टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीत

 


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में ‘आदि महोत्सव जनजातीय मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मेले में देश के आदिवासी समुदायों की कला, शिल्प, संस्कृति, व्यापार और परंपराओं का संगम देखने को मिलेगा। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में लगने वाला यह मेला 27 फरवरी तक चलेगा।

रायपुर में आयोजित गौरव समागम कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जब कोरोना आया तब मोहल्ला क्लीनिक काम नहीं आया लेकिन हमारा मोबाइल ऐप काम आया। आज लगभग 40 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और करीब 33 लाख लोगों को इसके माध्यम से दवाईयां प्राप्त हुईं।

 पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा का कहना है कि उपद्रवियों ने पत्थरबाजी, आगजनी की घटना की और 2-3 घर आशिंक रूप से जलाया है। 2 पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। पुलिस के 4 जवानों को चोट आई है। धारा 144 लागू की है और इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। लोगों से अपील है कि वे अफ़वाह पर ध्यान दें।

 केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने फ़िजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका से मुलाकात की। डॉ. एस. जयशंकर ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की।

त्रिपुरा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव आज, 60 सीटों पर 259 उम्मीदवार मैदान में.

USA: ब्लैक हॉक सैन्य हेलिकॉप्टर अलबामा राजमार्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को करेंगे तुर्की का दौरा

फिजी में 'सोलराइजेशन ऑफ रेजिडेंस ऑफ पैसिफिक हेड्स ऑफ स्टेट' प्रोजेक्ट का शुभारंभ

मुरादाबाद में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की उन्हीं के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या

झारखंड: पलामू में मस्जिद के सामने पथराव और आगजनी मामले में धारा 144 लागू

पाकिस्तान में घरेलू गैस की कीमतों में 113% की बढ़ोतरी, आज से लागू होंगे नए रेट

बेंगलुरु के कस्तूरी नगर में जीटी गैरेज में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद.

कांग्रेस ने सवाल किया कि सरकार BBC पर इनकम टैक्स की कार्रवाई कैसे और किस कानून के तहत करवा सकती है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, एक तरफ भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है। दूसरी तरफ ऐसी कार्रवाई हो रही है। पीएम दुनिया के सामने देश की क्या छवि पेश कर रहे हैं? दुनिया में भारत का मजाक बना दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता जया ठाकुर की तरफ से हिंडनबर्ग-अडाणी मामले में दायर याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि रिपोर्ट के आधार पर अडाणी ग्रुप की जांच की जाए। याचिका में SBI और LIC के अडाणी ग्रुप में किए गए निवेश की भी जांच की मांग की गई है।

दिल्ली के मित्राऊं गांव में ढाबे के फ्रिज में जिस निक्की का शव मिला था, उनका CCTV फुटेज मिला है। पुलिस के अनुसार यह 9 फरवरी का है। इसी दिन आरोपी साहिल की सगाई थी। आरोप है कि निक्की को साहिल की शादी का पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई। दोनों में झगड़ा हुआ और साहिल ने निक्की का गला घोटकर मार डाला। फिर शव को ढाबे के फ्रिज में रख दिया। आरोपी पुलिस रिमांड में है।

चीन ने इस्लामाबाद में अपना कॉन्स्युलर ऑफिस अचानक से बंद कर दिया है। जिनपिंग सरकार ने यह फैसला तहरीक--तालिबान पाकिस्तान और बलोच लिबरेशन फ्रंट से लगातार मिल रही हमलों की धमकियों के बाद लिया है। हालांकि चीन ने कॉन्स्युलर ऑफिस बंद करने की वजह नहीं बताई है।

चीन पर लगाम के मकसद से बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने देश की सुरक्षा से जुड़े कई बड़े फैसले लिए। कैबिनेट ने भारत-चीन सीमा के लिए आईटीबीपी की सात नई बटैलियन और एक सेक्टर हेडक्वॉर्टर को मंजूरी दी। देश की उत्तरी सीमा पर स्थित गांवों के संपूर्ण विकास की योजना को भी सरकार ने हरी झंडी दिखाई। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि जनवरी 2020 में कैबिनेट ने आईटीबीपी की 47 सीमा चौकी और 12 कैंप बनाने को मंजूरी दी थी। ये काम चल रहा है। इसके लिए अतिरिक्त बल की जरूरत होगी। इसके लिए आईटीबीपी में 9400 जवानों की भर्ती होगी। ये काम 2025-26 तक पूरा होगा।

कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी की जलकर हुई दर्दनाक मौत के मामले में डीएम ने मैजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों की मदद के लिए 10 लाख की मदद का ऐलान किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका देकर सीबीआई जांच की भी मांग की गई है।

रामपुर जिले की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता को अयोग्य घोषित किया गया। उनकी सीट भी रिक्त हो गई। अब्दुल्ला, आजम खां के बेटे हैं। दूसरी बार है जब अब्दुल्ला को अयोग्य घोषित किया गया। कानून के मुताबिक किसी जनप्रतिनिधि को दो साल या ज्यादा सजा हो, तो विधानसभा सदस्यता के अयोग्य माना जाता है। हाल में अब्दुल्ला को अदालत ने दो साल की सजा दी थी।

एम्स के आसपास के मेट्रो स्टेशन से ही शटल सेवा मिलेगी, जो मरीजों को ओपीडी और अन्य सेंटर तक ले जाएगी। इसके लिए एम्स प्रशासन 100 और -बसें (मिनी) खरीदने जा रहा हा। अभी 60 मिनी -बसें हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से शटल की जरूरत बढ़ी है।

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। पंजाब पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 15 फरवरी से हो गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 मार्च 2023 है।

 लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

ICC ने गलती से टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-1 बता दिया. दरअसलभारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनीलेकिन महज साढ़े 4 घंटे बाद फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर  गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकआईसीसी की वेबसाइट में तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हुआगौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने पर भारत टेस्ट में नंबर-1 बन जाएगा। तब भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 पॉइंट्स हो जाएंगे।

 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के बाद वेस्ट इंडीज़ को भी हरा दिया है.इस मुक़ाबले में भारत की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया और टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई.मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जहां इस मुक़ाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की चर्चा की, वहीं वे आगे आने वाले उस अहम मुक़ाबले की बात भी छेड़ गईं जिसकी टूर्नामेंट के पहले से चर्चा हो रही है. टी20 महिला विश्व कप: जेमिमा और ऋचा ने पाकिस्तान पर दिलाई ऐतिहासिक जीत, दिग्गज क्रिकेटर हुए मुरीद. वेस्ट इंडीज़ ने मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने दूसरे ही ओवर में कप्तान हेली मैथ्यूज़ को आउट कर दिया. इसके बाद शिमेन कैम्बल और स्टेफ़नी टेलर पिच पर जम गईं और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.ख़तरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ कर इस मैच में भारत के जीत की नींव दीप्ति शर्मा ने रखी.उन्होंने मैच के 14वें ओवर में केवल चार गेंदों के दरम्यान शिमेन कैम्बल और ओपनर स्टेफ़नी टेलर का विकेट झटक कर वेस्ट इंडीज़ को जो झटका दिया उससे कैरिबियाई टीम उबर नहीं पाई.महिला टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के बाद वेस्ट इंडीज़ से भी जीता भारत, दीप्ति शर्मा के रिकॉर्ड 100 विकेट.दीप्ति शर्मा ने जिस तरह से रन आउट किया, उससे बँट गई क्रिकेट की दुनिया. इतना ही नहीं दीप्ति शर्मा ने मैच के आख़िरी ओवर में भी विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक कारनामा भी कर डाला. पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम (91 विकेट) है, वहीं दूसरे पायदान पर (90 विकेट के साथ) भुवनेश्वर कुमार हैं. कमेंटरी बॉक्स में बैठी भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाज़ी कौशल की जम कर तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "हरमनप्रीत स्पिन की बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं." पूर्व कप्तान की बातों के अनुरूप ही हरमनप्रीत ने 33 रनों की इस पारी के दौरान स्पिन गेंदबाज़ों को खेलने की काबिलियत की बेहतरीन नुमाइश भी की. जब जल्दी-जल्दी विकेट गिर रहे थे तो जहां कप्तान हरमनप्रीत ने एक छोर संभाला तो दूसरे छोर से उनका साथ दे रही थीं ऋचा घोष. ये वही ऋचा घोष हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट में तो पाकिस्तान के और ही वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ आउट कर सके हैं.दो मैचों के बाद ऋचा टीम इंडिया की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर करने वाली क्रिकेटर भी हैं. उनका स्ट्राइट रेट भी किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज़ से कहीं आगे है.ऋचा ने अब तक आउट हुए बग़ैर 75 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 144.23 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं.ये तो महज़ आंकड़े हैं जो ऋचा की बल्लेबाज़ी का बखान कर रहे हैं. इन सबसे ऊपर जो सबसे बड़ा किरदार ऋचा ने इन दो पारियों के दौरान निभाया है वो है ज़िम्मेदारी. उन्होंने अपने कंधों पर टीम की जीत की ज़िम्मेदारी उठाई है. निश्चित तौर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने टीम की जीत में एक बड़ा किरदार निभाया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी को तेज़ शुरुआत दी शेफ़ाली वर्मा ने.उनकी तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले ओवर में 14 तो दूसरे ओवर की समाप्ति पर 28 रन बना लिए थे. इस दौरान पहले ओवर में शेफ़ाली ने तीन चौके भी जड़े.28 रनों की अपनी छोटी लेकिन तेज़ और बेशक़ीमती पारी के दौरान शेफ़ाली पूरे सात ओवरों तक पिच पर डटी रहीं.पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी शेफ़ाली ने तेज़ शुरुआत दी थी और 33 रनों की अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 ओवरों तक एक छोर से विकेट संभाले रखा था.हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाली शेफ़ाली से आगे भी बहुत उम्मीद हैं. बतौर ओपनर वो स्मृति मंधाना के साथ टीम को एक ठोस शुरुआत दें तो भारत के लिए आगे के मुक़ाबले भी आसान हो सकते हैं.वैसे इस मैच में जिस स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के बल्ले से रन निकलने की उम्मीद सभी को थी उन्हें थोड़ी निराशा ज़रूर हुई होगी. मंधाना ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन केवल 10 रन ही बना सकीं.टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम लगातार दूसरा मुक़ाबला जीती, वेस्ट इंडीज़ की दूसरी हार. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मैच पर हरमनप्रीत बोलीं, "अगला मैच काफ़ी अहम है. हम अपनी लय बरकरार रखना चाहते हैं."छह बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वर्तमान चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर आज होने वाले मुक़ाबले में श्रीलंका से नहीं हारती है, तो ग्रुप-1 में टॉप पर रहने की उसकी पूरी संभावना है.ऐसी स्थिति में ग्रुप-2 से जो दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी वो ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से बचना चाहेंगी. अगर कोई बड़ा उलटफेर हुआ तो ग्रुप-2 से पूरी संभावना है कि इंग्लैंड और भारत की टीमें सेमीफ़ाइनल में जगह बनाएंगी.इंग्लैंड और भारत की टीमें शुरुआती दोनों मुक़ाबले जीत चुकी हैं. ऐसे में शनिवार का ये मुक़ाबला दिलचस्प होगा और दांव पर दोनों ही टीमों का बहुत कुछ लगा होगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूरे देश में मौसम शुष्क बना रहा।पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।सिक्किम, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।



ICC Test bowlers rankings: Ashwin climbs to 2nd spot, Jadeja moves up to 16th

Adani-Hindenburg row: SC agrees to hear fresh PIL of Congress leader on February 17

Cong's Jairam Ramesh urges RBI, SEBI to probe allegations against Adani Group

I-T dept survey on BBC India continues for second day

Biden and Modi discussed importance of US-India strategic technology partnership: White House

Attack on press freedom is akin to suppressing people's voice: Kejriwal on I-T surveys at BBC offices

CBI interrogates Satyendar Jain in Tihar Jail in Delhi excise policy scam case

India to spend 75 pc of defence capital outlay for procurement from domestic firms: Rajnath

Sivasankar's arrest: Congress, BJP slam Left govt; seek CM's reply

Court sends man accused of killing girlfriend, stuffing body in fridge to 5-day police custody

I-T survey on BBC political vendetta of BJP govt: Mamata

Most Adani group companies rebound in morning trade

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी