प्रदूषण से औसत उम्र करीब 4 साल कम-CSE

 

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रदूषण की वजह से हर भारतीय की औसत उम्र करीब 4 साल कम हो रही है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की उम्र प्रदूषण से 5.2 साल कम हो रही है। स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट-2023 रिपोर्ट में दावा किया गया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 25.7% लोग 7 साल कम जी रहे हैं तो वहीं, शहरी इलाकों में रहने वाले 11.9% लोगों की जिंदगी 7 साल से ज्यादा कम हो रही है। दूषण की वजह से दुनिया भर में लोगों की औसत आयु में दो साल की कमी हो रही है। भारत में पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 1998 से 61.4 प्रतिशत बढ़ गया है, और अभी यह विश्व का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित देश है। शिकागो यूनिवर्सिटी के एक्यूएलआइ के नए विश्लेषण के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों का पालन होने पर भारतीयों की औसत संभाव्यता जितनी होती, उसमें वायु प्रदूषण के कारण 5 वर्षों की कमी आ रही है।

सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी सरनेम वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस में उन्हें गुरुवार को दो साल जेल की सजा सुनाई। अदालत ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जा सके। कांग्रेस इस फैसले को चुनौती देगी। अगर ऊपरी अदालत इस सजा पर रोक नहीं लगाती है तो राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जा सकती है।विपक्षी पार्टियां गुरुवार को राहुल की सजा के खिलाफ एकजुट दिखीं। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं। हेमंत सोरेन ने भी राहुल का समर्थन किया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ‘वे जज बदलते रहते हैं। हमें न्यायपालिका पर विश्वास है, हम कानून के मुताबिक संघर्ष करेंगे।

देश में मार्च के महीने में कोरोना के मामलों में धीमी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकार भी इस मामले में लगातार राज्यों को चेता रही है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि केसों में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन यह हैरतअंगेज बढ़ोतरी नहीं है। अस्पतालों में भर्ती होने और मृत्यु दर में भी इजाफा नहीं हुआ है। मार्च के महीने में दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट XBB.1.16 मूल रूप से जिम्मेदार है।

रू ने परमाणु युद्ध के खतरे को लेकर पश्चिमी देशों को चेताया. रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव दिमित्री मेदवेदेव ने परमाणु युद्ध के बढ़ते खतरे को लेकर बृहस्पतिवार को पश्चिमी देशों को आगाह किया। मेदवेदेव ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तारी की धमकी देने वाले जर्मनी के एक मंत्री की आलोचना भी की। मेदवेदेव ने एक वीडियो संदेश में संवाददाताओं से कहा कि पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंध सर्वकालिक निचले स्तर पर गए हैं। परमाणु युद्ध के खतरे के कम होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने कहा, ‘नहीं, परमाणु युद्ध का खतरा घटा नहीं है, बल्कि बढ़ा है। हर दिन जब वे यूक्रेन को विदेशी हथियार प्रदान करते हैं, तो परमाणु युद्ध के कारण होने वाले सर्वनाश की स्थिति करीब आती है।

BJP ने कहा कि अगर राहुल गांधी लोगों को गाली देते हैं तो कानून अपना काम करेगा। देश में कानून का राज है और यह कायम रहेगा। खरगे के जज बदले जाने वाले बयान पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा, ‘क्या कांग्रेस न्यायपालिका को अपनी जेब में रखना चाहती है। खरगे राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं। यह अवमानना का गंभीर मामला है।

पेंटागनअमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन के साथ संभावित टकराव के लिए अमेरिका की सेना को तैयार रहना चाहिए। पेंटागन ने कांग्रेस से रक्षा विभाग के लिए 842 अरब डॉलर के बजट को मंजूरी देने की अपील की है, ताकि एशिया और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिकी सेना को मजबूत किया जा सके। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा मामलों पर विनियोग उपसमिति के समक्ष अपने एक बयान में कहा, ‘यह एक रणनीति-संचालित बजट है, जो चीन के साथ हमारी रणनीतिक प्रतिस्पर्धा की गंभीरता से प्रेरित है।

ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में बृहस्पतिवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों द्वारा की गई तोड़फोड़ का मुद्दा उठा। इस दौरान, ब्रिटिश सांसदों नेखालिस्तानी चरमपंथियोंके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य बॉब ब्लैकमैन ने जहां हिंसा में शामिल संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के उपायों पर सदन में चर्चा करने की मांग की। वहीं, विपक्षी दल लेबर पार्टी के सदस्य गैरथ थॉमस ने हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उठाने जाने वाले कदमों के बारे में बताने को कहा।

राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवान हैं : फारूक. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए राम के नाम का इस्तेमाल करती है, लेकिन राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। पैंथर्स पार्टी द्वारा उधमपुर में आयोजित एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा, “राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। कृपया इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल दें। भगवान राम उनमें आस्था रखने वाले सभी लोगों के भगवान हैं, फिर चाहे वे मुसलमान हों या ईसाई, अमेरिकी हों या रूसी।

योग गुरू स्वामी रामदेव रामनवमी के दिन 100 लोगों को संन्यास की दीक्षा देंगे। इसके लिए यहां पतंजलि योग पीठ में बुधवार को भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें 40 महिलाएं और 60 पुरुष रामनवमी पर स्वामी रामदेव से संन्यास की दीक्षा लेंगे।

संसद की कमिटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पहले लोकपाल की नियुक्ति के बाद भी इस संस्था ने भ्रष्टाचार के एक भी आरोपी पर केस नहीं चलाया है। कमिटी ने लोकपाल के प्रदर्शन को संतोषजनक नहीं माना है।

पाकिस्तान में लगभग 40 लाख अहमदिया मुसलमान रहते हैं. जहां उनके उत्पीड़न का एक लंबा इतिहास है. पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को विधर्मी माना जाता है.उनकी जान, संपत्ति और इबादत की जगहों पर हमले होते रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कनाडा रवाना, पीएम ट्रूडो से करेंगे बातचीत

फ्रांस में पेंशन सुधारों को लेकर प्रदर्शन, पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प

भूकंप के झटकों से दहला जापान, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर, 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

दिल्ली एमसीडी मुख्यालय परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा

ब्रिटेन की संसद ने सुरक्षा कारणों से टिक टॉक पर लगाया बैन

आज कर्नाटक में होंगे अमित शाह, येदियुरप्पा के साथ करेंगे ब्रेकफास्ट

EU अगले 12 महीने यूक्रेन को गोला बारूद भेजेगा

पंजाब: छह दिन से फरार अमृतपाल सिंह के अब तक 207 समर्थक हिरासत में

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस छठे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक- अमृतपाल पंजाब से भाग गया है और फिलहाल उत्तराखंड में हो सकता है। वह उत्तराखंड जाने से पहले हरियाणा में दो दिन रुका था। पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है, जिसके घर अमृतपाल ठहरा था।

देश की नदियों को लेकर जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने डराया। यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि हिमालय की प्रमुख नदियां सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बहुत तेजी से कम होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2050 तक इसकी वजह से 170 से 240 करोड़ शहरी लोगों को पानी मिलना बेहद कम हो जाएगा। इसकी वजह हिमालय पर मौजूद ग्लेशियरों का बढ़ते तापमान से पिघलना है।

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में 24 प्रतिशत से अधिक के इजाफे का ऐलान किया। अब सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर प्रति यूनिट बिजली दर तय की जाएगी। बिजली कंपनियों ने 40 फीसदी तक बिजली दर वृद्धि और साथ ही फिक्सड चार्ज भी दो गुना से अधिक करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, विद्युत नियामक आयोग ने कंपनियों का प्रस्ताव नहीं माना।

सोरेनझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नयी भर्ती नीति के तहत जल्द नौकरियां सृजित होंगी और 1932 भू-अभिलेख आधारित अधिवास नीति पर काम जारी है। उन्होंने 1932 की खतियान (भूमि रिकॉर्ड) नीति पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए भर्ती नीति को लेकर मुख्यमंत्री से बयान की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना भी साधा।

अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद अब पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी गुरुवार को ओडिशा के CM नवीन पटनायक से मिलीं। दोनों ने देश के संघीय ढांचे को और मजबूत-स्थायी बनाने का संकल्प लिया। ममता ने कहा, ‘राजनीतिक मुद्दों पर कोई गहन चर्चा नहीं हुई। हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है।

BJP ने गुरुवार को तीन राज्यों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए। वहीं, दिल्ली में पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। राजस्थान चुनाव से पहले चित्तौड़गढ़ से सांसद सी. पी. जोशी को और बिहार में सम्राट चौधरी बीजेपी अध्यक्ष होंगे।

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के मामले में तीन गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलजीत कौर नाम की महिला को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, पंजाब पुलिस ने तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। वह अमृतपाल का गनर बताया जा रहा है। वहीं, पंजाब पुलिस ने वेस्ट दिल्ली से अमित सिंह नाम के इंश्योरेंस एजेंट को पकड़ा है। आरोप है कि वह अमृतपाल के संपर्क में था।

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की आत्मकथा में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने कभी कांग्रेस में रहे हिमंत बिस्वा सरमा के मामले को सही ढंग से नहीं संभाला। उन्हें बताया कि जब राहुल को बताया गया कि हिमंत बगावत करने वाले हैं तो उनका जवाब था- ‘जाने दीजिए उन्हें।

अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने बुधवार को कहा कि बिजनेस या टूरिस्ट वीजा बी-1, बी-2 पर देश में रहने वाला व्यक्ति नई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है और इंटरव्यू भी दे सकता है। कहा गया कि नई नौकरी शुरू करने से पहले अपनी वीजा स्टेटस में बदलाव करवाना होगा। एजेंसी ने कहा कि जब गैर-अप्रवासी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाता है तो 60 दिन की यह मोहलत नौकरी खत्म होने के अगले दिन से शुरू होती है।

निकाह हलाला और बहुविवाह की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पांच जजों की नई संवैधानिक बेंच का गठन करेगा।

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। इससे ठंडक और बढ़ सकती है। अधिकतम तामपान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद 25 से 29 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, स्काईमेट के अनुसार बारिश और बौछारों की स्थिति स्थिति रात तक बने रहने की संभावना है।पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है।छत्तीसगढ़, गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, गुजरात के कच्छ क्षेत्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।23 मार्च की शाम से राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू होने की उम्मीद है।पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों में भी 23 और 24 मार्च को छिटपुट ओलावृष्टि के साथ बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।24 और 25 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि संभव है।24 से 26 मार्च के बीच दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी हो सकती है।बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।



Delhi govt's budget for FY 2023-24 has something for everyone: Arvind Kejriwal

C P Joshi made BJP's Rajasthan unit president, Samrat Choudhary Bihar unit chief

Amid COVID-19 rise, 349 samples of infectious new variant XBB1.16 found in India

12 hrs after Raj Thackeray's 'threat', BMC razes illegal 'dargah' in Mahim sea

Woman held in Haryana for sheltering Amritpal

Two held for unruly behaviour after drinking on board Dubai-Mumbai flight

Jairam Ramesh writes to CBI chief, seeks probe into Amit Shah's 'Sangma govt most-corrupt' remark

Lok Sabha proceedings adjourned till 2 pm

Fresh SC bench to be set up to hear pleas challenging polygamy, 'nikah halala'

Ghazwa-e-hind case: NIA raids underway in Maha, MP, Guj

Modi surname remarks: Gujarat court sentences Rahul to two years in jail; grants bail

No objection, those who did it shouldn't be arrested: Kejriwal on posters against him

'Truth is my God, non-violence the means to get it': Rahul quotes Gandhiji

Amritpal case: Curbs on mobile Internet services only in Punjab's Tarn Taran, Ferozepur

Does Congress want complete freedom for Rahul to abuse people: BJP

Dhanbad: 4 dead, many injured as coal mine caves in during illegal mining

Punjabi eatery allegedly vandalised by anti-India elements in UK

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर