तुर्किये और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही

 

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने 12 फरवरी तक राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के आसार हैं और पीएम मोदी जवाब दे सकते हैं।

हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में रेलवे की विवादित भूमि मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का शव पहुंचा कराची

अर्जेंटीना के पांच रग्बी खिलाड़ियों को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा: अदालत

ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज को पीएम मोदी ने दी बधाई, तीसरी बार किया भारत का नाम रोशन

उत्तर प्रदेश में बढ़ा रोडवेज बसों का किराया, कीमतें आज से लागू

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मची तबाही, अब तक 2310 लोगों की गई जान

PM आवास योजना के जरिए लोगों को मिलेगा रोजगार- वित्त मंत्री

असम: बाल विवाह मामले में अब तक कुल 2442 गिरफ्तारियां

कल होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

एक साल में 63 यात्रियों की उड़ान पर लगी पाबंदी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

USA: न्यूयॉर्क के बफेलो में भी आया भूकंप, 4.2 की रही तीव्रता

महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान से की कश्मीर की तुलना, कहा- 'लोगों को उनके ही घरों से निकाला जा रहा'

उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़ने के लिए स्वतंत्र, वे भाजपा की तरफ से बयानबाजी कर रहे: नीतीश कुमार

सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

 

 यूक्रेन बदलेगा अपना रक्षा मंत्री, सेना के अधिकारी को जिम्मेदारी देने की तैयारी

चिली के जंगलों में भीषण आग, अब तक 24 लोगों की मौत, 1000 घायल

पीएम मोदी आज बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW) का शुभारंभ करेंगे

हिमाचल: एवलांच के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन रुका, अब तक दो की मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। हालांकि, यह इलाके में गत 40 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इस भूकंप से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है। अमेरिका के भूविज्ञान सर्वेक्षण विभाग ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि स्थानीय समायुनसार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बफेलो का पूर्वी उपनगर वेस्ट सिनेका था और इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई।

PM नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। यहां 20 साल में 1 हजार से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथसिंह और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे।

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही के बीच नीदरलैंड के साइंटिस्ट फ्रैंक होगरबीट्स ट्वीट वायरल हो रहा है। फ्रैंकने यह ट्वीट 3 फरवरी को किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- साउथ सेंट्रल तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान में 7.5 तीव्रता का भूकंप सकता है। तुर्की-सीरिया में आए भयंकर भूकंप के बाद अब लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से अब तक 2600 लोगों की मौत हो गई है. एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1651 हो गई है. वहीं सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की जान चली गई हैं. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया गा है. तुर्की में घायलों की संख्या 11119 हो गई है. इमारत गिरने से अब तक 3471 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि सोमवार शाम तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.0 बताई जा रही है. तुर्की में पिछले 12 घंटों में अलग-अलग तीव्रता के 46 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.वहीं भूकंप की भारी तबाही झेल रहे तुर्की सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है. राहत बचाव मिशन में मदद के लिए भारत से टीमें जाएंगी. बता दें कि NDRF की दो टीमें रेस्क्यू मिशन में शामिल होंगे. टीम में 100 से ज्यादा जवान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यलय की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की को मदद पहुंचाने का फैसला लिया गया है.एएफपी के मुताबिक तुर्की में भूकंप से 1651 लोगों की मौत. वहीं सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की गई जान. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.सीरिया में मदद के लिए पहुंचे रूसी सैनिक. मलबा हटाने में कर रहे मदद. रशियम डिफेंस मिनिस्ट्री ने जारी किया वीडियो.तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी की गई थी. नीदरलैंड के वैज्ञानिक ने दी थी चेतावनी. अब इसी वैज्ञानिक का फेक अकाउंट ट्विटर पर बनाकर उससे फर्जी चेतावनी पोस्ट की जा रही है. वैज्ञानिक फ्रैंक ने खुद ट्वीट कर इस स्कैम का खुलासा किया है.एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण अब तक 2300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. तुर्की में सोमवार को रेक्टर स्केल पर 7.8, 7.6 और 6.0 की तीव्रता के लगातार तीन भूकंप दर्ज किए गए.स्थानीय एजेंसी का कहना है कि तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है, जबकि 8,533 लोग घायल हुए हैं.बचाव दलों को तुर्की में भूकंप से प्रभावित कुछ इलाकों तक पहुंचने में हो रही दिक्कत तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,121 हो गई है.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपनी टीम को सभी जरूरी सहायता देने के निर्देश दिए हैं.तुर्की के एल्बिस्तान में भूकंप से भारी तबाही.तुर्की के प्राकृतिक आपदा एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि दूसरा भूकंप आफ्टरशॉक नहीं था, बल्कि एक अलग भूकंप था. उन्होंने चेतावनी दी कि नए भूकंप के तुरंत बाद उसका असर दिखने लगेगा. लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों को फौरन छोड़ने की सलाह दी गई है.सीरिया में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 560.तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके. तुर्की के डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट का कहना है कि 7.6 तीव्रता का भूकंप का कहारनमारश इलाके में आया है.भूकंप की भारी तबाही झेल रहे तुर्की सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है. प्रधानमंत्री कार्यलय की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि राहत और बचाव मिशन में मदद के लिए भारत से NDRF की दो टीमें रवाना होंगी. इस टीम में 100 से ज्यादा जवान शामिल होंगे.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सीरिया और तुर्की को 7.8 तीव्रता के एक बड़े भूकंप के बाद मदद की पेशकश की है. जिसमें दोनों देशों में 640 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हुए हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ  रूस की करीबी है और वहां रूस की सेना की तगड़ी मौजूदगी है. पुतिन के तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोवन के साथ भी मजबूत संबंध हैं.दक्षिणी तुर्की में भीषण भूकंप से प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एयर फोर्स को खोज और बचाव दलों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचाने के लिए एक एक एयर कॉरिडोर बनाया है. तुर्की की एयरफोर्स ने अपने विमानों को मेडिकल दल, खोज और बचाव दलों और उनके वाहनों को भूकंप से तबाह इलाकों में भेजने के लिए जुटाया है.तु्र्की और सीरिया में 140 से अधिक इमारतों धराशायी हो गईं हैं. भूकंप के झटके एक मिनट से अधिक समय तक जारी रहे और इसके बाद जो तबाही हुई, उसने 600 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया. भूकंप से कई शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.तुर्की में आए भूकंप से तुर्की और सीरिया में कम से कम 641 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है. भूकंप से तुर्की और सीरिया में कई दर्जन इमारतें धराशायी हो गईं हैं और मलबे में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.भूकंप से तुर्की में करीब 300 लोगों को मौत हो गई है और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि सीरिया में 320 लोगों की मौत हुई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया के सरकारी कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 237 लोगों की मौत हुई है. अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में 639 लोग घायल भी हुए हैं.

 तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए मदद करने के लिए अमेरिका आगे आया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएसएआईडी (USAID) और दूसरी संघीय एजेंसियों को तुर्की और सीरिया में भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मदद के विकल्पों का आकलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विनाशकारी भूकंप की खबरों से अमेरिका काफी चिंतित है.PM नरेंद्र मोदी ने तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. PM मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. तुर्की की इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि 7.8 तीव्रता के भूकंप से सात प्रांतों में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है और 440 लोग घायल हुए हैं. तुर्की में आए भीषण भूकंप के असर से सीरिया में 86 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए हैं.तुर्की में आए भीषण भूकंप में अब तक 53 लोगों की मौत होने की खबर मिली है. अधिकारियों के मुताबिक मालत्या में 23 लोगों की मौत हुई और 420 लोग घायल हुए हैं. सेंलिर्फा में 17 लोगों की मौत हुई है और 67 लोग घायल हैं. जबकि उस्मानिया में 7 लोगों की मौत हुई है. दियारबकीर में 6 लोगों की मौत हुई और 79 लोग घायल हैं.

भारत भूकंप से बुरी तरह प्रभावित तुर्किये की मदद के लिए राहत सामग्री के साथ खोजी और बचाव दल को भेजेगा। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी। पीएमओ के मुताबिक- जरूरी दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट को पांच नए न्यायाधीश मिले। अब देश की सर्वोच्च अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या 32 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में अधितकम 34 जज हो सकते हैं। पांचों नए न्यायाधीशों को देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई।

राजस्थान के बाड़मेर में योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज हुई। आरोप है कि जिले में संतों की बैठक में रामदेव ने कथित रूप से शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। पुलिस के मुताबिक-

भारतीय संगीतकार रिकी केज ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड। उन्हें यह पुरस्कार उनके हालिया अलबम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए मिला। रिकी केज इससे पहले 2015 और 2022 में भी ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं।

अमेरिका के बाद अब कोलंबिया में भी दिखा जासूसी बैलून। कोलंबिया की वायु सेना के मुताबिक- यह गुब्बारा भी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में दिखे गुब्बारे जैसा है। कोलंबिया ने कहा कि उसने गुब्बारे की तब तक निगरानी की, जब तक उसने उसके हवाई क्षेत्र को छोड़ नहीं दिया।

दिल्ली में एक बार फिर से मेयर का चुनाव नहीं हो पाया। हंगामे के चलते सदन की बैठक स्थगित हो गई। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को नहीं मानती, वह सिर्फ गुंडागर्दी में भरोसा करती है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि वह बीजेपी के गैरकानूनी कार्यों के विरोध में हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। यह लगातार तीसरी बार है, जब मेयर का चुनाव नहीं हो सका।

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस चर्चा कराने की मांग की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी पूरी कोशिश करेंगे कि संसद में अडानी मामले पर बहस हो। कांग्रेस ने अडानी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन को लेकर की जांच कराने की मांग लेकर LIC और SBI के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का आज उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 20 पेट्रोल की शुरुआत भी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर कुकिंग सिस्टम को भी लॉन्च करेंगे। एनर्जी वीक 6 से 8 फरवरी तक चलेगा। पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में HAL की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री देश को सौपेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। यहां 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारणी की बैठक में उठा, असम में बाल विवाह से जुड़ी गिरफ्तारियों का मामला। बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि असम पुलिस को गिरफ्तारियों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। पर्सनल बोर्ड के सचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता ठीक नहीं है, क्योंकि विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों को मानने वाले हैं।

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट। रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 12 दिन में करीब 60% टूट चुके हैं। इसके पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 35% तक गिर गए थे। उधर, अडानी ग्रुप पर जांच की मांग को लेकर सोमवार को संसद से सड़क तक हंगामे हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले में चर्चा की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजट 2023 की आलोचना की। कहा- यह गरीब विरोधी बजट। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए के दौरान बनाई गई सामाजिक योजनाओं के खर्च में मोदी सरकार ने कटौती की। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की कीमत पर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने की प्रधानमंत्री की नीति को देश बर्बादी की तरफ ले जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट के नवनियुक्त 5 जजों को आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शपथ दिलाएंगे। SC के नए जज के रूप में शपथ लेने वाले तीन चीफ जस्टिस पंकज मिथल, संजय करोल और पीवी संजय कुमार होंगे। इसके अलावा दो जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, मनोज मिश्रा का नाम भी शामिल है।

मुंबई में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- जाति भगवान ने नहीं, पंडितों ने बनाई जो गलत है। भगवान के लिए हम सभी एक हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को बांटकर पहले देश में आक्रमण हुए, फिर बाहर से आए लोगों ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि काशी का मंदिर टूटने के बाद शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को पत्र लिखा था। शिवाजी ने कहा कि हिन्दू हो या मुस्लिम, हम सभी हम ईश्वर की संतान हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो भारी बारिश के साथ भारी बर्फबारी हुई।हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तरी पंजाब और दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहाअगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा।उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।असम और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।



PM urges global investors to explore Indian energy sector

SC advances to Feb 7 hearing on plea against appointment of L C V Gowri as Madras HC judge

MCD House adjournment: AAP to move SC to seek court-monitored mayoral polls

Tipra Motha has secret understanding with Congress, CPI(M): Shah

Opposition MPs protest in Parliament premises on Adani issue

Budget a 'silent strike' on poor by Modi govt: Sonia Gandhi

Former Punjab minister Dharamsot arrested in disproportionate assets case

NIA arrests one more person in Bihar PFI conspiracy case

BJP has turned J-K into Afghanistan: Mehbooba Mufti on anti-encroachment drive

JD(U) suffered after allying with BJP in 2017: Nitish

Adani crisis: Cong stages demonstration outside SBI, LIC offices in Rajasthan

Naval pilots carry out landing of LCA onboard aircraft carrier INS Vikrant

Tipra Motha trying to bring back Communist rule in Tripura: Shah

Powerful quake rocks Turkey and Syria, kills more than 2,300

PM Modi will do his best to avert discussion on Adani issue in Parliament: Rahul Gandhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी