सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की शुरुआत आज

 

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

तेलंगाना और केरल विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर BJP का चुनावी अभियान आज से होगा शुरू

नौवीं वंदे भारत ट्रेन टेस्टिंग के लिए पहुंची मुंबई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी सांसदों को देंगी बजट की ब्रीफिंग

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

तेलुगू सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक के. विश्वनाथ का निधन

दिल्ली मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, एमसीडी ने जारी किया एजेंडा

पेंटागन ने कहा है कि वह अमेरिका के ऊपर कथित रूप से मंडरा रहे चीनी जासूसी बैलून पर करीबी निगरानी कर रहा है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूसी एवं बेलारूस खिलाड़ियों के ओलंपिक में भाग लेने के वह खिलाफ नहीं है।

नड्डा आज त्रिपुरा में चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत...BBC डॉक्यूमेंट्री पर रोक.

जी20 सम्मेलन : आवारा कुत्तों, बंदरों और कबूतरों पर लगाम लगाने का अभियान तैयारी.

पाकिस्तान में ट्रक और मिनी बस की भीषण टक्कर में 17 लोगों की मौत

तेलंगाना विधानसभा सत्र तीन फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा

पहले मारी टक्कर फिर 3-4 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा, निकलती रहीं चिंगारियां, VIDEO

ऑस्ट्रिया ने चार रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, देश छोड़ने के लिए दिया एक...

त्रिपुरा विधानसभा में 259 उम्मीदवार चुनावी रण में, 16 फरवरी को होगा मतदान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन का किया उद्घाटन

दिल्ली में मायावती और बादल ने की बैठक, लोकसभा चुनाव पर चर्चा

केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में पीएम मोदी के विदेशी दौरों को लेकर जानकारी साझा किया है। सरकार की ओर से संसद में बताया गया है कि इन 21 विदेश यात्राओं पर 22.76 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।

कश्मीर में आतंकियों के एक खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने एक वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के रियासी जिले का निवासी आरिफ जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों का भी जिम्मेदार है।

बजट पेश होने के अगले दिन गुरुवार को संसद में पूरा विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर अडाणी ग्रुप पर आक्रामक रहा। विपक्षी सदस्यों ने अडाणी मामले पर चर्चा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके बाद दोनों सदनों को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कई विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में विजय चौक पर अडाणी मामले की आम लोगों, LIC और SBI के हितों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

रिजर्व बैंक ने बैंकों से अडाणी ग्रुप को दिए गए कर्ज का ब्योरा मांगा है। सूत्रों ने कहा कि बड़े कर्ज संबंधी आंकड़ों की जानकारी के तहत RBI नियमित रूप से बैंकों से उधार लेने वाले बड़े कॉरपोरेट का ब्योरा लेता है। कई बार बैंक गिरवी रखी गई सिक्युरिटीज के बदले उधार देते हैं। अडाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों के इक्विटी शेयरों की कीमत में भारी गिरावट से गिरवी सिक्युरिटीज की कीमत भी घट सकती है। कई क्षेत्रों में काम करने वाले ग्रुप को पिछले एक हफ्ते से मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को शेयर की कीमतों में भारी गिरावट के बीच अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के वापस ले लिया गया था

बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने कहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण अडाणी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस लेने का फैसला किया गया। अडाणी ने गुरुवार को निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरी तरह सब्सक्राइब्ड FPO को वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी। मगर, बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड को ऐसा लगता है कि FPO को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।गौतम अडाणी ने कहा कि मौजूदा ऑपरेशन और फ्यूचर प्लान पर इस फैसले का कोई भी असर नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने पर हमारा फोकस जारी रहेगा। कंपनी की बुनियाद मजबूत है। कंपनी का कर्ज चुकाने का रिकॉर्ड बेदाग है। बिजनेसमैन ने कहा कि बाजार के स्थिर होने पर ग्रुप कैपिटल मार्केट रणनीति की समीक्षा करेगा। अडाणी ग्रुप का मार्केट लॉस गुरुवार को 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया।

जमानत के बाद रिहाई में देरी टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइंस जारी की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आरोपी कहे कि वह बेल पर रिहा होने के बाद बेल बॉन्ड, मुचलका दे देगा तो अस्थायी जमानत देने पर कोर्ट विचार कर सकता है। बेल बॉन्ड जमानत मिलने के एक महीने में पेश किया जा सके तो कोर्ट देखे कि क्या जमानत शर्त आसान की जा सकती है। कोर्ट आरोपी की आर्थिक स्थिति का आकलन कर जमानत शर्त में छूट पर विचार कर सकता है। कोर्ट ने कहा, जब अदालत बेल दे तो आदेश की सॉफ्ट कॉपी ईमेल से जेल सुपरिंटेंडेंट को भेजे, जिससे आरोपी को उसी दिन कॉपी मिल जाए। जमानत आदेश के सात दिनों के भीतर आरोपी को रिहा नहीं किया जा सका तो जेल सुपरिंटेंडेंट डिस्ट्रिक्ट सर्विस अथॉरिटी यानी डीएलएसए को सूचित करे। डीएलएसए जेल विजिटिंग एडवोकेट नियुक्त करेगा। वह आरोपी की रिहाई की कोशिश करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, देश की सभी अदालतों में हाइब्रिड सिस्टम होना चाहिए। कोई कोर्ट में पेश होना चाहे तो सके, आना चाहे तो वर्चुअल तरीके से पेश हो। अभी सुप्रीम कोर्ट, कई हाई कोर्ट में हाइब्रिड मोड में सुनवाई चल रही है। सभी पक्षकारों के लिए फिजिकल या वर्चुअल दोनों तरीके से पेश होने का ऑप्शन है।

अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति तराशने का काम जल्द शुरू हो सकेगा। इसमें इस्तेमाल के लिए नेपाल की गंडकी नदी से विशेष पवित्र शिलाएं अयोध्या पहुंच चुकी हैं। इनसे उकेरी गई राम की 'बालरूप' मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मूर्ति निर्माण विशेषज्ञ परीक्षण करेंगे कि ये निर्माण के लिए कितनी ठीक हैं। वीएचपी के सचिव राजेंद्र सिंह पंकज के मुताबिक, शिलाएं छह करोड़ वर्ष पुरानी हैं

सुप्रीम कोर्ट ने दो सीटों से चुनाव लड़ने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि यह संसद को तय करना है कि कैंडिडेट दो सीटों से चुनाव लड़ सकता है या नहीं। याचिकाकर्ता का कहना था कि रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट की धारा-33 (7) को खारिज किया जाए। इसमें दो जगह से चुनाव लड़ने का प्रावधान है। कोर्ट में केंद्र ने इस प्रावधान को सही बताते हुए कहा था कि कानून में बदलाव करने से उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन होगा।

अमेरिकी एंबेसी ने कहा कि वीजा रिन्यू कराने वाले लोग अब ड्रॉपबॉक्स के जरिए ऐप्लिकेशन जमा कर सकते हैं। -मेल के जरिए भेजे जाने वाले ऐसे अनुरोधों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

लश्कर--तैबा के आतंकवादी को कई विस्फोटों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वह पहले सरकारी टीचर था। जम्मू-कश्मीर के DGP ने कहा कि जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। उससे एक IED बरामद की गई, जो परफ्यूम की बोतल में थी। उन्होंनेे का कि जम्मू-कश्मीर में ऐसा बम पहली बार मिला है।

टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल क्लियर करने को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली सरकार के फैसलों से जुड़ी फाइलें मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजने की जरूरत नहीं है। केंद्र ने 2021 में कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए असंवैधानिक तरीके से कानून पास कर दिया कि सारी फाइलें मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजी जाएंगी। केजरीवाल ने कहा, एलजी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की शुरुआत आज सुबह 10:30 बजे से होगी। शाम 4 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसका उद्घाटन करेंगे। इस बार नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्य थीम स्टेट हैं। 19 फरवरी तक इसका आयोजन होगा। मेला स्थल के अलावा ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। वीकडेज में एंट्री 120 रुपये में होगी। वीकेंड पर 180 रुपये का टिकट मिलेगा।

दिल्ली-NCR से जुड़े फरीदाबाद में 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का 03 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में इस बारथीम स्टेटके तौर पर शंघाई सहयोग संगठन शिरकत करने जा रहा है. इस विश्वस्तर के आयोजन को लेकर आम लोगो में भी खासी दिलचस्पी रहती है. इस बार आयोजन के दौरान चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्की, कंबोडिया, यूएई समेत 40 देशों के शामिल होने की संभावना है. फरीदाबाद में आयोजित होने वाले इस सूरजकुंड मेले में विजिट करने की आप भी अगर प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातें जानना बेहद जरूरी हैं, जिससे आपकी की ये विजिट यादगार होने के साथ ही आरामदायक भी हो सके. विजिटर्स के लिए मेला सुबह 10.30 बजे से लेकर रात में 08.30 बजे तक खुला रहेगा. आइए जानते हैं मेले के पार्किंग स्लॉट, टिकिंग बुकिंग और मेला स्थल पर पहुंचने जैसी जरूरी बातें.

नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स पर केंद्रित है मेले की थीम- सूरजकुंड मेले के आयोजन में हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती हैं. इस बार मेले की थीम पूर्वोत्तर के आठ राज्यों पर रखी गई है. इसमें अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है. मेला परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेला परिसर में नाके बनाकर पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके साथ ही मेले में 40 से ज्यादा देशों के विभिन्न कलाकार भी शिरकत करेंगे. 19 फरवरी तक चलने वाले मेले में हर दिन अलग-अलग आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसमें क्लासिकल डांस, फोक सॉन्ग, स्टार परफॉर्मेंस, क्लासिकल डांस समेत अन्य प्रस्तुतियां रहेंगी.बता दें कि सूरजकुंड मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और इसका उद्देश्य भारत की बेमिसाल और लुप्त हो रही कलाओं को बढ़ावा देना है. मेले में आपको अनोखे हैंडीक्राफ्ट के सामानों के साथ ही विभिन्न राज्यों के खानपान और परंपरात परिधानों की जानकारी भी मिल सकेगी.पार्किंग स्लॉट, टिकट की करें एडवांस बुकिंगआप अगर मेला विजिट का मन बना चुके हैं और अपना व्हीकल साथ ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए जाने से पहले ही पार्किंग स्लॉट बुक कराना समझदारी भरा कदम रहेगा. बता दें कि मेले में देश-विदेश से लाखों सैलानी मेले का लुत्फ उठाने और खरीदारी करने पहुंचते हैं. ऐसे में पार्किंग स्लॉट और प्री- टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी आयोजकों की ओर से की गई है. आप पार्क प्लस ऐप की मदद से पार्किंग स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा बुक माय शो की वेबसाइट पर जाकर आप मेले की टिकट की प्रीबुकिंग भी कर सकते हैं.

फ्लाइट: सूरजकुंड मेला स्थल पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली विमानतल है. सूरजकुंड यहां से 35 मिनट की दूरी पर स्थित है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मेलास्थल की दूरी 25 किलोमीटर है.इसे भी पढ़ें: स्काई डाइविंग के हैं शौकीन, देश की 5 जगहें आपके लिए जन्नत से कम नहीं, एडवेंचर्स के सपने होंगे पूरेरेल: मेलास्थल पहुंचने के लिए दिल्ली ही नजदीकी रेलवे जंक्शन है. फरीदाबाद और गुड़गांव दोनों ही रेलवे लाइन से दिल्ली से कनेक्टेड हैं. इन रेलवे स्टेशनों से सूरजकुंड कार/कैब या दूरिस्ट कोच की मदद से पहुंच सकते हैं.रोड़: सूरजुकंड दिल्ली, गुड़गांव और फरीदाबाद से वेल कनेक्टेड है. आप अपने खुद के वाहन ये या रेंट के व्हीकल की मदद से आसानी से वाया रोड मेलास्थल पहुंच सकते हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, श्रीलंका में मध्यम से भारी बारिश हुई और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश हुई।क्या तमिलनाडु के बाकी तटीय जिलों पर एक या दो मध्यम बारिश के साथ छिटपुट हल्की बारिश हुई है।उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है।



WhatsApp bans over 36 lakh malicious accounts in India in Dec

Adani Enterprises shares tank 15 pc; most group firms also fall

Kerala journalist Siddique Kappan walks out of Uttar Pradesh jail on bail

Adani speaking of being 'morally correct' like his 'Prime Mentor' preaching humility: Cong

FPO withdrawn due to market volatility, says Gautam Adani

Parliament adjourned till 2 p.m. amid chaos over Adani-Hindenburg issue

RS Chairman rejects LoP's suspension notice; House adjourned till 2 p.m.

Cong, other opposition parties seek JPC or SC-monitored probe into Adani Group crisis

SC declines plea to bar candidates from contesting from more than one seat

Harassed by colleague, dentist from Lucknow commits suicide in B'luru

BJP using money from LIC, nationalised banks to benefit some leaders: Mamata

Oppn protests on Adani group issue, Hindenburg report wash away proceedings in both Houses

LeT terrorist arrested as police cracks several blast cases in Jammu region, says J-K DGP

BJP to contest all 60 Meghalaya seats, 20 seats in Nagaland

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर