जी-20 समिट के लिए विदेश मंत्रियों की बैठक

 

मेघालय: पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में लागू की गई धारा-144

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में सांस के संक्रमण से सात बच्चों की मौत

अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडेन को टिकटॉक पर बैन लगाने की पावर देने वाले बिल को मिली मंजूरी

छावला गैंगरेप: दोषियों को बरी करने के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका पर SC में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में आज नरोत्तम मिश्रा से जुड़े पेड न्यूज के मामले में होगी सुनवाई

नई दिल्ली में जी-20 समिट के लिए विदेश मंत्रियों की बैठक आज

सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग से जुड़ी याचिका पर आज होगी सुनवाई

अडानी-हिंडनबर्ग केस में SC आज सुनाएगा फैसला, 17 फरवरी को सुरक्षित रख लिया था फैसला

महाराष्ट्र: बॉम्बे हाई कोर्ट ने अब मराठी में अपने फैसले किए अपलोड

यूपी में होली पर दो दिन नहीं कटेगी बिजली, योगी सरकार ने दिए आदेश

आश्रम फ्लाईओवर का 6 मार्च को हो सकता है उद्घाटन, सीएम केजरीवाल ने दिए संकेत

पाकिस्तान में पहली बार डिजिटल पॉपुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस की शुरुआत

त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव के आज घोषित होंगे परिणाम.

मेघालय फैसले से एक दिन पहले आधी रात को दो मुख्यमंत्रियों की मुलाकात हुई

महाराष्ट्र विधानमंडल के नेताओं नेचोरों के समूहके बारे में संजय राउत की टिप्पणी की आलोचना की

कैदी नेजेल वीडियो लीकके संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र

सुप्रीम कोर्ट: “अतिरिक्त-न्यायिक स्वीकारोक्ति सबूत का कमजोर टुकड़ा

इस साल के अंत में, Google Android फोन के लिए eSIM मूव फीचर जारी करेगा।

मणिपुर के बच्चों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया

संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययन करने की योजना बना रहे विद्वान अब वीजा के लिए एक साल पहले आवेदन कर सकते हैं।

मेक्सिको में एक संयंत्र में टेस्ला $ 5 बिलियन का निवेश करेगी।

टेनिस मैच नहीं: यूएस हाउस उपसमिति चीन की सरकार की जांच कर रही है

चीन में बढ़ती कच्चे तेल की मांग के मुकाबले रूस भारतीय बाजार का समर्थन क्यों करता है

एशियाई शेयरों में वृद्धि हुई क्योंकि चीन की फैक्ट्रियों पर डेटा आशावाद को प्रेरित करता है

फरवरी में पिछले महीने की तुलना में 9% अधिक बिजली की खपत हुई।

एक पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर के अनुसार, अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन, लेकिन सईद अजमल नहीं, आधुनिक युग मेंटट गए होते

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, दूसरे दिन का लाइव स्कोर: मार्को जानसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी 8-डाउन के लिए विकल्प

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट: मैथ्यू कुन्हेमैन ने पहले पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 109 रन पर आउट कर दिया।

Ushna Shah: पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने गोल्फ प्लेयर हमजा अमीन से शादी की है. अपनी शादी में इंडियन ब्राइड की तरह लाल जोड़ा पहनने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाह दिया.

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लीग कप फाइनल में न्यूकासल को 2-0 से शिकस्त दी. यह मैनचेस्टर यूनाइटेड का छठा लीग कप टाइटल है.

Zomato: दीपिंदर गोयल ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, अब खुद होम सर्विस सेगमेंट में उतरने को तैयार.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि आज ताज पैलेस में डिनर के साथ ही जी20 देशों के विदेश मंत्रियों के इस सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।भारत की अध्यक्षता में बुधवार यानी कि आज से जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन संस्कृति केंद्र में होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेशी महमान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और चीन के विदेश मंत्री किन गांग भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की यह बैठक वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए हो रही है।विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि आज ताज पैलेस में डिनर के साथ ही जी20 देशों के विदेश मंत्रियों के इस सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जी20 देशों के विदेश मंत्री गुरुवार को बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि जी20 सम्मेलने में कुल 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह G20 के विदेश मंत्रियों की अब तक की सबसे बड़ी बैठक होगी। क्वात्रा ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर दो सत्रों की अध्यक्षता करेंगे और बैठक में रूस और यूक्रेन संघर्ष का मसला भी फोकस में होगा।जी20 ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों और राजनयिकों के आगमन के मद्देनजर दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है। यात्रियों ने ट्विटर पर द्वारका से गुरुग्राम रोड, दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन के पास, राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग और रोहिणी अंडरपास मार्ग आदि पर ट्रैफिक जाम की स्थिति को लेकर शिकायत की है। वहीं, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मधुबन चौक और द्वारका सेक्टर 6-7 रेड लाइट से सेक्टर-1 रेड लाइट तक भी यातायात बाधित होने की खबरें हैं।

नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। तीनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ था। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी। त्रिपुरा में जहां लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं मेघालय में 76 प्रतिशत और नगालैंड में 84 प्रतिशत वोट पड़े थे।

आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेजे जाने की कहानी घर-घर जाकर लोगों को सुनाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। पांच मार्च से कैंपेन शुरू किया जाएगा। इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से परेशान होकर बीजेपी ने इन्हें जेल भिजवाया। केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सिसोदिया आज बीजेपी में शामिल हो जाएं तो क्या उन्हें कल रिहा नहीं किया जाएगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन के मौके पर चेन्नै में आयोजित रैली में विपक्षी एकजुटता पर कांग्रेस ने साफ किया रुख। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम पीएम उम्मीदवार का नाम नहीं दे रहे हैं। हम ये नहीं बता रहे हैं कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा, यह सवाल नहीं है। हम एक साथ लड़ना चाहते हैं। यही हमारी इच्छा है। हमें 2024 के चुनावों से पहले अपने गठबंधन को मजबूत करना जारी रखना चाहिए।

हरियाणा में बुधवार को -टेंडरिंग का विरोध करने चंडीगढ़ जा रहे सरपंचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सरपंच पुलिस के लगाए बैरिकेड्स पर चढ़ गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो सरपंचों ने धक्का-मुक्की कर दी। इस पर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। अतीक ने अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया है। याचिका में कहा गया है कि अतीक का फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड में एक्शन लेते हुए प्रयागराज में अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया।

प्रधानमंत्री किशिदा ने जापान की जन्मदर में हुई ऐतिहासिक गिरावट पर चिंता जताई और कहा कि इसकी वजह से उनका देश एक समाज के तौर पर संतुलन बनाए रखने में नाकाम हो रहा है.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जापान में बीते साल आठ लाख से कम बच्चे पैदा हुए. ऐसा सौ साल में पहली बार हुआ है कि किसी एक साल में इतने कम बच्चों का जन्म हुआ हो. विकसित देशों में जन्मदर में कमी की दिक्कत आम है लेकिन जापान में ये समस्या ज़्यादा गंभीर है. हालिया बरसों में औसत आयु बढ़ी है. इसके मायने ये हैं कि बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ रही है जबकि ऐसे कामकाजी लोगों की संख्या कम है जो उनकी देखभाल कर सकें. किसी भी देश के लिए अपनी अर्थव्यवस्था की रफ़्तार को बनाए रखना उस स्थिति में बहुत मुश्किल हो जाता है, जहां आबादी का बड़ा हिस्सा रिटायर हो जाता है और कामकाजी आबादी की संख्या घट जाती है. वहां हेल्थ सर्विस और पेंशन सिस्टम अपनी क्षमता के सबसे ऊंचे पायदान को छू लेते हैं. जापान में अभी एक महिला औसतन 1.3 बच्चों को जन्म देती है. इस लिहाज से जापान सबसे कम दर वाले देशों में शामिल है. सबसे पीछे दक्षिण कोरिया है जहां ये औसत 0.78 प्रति महिला है.जापान की कार्य संस्कृति ऐसी है कि जहां घंटों तक काम करने की ज़रूरत होती है. कर्मचारियों से जी जान लगाने और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है."आम आर्थिक उपाय, बच्चों की परवरिश पर होने वाले भारी भरकम खर्च की भरपाई करने में काफी नहीं होंगे. कामकाजी लोगों की संख्या में भारी की कमी की भरपाई प्रवासियों के जरिए करने के सुझाव को जापान की सरकार ख़ारिज कर चुकी है. कामकाजी लोगों की संख्या कम होने से स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के ढांचे पर लगातार दबाव बढ़ रहा है.जापान की आबादी का सिर्फ़ तीन फ़ीसदी हिस्सा बाहर पैदा हुए लोगों का है. ब्रिटेन जैसे दूसरे देशों में ये हिस्सा करीब 15 प्रतिशत है. जापान की आबादी बढ़ाने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर प्रवासियों को आने देगी, ऐसा नहीं लगता है."जापान उसी दुनियावी संकट का सामना कर रहा है जिससे दूसरे विकसित देश जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री किशिदा की योजना है कि 'चाइल्ड केयर' की मदद के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों पर सरकार की ओर से होने वाले खर्च को दोगुना कर दिया जाए.एशिया के दूसरे देशों मसलन सिंगापुर में जन्मदर को बढ़ाने के ले ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की नीति कारगर नहीं रही.सिंगापुर में सरकार 1980 के दशक से जन्मदर में गिरावट की समस्या से जूझ रही है. फिलहाल उस पैकज के तहत वहां पेड मैटरनिटी लीव दी जाती है. चाइल्ड केयर यानी बच्चे की देखभाल के लिए सब्सिडी दी जाती है. टैक्स में छूट और दूसरी रियायतें मिलती हैं. जो कंपनियां कर्मचारियों को माकूल सहूलियतें दे रही हैं, उन्हें कैश गिफ्ट और अनुदान मिलते हैं. जन्मदर सिर्फ़ जापान और सिंगापुर में नहीं घट रही है. दक्षिण कोरिया, ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग और चीन के शंघाई जैसे उच्च आय वाले शहरों में कमी रही है. जन्मदर को बढ़ा पाने को नीतिगत नाकामी के तौर पर वैसे नहीं देखा जाता है, जैसे कि आर्थिक और समाजिक ढांचे की अभूतपूर्व कामयाबी की तारीफ होती है जहां कामयाबी हासिल करने पर भरपूर इनाम मिलते हैं वहीं सफ़लता की रेस जीतने की ख्वाहिश दिखाने पर दंडित किया जाता है."अगर ये तरीका काम नहीं आया तब हो सकता है कि जापान को लगे कि उन्हें अपने समाज के पारंपरिक मूल्यों को बदलना होगा और एक लचीली प्रवासी नीति बनानी होगी. हालांकि, इसके लिए एक लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।तटीय और आंतरिक तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक बने रहे।अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात संभव है।दक्षिण तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के उत्तरी भागों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट सकती है।



Australia show India the way on rank turner, take firm control of third Test after day one

GST collections rise 12 pc to Rs 1.49 lakh crore in February

Kejriwal forwards names of AAP MLAs Atishi, Saurabh Bhardwaj to L-G for appointment to Delhi Cabinet: Sources

Delhi L-G forwards resignation letters of Satyendar Jain, Manish Sisodia to President

Ex-Bengaluru top cop Bhaskar Rao quits AAP, joins BJP

SC to hear plea of Tamil Nadu against HC order permitting RSS to take out march

Would not be correct to prejudge outcome of G20 foreign ministers' meeting: FS

Well-planned cities will determine fate of country: PM Modi

Raut's ‘chormandal' remark rocks Maha assembly; House adjourned for the day

FCRA licence of think-tank Centre for Policy Research suspended

BBC tax issue: All entities operating in India must comply with laws, Jaishankar to UK foreign secy

Umesh Pal murder: Authorities bulldoze house of close aide of Atiq Ahmed

Two Australian universities to set up campuses in Gujarat's GIFT City: Dharmendra Pradhan

EAM Jaishankar holds wide-ranging talks with Russian counterpart Lavrov

Drone shot along Punjab border last year had 'footprints' in China, Pakistan: BSF

Umesh Pal murder case: Atiq Ahmed moves SC seeking protection of life

Rahul Gandhi sports new look on UK visit

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी