निक्की यादव मर्डर केस में नया खुलासा

 

असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे।

झारखंड के पलामू जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अर्द्धसैन्य बलों ने फ्लैगमार्च निकाला। इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं अब 19 फरवरी को सुबह दस बजे तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है। जम्मू कश्मीर के कटरा में शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विभाग केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.6 थी। इस भूंकप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कारोबारी और उनके बेटे को लगी गोली

पाकिस्तान: इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए भारी तादाद में पहुंची पुलिस

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

तुर्की और सीरिया में मौत का आकंड़ा 41,000 से ज्यादा

अडानी समूह की कंपनियों की जांच वाली नई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ताजमहल में आज से तीन दिनों तक फ्री रहेगी एंट्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई आज राज्य का बजट पेश करेंगे

राजस्थान के ब्यावर में ट्रेलर ओर टैंकर के बीच हुई टक्कर के बाद लगी आग, हादसे में 3 की मौत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

ब्यावर: ट्रेलर ओर गैस के टैंकर में हुई जबरदस्त भिड़ंत

मैनपुरी में 20 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश आशीष के पैर में लगी गोली

दिल्ली: हैदरपुर बादली में निर्माणाधीन मेट्रो के शटरिंग का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति घायल

बेंगलुरु में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने आरटीआई एक्टिविस्ट उमा शंकर उर्फ ​​गांधी पर हमला किया

ऑफिसों में चला IT विभाग का सर्वे खत्म

बीबीसी के ऑफिसों में इनकम टैक्स विभाग का सर्वे ऑपरेशन गुरुवार को तीसरे दिन खत्म हो गया। मंगलवार सुबह शुरू हुआ यह अभियान 58 घंटों से भी ज्यादा वक्त तक चला। बीबीसी के कर्मचारियों से वित्तीय लेनदेन, कंपनी स्ट्रक्चर और अन्य बातों पर जवाब मांगा गया। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डेटा की प्रतियां बनाई गईं। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय टैक्स और ट्रांसफर प्राइसिंग को लेकर यह सर्वे किया गया था। बीबीसी के पिछले 10 सालों के वित्तीय लेनदेन की जांच की गई।

क्रिकेटर पृथ्वी साव और उनके फैंस के बीच सेल्फी लेने को लेकर कथित तौर पर मारपीट करने का विडियो वायरल। मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया। एक महिला आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, विडियो में पृथ्वी के साथ एक लड़की हाथापाई करती नजर रही है। उसके हाथ में बेसबॉल का डंडा है, जिसे पृथ्वी ने भी पकड़ रखा है।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में गुरुवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 81% मतदान। हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में CPM के एक नेता और लेफ्ट के दो पोलिंग एजेंट सहित कम-से-कम तीन लोग घायल हो गए। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला। दो मार्च को घोषित होंगे नतीजे।

अडाणी समूह पर उठे सवालों को लेकर कांग्रेस आक्रामक है। कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अडाणी मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में पार्टी के 23 प्रवक्ता और नेता 23 शहरों में एक साथ असलियत बताएंगे और मामले की JPC जांच की मांग करेंगे।

ओसामा बिन लादेन के करीबी सैफ अल-आदेल को अल कायदा ने नया चीफ चुना। वह इजिप्ट की स्पेशल फोर्स का पूर्व अफसर है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी हमले में अयमान अल जवाहिरी की मौत के बाद सैफ को अल कायदा का चीफ चुना गया था। उस पर अमेरिका ने 82 करोड़ इनाम घोषित किया था।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन, G20 समिट और शादी के सीजन की वजह से टीम इंडिया को दिल्ली में होटल नहीं मिल सका। दिल्ली में सभी फाइव स्टार होटल बुक होने की वजह से BCCI ने लोकेशन बदलने का फैसला किया था। टीम को नोएडा के पास होटल लीला में ठहराया गया है।

दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में नया खुलासा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल अपने परिवार की पसंद की लड़की से सगाई करके लौटा था। इसके अगले ही दिन 10 फरवरी को निक्की की हत्या कर दी। इसी दिन साहिल की शादी होनी थी। निक्की को जब शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद साहिल ने डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया। मर्डर वाले दिन ही वह वापस अपने घर गया और धूमधाम से शादी की। शादी के दौरान उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी। ऐसा लगा ही नहीं कि उसने कुछ देर पहले ही एक लड़की का मर्डर किया है। इस मर्डर का खुलासा 14 फरवरी को तब हुआ, जब उत्तम नगर में निक्की के पड़ोसी ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की पड़ताल में साहिल का नाम आया और जांच में उसके ढाबे से निक्की का शव बरामद हुआ। निक्की और साहिल पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। साहिल ने निक्की को नहीं बताया था कि उसकी शादी तय हो गई है। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, 24 साल के साहिल  ने 9 फरवरी को अपनी सगाई में खूब मस्ती की, दोस्तों के साथ डांस किया। सगाई फंक्शन खत्म होने के बाद वह अपने कजिन की कार लेकर रात करीब 1 बजे (10 फरवरी) निक्की के घर पहुंचा। वहां निक्की की बहन भी मौजूद थी। सुबह करीब 5 बजे साहिल निक्की को लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा।निक्की गोवा जा रही थी। उसकी ट्रेन सुबह साढ़े 7 बजे की थी। उसने साहिल से भी साथ चलने को कहा, लेकिन उसने टिकट मिलने का बहाना बनाया। फिर दोनों ने अचानक हिमाचल जाने की प्लानिंग कर ली। दोनों आनंद विहार बस स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें पता चला कि बस कश्मीरी गेट से मिलेगी। दोनों वहां से कश्मीरी गेट चले गए। साहिल के पास लगातार फोन रहे थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आगे बताया कि 10 फरवरी को ही साहिल की शादी होनी थी, इसलिए उसके परिवार वाले उसे लगातार कॉल कर रहे थे। निक्की को जब इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। सुबह करीब 9 बजे साहिल ने कश्मीरी गेट इलाके में ही कार के अंदर डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया। उसकी वहीं मौत हो गई।इसके बाद साहिल ने निक्की की बॉडी को फ्रंट सीट पर बैठाया, सीट बेल्ट लगाया और उसे कश्मीरी गेट इलाके से पश्चिम विहार होते हुए 35 किलोमीटर दूर दक्षिणी दिल्ली के मित्रांव गांव स्थित अपने ढाबे पर पहुंचा। मौका देखकर यहां पर उसने निक्की की बॉडी को कार के बूट में छिपाया और वहां से अपनी शादी में शामिल होने अपने घर चला गया।शादी की रस्में पूरी होने के बाद जब रात को उसके परिवार वाले सो रहे थे, तो करीब 3.30 बजे वह दूसरी कार लेकर निक्की की लाश को ठिकाने लगाने के लिए ढाबे पर पहुंचा। पुलिस का कहना है कि वह लाश को किसी नदी में फेंकने का प्लान बना रहा था।वह पहले बॉडी को कार से निकालकर ढाबे के फ्रिज तक ले गया। निक्की का बैग फ्रिज के पास ही रखा था। साहिल ने उसका मोबाइल फोन निकाला और उसमें से डेटा डिलीट कर दिया। साहिल ने अपने फोन से भी निक्की से जुड़ा सारा डेटा डिलीट कर दिया।साहिल के ढाबे में रखे इसी फ्रिज में उसने निक्की की लाश स्टोर की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ढाबा उसने तीन हफ्ते पहले ही शुरू किया था।साहिल के ढाबे में रखे इसी फ्रिज में उसने निक्की की लाश स्टोर की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ढाबा उसने तीन हफ्ते पहले ही शुरू किया था।इस मर्डर के बारे में पुलिस को 14 फरवरी को तब पता चला, जब निक्की के एक पड़ोसी ने उसके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने जब उसके बॉयफ्रेंड साहिल को ढूंढा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस उन सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां-जहां जाने की बात साहिल ने अपने कुबूलनामे में बताई है। निक्की का फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है और दोनों के वॉट्सऐप चैट और फोटोज निकालने की कोशिश कर रही है।पुलिस ने बताया कि पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह तय नहीं कर पा रहा था कि क्या करना चाहिए। क्या उसे परिवार के हिसाब से शादी करनी चाहिए या गर्लफ्रेंड निक्की यादव के साथ रहना चाहिए, लेकिन उसकी सगाई और शादी की फोटो-वीडियो में कुछ और ही बात नजर आती है। वह अपनी शादी के सभी फंक्शंस में डांस करता हुआ बेहद खुश नजर रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें केस को मजबूत बनाने के लिए पुख्ता सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक जांच समेत टेक्निकल सबूत जुटाने होंगे।निक्की की लाश लेकर 35 किमी घूमता रहा लिव-इन पार्टनर:कार में शादी को लेकर झगड़ा हुआ, चार्जर से गला घोंटा; बॉडी फ्रिज में रखीपुलिस सूत्रों के मुताबिक कश्मीरी गेट स्थित ISBT पर साहिल ने मोबाइल चार्जर की केबल (तार) से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद 35 किमी दूर मित्रांव गांव पहुंचा। साहिल ने यहां अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया। साहिल निक्की की लाश को ठिकाने लगा पाता, इससे पहले ही किसी ने पुलिस को खबर कर दी। घटना के दिन का निक्की का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह घर की सीढ़ियां चढ़ती दिख रही है। दिल्ली में कत्ल की गई हरियाणा के झज्जर की निक्की यादव का शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पूरा गांव इकट्ठा हुआ। संस्कार के बाद परिजनों ने निक्की के आरोपी साहिल गहलोत के साथ लिव इन में रहने की बात को नकार दिया। निक्की के रामकिशन और पिता ने कहा कि उनकी बेटी को प्री-प्लांड तरीके से कत्ल किया गया है। आरोपी साहिल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। हरियाणा के झज्जर की निक्की यादव हत्याकांड का पूरा राज उसकी छोटी बहन निधि की वजह से खुला। असल में निधि और निक्की एक साथ दिल्ली के उत्तमनगर में रहती थी। निक्की जब घर नहीं लौटी तो परिवार ने निधि से संपर्क किया। निधि ने ही साहिल का नंबर ढूंढा। उसके बाद पिता ने उससे बात की तो साहिल गोलमोल जवाब देता रहा। जिसके बाद उनका शक बढ़ता गया और उन्होंने क्राइम ब्रांच में अपने परिचित के जरिए निक्की की लाश ढूंढ निकाली।

यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोजिकी ने अपने पद से इस्तीफा और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट आईएनसी ने इस बात की जानकारी दी। उनकी जगह अब भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन कार्यभार संभालेंगे।सुसान ने इस्तीफा देने की वजह परिवार और स्वास्थ्य को बताया है। वोजिकी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। वह अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं।

समाजवादी पार्टी नेता डॉ रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी से बाहर किया गया। रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयान इन लोगों ने टिप्पणी की थी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ऋचा सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की आलोचना की थी।

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई। उधर, गुरुवार को वालिव पुलिस स्टेशन की ओर से वसई कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दायर की गई।इससे पहले शीजान ने वसई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए इंतजाम किए हैं। ITO, दिल्ली गेट, तिलक मार्ग और मथुरा रोड सहित वीकेंड में स्टेडियम के आसपास के दूसरे रास्तों पर खासी भीड़ रह सकती है। राहगीरों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के चारों तरफ रेलिंग लगाई गई है।

शिरडी हवाई अड्डे पर अब रात में भी विमान उतर सकेंगे। गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयरपोर्ट पर रात को विमानों को उतरने का लाइसेंस दे दिया है। इस कदम से शिरडी आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई।देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और विदर्भ के एक या दो स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री या उससे कम नीचे रहा।हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ और जम्मू कश्मीर और गुजरात क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री या अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है।अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।



Top-order worries remain as India eye another big win in Pujara's 100th Test

SC to consider hearing PIL seeking declaration of Ram Sethu as national heritage monument

BJP committed to development of Meghalaya, Nagaland: PM Modi

Income Tax 'survey' operations at BBC offices continues for third day

Tripura polls: Over 51% turnout till 1 pm

Air India places order for 840 aircraft; includes option to buy 370 planes: Official

Any committee other than JPC will be exercise in 'exoneration': Cong on Adani issue

2023 significant year for Delhi Police in view of G20 summit and its security implications: Shah

Government going to those considered remote earlier: PM Modi

BJP's Kausar Jahan wrests Delhi Haj Committee chairperson post from AAP

ED arrests Sukesh Chandrashekhar in fresh money laundering case

Nikki Yadav's family demands trial at fast track court

12 cheetahs to be flown in from South Africa on February 18: Environment minister Bhupender Yadav

Cong seeks probe into Israeli firm's 'use' in elections in India

Adani Power's Rs 7k cr deal to buy DB Power assets falls through

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर