एक्सप्रेस वे पर बाइक या अन्य बैन वाहन दौड़ाए तो 5 हजार या अधिक जुर्माना

 

सुप्रीम कोर्ट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की उस याचिका पर आज सुनवाई करेगा जिसमें चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी गई है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता दी है। साथ ही बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित अविभाजित शिवसेना कातीर-कमानचुनाव चिह्न भी उन्हें ही आवंटित करने का आदेश दिया था। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच के सामने ठाकरे गुट की ओर से ऐडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील दी कि शिवसेना ऑफिस पर पहले ही कब्जा किया जा चुका है। आयोग के फैसले पर रोक नहीं लगाई तो शिंदे ग्रुप बैंक अकाउंट को भी हासिल कर लेगा इसलिए मामले को आज (मंगलवार) ही सुना जाए। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम केस फाइल देखना चाहते हैं और फिर सुनवाई बुधवार के लिए तय कर दी।

विदेशों में बैठे आतंकवादी और तस्करों के साथ मिलकर देश में आतंक और लूट फैलाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की। NIA ने 8 राज्यों की 76 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी में 2 करोड़ 30 लाख रुपये कैश के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और एमपी में छापेमारी की गई। एनआईए ने अगस्त, 2022 में 3 केस दर्ज किए थे। इन मामलों में कुछ कबड्डी खिलाड़ी सहित कई लोगों की पहचान की गई थी जो आतंकवाद और अन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल हैं। इन्हीं मामलों में यह कार्रवाई की गई है।

भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI अब सिंगापुर के Pay Now से जुड़ गया है। इससे सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी तरह पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे जैसे अपने-अपने देशों में करते हैं। अभी भारतीय यूजर्स एक दिन में 60,000 रुपये तक भेज सकते हैं। इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि इस सुविधा से प्रवासी भारतीयों, छात्रों, पेशेवरों को लाभ होगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज दिल्ली में मेयर का चुनाव होगा। मेयर चुने जाने के बाद डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के छह सदस्यों का चुनाव भी हो सकता है। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने इस पद के लिए रेखा गुप्ता को उतारा है। बता दें कि मेयर का चुनाव सदन में हंगामे के चलते अब तक तीन बार टाला जा चुका है।

भिवानी मामले में राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने हिंसा के शिकार जुनैद, नासिर के परिवारों से मुलाकात की। हम उन्हें न्याय दिलाएंगे। उधर हत्या के एक अन्य आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी से मारपीट, गर्भपात के मामले में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के कर्मियों पर केस दर्ज किया है। बता दें, भिवानी में राजस्थान के दो युवकों को जिंदा जलाया गया था।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बाइक या अन्य बैन वाहन दौड़ाए तो 5 हजार या अधिक जुर्माना देना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चालान काटने शुरू कर दिए हैं।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डेढ़ महीने में करीब 11 करोड़ रुपए के चालान कट गए। इस एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया और तिपहिया वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है, फिर भी वे खूब दौड़ रहे हैं। पुलिस ने अब चालान होने के बावजूद चल रहे वाहनों को जब्त करने का प्लान बनाया है। आज से ट्रैफिक पुलिस उन वाहनों पर सख्ती करेगी, जिनके चालान पहले कट चुके हैं। ADCP ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (DME) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (EPE) पर दुपहिया तिपहिया वाहनों का संचालन एकदम प्रतिबंधित है। ऐसे में दोनों एक्सप्रेस-वे के आठ पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस लगाकर प्रतिबंधित वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। एक जनवरी 2023 से 18 फरवरी तक 5567 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इन वाहनों का चालान 'नो एंट्री' में हो रहा है, जिसका शुल्क 20 हजार रुपए है। इस प्रकार 18 फरवरी तक करीब 11 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के चालान कट चुके हैं। ADCP ने बताया, पहले एक्सप्रेस-वे पर रोजाना 200-250 बाइकों के चालान कटते थे। अब इनकी संख्या 70 से 100 के बीच गई है। यानि चालान की कीमत महंगी होने से लोग अब एक्सप्रेस-वे पर बाइक से सफर करने से बच रहे हैं। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो चालान कार्रवाई को तुच्छ मानकर बाइकें दौड़ा रहे हैं। अब ऐसे लोगों के वाहन सीधे जब्त किए जाएंगे।दरअसल, NHAI ने दिल्ली-मेरठ के बीच सफर का समय कम करने के लिए ये एक्सप्रेस-वे बनाया था। यहां पर चार पहिया वाहनों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। दुर्घटनाएं हो, इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया तिपहिया वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे वाहन दिल्ली-मेरठ आने-जाने के लिए गाजियाबाद-मोदीनगर-मेरठ हाईवे का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन समय बचाने के लिए लोग बाइकें भी एक्सप्रेस-वे पर दौड़ा रहे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी 2023 से प्रतिबंधित वाहनों को लेकर सख्ती दिखाई है और लगातार कार्रवाई की जा रही है।हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर भी गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती कर दी है। 16 फरवरी से HSRP नहीं लगाने वाले वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए गए हैं। अब तक 740 गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं। प्रत्येक चालान की कीमत 5 हजार रुपए है।

लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन स्थित शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को आवंटित कर दिया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता प्रदान कर दी थी। सदन में शिंदे धड़े के नेता राहुल शेवाले के पत्र के जवाब में सचिवालय ने कहा कि संसद भवन में शिवसेना ऑफिस शिंदे गुट को दिया जाता है।

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अपनी कार्यवाही को लाइव लिखने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल शुरू कर दिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस मामले में संभावनाओं का पता लगा रहे हैं। यह दो दिनों के लिए प्रायोगिक आधार पर होगा।

BJP चीफ जेपी नड्डा दो दिन के चुनावी दौरे पर आज नगालैंड पहुंचेंगे

मुंबई के कमला नगर की झुग्गियों में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

यूपी सरकार आज पेश करेगी करीब 7 लाख करोड़ का बजट

आंध्र प्रदेश: TDP कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद TDP प्रवक्ता को पुलिस हिरासत में भेजा गया

मॉस्को की एक इमारत में लगी आग, दो बच्चों समेत छह की मौत, कई घायल

सुप्रीम कोर्ट में आज शिवसेना सिंबल केस पर फिर से होगी सुनवाई

रूसी हमले के एक साल बाद भी यूक्रेन मजबूती से खड़ा है: पोलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति

गुरुग्राम: सेक्टर-37 में युवक को ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या

UP : कैबिनेट बैठक आज, 2023-24 बजट प्रस्तावों का होगा अनुमोदन, कानपुर मेट्रो को मिलेगी रफ्तार

शिशु दूध के नमूनों का अवैध वितरण, संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कबआईएमएस ऐक्ट 1992  की धारा 4() में स्पष्ट लिखा हुआ है कि उपहार स्वरूप डॉक्टरों के बीच शिशु दुग्ध पैकेट का वितरण अवैध है।

Delhi : जी-20 सम्मेलन के लिए एम्स बना रेफरल अस्पताल, सौंदर्यीकरण के साथ सुविधाओं में होगा सुधार. देश में होने वाली जी-20 बैठक में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली खुद को तैयार कर रहा है।

आंध्र में वाईएसआरसीपी- टीडीपी कार्यकर्ताओं में झड़पगन्नावरम में वाईएसआरसीपी और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना के बाद टीडीपी प्रवक्ता कोमारेड्डी पट्टाभिराम और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें अदालत में पेश किया गया। टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी नेता कोमारेड्डी पट्टाभिराम के आवास का दौरा किया, जिन्हें 20 फरवरी को गन्नवरम में अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा था।

मुंबई के कमला नगर की झुग्गियों में आग.मुंबई के कमला नगर की झुग्गियों में लगी आग. दमकल की दस गाड़ियां मौके पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि आग की वजह क्या है इसकी जांच की जाएगी। पहली नजर में शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

युद्ध का एक साल:  शुरुआती विरोध के बाद रूस में और मजबूत हुए पुतिन, छवि पर असर नहीं, राष्ट्रपति पुतिन को जिस शिकायत, मोह और साम्राज्यवादी मानसिकता ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए प्रेरित किया था, वह अब  रूस के लोगों के जीवन में गहराई तक उतर गया है। रूस में पुतिन का कहीं विरोध नहीं हो रहा है, बल्कि लोग उनका समर्थन ही कर रहे हैं।

मॉस्को के एक होटल में लगी आग, दो बच्चों समेत छह की मौत, नौ घायल. रूस की जांच समिति ने टेलीग्राम पर कहा कि आधी रात से ठीक पहले आग बुझा दी गई और हर कमरे का निरीक्षण किया गया। आग के कारणों का पता लगाने के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। और पढ़ें

US: सीएटल जाति के आधार पर भेदभाव बैन करने वाला पहला अमेरिकी शहर बना, सिटी काउंसिल में प्रस्ताव पारित. अमेरिका में जाति के आधार पर भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला सिएटल पहला शहर बना गया है। मंगलवार को सीएटल सिटी काउंसिल ने शहर के भेदभाव-विरोधी कानून में जाति को शामिल करने के पक्ष में मतदान किया।

रुश्दी पर हमला करने वाले को ईरान के फाउंडेशन ने दिया इनाम, फाउंडेशन ने कहा है कि वो मातर को एक हजार स्क्वायर मीटर खेती की जमीन दे रहे हैं। खास बात यह है कि इसका ऐलान ईरान के सरकारी टीवी पर किया गया है। हिंदू मंदिरों और तीर्थ स्थलों को अपवित्र करने का सिलसिला जारी, तीर्थ पंज तीरथ को बनाया गोदाम. पंज तीरथ में पानी के पांच तालाब और एक बड़ा अन्य छोटे मंदिर थे। हिंदू समुदाय के लोग कार्तिक माह में इन तालाबों में स्नान करने आते थे और दो दिनों तक इन पेड़ों के नीचे पूजा-अर्चना करते थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति की यूक्रेन यात्रा के एक दिन बाद रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें उसने परमाणु हथियारों का जिक्र कर डाला। राष्ट्रपति पूतिन ने कहा कि रूस उस परमाणु संधि को निलंबित कर रहा है जिसका मकसद परमाणु हथियारों के विस्तार पर रोक लगाना है। हम संधि से पूरी तरह नहीं हट रहे। यूएस परमाणु टेस्ट फिर शुरू करता है, तो रूस को भी तैयार रहना चाहिए। दोनों देशों में यह इकलौती संधि है, जो परमाणु हथियारों की संख्या सीमित करती है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पूतिन ने पश्चिमी देशों पर संघर्ष भड़काने का आरोप लगाया और यूक्रेन पर हमले का बचाव किया। वहीं पोलैंड पहुंचे बाइडन ने कहा, पूतिन ने युद्ध को चुना है और वह इसे खत्म कर सकते हैं। पश्चिम देशों ने रूस पर हमले की कोई योजना नहीं बनाई।पूतिन ने जंग को जायज बताते हुए यूक्रेन से सैनिक हटाने की अंतरराष्ट्रीय मांगें खारिज कर दीं। उन्होंने कहा, हमारी सेना यूक्रेन में नागरिकों की रक्षा कर रही है। हम यूक्रेन के लोगों से नहीं लड़ रहे। यूक्रेन कीव के शासन का बंधक बन गया है और पश्चिमी आकाओं ने देश पर प्रभावी रूप से कब्जा कर लिया है।

बाइडन ने कहा, युद्ध जरूरत नहीं हो सकता, ये ट्रैजिडी है। रूस की तमाम कोशिशों के बाद भी यूक्रेन आजाद है। रूस की कभी विजय नहीं होगी। बाइडन ने चेताया कि आने वाले दिन यूक्रेन के लिए मुश्किलों भरे हो सकते हैं लेकिन अमेरिका और साथी देश उसका लंबे समय तक साथ देते रहेंगे। हमें अराजकता और स्थायित्व में से एक को चुनना होगा। उधर रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव पर चीन ने चिंता जताते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधते हुए चीन ने कहा कि स्थिति हाथ से निकले, इसके लिए कुछ देशों को आग में घी डालने का काम बंद करना चाहिए।

पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा। पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर। पश्चिमी हिमालय और सौराष्ट्र और कच्छ की पहाड़ियों के ऊपर एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक ऊपर बना रहा।पंजाब के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा। हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर। पश्चिमी हिमालय, दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान की पहाड़ियों पर कुछ स्थानों पर यह सामान्य से 5 डिग्री या अधिक देखा गया।कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।असम, मेघालय और सिक्किम में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान और गुजरात में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट सकती है।मध्य भारत के कई हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और जम्मू-कश्मीर में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।असम, मेघालय और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है।



Wipro offering freshers lower pay

SC agrees to hear Uddhav Thackeray faction's plea against EC decision

Maha CM Shinde calls national executive meeting of Shiv Sena

Digital transactions will soon exceed cash in India: PM Modi

Naga peace talks underway, hopeful PM Modi's initiative will bear fruit: Shah

Five-year-old boy mauled to death by street dogs in Hyderabad

Turkiye quake: Gen Pande says mobilisation of field hospital in short time shows Indian relief team's operational preparedness

Shiv Sena office in Parliament House allotted to Eknath Shinde-led faction: LS Secretariat

Perpetrators of 26/11 Mumbai attacks roam freely in Pak, says Javed Akhtar at Lahore event

Putin rails against West in state-of-the-nation address

IAS vs IPS: Warring K'taka female civil servants transferred

'It is a huge resource', SC begins live transcription of its hearing

Putin suspends Russian participation in nuclear pact with US

Mumbai Police book SS(UBT) MLA's son in Sonu Nigam manhandling case

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी