आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र
उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप
के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता
आज से दो दिवसीय पोलैंड दौरे
पर रहेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
यूपी: आगरा में आज से शुरू होगा
ताज महोत्सव 2023
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के
दिल्ली आवास पर अज्ञात लोगों ने देर रात हमला किया है।
महिला टी-20 विश्व कप में टीम
इंडिया की भिडंत आज आयरलैंड से होगी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बड़ी जीत
दर्ज करने पर नजर रहेगी।
बाढ़ और भूस्खलन से उत्तरी साओ
पाउलो के कई शहरों में 19 लोगों की मौत: रिपोर्ट
उत्तर कोरिया ने 48 घंटे से कम
समय में दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल दागी: दक्षिण कोरिया सेना
सीरिया: दमिश्क में इजराइली रॉकेट
के हमले में पांच की मौत, कई इमारतों को नुकसान
आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा
का बजट सत्र
'धर्म संसद' मामले में जांच पूरी,
आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
दिल्ली: ओवैसी के सरकारी आवास
पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला, पुलिस जांच में जुटी
TMC आज अलग उत्तर बंगाल की मांग
के खिलाफ विधानसभा में पेश करेगी प्रस्ताव.
उत्तर प्रदेश की
18वीं विधानसभा
का पहला
सत्र आज
(सोमवार) राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल
के अभिभाषण
से शुरू
होगा. इस
सत्र के
हंगामेदार होने की संभावना है,
क्योंकि
समाजवादी पार्टी
की अगुवाई
में पहले
से अधिक
मजबूत हुआ
विपक्ष कानून-व्यवस्था और
बढ़ती महंगाई
समेत विभिन्न
मुद्दों पर
राज्य सरकार
को घेरने
की कोशिश
करेगा. वहीं,
सत्र से
एक दिन
पहले यूपी
के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ
ने राज्यपाल से
शिष्टाचार मुलाकात की है.यूपी
विधानसभा के
विशेष सचिव
ब्रज भूषण
दुबे ने
बताया कि
सोमवार को
विधानसभा और
विधान परिषद
के समवेत
सदन में
राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल के
अभिभाषण के
साथ राज्य
विधानमंडल के बजट सत्र की
शुरुआत होगी.
उन्होंने बताया
कि यह
राज्य की
18वीं वधानसभा
का पहला
सत्र होगा.
इस सत्र
में वार्षिक
बजट 2022-2023 आगामी 26 मई को सदन
के पटल
पर रखे
जाने की
संभावना है
मेघालय में BJP के
प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने बोले-
मैं बीफ
खाता हूं,
इससे उनकी
पार्टी को
कोई दिक्कत
नहीं है।
मेघालय और
नगालैंड में
27 फरवरी को
चुनाव होने
हैं। इससे
हफ्तेभर पहले
मावरी ने
एक न्यूज
एजेंसी को
दिए इंटरव्यू
में NPP से
गठबंधन, गो
मांस बैन
और CAA जैसे
मुद्दों पर
बात की।
उन्होंने कहा
कि बीजेपी
सरकार को
9 साल हो
चुके हैं।
हमने अब
तक किसी
चर्च पर
हमला नहीं
देखा। बीफ
खाने पर
भी रोक
नहीं है।
मैं बीफ
खाता हूं
और मैं
बीजेपी में
हूं, इसमें
कोई दिक्कत
नहीं है।
हमें विश्वास
है कि
मेघालय की
जनता इस
बार बीजेपी
के साथ
है।
कांग्रेस महासचिव जयराम
रमेश ने
कहा कि
24 फरवरी से
शुरू हो
रहे पार्टी
के अधिवेशन
में लोकसभा
चुनाव के
लिए विपक्षी
एकजुटता पर
चर्चा की
जाएगी। इसके
बाद आगे
का रुख
तय होगा।
जयराम ने
यह भी
कहा कि
कांग्रेस की
मौजूदगी के
बिना देश
में विपक्षी
एकता की
कोई भी
कवायद सफल
नहीं हो
सकती। कांग्रेस
ही इकलौती
ऐसी पार्टी
है, जिसने
BJP के साथ
कहीं भी
समझौता नहीं
किया है।
हमें किसी
के सर्टिफिकेट
की जरूरत
नहीं है
कि हमें
नेतृत्व करना
है।
एनसीपी के अध्यक्ष
शरद पवार
ने रविवार
को कहा
कि शिवसेना
का नाम
और निशान
शिंदे गुट
को देने
के चुनाव
आयोग के
फैसले पर
उन्होंने अपना
रुख साफ
कर दिया
है। अब
वह इस
पर चल
रहे विवाद
में नहीं
पड़ेंगे। अमित
शाह से
मुलाकात के
बाद पवार
ने कहा,
‘हमारे बीच
कोई मतभेद
नहीं है।’
शिवसेना के उद्धव
गुट के
नेता संजय
राउत का
दावा- पार्टी
के नाम
और निशान
‘तीर-धनुष’
को खरीदने
के लिए
2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ।
राउत ने
ट्वीट किया,
‘मुझे पक्की
सूचना मिली
है। शत-प्रतिशत सच्ची
बात है।
कई बातें
जल्द सामने
लाई जाएंगी।’
हालांकि, महाराष्ट्र
के CM एकनाथ
शिंदे के
गुट के
विधायक सदा
सर्वांकर ने
राउत के
दावे को
गलत बताया।
उन्होंने सवाल
किया कि
क्या संजय
राउत खजांची
हैं। वहीं,
गृह मंत्री
अमित शाह
ने उद्धव
पर निशाना
साधते हुए
कहा कि
उन्होंने शरद
पवार के
चरणों में
सरेंडर कर
दिया था।
शाह ने
कहा कि
हम सत्ता
के भूखे
नहीं हैं
और न
ही अपने
सिद्धांतों से समझौता किया है।
दिल्ली के डिप्टी
CM मनीष सिसोदिया
के अनुरोध
के बाद
सीबीआई ने
रविवार को
उनसे पूछताछ
टाल दी।
सिसोदिया ने
कहा था
कि वह
दिल्ली के
वित्त मंत्री
हैं और
इन दिनों
दिल्ली सरकार
के बजट
को अंतिम
रूप देने
में जुटे
हुए हैं।
फरवरी के
अंत तक
बजट तैयार
हो जाएगा।
उसके बाद
CBI कभी भी
पूछताछ कर
ले। मैंने
पहले भी
जांच में
पूरा सहयोग
किया है
और हर
सवाल का
जवाब दिया
है। शनिवार
को सिसोदिया
ने दावा
किया था
कि एक्साइज
पॉलिसी मामले
में CBI ने
उन्हें रविवार
को पूछताछ
के लिए
बुलाया है।
माना जा
रहा था
कि रविवार
सुबह सिसोदिया
पूछताछ के
लिए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बोले-
हर भारतीय
का पूर्वज
हिंदू। बरेली
के एक
कॉलेज में
उन्होंने कहा
कि" जाति
का भेदभाव
छोड़िए। हम
सभी हिंदू
हैं, जो
दूसरी जातियां
अलग-अलग
धर्म अपनाए
हुए हैं।
उनके पूर्वज
भी हिंदू
थे। हमें
विभिन्न जातियों,
पंथ, भाषाओं
और क्षेत्रों
के परिवारों
के साथ
मिलकर रहना
चाहिए।
आंध्र प्रदेश के
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की
बहन और
YSRTP पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने
तेलंगाना को
भारत का
अफगानिस्तान बताया है। उन्होंने यह
भी कहा
कि मुख्यमंत्री
KCR इसके तालिबान
हैं। उन्होंने
कहा कि
तेलंगाना के
CM एक तानाशाह
और अत्याचारी
हैं। तेलंगाना
में भारतीय
संविधान लागू
नहीं है,
वहां केवल
KCR का संविधान
चलता है।
शर्मिला की
इस टिप्पणी
के खिलाफ
BRS ने सड़कों
पर प्रदर्शन
कर उनकी
पार्टी के
होर्डिंग और
फ्लेक्स जला
दिए थे।
जम्मू-कश्मीर की
पूर्व मुख्यमंत्री
और PDP चीफ
महबूबा मुफ्ती
ने कहा-
बीजेपी जम्मू-कश्मीर को
प्रयोगशाला मानती है। यहां पार्टी
प्रयोग करती
है फिर
उसे पूरे
देश में
लागू करती
है। उधर,
राहुल गांधी
ने गुलमर्ग
में पार्टी
नेताओं के
साथ बैठक
की। राहुल
ने कहा
कि सरकार
असल मुद्दों
से लोगों
का ध्यान
भटकाने के
लिए जम्मू-कश्मीर में
अतिक्रमण विरोधी
अभियान चला
रही है।
सरकार ने
जम्मू-कश्मीर
के लोगों
के लोकतांत्रिक
अधिकारों को
छीन लिया
है।
महाराष्ट्र के बाद
अब दिल्ली
में भी
बाइक टैक्सी
पर ब्रेक
लगा है।
दिल्ली सरकार
के परिवहन
विभाग ने
रविवार को
इसके लिए
पब्लिक नोटिस
जारी कर
दिया है।
नोटिस में
कहा गया
है कि
ऐसे टू
वीलर्स, जो
ट्रांसपोर्ट वीकल के रूप में
रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें हायर
करके यात्रियों
को लाने
ले जाने
में उनका
कमर्शल इस्तेमाल
करना मोटर
वीकल एक्ट
के रजिस्ट्रेशन
नियमों के
खिलाफ है।
DMRC जल्द मेट्रो यात्रियों
के लिए
वर्चुअल शॉपिंग
ऐप शुरू
करेगी। इसका
नाम ‘मोमेंटम
2.0’ होगा। DMRC कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर
'स्मार्ट बॉक्स'
नाम से
डिजिटल लॉकर्स
बनाने की
तैयारी कर
रही है।
ऐप से
ऑर्डर किए
सामान को
यहां जमा
किया जा
सकेगा। कैब
बुक करने
के साथ
ही मेट्रो
फीडर बसों,
DTC बसों का
टाइमटेबल भी
देख सकेंगे।
ऐप से
मेट्रो के
स्मार्ट कार्ड
को रिचार्ज
करने, बिजली-गैस के
बिलों के
पेमेंट करने
जैसी सुविधाएं
भी मिलेंगी।
बीजेपी नेता रविशंकर
प्रसाद ने
बिहार के
सीएम नीतीश
कुमार पर
कसा तंज।
उन्होंने कहा
कि नीतीश
का पीएम
बनने का
सपना कभी
पूरा नहीं
होगा क्योंकि
देश की
जनता प्रधानमंत्री
मोदी और
उनकी लीडरशिप
पर यकीन
करती है।
दरअसल, एक
दिन पहले
ही नीतीश
कुमार ने
विपक्षी एकता
पर जोर
दिया था।
उन्होंने पटना
में CPI-ML के अधिवेशन में कहा
था कि
यदि कांग्रेस
इस बात
पर तैयार
हो जाए
तो 2024 में
भाजपा 100 सीटों के अंदर सिमट
कर रह
जाएगी। बीजेपी
नेता गिरिराज
सिंह ने
भी नीतीश
कुमार पर
तंज कसते
हुए कहा
था कि
नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब
हैं।
छतरपुर का बागेश्वर
धाम फिर
से विवादों
में आया।
पंडित धीरेंद्र
कृष्ण शास्त्री
के भाई
का एक
विडियो सोशल
मीडिया पर
वायरल है।
जिसमें वह
पिस्टल लेकर
धमकी दे
रहे हैं।
यह विडियो
किसी शादी
समारोह का
है। जिसमें
शालिगराम गर्ग
के मुंह
में सिगरेट
और हाथ
में पिस्टल
है। शालिग्राम
पर आरोप
है कि
उसने गाली-गलौज करते
हुए लोगों
से मारपीट
भी की
है। छतरपुर
पुलिस ने
मामले की
जांच के
लिए टीम
बनाई है।
बागेश्वर धाम
सरकार की
तरफ से
अब तक
कोई प्रतिक्रिया
सामने नहीं
आई है।
बीजेपी सांसद प्रवेश
वर्मा ने
मनीष सिसोदिया
को घेरा।
उन्होंने CBI से मोहलत मांगने पर
कहा कि
मनीष सिसोदिया
डरकर भाग
रहे हैं,
लेकिन ज्यादा
दिन तक
भाग नहीं
पाएंगे। उन्हें
जेल जाना
ही पड़ेगा।
प्रेवश वर्मा
ने कहा
कि कल
अरविंद केजरीवाल
ने कहा
था कि
हमारे उपमुख्यमंत्री
जांच में
सहयोग देंगे,
लेकिन आज
भाग रहे
हैं। सीबीआई
के डर
के मारे
भाग रहे
हैं।
महबूबाबाद MLA के खिलाफ
कथित आपत्तिजनक
टिप्पणी मामले
में वायएस
शर्मिला को
हिरासत में
लिया गया।
तेलंगाना पुलिस
ने YSRTP पार्टी
की प्रमुख
वाईएस शर्मिला
को हिरासत
में ले
लिया है।
उनपर महबूबाबाद
के विधायक
और बीआरएस
नेता शंकर
नाइक के
खिलाफ आपत्तिजनक
टिप्पणी करने
का आरोप
है। एक
जनसभा में
वायएस शर्मिला
ने महबूबाबाद
विधायक पर
निशाना साधते
हए कहा
था- आपने
लोगों से
जो वादे
किए थे,
उन्हें पूरा
नहीं किया
गया है।
आप अपने
वादे पूरे
नहीं कर
रहे हैं
इसका मतलब
है कि
आप नपुंसक
हैं।
चुनाव आयोग के
फैसले के
खिलाफ सुप्रीम
कोर्ट जाएंगे
उद्धव ठाकरे।
उधर शिंदे
गुट भी
सुप्रीम कोर्ट
में कैविएट
यानी विरोध
पत्र दाखिल
करेगा। दरअसल,
चुनाव आयोग
ने शिवसेना
पार्टी के
नाम और
चिन्ह धनुष-बाण पर
एकनाथ शिंदे
के दावे
को मंजूरी
दे दी
है। इस
फैसले से
असंतुष्ट उद्धव
ठाकरे ने
अपने घर
मातोश्री में
पार्टी के
नेताओं और
कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और
सुप्रीम कोर्ट
जाने का
फैसला किया
है। ठाकरे
गुट के
नेता संजय
राउत ने
शिवसेना से
उसका नाम
और निशान
छीनने के
लिए 2000 करोड़
के लेन-देन का
आरोप लगाया
है।
टीम इंडिया ने
बॉर्डर गावस्कर
ट्रॉफी के
दूसरे टेस्ट
मुकाबले में
ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी
मात। इस
जीत के
साथ ही
टीम इंडिया
का वर्ल्ड
टेस्ट चैंपियनशिप
फाइनल खेलना
लगभग पक्का
हो गया
है। WTC पॉइंट्स
टेबल में
इस समय
ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका
तीसरे और
साउथ अफ्रीका
चौथे नंबर
पर हैं।
चीन में राष्ट्रपति
शी जिनपिंग
के खिलाफ
प्रदर्शन करने
वाले हो
रहे गायब।
बीबीसी की
एक रिपोर्ट
में दावा
किया गया
है कि
शी जिनपिंग
की सरकार
उन लोगों
को एक-एक कर
गायब कर
रही है।
जिन्होंने कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ
प्रदर्शन किया
था। इनमें
काफी सारी
महिलाएं भी
हैं। अंतरराष्ट्रीय
मानवाधिकार संगठन इनकी रिहाई की
मांग कर
रहे हैं।
सीरिया की राजधानी
दमिश्क में
इजराइल ने
मिसाइल दागी।
जिससे 15 लोगों
की मौत
हो गई।
यह हमला
एक रिहायशी
बिल्डिंग में
हुआ। शुक्रवार
को भी
सीरिया में
एक हमला
हुआ था।
इसमें करीब
53 लोगों की
मौत हो
गई थी।
इसके लिए
ISIS को जिम्मेदार
ठहराया गया
था।
मध्यप्रदेश के कई
जिलों में
महसूस किए
गए भूकंप
के झटके।
मौसम विभाग
के मुताबिक
दोपहर करीब
12:54 बजे धार, बड़वानी, अलीराजपुर में
भूकंप के
झटके महसूस
हुए। जिसकी
तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है।
इसका हाइपोसेंटर
10 किमी गहराई
पर था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी
के दूसरे
टेस्ट मैच
में भारत
शुरू से
ही ड्राइविंग
सीट पर
नजर आया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में
263 रन बनाए
थे, जबकि
भारतीय टीम
262 रन पर
ऑलआउट हो
गई थी।
इसके बाद
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी रवींद्र
जाडेजा की
फिरकी में
उलछ गई।
मेहमान टीम
की दूसरी
पारी 113 रन
पर ही
सिमट गई।
भारत की
ओर से
रविंद्र जाडेजा
ने दूसरी
पारी में
सबसे अधिक
सात विकेट
चटकाए। भारत
को जीत
के लिए
दूसरी पारी
में 115 रन
बनाने थे।
चार विकेट
खोकर भारत
ने यह
मैच अपने
नाम कर
लिया।
बंगाल को नौ
विकेट से
हराकर सौराष्ट्र
ने रणजी
ट्रोफी के
फाइनल में
जीत दर्ज
की। सौराष्ट्र
दूसरी बार
चैंपियन बना।
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट
मैच के
हीरो रहे।
उन्होंने पहली
पारी में
3, दूसरी पारी
में 6 विकेट
झटके।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स की भी रफ्तार धीमी।
वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में गिरावट
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तर
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, हरियाणा
और पंजाब
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम कोहरा
हुआ।गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के
उत्तरी तट
और गिलगित-बाल्टिस्तान में
हल्की बारिश
हुई।हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान
में अधिकतम
तापमान सामान्य
से लगभग
5 डिग्री या
अधिक औसत
से अधिक
रहा।
जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और
कच्छ और
कोंकण और
गोवा में
कई स्थानों
पर।गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
जम्मू कश्मीर,
लद्दाख और
हिमाचल प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
संभव है।उत्तराखंड
और अरुणाचल
प्रदेश के
ऊपरी इलाकों
में कुछ
जगहों पर
हल्की बारिश
और बर्फबारी
की संभावना
है।पश्चिमी हिमालय, उत्तर पश्चिम और
मध्य भारत
के कुछ
हिस्सों में
दिन और
रात का
तापमान सामान्य
से काफी
ऊपर रहेगा।शेष
देश में
कोई महत्वपूर्ण
मौसम गतिविधि
की उम्मीद
नहीं है.
12 cheetahs from South Africa find new home in MP's Kuno
National Park; animal count rises to 20
Manish Sisodia called for questioning by CBI in Delhi Excise
Policy case
Billionaire investor George Soros is old, rich, opinionated
and dangerous: Jaishankar
Sahil Gehlot's father, 4 others arrested in Nikki Yadav
murder case
NIA carries out searches at 7 locations in Rajasthan in PFI
conspiracy case
Chidambaram slams George Soros over 'revival of democracy'
remark
Ramesh Bais takes oath as new Maharashtra Governor
Thackeray thunders at ECI order, vows to finish off
'thieves' in elections
Violence due to terrorism, insurgency and left-wing
extremism down by 80 per cent under Modi govt: Amit Shah
Delhi LG gives nod to convene MCD House, hold mayoral poll
on February 22
Nikki Yadav, Sahil Gehlot got married in 2020, photos
surface
LG tried to prevent Delhi govt from presenting its views in
SC in MCD case: Kejriwal
Kedarnath to open for devotees on April 25
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें