13 राज्यों के राज्यपाल बदले

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे।

बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य सभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी।

पूर्व जस्टिस अब्दुल नजीर को राज्यपाल बनाए जाने पर सियासी घमासान छिड़ गया है।नियुक्ति पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है।

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव का मामला आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में है, कोर्ट ने इस मामले में उपराज्यपाल और दिल्ली नगर निगम के प्रोटेम पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज काशी के दौरे पर जाएंगी

सिक्किम के युकसोम में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 थी तीव्रता

आज त्रिपुरा दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमेरिका में मार गिराए गए UFO में लटके हुए थे कई तार, US ने जारी किया बयान

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की तादाद 34 हजार के पार हुई

अमेरिकी एयर फोर्स ने एक हफ्ते के अंदर मार गिराया चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, मलबे की तलाश जारी

अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास दिखा चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, US के फाइटर जेट ने मार गिराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे

तबाही झेल रहे तुर्की के शहर कहरामनमारस में फिर आया भूकंप, इस बार 4.7 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता

कनाडा और अलास्का में मार गिराए गए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट भी 'जासूसी गुब्बारे' ही थे: अमेरिका

एमसी स्टैन बने बिग बॉस सीजन-16 के विजेता, शिव रहे रनर अप

महाराष्ट्र: IIT पवई के छात्र ने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

एयर एशिया की फ्लाइट को उड़ान भरने से रोका, निरीक्षण के दौरान टायर में दरार मिलने पर लिया फैसला

साइप्रस में 52% वोटों के साथ राष्ट्रपति चुने गए निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स

उत्तराखंड में फिर उड़ाई गई पेपर लीक की अफवाह, पुलिस ने दर्ज की FIR

बॉर्डर पर सड़कें बनाने से भी डरती थी कांग्रेस : PM

जेमिमा और ऋचा ने पाकिस्तान पर दिलाई ऐतिहासिक जीत, दिग्गज क्रिकेटर हुए मुरीद

चीन ने अपने बचाव दलों को सीरिया-तुर्की जाने से रोका

अरशद मदनी के बयान पर क्यों भड़के जैन मुनि, मंच छोड़कर जाने से पहले क्या कहा?

टी20 महिला वर्ल्ड कपः रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

अफ़ग़ानिस्तान पर पुतिन की बैठक में डोभाल तो थे, लेकिन पाकिस्तान क्यों नहीं हुआ शामिल

हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, कहा- 'मिलकर बीजेपी को भगाना है'

असमः बाल विवाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बीच गर्भवती किशोरी की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों-शहरों का इसलिए विकास नहीं करती थीं क्योंकि वे डरती थीं कि हम सीमा पर रास्ते बना देंगे तो दुश्मन उसी पर चला आएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमेशा हमारे सैनिकों के शौर्य को कम करके आंकती रही।'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के कुछ हिस्सों को निकाले जाने और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को सस्पेंड किए जाने के बाद सोमवार को विपक्षी दल बैठक करेंगे। इस दौरान साझा रणनीति बनाई जाएगी। खरगे ने यह बैठक बुलाई है। समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक संसद भवन में होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विशेषाधिकार हनन के मामले में लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिस भेजा गया। राहुल गांधी से 15 फरवरी तक जवाब देने के लिए कहा है। राहुल पर भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है. इसी की शिकायत बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा सचिवालय में की।

जमीयत उलमा--हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को मौलाना अरशद मदनी के बयान पर विवाद हो गया। अरशद मदनी ने ओम-अल्लाह और मनु और आदम को एक बताया। उन्होंने दावा किया कि मनु जब इस धरती पर आए तो कोई भगवान नहीं था। वह किसकी पूजा उपासना करते थे। कुछ लोग कहते हैं कि मनु यानी आदम ओम की पूजा करते थे जिसे हम अल्लाह कहते हैं। उनके इस बयान के विरोध में जैन मुनि आचार्य लोकेश समेत कई संत मंच छोड़कर चले गए। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य लोकेश मुनि की मौजूदगी में 'ओम' और 'अल्लाह' तथा मनु और पैगंबर आदम को एक बताते हुए रविवार को दावा किया कि बहुसंख्यक समाज के ‘पूर्वज हिंदू नहीं थे, बल्कि मनु थे, जो एक ओम यानी अल्लाह की इबादत करने वाले थे। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के घर वापसी संबंधी बयान पर मदनी ने कहा कि इस्लाम भारत के लिए कोई नया मज़हब नहीं है, बल्कि अल्लाह ने पैगंबर आदम यानी मनु को यहीं उतारा, उनकी पत्नी हव्वा को उतारा, जिन्हें वे (हिंदू) हमवती कहते हैं और वे सारे नबियों, मुसलमानों, हिंदुओं, ईसाइयों के पूर्वज हैं। मौलाना मदनी के बयान पर आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने असहमति जताते हुए कहा कि भगवान ऋषभदेव पहले तीर्थंकर थे, जिनके पुत्र भरत के नाम पर इस भारत देश का नाम पड़ा है और मदनी को शास्त्रार्थ के लिए आमंत्रित करते हुए जमीयत के 36वें अधिवेशन से चले गए।

देश के 4 हाई कोर्ट में रविवार को चीफ जस्टिसों की नियुक्ति हुई। गुजरात हाई कोर्ट में जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी, त्रिपुरा हाई कोर्ट में जस्टिस जसवंत सिंह, गुवाहाटी में जस्टिस संदीप मेहता और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह चीफ जज बने हैं।

चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए जोशीमठ में भू-धंसाव की चपेट में आए बदरीनाथ नैशनल हाइवे को BRO ने क्लीन चिट दे दी है। BRO के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के मुताबिक, हाइवे में चार जगहों पर जो दरारें थीं उन्हें ठीक कर लिया गया है।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 149 रन बनाए थे। जवाब में हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक ओवर पहले सात विकेट से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली। ऋचा घोष ने 20 गेंदों में धुआंधार 31 रन बनाए।

केंद्र सरकार ने 13 राज्यों में गवर्नर और उप-राज्यपाल बदले हैं। इनमें से 9 राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया। उनकी जगह रमेश बैस महाराष्ट्र के गवर्नर बनाए गए हैं। रमेश बैस लगातार सात बार लोकसभा सांसद रहे हैं।लद्दाख के उप-राज्यपाल राधा कृष्ण माथुर का इस्तीफ़ा मंजूर किया गया है. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी डी मिश्रा लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए.राष्ट्रपति ने 13 राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों का फेरबदल या नियुक्त किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर किया गया है. उनकी जगह पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी डी मिश्रा लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए हैं.लद्दाख के उप-राज्यपाल राधा कृष्ण माथुर का इस्तीफ़ा मंजूर किया गया है. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी डी मिश्रा लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए गए. पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए हैं.

 (1) (रिटायर)लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल बनाए गए.

(2) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया.

(3) सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया.

(4) शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए.

(5) गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया.

(6) जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए.

(7) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(8) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(9) मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(10) बिहार के राज्यपाल श्री फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(11) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(12) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

(13) ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (रिटायर), अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

एमटीवी हसल के विनर रह चुके रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस-16 का खिताब जीता। स्टैन जहां सीजन के विनर रहे, तो वहीं शिव ठाकरे रनरअप बने। एमसी स्टैन वाइल्ड कार्ड के जरिए शो का हिस्सा बने थे। फैन फॉलोइंग के दम पर एमसी स्टैन ने यह खिताब अपने नाम किया।

साइप्रस के पूर्व विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। निकोस को करीब 52 फीसदी वोट मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंड्रियास मावरोयानीनिस को 48 प्रतिशत वोट मिले थे।

एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की संख्या में बड़ा इजाफा किया है। आयोग ने 7 फरवरी को नोटिस जारी कर बताया कि सीजीएल भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 37 हजार 409 पद भरे जाएंगे।इससे पहले जब भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, तब तकरीबन 20,000 पदों को भरने की जानकारी दी गई थी।

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आरसीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 मार्च तय की गई है।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।पूर्वी असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।12 से 15 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की तेज़ सतही हवा चलने की उम्मीद है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और असम और सिक्किम के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।दिन और रात का तापमान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत और धीरे-धीरे देश के पूर्वी हिस्सों में भी गिर सकता है।



New tax regime to benefit middle class; leave more money in their hands: FM

ED arrests son of YSR Congress MP in Delhi excise policy money laundering case

DGCA imposes Rs 20 lakh fine on Air Asia for failing to discharge duties

As in physiotherapy, continuity, conviction necessary for country's development: PM

US shoots down car-sized unidentified high-altitude aerial object flying above Alaska

NDA govt successful in controlling terror in J&K, insurgency in NE, Left wing extremism: Amit Shah

Secularism and tolerance are in India's DNA: Naqvi

Madurai AIIMS project has not taken off, says TN Health Minister

Was govt 'cow-ed' by jokes or was it 'cow-ardice': Tharoor's dig after 'Cow Hug Day' appeal withdrawal

Amit Shah inaugurates Bharat Mata Mandir in Karnataka's Puttur

 ‘Old players of misgovernance joined hands': PM Modi attacks Cong-CPI(M) alliance in Tripura

Delhi LG removes AAP govt nominees from discom boards

No freedom of speech inside or outside Parliament: Kharge

India thrash Australia in first Test to go 1-0 up in 4-match series

Removal of Kejriwal govt-appointed members from discom boards by Delhi LG illegal: Sisodia

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर