ChatGPT का जवाब गूगल चैटबॉट Bard

 


तुर्की और सीरिया में आए जलजले में 8 हजार से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। इसके साथ यह भी जानकारी है कि 10 तुर्की का एक हिस्सा 10 फीट अपने मूल जगह से खिसक गया है। तुर्की में भूकंप के जबरदस्त झटकों के बाद जो तबाही का मंजर देखने को मिला, उसके तहत वहां कई शहर के शहर श्मशान सरीखे नजर आए। मलबे में तब्दील हो चुकीं बहुमंजिला इमारतों के आस-पास राहत और बचाव कार्य के दौरान हर तरफ चीख-पुकार और आपाधापी का माहौल देखने को मिला। तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटकों के चलते फिलहाल 8000 लोगों (बुधवार सुबह तक के आंकड़े) की जान जा चुकी है। हालांकि, राहत और बचाव कार्य के बीच मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 8000 पार

PAK: पेशावर में बड़ी सड़क दुर्घटना, खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत

AKTU (अब्दुल कलाम) के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने दिया इस्तीफा

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

पीएम मोदी का आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में संबोधन

सीरिया भूकंप: भारतीय वायुसेना का हरक्यूलिस विमान दवाइयों के साथ रवाना

त्रिपुरा चुनाव: 9 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी बीजेपी

भूकंप प्रभावित सीरिया के लिए भारत ने भेजीं जरूरी दवाइयां.

अडाणी विवाद पर संसद में संग्राम

अडाणी मुद्दे पर मौजूदा विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में मोदी के दिल्ली आने के बाद ऐसा जादू हुआ कि आठ साल में गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए। 2014 में वह अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर थे, 8 बरसों में दूसरे स्थान पर गए। राहुल के आरोपों का जवाब देने सरकार के कई मंत्री सामने आए। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल को लोकसभा में तथ्यहीन आरोप नहीं लगाने चाहिए।

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि अडाणी ग्रुप को दिए कर्ज से भारतीय बैंकों की सेहत पर ज्यादा असर दिखाई नहीं देता। मूडीज ने कहा कि अडाणी समूह की कंपनियों को बैंकों का कर्ज इतना अधिक नहीं है कि उनकी क्रेडिट क्वॉलिटी को प्रभावित कर सके। अडाणी समूह को कर्ज के मामले में सार्वजनिकबैंक निजी बैंकों से आगे हैं। ज्यादातर बैंकों के कुल कर्ज वितरण में अडाणी की हिस्सेदारी 1% से भी कम है।

बजट के बाद बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक में पीएम ने कहा, हमारी सरकार के हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई है। कोई भी इसे चुनावी बजट नहीं कह रहा, हालांकि यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। पीएम ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग के लिए प्रस्ताव हैं।

विनाशकारी भूकंप के बाद भारत की ओर से भेजी गई मदद पर तुर्किये ने शुक्रिया कहा है। तुर्किये के राजदूत फिरात सुनेल ने मंगलवार को कहा, वक्त पर काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है। भारत ने तुर्किये की मदद के लिए दो विमानों से राहत सामग्री और मेडिकल दलों को भेजा है। तुर्किये में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। वहां के राष्ट्रपति एर्दोऑन ने भूकंप प्रभावित 10 प्रांतों में तीन महीने की इमरजेंसी और रेड अलर्ट का ऐलान किया है।

सीरिया, तुर्किये में आए भूकंप से अब तक करीब 8000 लोगों के मरने की खबर है। सोमवार के भूकंप से अकेले तुर्किये में ही लगभग 8,000 इमारतों के ढहने की बात सामने आई है। राहत पहुंचाने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 600 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली मेयर चुनाव मामले पर सुनवाई करेगा। सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने यह मामला उठाया और जल्द सुनवाई की मांग की। AAP की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और अन्य की ओर से अर्जी दाखिल की गई है। एमसीडी मेयर चुनाव सोमवार को भी नहीं हो पाया था क्योंकि हंगामे के बाद सदन स्थगित कर दिया गया था। तीसरी बार था जब मेयर चुनने के लिए सदन की बैठक हुई।

NTA ने JEE मेंस 2022 के पहले चरण के पेपर एक का रिजल्ट जारी कर दिया। 100 पर्सेंटाइल 20 कैंडिडेट्स ने हासिल किया। पिछली बार 14 ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया था। टॉप स्कोरर बढ़ने से JEE अडवांस्ड में भी मुकाबला टफ हो सकता है। इस बार टॉप 20 की लिस्ट में को महिला कैंडिडेट नहीं है। महिला कैंडिडेट्स में टॉपर मीसाला प्रणति को 99.997259 स्कोर मिला।

सुप्रीम कोर्ट ने उस अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर एडवोकेट एलसी विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति को चुनौती दी गई थी। गौरी को हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर मंगलवार को शपथ दिला दी गई। वकीलों ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम और क्रिश्चियन कम्युनिटी के खिलाफ गौरी ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं।

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर छह साल काम के बाद गूगल चैटबॉटबार्ड’ (Bard) लाया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट के समर्थन वाले ChatGPT का जवाब कहा जा रहा है। गूगल CEO ने कहा, Bard वेब से सूचनाएं ले सकेगा। ChatGPT में ये मुमकिन नहीं है। Bard: गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए तैयारियां कर ली है. गूगल जल्द ही कन्वर्सेशनल एआई सर्विस शुरू करने जा रहा है.इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारी उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ जहां ChatGPT ने अपनी सवालों के जवाब देने की स्पीड और सटीकता से लोगों के होश उड़ा दिए हैं तो वहीं, अब गूगल भी इसे टक्कर देने के लिए अपने चैटबॉट की शुरुआत करने जा रहा है. गूगल ChatGPT को कड़ी टक्कर देने की तैयारी करते हुए अपने एआई पर तेजी से काम कर रहा है. गूगल ने अपने चैटबॉट का नाम बार्ड (Bard) रखा है. बार्ड को यूजर्स के फीडबैक के लिए शुरू किया गया है. आने वाले दिनों इसे सभी के लिए शुरू कर दिया जाएगा.अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही ChatGPT को टक्कर देने के लिए Bard को सभी के लिए शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इसे फीडबैक के लिए शुरू किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि कंपनी यूजर्स का फीडबैक लेने के लिए Bard नाम का एक कन्वर्सेशनल एआई सर्विस शुरू कर रही है. टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.इसके अलावा Google अपने सर्च इंजन में एआई सुविधाओं को जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है. सीईओ के अनुसार Bard शुरूआत में LaMDA के हल्के वर्जन पर काम करेगा. जिसके लिए कम कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है, ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर पाएं. बीते साल के आखिरी में ओपन एआई ने माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट के साथ ChatGPT को लॉन्च किया था. जोकि कुछ ही दिनों में गूगल जैसी टेक कंपनी ने के लिए खतरा बन गया था. लेकिन अब गूगल भी ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपनी तैयारियां तेजी से कर रहा है.आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए तैयार ये चैटबॉट आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर दे सकता है.आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सर्च इंजिन के रिज़ल्ट पेज को ख़त्म कर देगी. अब गूगल ने ऐलान किया है कि वो अपना ख़ुद का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट लाने जा रहा है.गूगल ने इसे बार्ड (Bard) का नाम दिया है. इस चैटबॉट को सार्वजनिक करने से पहले गूगल टेस्टिंग के लिए एक विशेष ग्रुप को इस्तेमाल करने देगा.इसका ऐलान करते हुए गूगल के बॉस सुंदर पिचाई ने लिखा, "आज कल जिन नई चीज़ों पर काम हो रहा है उनमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सबसे गंभीर है. डॉक्टरों को बीमारी का पता लगाने से लेकर, लोगों को अपनी भाषा में जानकारी मुहैया करवाने तक इसका इस्तेमाल हो रहा है."उन्होंने लिखा कि वे पिछले दो साल से लैंग्वेज मॉडल फ़ॉर डायलॉग एप्लीकेशन (LaMDA) नाम के लैंग्वेज मॉडल के ज़रिए नई आर्टिफ़िशियल सर्विस पर काम कर रहे थे.सुंदर पिचाई ने बताया, "हम इस नई एआई तकनीक को बार्ड का नाम दे रहे हैं. आज हमने इस दिशा में एक और क़दम बढ़ाया है. इसे सार्वजनिक करने से पहले हम आज इसे टेस्टरों के हवाले कर रहे हैं. आने वाले हफ़्तों में ये सबके लिए उपलब्ध होगी."ये चैटबॉट ऐसा कॉन्टेट लिख सकता है जो बहुत ही सटीक होता है और इंसानों के लिखे जैसा ही प्रतीत होता है.अगर आप इंटरनेट पर ChatGPT के रिव्यू पढ़ेंगे तो बार-बार 'ख़तरा' शब्द का ज़िक्र मिलेगा. कई लोगों का मानना है कि ये प्रोग्राम मानव मस्तिष्क को तेज़ी से कॉपी कर रहा है.अब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला एक और चैटबॉट बाज़ार में है और इसके पीछे गूगल जैसी एक बड़ी कंपनी है.

 

गूगल के बार्ड चैटबॉट के बारे में एक इंजनियर ने कहा कि ये मानव मस्तिष्क की तरह प्रश्नों के संवेदनशीलता से उत्तर दे सकता है.गूगल ने अपने मौजूदा सर्च इंजन में कई नए एआई टूल्स भी जोड़े हैं.चैटबॉट इंटरनेट पर मौजूद डेटाबेस के ज्ञान भंडार का इस्तेमाल करते हुए लोगों के प्रश्नों का उत्तर देता है. हालांकि इसपर भी सवाल उठ रहे हैं कि चैटबॉट कभी-कभी आपत्तिजनक और ग़लत जानकारियां भी दे सकता है.सुंदर पिचाई का कहना है कि उनका एआई बार्ड 'गूगल के लैंग्वेज मॉडल के ज़रिए दुनिया के ज्ञान के भंडार को क्रिएटिविटी के साथ जोड़कर, लोगों के सवालों का जवाब देगा.'गूगल का कहना है कि वे बार्ड को एक निडर और ज़िम्मेदार सर्विस बनाना चाहते हैं, लेकिन इसके द्वारा हानिकारक या आपत्तिजनक कॉन्टेंट शेयर करने से रोकने के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.गूगल की घोषणा ऐसे समय में आई है जब ये अटकलें लग रही थीं कि माइक्रोसॉफ़्ट भी एक एआई चैटबॉट ला रहा है जो उनके सर्च इंजन बिंग के साथ काम करेगा.चैटजीपीटी आपके सवालों का जवाब दे सकता है, आपके लिए भाषण, कविता, मार्केटिंग कॉप, न्यूज़ आर्टिकल और निबंध तक लिख सकता है.फ़िलहाल ये फ़्री है हालांकि जब भी कोई चैटजीपीटी पर सवाल पूछता है तो इसकी मालिक कंपनी को कुछ पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं, चैटजीपीटी की मालिक कंपनी ओपनएआई ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन की भी घोषणा की है.लेकिन चैटबॉट का आख़िरी लक्ष्य इंटरनेट सर्च को पूरी तरह से बदल देना है.इस वक़्त अगर आप सर्च इंजन में कुछ खोजें तो आपको लाख़ों जवाब, इंटरनेट पन्नों के रूप में मिलते हैं.चैटबॉट आपकी खोज का एक सटीक जवाब देता है. ये हज़ार पन्नों में से किसी एक को खोलकर पढ़ने का विकल्प नहीं देता.गूगल के बॉस सुंदर पिचाई ने भी कहा है कि लोग अब गूगल पर काफ़ी अलग ढंग से सवाल पूछ रहे हैं.वे कहते हैं, "पहले लोग गूगल पर सर्च करते थे कि पियानो में कितनी कुंजियां होती हैं, लेकिन अब लोग सर्च करते हैं कि गिटार सीखना मुश्किल है या पियानो. अब इस सवाल का तुरंत तथ्यात्मक जवाब देना संभव नहीं है.ऐसे ही टेढ़े-मेढ़े सवालों का जवाब देने में चैटबॉट कारगर हैं.

गाजियाबाद में एक -रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया। किदवई नगर कॉलोनी के आस मोहम्मद को सड़क किनारे लावारिस बैग मिला था। डीसीपी देहात ने उन्हें ईमानदारी के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार ने एक शव को 11 किलोमीटर तक घसीटा। घटना का पता तब चला कार मथुरा के टोल प्लाजा पर रुकी। वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने शव फंसा हुआ देखा। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को विधायक दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस की राज्य इकाई प्रमुख नाना पटोले के साथ उनके कथित मनमुटाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को सोमवार को लिखा उनका पत्र सामने आया था।

बीजेपी सांसद चंद्रपकाश जोशी ने रानी पद्मावती केजौहरसे जुड़े घटनाक्रम का जिक्र कर लोकसभा में कहा कि इससे बड़ा बलिदान नहीं हो सकता। उन्होंनेसतीत्वशब्द का भी इस्तेमाल किया। डीएमके सदस्यों ने हंगामा किया। उन परसती प्रथाके समर्थन का आरोप लगाया।

हल्द्वानी में रेलवे जमीन पर बसे लोगों के पुनर्वास का हल तलाशने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और रेलवे को आठ हफ्ते दिए हैं। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने हजारों लोगों को राहत दी थी, जिन्हें हटाए जाने का उत्तराखंड हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था। आरोप है कि हजारों लोग हल्द्वानी में रेलवे जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं।

अब तक साइबर धोखाधड़ी से लोगों के 235 करोड़ रुपए से ज्यादा बचाए गए। गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम रोकने के लिए नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली शुरू की गई है।

अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला में कथित बिचौलिए क्रिश्चिन मिशेल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। आरोप है कि इस सौदे में 3,600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

सवेरे-सवेरे बिना दूध वाली चाय से दिन की शुरूआत करने के बारे में क्या आप सोच सकते हैं? कम से कम कुछ लोगों के लिए ऐसा कर पाना लगभग नामुमकिन है.

दिल्ली में अधिकतर दूध की आपूर्ति करने वाले मदर डेरी ने दिसंबर में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. साल 2022 में दूध के दामों में ये पांचवी बढ़ोतरी थी.अब दूसरी दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी अमूल ने भी दूध के दाम तीन प्रति लीटर रुपये तक बढ़ा दिए हैं. अमूल ने नवंबर में भी दूध के दाम बढ़ाए थे.दूध के दाम बढ़ने के कारणों के पीछे कंपनियों ने बढ़ी हुई लागत को ज़िम्मेदार बताया है. भारत में एक औसत भारतीय महीने भर में खाने पर होने वाले कुल खर्चे में से लगभग 20 प्रतिशत दूध पर खर्च करता है. नेशनल सैंपल सर्वे (एनएसएस) के 68वें दौर (2011-12) के मुताबिक़ ग्रामीण इलाक़ों में भारतीय दूध और दुग्ध उत्पादों पर महीने में 116 रुपये खर्च करते हैं.शहरों में ये खर्च और ज़्यादा है. शहरों में लोग महीने भर में खाने पर होने वाले 923 रुपये में से 187 रुपये दूध पर खर्च करते हैं.शोध बताते हैं कि पिछले एक दशक में भारत में सभी आय वर्ग के लोगों में दूध का इस्तेमाल बढ़ा है. ऐसे में दूध के बढ़ते दाम उनके लिए परेशानी बन सकते हैं.नवंबर 2022 में दूध की थोक मुद्रास्फ़ीति दर 6.03 प्रतिशत तक हो गई थी. जून के बाद ये दूसरी बार है जब थोक मुद्रास्फ़ीति छह प्रतिशत पहुंची थी. बाकी महीनों में ये दर 5.4 प्रतिशत तक रही थी.अक्टूबर 2022 में 8.39 फ़ीसदी की तुलना में समग्र थोक मुद्रास्फ़ीति 5.85 फ़ीसदी तक कम हो गई थी. ऐसे में थोक मुद्रास्फ़ीति नियंत्रित होने के बावजूद दूध में ये बढ़ोतरी होने के पीछे क्या कारण हैं? पहला, चारे की क़ीमतें - चारे का इस्तेमाल पशुओं को खिलाने के लिए होता है. जून 2013 के बाद इसके दाम इस समय सबसे ज़्यादा हैं. चारे की थोक मुद्रास्फ़ीति पिछले साल अक्टूबर में 8.85 प्रतिशत थी. वहीं, अगस्त में 25.54 प्रतिशत और सितंबर में 25.23 प्रतिशत थोक मुद्रास्फीती रही थी.दूसरा, बढ़ती मांग - वैश्विक दुग्ध उत्पादन का 23 प्रतिशत भारत में उत्पादित होता है. भारत में लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में काम शुरू हुआ है और इससे वैश्विक स्तर पर दूध की मांग बढ़ गई है. पिछले साल के मुक़ाबले दूध खरीद दर भी 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ी है. ये सभी कारणों के चलते दूध के खुदरा दाम बढ़ रहे हैं. पिछले साल नवंबर में मदर डेरी ने बढ़ते दामों के लिए मांग और आपूर्ति में आए अंतर की बात कही थी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "दूध के दाम बढ़ाने की इसलिए ज़रूरत है ताकि सही कीमत देकर किसानों को मदद मिल सके और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध मिल सके."अमूल ने नवंबर में दाम बढ़ाने पर कहा था कि उनके बढ़ाए दाम कुल मुद्रास्फ़ीति से कम हैं.कंपनी ने कहा था, "दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने से एमआरपी में चार प्रतिशत की वृद्धि होती है जो औसत खाद्य मुद्रास्फ़ीति से कम है."

पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।उत्तरी पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम और असम में हल्की बारिश हुई।न्यूनतम तापमान राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गिरा और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़ा।अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और इसके बाद इसमें कमी सकती है।8 फरवरी की रात से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी शुरू हो जाएगी और 9 फरवरी को तीव्रता बढ़ सकती है।उत्तराखंड में 9 और 10 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।9 और 10 फरवरी को पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



Aaditya Thackeray's challenge to Maha CM for poll fight in Worli 'childish': Shinde camp

Delhi-bound flight makes emergency landing in Jodhpur after woman falls ill, dies later

Chhattisgarh: CRPF jawan shoots himself dead with service weapon in Bijapur

Rahul Gandhi questions surge in Adani's fortunes under Modi govt

Former servicemen said idea of Agniveer came from RSS: Rahul

AgustaWestland chopper scam: SC denies bail to alleged middleman Christian Michel James

Protest to continue until Adani issue is discussed in Parliament: IYC outside LIC building

Banks' exposure to Adani group not large enough to affect credit quality: Rating agencies

President Murmu to be chief guest at Delhi University convocation, over 1.5 lakh degrees to be awarded

Issues related to Joshimath sinking before HC: Uttarakhand govt to Delhi HC

Virginity test on female accused sexist, unconstitutional: Delhi HC

Alternative clean energy is India's future, says Hillary Clinton

Rahul Gandhi made baseless, shameless allegations against PM Modi: Ravi Shankar Prasad

Jharkhand CM Hemant Soren calls on Arvind Kejriwal

Lawyer moves SC to gag media from carrying reports on Adani firms unless filed with & verified by SEBI

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर