिनमें ऐसे आरोपों के आधार पर कार्रवाई शुरू हुई है।

मोरबी हादसे के आरोपी और ओरेवा समूह के MD जयसुख पटेल ने अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने चार्जशीट में पटेल को आरोपी के रूप में नामजद किया था। ओरेवा ग्रुप मोरबी में मच्छू नदी पर ब्रिटिश काल के झूलता पुल के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार था। यह मरम्मत के कुछ दिनों बाद पिछले साल 30 अक्टूबर को टूट गया था।

आंध्र की राजधानी अब विशाखापत्तनम होगी। विशाखापत्तनम में होने वालेग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटकी तैयारी पर एक बैठक में CM जगन मोहन रेड्डी ने कहा, मैं आपको विशाखापत्तनम आमंत्रित कर रहा हूं, जो हमारी राजधानी बनने जा रहा है। आंध्र की राजधानी अभी अमरावती है।

दिल्ली में अलग अलग वारदातों में तीन लोगों की हत्या की गई। कालकाजी इलाके में एक छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सब्जी मंडी इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। एक अन्य मामले में मीरबाग में स्कूटी सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी के पुत्र अनंत अम्बानी और बहू राधिका मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। अनंत अंबानी ने सपत्नीक बाबा दरबार में शीश नवाया और सुखमय जीवन की भोलेनाथ से कामना की, इस दौरान अनंत ने विश्वनाथ धाम की प्रशंसा की, उन्होंने कहा, 'बाबा का धाम अद्भुत और सुंदर है।'

झारखंड के धनबाद शहर में मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को दर्दनाक हादसा हो गया। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के बगल में बने आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। शहर के डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- मरने वाले 14 लोगों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी थे।

जनता दल (यूनाइटेड) में बगावत के सुर आक्रामक होते तब दिखाई दिए, जब असंतुष्ट नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सबके सामने अपना हिस्सा मांग लिया। उन्होंने मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को अपनी इस बगावत की तुलना उस चुनौती से की जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तीन दशक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद को दी थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करने वाली हैं. इसे पूरा देश काफी उम्मीदों से देख रहा है. बजट में आम आदमी को राहत देने वाले फैसलों की उम्मीदें की जा रही हैं.

क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर 1 फीसदी फीस वसूलेगा. यह नियम 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा.

एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की हर महीने की पहली तारीख को समीक्षा की जाती है. इनमें हर महीने को पहली तारीख को बढ़ोतरी और कटौती संभव होती है. उम्मीद की जा रही है कि कीमतों में बदलाव हो.

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी, 2023 से प्राभवी होंगी. कंपनी के मुताबिक, औसत आधार पर पेट्रोल, डीजल इंजन वाली पैसेंजर गाड़ियों की मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से दाम में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

स्क्रैपीज पॉलिसी के तहत अब गौतमबुद्ध नगर में भी परिवहन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1 फरवरी, 2023 से 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जब्त कर स्क्रैप किया जाएगा. इससे पहले एनजीटी के आदेश पर परिवहन विभाग ने बड़ी संख्या में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था. अब इन वाहनों को पकड़ कर जब्त किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी स्क्रैपीज पॉलिसी में लोगों के दिलचस्पी दिखाने के बाद परिवहन विभाग ने ये सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात हुआ। लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।उत्तरी पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में हल्की बारिश हो सकती है।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट सकती है।

SC Collegium recommends elevation of Allahabad and Gujarat HC chief justices to apex court

Haryana state vigilance bureau renamed as Anti-Corruption Bureau

President's address gave in-depth picture of transformative changes taking place: PM Modi

Govt committed to removing every obstacle faced by women: President Murmu

NIA files chargesheet against IS operative for conspiring to recruit youth for terror activities in India

BRS, AAP insulted President's dignity, democratic norms by boycotting her address: BJP

Armed forces can take action against their officers for adulterous acts: SC

India condemns terror attack in Pakistan's Peshawar city

'Pathaan' success victory over BJP's negative politics: Akhilesh Yadav

'Jai Jai Maharashtra Majha' recognised as state song

Shanti Bhushan will be remembered for contribution to legal field: PM Modi

Delhi govt to beautify roads around Pragati Maidan for G20 summit

Chhattisgarh: Three killed, minor girl injured in pit collapse in Raipur

EC issues notification for Nagaland assembly polls

Economic Survey presents comprehensive analysis of India's growth trajectory: PM Modi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी