UP Budget 2023-24

 

पूरे देश में पहली क्लास में दाखिले की उम्र 6+ साल करने की कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को पहली क्लास में दाखिले के लिए उम्र सीमा एक जैसी 6+ साल रखने को कहा है। बता दें, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पहली में दाखिले की उम्र 6+ रखने बात कही गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे ग्रुप को असल शिवसेना के तौर पर मान्यता दी है। फिलहाल महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के पास ही शिवसेना का नाम और निशान रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। शिंदे ग्रुप की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि वह इस दौरान उद्धव ग्रुप के खिलाफ कोई अयोग्यता की कार्रवाई नहीं करेंगे।

शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना बताने के चुनाव आयोग के फैसले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की आई प्रतिक्रिया। कहा- देश में ऐसा कभी नहीं हुआ जब पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न शक्ति का दुरुपयोग करने वालों ने छीन लिया हो। जब सत्ता का ज्यादा दुरुपयोग होता है और किसी दल को दबाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में जनता उस दल के साथ खड़ी हो जाती है। निर्णय किसने लिया? क्या यह आयोग था या कोई है जो आयोग का मार्गदर्शन कर रहा है?

गुजरात हाई कोर्ट ने मोरबी ब्रिज की रखरखाव करने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप को हादसे में जान गंवाने वाले हर शख्स के परिजन को मुआवजा देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा है कि जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपया का अंतरिम मुआवजा दिया जाए। कोर्ट ने घायलों को 2-2 लाख रुपये देने को कहा है। अदालत ने निर्देश दिया कि 4 हफ्ते के भीतर मुआवजा दिया जाए। पिछले साल मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज टूट जाने से 135 लोगों की मौत हो गई थी और 56 लोग घायल हो गए थे।

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर संघर्ष के बचे हुए इलाकों से पीछे हटने के प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा की। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद हल करने के लिए बने मेकेनिजम के बीच यह बातचीत खुले और रचनात्मक माहौल में हुई। इस दौरान तय हुआ कि जल्द ही किसी तारीख पर सैनिक स्तर की अगले दौर की बातचीत होगी। दोनों पक्षों के बीच मेकेनिजम के तहत यह 26वें दौर की बातचीत पेइचिंग में हुई।

कर्नाटक के सरकारी स्कूलों में हिजाब पहनने पर बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने कहा है कि वह इस मामले की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच बनाएगी। SC में याचिकाकर्ता ने मामला उठाया और कहा कि इसकी जल्द सुनवाई की जानी चाहिए। परीक्षा 9 मार्च से शुरू होने वाली है और सरकारी स्कूलों में हिजाब पहनने पर बैन है।

भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होंगे। वह निक्की हेली के बाद रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी नेता बन गए हैं। 37 साल के रामास्वामी के माता-पिता केरल से अमेरिका आकर बस गए थे। उन्होंने ओहियो में एक बिजली प्लांट में काम किया।

राजस्थान पुलिस की भरतपुर रेंज के IG गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार को भिवानी मामले के 8 वॉन्टेड की फोटो समेत लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मोनू मानेसर और लोकश सिंगला के नाम नहीं हैं। उधर, बुधवार को अनाज मंडी में महापंचायत हुई। इसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हिंदू संगठन शामिल हुए। उन्होंने ऐलान किया कि वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने देंगे। उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की गई।

रूस से जंग को खत्म करवाने के लिए यूक्रेन ने भारत का साथ मांगा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस के प्रमुख आंद्रे यरमाक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को फोन किया और संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ मसौदा प्रस्ताव पर भारत से समर्थन की अपील की है। यह प्रस्ताव रूस के हमले को रोकने और यूक्रेन में स्थायी शांति की राह तलाशने से जुड़ा है। इस पर गुरुवार को वोट होना है।

पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बोले- अल्लाह शब्द संस्कृत का।मां दुर्गा का आह्वान करने के लिए करते हैं इस शब्दा का इस्तेमाल। उन्होंने यह भी कहा कि सबके पूर्वज सनातनी हैं। अल्लाह और ओम को एक बताने वाले जमीयत उलेमा--हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी के बयान के जवाब में शंकराचार्य ने ये बातें कहीं। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म पर सवाल उठाने वाले लोग पहले संस्कृत-व्याकरण का पठन-पाठन करें। हम सबके पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य ही थे।

चीन में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.3चीनी राज्य टेलीविजन सीसीटीवी ने गुरुवार को बताया कि चीन के झिंजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे (0037 GMT) करीब 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

चीनी जासूसी के सबूत मिले कनाडा की सेना ने कहा है कि उसने हाल ही में आर्कटिक में चीनी निगरानी प्रयासों के सबूत खोजे हैं।कनाडा के समाचार पत्र ग्लोब एंड मेल द्वारा पहली बार खोजी गई इस खोज ने सुदूर उत्तर में चीन की गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं।

11 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौतफिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक छापे के दौरान इजरायली सैनिकों ने कम से कम 11 फिलिस्तीनियों को मार डाला और दर्जनों को घायल कर दिया।

कोविड से बचने के लिए बेटे समेत महिला घर में कैदगुरुग्राम के चक्करपुर में एक महिला ने कोविड-19 के अत्यधिक भय के कारण खुद को और अपने नाबालिग बेटे को अपने घर में तीन साल के लिए बंद कर लिया। चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब महिला के पति सुजान माझी, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं, ने चक्करपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से संपर्क किया।

चीन के मुद्दे पर पवार ने राहुल को सराहाशरद पवार ने कहा कि राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर सही हैं। चीन ने हमारे पक्ष में अतिक्रमण नहीं किया है, हम सहमत हैं, लेकिन उन्होंने अपनी ओर एक अच्छा बुनियादी ढांचा विकसित किया है और हमें इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को मिला चीन का साथ। पाक के वित्त मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि उनके दोस्त चीन की ओर से 700 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी किए हैं कि वह विदेश में अपने मिशनों, कार्यालयों और कर्मचारियों की संख्या कम करे और खर्च में 15 फीसदी की कटौती के लिए कदम उठाए।

पाकिस्तान के सिंध में नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण, पुलिस पर कार्रवाई करने के आरोप। लड़की के पिता का कहना है कि नाउकोट की पुलिस की ओर से आरोपितों के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया है। उनकी शिकायतों को लापता में दर्ज कर लिया गया।

अमेरिका में विमान हादसा. अमेरिका के अर्कांसस में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें पांच लोगों के मरने की खबर है।

Pakistan Economic Crisis: 'सुबह 7 बजे खुलेंगे दफ्तर, दूतावासों के खर्च में कटौती, मंत्रियों के ठाठ भी होंगे कम', पीएम शहबाज शरीफ का फैसला

एक्ट्रेस सुबी सुरेश का लंबी बीमारी के बाद निधन, 41 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीके राम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार

US: अर्कांसस में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर बना सिएटल

इजरायली सुरक्षाकर्मियों ने तीन बंदूकधारी समते 10 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा

दिल्ली एमसीडी सदन की कार्यवाही तीसरी बार आधे घंटे के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर

आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम की नई मेयर बन गई हैं। उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हरा दिया। दिल्ली की नई महिला मेयर शैली को कुल 150 वोट मिले। वहीं रेखा गुप्ता 116 वोट पर सिमट गईं। आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने। उन्होंने बीजेपी के कमल बागड़ी को हराया। दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को हार सामना करना पड़ा था। बीजेपी MCD चुनाव में 104 सीटें जीती थी, वहीं आम आदमी पार्टी 134 सीट जीतकर बीजेपी के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं।

शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर चल रही तनातनी के बीच सुप्रीम कोर्ट से भी उद्धव ठाकरे को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। साथ ही दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद होगी। इससे पहले उद्धव गुट के वकील कपिल सिब्बल ने SC से मांग की थी कि अंतिम सुनवाई होने तक एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चिह्म प्रयोग करने से रोका जाए। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे।

यूपी के बदायूं में जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई राउंड फायरिंग में तीन की मौत। चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस प्रशासन जांच में जुटा है।

एस जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, विदेश मंत्री एस जयशंकर सबसे असफल विदेश मंत्री हैं। विदेश मंत्री चीनी अतिक्रमण पर क्या कहेंगे? चीन सीमा पर पुल और रेलवे का जाल बिछा रहा है, इससे होने वाले खतरे पर आप चुप क्यों हैं? जयशंकर ने कहा था कि 1962 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया था और कांग्रेस के नेता ही मोदी सरकार पर सीमा सुरक्षा को लेकर गंभीर ना रहने का आरोप लगा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कवि कुमार विश्वास ने राम कथा के दौरान आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ बोला। उनके इस बयान पर बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन। कार्यक्रम के पोस्टर फाड़े। बढ़ते विरोध को देखकर कुमार विश्वास ने विडियो जारी कर दी सफाई। विश्वास बोले, अपने ऑफिस के बालक पर की थी टिप्पणी, लोगों ने गलत समझा।

केंद्र ने 22वें विधि आयोग का कार्यकाल डेढ़ साल के लिए बढ़ाया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला। अप्रासंगिक कानूनों की पहचान करने के साथ आयोग को नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं संविधान की प्रस्तावना के निर्धारित उद्देश्यों को लागू करने की दिशा में जरूरी समझे जाने वाले नये विधान को लागू करने पर सुझाव देने का दायित्व भी सौंपा गया है। नीति निर्देशक सिद्धांत के तहत अनुच्छेद 44 के अनुसार, सरकार भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब अस्सिस्टेंस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले साल 28 से 30 जून तक 3 दिन 6 पारियों में 1019 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें से बोर्ड ने 866 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया है।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स की भी रफ्तार धीमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

 उत्तर प्रदेश में इस समय बजट सत्र चल रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. जिसमें हर तबके का खयाल रखा गया है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य क्षेत्र और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का खाका पेश करते हुए बताया कि राज्य की जीडीपी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पहले से इसकी संभावना जताई जा रही थी कि यह पिछले बजट आकार की तुलना में 50,000 करोड़ रुपये अधिक होगा, जो लगभग 6.48 लाख करोड़ रुपये था.यूपी के हर मदरसे को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए, शिक्षकों को 12 हजार हर माह मानदेय.योगी सरकार बेटियों की शादी पर करेगी खर्च, महिलाओं को लेकर किया बड़ा ऐलान | UP बजट में पुलिस विभाग का दिखा दबदबा, मिले 2260 करोड़, पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकतामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ की और कहा कि यह राज्य को आगे ले जाने वाला बजट है. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु बजट में 3,600 करोड़ की व्यवस्था की गई है.अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप पर्यटकों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए 3 पहुंच मार्गों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है.6 स्थानों पर पार्किंग व जनसुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है, जिसे अगले 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य है.दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में इसके लिए 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित.वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक 4 हवाई अड्डों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 6 हवाई अड्डों (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र) का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. आने वाले वर्षों में, राज्य में 5 अंतरराष्ट्रीय और 16 घरेलू हवाई अड्डे कार्यात्मक हो जाएंगे, इस प्रकार कुल 21 हवाई अड्डे होंगे.जेवर और अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माणाधीन हैं और जल्द ही राज्य में 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे चालू हो जाएंगे. राज्य सरकार ने जेवर हवाई अड्डे में रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 करने का फैसला किया है.वित्तीय वर्ष 2022-2023 में निजी नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी थी जिसे लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गयी घोषणा के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है: यह उत्तर प्रदेश के त्वरित, सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ-साथआत्मनिर्भर भारतकी तर्ज परआत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशकी नींव को प्रस्तुत करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि विगत 6 वर्षों में प्रदेश के प्रति व्यक्ति की आय दोगुने से अधिक हुई है. प्रदेश की GDP में दोगुने से अधिक बढ़ोतरी हुई है.मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाके अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 तक की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. सभी वर्गों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना हेतु 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.इन्क्यूबेटर्स को बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप्स के लिये सीड फण्ड हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.  उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.  ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्ट-अप्स की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फण्ड के लिए 20 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं.युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरूआती 03 वर्षों के लिये किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रूपये तथा युवा अधिवक्ताओं के लिये कॉपर्स फण्ड हेतु 5 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।वृद्धावस्था / किसान पेंशन योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023 2024 के बजट में 7248 करोड़ रूपये का बजट प्राविधान प्रस्तावित है. दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत लगभग दिव्यांग भरण पोषण अनुदान हेतु 1120 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. कुष्ठावस्था पेंशन योजना हेतु 42 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु 12,631 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.  प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 14 नये मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है. असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.वर्ष 2023 -2024 में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 25,350 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. वर्ष 2023-2024 तक इन योजनाओं के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त 2.26 करोड़ घरों में क्रियाशील गृह नल संयोजन प्रदान कर शुद्ध एवं सत्त पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.आगे आने वाले वर्षों में प्रदेश में 5 अन्तर्राष्ट्रीय तथा 16 घरेलू एयरपोर्ट, इस प्रकार कुल 21 एयरपोर्ट क्रियाशील हो जायेंगे। प्रदेश में 3 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। जेवर तथा अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। शीघ्र ही प्रदेश में 5 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हो जायेंगे।कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है. आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 465 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है. दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. वाराणसी, गोरखपुर अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.बुन्देलखण्ड की विशेष योजना हेतु 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. पूर्वावल की विशेष योजनाओं हेतु 525 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.प्रदेश के 04 कृषि विश्वविद्यालयों में एग्रीटेक स्टार्टअप योजना हेतु 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, कुशीनगर की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, अयोध्या, चाँदा तथा मेरठ में अवस्थापना कार्यों हेतु लगभग 35 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में निराश्रित गोवंश की समस्या के निराकरण हेतु बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में 05-05 गो-आश्रय केन्द्र स्थापित/ क्रियाशील है. छुट्टा गोवंश के रख-रखाव हेतु 750 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना हेतु 120 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. पशु रोग नियंत्रण हेतु 116 करोड़ 52 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. प्रदेश में भेड़ बाहुल्य जनपदों में भेड़ पालन योजना हेतु 3 करोड़ 44 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।असम, मेघालय और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा।हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली में कई स्थानों पर तथा असम, मेघालय, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में  अधिकतम तापमान हमारे सामान्य 5 डिग्री या उससे अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी संभव है।भूटान और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में छिटपुट बारिश हो सकती है।अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा।



Shelly Oberoi: From DU prof to MCD mayor

Sensex tanks 927 pts to close at 3-week low, Nifty ends near 17,500 on geopolitical, rate-hike worries

Nikki Yadav murder case: Court sends accused Sahil Gehlot to 12-day judicial custody

Maha CM assures probe into Sanjay Raut's 'threat to life' allegation; says inquiry will check whether it's 'stunt'

Good to know that Delhi LG finally held meet over law and order: Kejriwal

Filing cases against rivals sign of coward: Sisodia on MHA nod to prosecute him in 'political intelligence' case

AAP's Shelly Oberoi defeats BJP's Rekha Gupta to become Delhi mayor

Don't allow people coming from outside to impose CAA, NRC on you: Mamata at Meghalaya poll rally

UP budget for 2023-24 focuses on youth, development

BJP like a 'class bully', respects no one: Rahul

Jaishankar a failed foreign Minister: Congress

SC to consider plea for hearing on Karnataka hijab matter

Morbi bridge collapse: Guj HC orders Oreva to deposit Rs 5 cr in four weeks

SC refuses to stay EC order recognising Shinde group as official Shiv Sena

Adani Group firms fall in morning trade; Adani Enterprises tumbles over 9 pc

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी