कफ सिरप से हुई कथित मौत, 3 अधिकारी गिरफ्तार।

 

गोवा में आज से शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान। इस अभियान का मकसद जमीनी स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करना है।

ट्विटर के मालिक एलन मस्क के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में अंधेरी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोना खरीदने और बेचने का नियम में बदलाव किया गया है। 1 अप्रैल से 6 अंकों वाला हॉलमार्क ही अमल में लाया जाएगा।

महाराष्ट्र के ठाणे अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुनवाई होगी।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होनी है।

भारत में बने कफ सिरप के सेवन से जुड़ी है गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत: सीडीसी रिपोर्ट

रूस ने यूक्रेन के घिरे बखमुत तक पहुंचने के सभी रास्ते किए बंद

कर्नाटक के बने Apple के नए प्लांट में असेंबल किए जाएंगे iPhones

अरविंद केजरीवाल कर्नाटक चुनाव के लिए आज से शुरू करेंगे कैंपेन

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज पोस्ट बजट वेबिनार को करेंगे संबोधित

मनीष सिसोदिया ने बेल के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की याचिका, आज हो सकती है सुनवाई

चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का क्या होगा असर?

किसी भी श्रमिकों को कोई खतरा नहीं', सियासी हंगामें के बीच तमिलनाडु सरकार का बयान, बिहार से जायजा लेने जाएगी टीम.तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हुए कथित हमले को लेकर स्टालिन सरकार का बयान आया है.

19 मार्च से भारत यात्रा पर जापान के प्रधानमंत्री, जापानी प्रधानमंत्री किशिदा की इस महीने के मध्य में नई दिल्ली की यात्रा प्रस्तावित है. भारत में जहां G-20 अर्थव्यवस्थाओं की समिट होगी, वहीं जापान G-7 को होस्ट करेगा.

Ushna Shah: पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने गोल्फ प्लेयर हमजा अमीन से शादी की है. अपनी शादी में इंडियन ब्राइड की तरह लाल जोड़ा पहनने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाह दिया.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ कर सकती हैं सीबीआई। बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच टीम को पुख्ता सबूत मिले हैं। आरोप है कि आबकारी विभाग के एक ब्यूरोक्रेट ने घोटाले में पूछताछ के दौरान CBI को बयान दिया है कि सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलवाया था। उस दौरान वहां सत्येंद्र जैन भी थे। वहीं, मनीष सिसोदिया ने उन्हें मौखिक रूप से शराब कारोबारियों के लिए कमीशन बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम 3 जेसीबी और पोकलैंड मशीन लेकर माशूक प्रधान उर्फ माशूकउद्दीन के घर पहुंची। माशूक के घर को बुलडोजर से गिराया गया। मासूक अतीक अहमद का फाइनेंसर है। उसके खिलाफ 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

NPP प्रमुख कॉनराड संगमा 7 मार्च को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले संगमा ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से हुई कथित मौत मामले में नोएडा की दवा कंपनी के 3 अधिकारी गिरफ्तार। दिसंबर महीने में उज्बेकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय कफ सिरप से उसके देश में 18 बच्चों की मौत हुई है। तीनों की गिरफ्तारी 2 मार्च को दर्ज हुई एफआईआर के बाद हुई। शिकायत भारत के सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के ड्रग इंस्पेक्टर ने की थी।भारत में निर्मित कफ सिरप पीने से उज्बेकिस्तान में हुई 18 बच्चों की मौत के मामले में  नोएडा की दवा कंपनी के 3 अधिकारी गिरफ्तार किए गए है।  दिसंबर के महीने में उज्बेकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय कफ सिरप से उसके देश में 18 बच्चों की मौत हो गई।वहीं इन तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी से पहले 2 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी।  भारत के सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (CDSCO) के ड्रग इंस्पेक्टर ने यह शिकायत की थी। बता दें कि इससे पहले उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर 18 बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग ने सेक्टर-67 स्थित दवा फर्म मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का दवा उत्पादन लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था।  पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि  सेक्टर 67 स्थित एक दवा बनाने की कंपनी में निर्मित कफ सिरप मानकों के ऊपर खरा नहीं उतरा। कार्यालय ने बताया कि इस मामले में कंपनी की डायरेक्टर जया जैन, सचिन जैन, ऑपरेशन हेड तुहीन भट्टाचार्य, मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावल और मूल सिंह आदि के खिलाफ धारा 274, 275, 276 ,औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 17,17,17 -बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच के दौरान भारत में विपक्षी पार्टियों, नेताओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं की दिक्कतों का किया जिक्र। कहा- "मेरे फोन की जासूसी होती है। विपक्ष के खिलाफ केस दर्ज किए जाते हैं। भारत में विपक्षी नेता के तौर पर यह एक ऐसा दबाव है, जो लगातार झेलना पड़ता है।" राहुल के इस बयान पर भाजपा ने एतराज जताया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-'राहुल विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं।

नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग के तहत QUAD के विदेश मंत्रियों की हुई मीटिंग। यह मीटिंग G-20 की बैठक के एक दिन बाद हुई। इसमें ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने इंडो-पैसिफिक में भारत की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा- भारत इंडो-पैसिफिक की बड़ी ताकत है। भारत के बिना इस पूरे इलाके में किसी तरह का बदलाव ला पाना मुश्किल है।

पुरानी पेंशन योजना पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव का बड़ा बयान। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने के कुछ राज्यों के फैसले को पीछे जाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा- इसके लागू होने से आम जनता के पैसे का लाभ सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी। उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- उन्हें गुरुवार को अस्पताल ले जाया गया। सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट की निगरानी में किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें। झारखंड में पूजा सिंघल के दो करीबी कोयला कारोबारी इजहार अंसारी और अशोक कुमार के 14 ठिकानों पर ED ने की छापेमारी। ED ने इजहार अंसारी के हजारीबाग वाले घर से 3 करोड़ कैश जब्त किए। अशोक कुमार जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू। लगातार तीन विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद वामपंथी, बीजेपी के साथ गठजोड़ कर टीएमसी को हराने की तैयारी में हैं। वहीं, बीजेपी भी वामपंथियों का साथ लेने से परहेज नहीं कर रही। सिर्फ कम्युनिस्ट ही नहीं, बल्कि कई जगह तो कांग्रेस भी BJP के साथ है।

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप। सुकेश ने अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल पर एक हजार करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया।

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गुरुवार देर रात भीषण आग की घटना सामने आई। इस हादसे में 200 झुग्गियां जल गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर्नाटक में गुरुवार को लोकायुक्त ने बीजेपी विधायक के बेटे को घूस लेते गिरफ्तार किया। विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के दफ्तर में 40 लाख रुपये घूस ले रहे थे। उन्होंने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने की डील के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपये की डिमांड की थी।

साल 2020 में हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप और मर्डर के मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों में से एक को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने तीन अन्य को बरी कर दिया। संदीप ठाकुर को गैर इरादतन हत्या और SC/ST एक्ट में दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई है। उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा। कोर्ट ने माना कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था और तीन आरोपियों लव कुश, रामू और रवि को बरी कर दिया।

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेली। इस जीत से मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की वापसी की है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा।

डीजीपी के CUG नंबर की स्पूफिंग कर जालसाज ने खुद को डीजीपी बताकर कानपुर में दो थानेदार समेत कई पुलिस अफसरों को धमकाया। डीजीपी बनकर कई जानकारियां ली और कई अवैध काम करने को कहा। कानपुर के सजेती थाना प्रभारी और एक आरोपी की बातचीत का ऑडियो सामने आने पर इसका खुलासा हुआ है।मामला डीजीपी से जुड़ा होने पर पुलिस ने 26 फरवरी को हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन टीमें लगाकर जांच शुरू कर की। FIR में सब इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि 26 फरवरी को एक ऑडियो मिला। इसमें कानपुर के सजेती थानेदार को फोन करने वाला खुद को डीजीपी डीएस चौहान बता रहा था। आवाज अलग होने पर जांच शुरू की गई। जांच में आया कि डीजीपी ने ऐसा कोई फोन नहीं किया। उनके सीयूजी नम्बर की स्पूफिंग कर किसी ने ये फोन किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि जालसाज ने 19 फरवरी को कानपुर के बाबूपुरवा थाना प्रभारी को भी कॉल की थी। उसने थानाध्यक्ष को एक अपराध की झूठी सूचना दी। फिर डांटने लगा कि कुछ करते ही नहीं हो... साथ ही अपशब्द कहे।

मोबाइल नंबर स्पूफिंग या कॉल स्पूफिंग में कलर आईडी की जानकारी में हेरफेर करने की प्रक्रिया को कॉल नंबर स्पूफिंग कहते हैं। साइबर टीम के मुताबिक, कॉल स्पूफिंग का इस्तेमाल अधिकतर अपराधी करते हैं। इस तकनीक के जरिए अपराधी मनचाहे नम्बर को दूसरे की कॉलर आईडी पर शो करा सकते हैं। स्पूफिंग साफ्टवेयर या एप के जरिए होती है। एंड्रायड प्लेटफार्म पर ऐसे कई एप मौजूद है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में शुक्रवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुताबिक, युवक का नाम अमजद है। जो एक फैक्ट्री में काम करता है। देर रात वो काम कर रहा था। तभी दो युवक और बाहर खींचकर ले गए। फिर पेट के पास सटाकर चार गोली मार दी।इसके बाद हवा में तमंचा लगाते हुए भाग निकले। घटना मोहनपुर गाड़ा की है। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

बरेली में एक लॉ की छात्रा से नशीली गोलियां देकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह छात्रा एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ प्रथम वर्ष की छात्रा है। आरोप एक मुफ्ती पर हैं। छात्रा पुलिस ऑफिस पहुंची। यहां उसने अफसरों के सामने अपनी आपबीती कह सुनाई। कहा,"आरोपी मुफ्ती नहीं हो सकता है, एक जिम्मेदार पद पर होते हुए ऐसी घटिया हरकत मेरे साथ की है। कि मैं बता भी नहीं सकती। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैंने पुलिस शिकायत करने के लिए कहा, तो उसने धमकी दिलवाई। अब बड़ी मुश्किल से मैं यहां आईं हूं, मेरी जान को खतरा है।" पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आईं मथुरा: वेटरनरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।जम्मू, सिक्किम और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक रहा। हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ में कई स्थानों पर। उत्तराखंड, राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात संभव है।राजस्थान के कई हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।



Australia crush India by nine wickets, qualify for WTC final

Out-of-the-box thinking, long-term vision can take tourism to new heights: PM Modi

Indian democracy under attack, politicians under surveillance: Rahul at Cambridge Univ lecture

Karnataka hijab ban: SC to set up bench to hear plea of Muslim girls for nod to take exam in headscarf

NPP chief Conrad K Sangma meets governor, stakes claim to form govt in Meghalaya

Rs 6 cr recovered from house of BJP MLA's son; CM says trap proves BJP revived Lokayukta

Sonia stable and under observation, says Ganga Ram Hospital

Rahul Gandhi has a habit of defaming India in foreign lands: Anurag Thakur

Jharkhand: ED seizes Rs 3 crore cash after raids in PMLA case against IAS officer

Other parties should learn from BJP how to treat their veterans respectfully: Amit Shah

Quad foreign ministers announce setting up of Quad working group on counter-terrorism

Cyber criminals use PAN details of M S Dhoni, Abhishek Bachchan, other celebrities, 5 arrested

Probe into Uzbekistan cough syrup deaths: 3 employees of Noida-based pharma firm arrested

Remarks against PM: SC extends interim bail of Congress leader Pawan Khera till March 17

Excise scam: Manish Sisodia moves Delhi court for bail

Captain Modi gives his bowlers certain freedom: Jaishankar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर