BJP नेता, फर्जी रजिस्ट्री.FIR

 

UP के अमेठी में नकली डॉक्यूमेंट्स के जरिए जमीन बेचने के आरोप में बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल: विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आज शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

दिल्ली: बदरपुर बॉर्डर इलाके में गोदाम में लगी आग पर काबू, दो मंजिला इमारत ढही

लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फैजल की अयोग्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

चंडीगढ़ में आज से 31 मार्च तक आयोजित होगा G20 का शिखर सम्मेलन

जामिया हिंसा मामले में आज फैसला सुनाएगा दिल्ली HC, निचली अदालत ने आरोपियों को कर दिया था बरी

प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में 17 साल पुराने मामले में आज अतीक अहमद की पेशी

दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में आज शामिल होंगे पीएम मोदी

दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर में एक गोदान में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों का डेलीगेशन आज पीएम मोदी से मुलाकात करेगा

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने आज एमसीडी की विशेष बजट सभा बुलाई

अमेरिका के स्कूल में भीषण गोलीबारी में 3 छात्रों समेत 6 लोगों की मौत, महिला हमलावर को पुलिस ने मार गिराया. अमेरिका के नैशविले शहर स्थित एक निजी ईसाई स्कूल में शूटिंग हुई है. गोलीबारी करने वाली एक महिला है जिसे पुलिस ने मार गिराया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद सोमवार को संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष के आक्रामक तेवर दिखाई दिए। विपक्षी दलों ने काले परिधानों में संसद के भीतर और बाहर राहुल की सदस्यता रद्द होने का विरोध किया। हाल के दिनों में कांग्रेस से दूरी बनाकर चल रही टीएमसी भी विपक्ष के प्रदर्शन में शामिल हुई। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट) सोमवार सुबह विपक्षी दलों की मीटिंग में गई लेकिन शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बुलाए डिनर में उसका कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। दरअसल, उद्धव ने राहुल गांधी के सावरकर पर दिए हालिया बयान को लेकर ऐतराज जताया था।

राहुल गांधी को सरकारी आवास 12 तुगलक लेन का बंगला छोड़ना होगा, जो बतौर सांसद उन्हें अलॉट किया गया था। लोकसभा हाउसिंग कमिटी की ओर से राहुल को नोटिस दिया गया कि एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करें। उन्हें 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है। राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया गया था। उसके अगले ही दिन 24 मार्च को उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, LIC की पूंजी, अडाणी को! एसबीआई की पूंजी, अडाणी को! ईपीएफओ की पूंजी भी, अडाणी को! जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडाणी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? जांच, जवाब! इतना डर क्यों? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते। सावरकर ने तो साल में छह महीने विदेश यात्रा की और ही अपने देश के खिलाफ विदेशियों से मदद मांगी।

दिल्ली में बिजली मुहैया कराने वाली कंपनियों के पिछले आठ साल के खातों का स्पेशल सीएजी ऑडिट कराया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में निर्देश दिए हैं। यह ऑडिट सीएजी के पैनल में शामिल ऑडिटर्स के जरिए कराया जाएगा। दिल्ली सरकार एक-दो दिन में डीईआरसी को औपचारिक पत्र भी भेज देगी। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि इससे पता चलेगा कि सब्सिडी के पैसों का कहीं दुरुपयोग तो नहीं हो रहा। कानूनी अड़चनों के चलते 2015 के बाद से बिजली कंपनियों के खातों का ऑडिट नहीं हुआ।

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप को भयानक अपराध बताया है। साथ ही दोषियों को समय पूर्व रिहा करने के लिए केंद्र, गुजरात सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने कहा, हमारे पास हत्या के कई मामलों में छूट की याचिकाएं हैं पर वे लोग आज भी में जेलों में हैं। गुजरात सरकार बताए कि क्या इस केस में दोषियों को छोड़ते समय तय मानकों को ध्यान रखा गया था। अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। 2002 में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था। 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसी कर्जदार के बैंक खाते को धोखाधड़ी करने वाला खाता करार देने से पहले उसे सुनवाई का मौका मिलना चाहिए। खातों को धोखाधड़ी वाले खातों के रूप में चिन्हित करने से कर्जदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह कर्जदारों को एक तरह से ब्लैकलिस्ट करने जैसा है।

इस्राइल में प्रस्तावित न्यायिक सुधार के विरोध में देशभर में जारी प्रदर्शन रविवार रात से तेज हो गए। देश में सोमवार को सबसे बड़ी हड़ताल हुई। इससे PM नेतन्याहू पर बिल वापस लेने का दबाव बढ़ा। सरकार में शामिल एक सहयोगी ने दावा किया कि बिल पर चर्चा अब संसद के अगले सत्र में होगी।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव (58) शहीद हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि टीम एक अभियान पर निकली थी। विजय का पैर एक आईईडी पर पड़ गया। विस्फोट में उनकी मौत हो गई।

अतीक अहमद साबरमती जेल से और उसका भाई अशरफ बरेली जेल से सोमवार शाम प्रयागराज पहुंच गए। दोनों को नैनी सेंट्रल जेल की अलग-अलग हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। उमेश पाल कांड के सिलसिले में आज कोर्ट में फैसला सुनाया जाना है।अहमदाबाद की साबरमती जेल से रवाना हुआ माफिया अतीक अहमद सोमवार शाम प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गया। मंगलवार को उसे विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण के केस में कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। अतीक के साथ इसी केस में आरोपित उसके भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से लेकर करीब डेढ़ घंटे बाद 6.58 बजे नैनी जेल पहुंची। उमेश पाल को 28 फरवरी, 2006 को अगवा करने के बाद बंधक बनाकर पीटने और गवाही बदलने के लिए धमकाने के मुकदमे में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य अभियुक्त हैं। इस मुकदमे में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 मार्च को निर्णय की तारीख निर्धारित की गई है।अतीक और अशरफ समेत सभी अभियुक्तों को भी निर्णय सुनाए जाते वक्त पेश करने का आदेश अदालत से जारी किया गया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस और एसटीएफ की टीम गुजरात से अतीक और बरेली से उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाई है। नैनी जेल के भीतर पुलिस वैन से उतारने के बाद अतीक अहमद का मेडिकल टेस्ट कराया गया।

अमेठी पुलिस ने बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 409 के तहत गौरीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.जमीन पर लोन लेकर BJP नेता ने ठगे 78 लाख, फिर पुलिस लाईन के नाम की फर्जी रजिस्ट्री. अमेठी पुलिस ने बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआरउत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहीं गौरीगंज के रहने वाले बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा ने अमेठी पुलिस के साथ ही फ्रॉड कर दिया है. दरअसल,जिस जमीन पर बीजेपी नेता ने 78 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें उसने अमेठी पुलिस को पुलिस लाइन बनाने के नाम पर बैनामा कर दिया. जब पिछले 3 जनवरी को रिकवरी ऑफिस से नोटिस आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस लाइन के आरआई ने केस दर्ज कराया है.दरअसल, ये मामला अमेठी जिले में गौरीगंज थाना क्षेत्र के मनीषी पुरम का है. यहां के रहने वाले ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा की गौरीगंज थाना क्षेत्र के चौहनापुर में गाटा संख्या 08 मे 0.253 वर्ग मीटर जमीन थी. इस जमीन को अमेठी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन बनाने के लिए 27 जुलाई 2017 को लिया था .वहीं, इसी जमीन को बेचने से पहले बीजेपी नेता ने बैंक से 78 लाख रुपए का लोन लिया था, बावजूद इसके फर्जी एनओसी के जरिए जमीन को बेच दिया. ऐसे में हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस एनओसी को देने के बाद कई अधिकारियों के पास जाने के बाद ही बंधक जमीन मुक्त होती है. मगर, इस लापरवाही के चलते किसी का ध्यान नहीं गया. इसके बाद जमीन बेच दी गई है. साथ ही जमीन पुलिस लाइन के नाम दर्ज हो गई. हालांकि, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते 3 जनवरी 2023 को प्रयागराज के रिकवरी ऑफिस से बाकाया लोन चुकाने का नोटिस आया. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. इस दौरान जब पुलिस लाइन में तैनात आर आई मैनेजर दुबे के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने फौैरन बीजेपी नेता के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है.फिलहाल, पुलिस ने बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 409 के तहत गौरीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

कूनो नैशनल पार्क में आए चीतों में से एक मादा चीते साशा की मौत हो गई। पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, किडनी में संक्रमण के चलते उसकी मौत हुई। साशा पिछले कई दिन से सुस्त थी। चीतों की निगरानी कर रही टीम ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया।

नेपाल की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को अमृतपाल के नेपाल में छिपे होने की आशंका है। इसके बाद भारत ने नेपाल से अनुरोध किया है कि वह अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति दे।

IIT छात्र दर्शन सोलंकी की मौत की जांच के लिए बनी SIT को सोलंकी का लिखा खुदकुशी नोट मिला है। पुलिस ने कहा, सोलंकी ने एक छात्र का नाम लिखा है, जिसने उसे प्रताड़ित किया और मारपीट की।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई।उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा।पश्चिम राजस्थान, असम, मेघालय, गुजरात के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर बर्फबारी संभव है।पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन का तापमान बढ़ सकता है।



Delhi govt's budget for FY 2023-24 has something for everyone: Arvind Kejriwal

Tejashwi becomes father, RJD celebrates

Delhi excise policy case: SC tags BRS leader Kavitha's plea with pending cases challenging ED summons

Police cavalcade with gangster-politician Atiq Ahmed reaches Naini Jail in UP's Prayagraj

Oppn MPs meet at Parl complex, some wear black clothes to protest Rahul's disqualification

Gandhi family considers itself 'elite' and above Constitution: BJP

Rahul can never be Savarkar even in his best dreams: Anurag Thakur

Dressed in black, opposition MPs stage protest over Adani issue, Rahul Gandhi's disqualification

Kejriwal govt orders audit of subsidy to power discoms to check for discrepancies: Minister Atishi

Why no investigation into Adani issue, why so much of fear: Rahul targets PM Modi

Another associate of Amritpal Singh flown to Assam, lodged in Dibrugarh jail

Finance Bill 2023 passed in RS amid Oppn's sloganeering, House adjourned for the day

SC extends stay on proceedings against Kejriwal in UP over election law violation

Parliament approves Budget for 2023-24 amid din

Attacks on Savarkar will reduce people's sympathy over disqualification, Sena reminds Rahul

Security breach during Shah's K'taka visit, two students held

SC notice to Centre, Gujarat govt on Bilkis Bano's plea against remission to convicts

In Assembly, CM Kejriwal highlights Delhi's 'zero-corruption' model

Two people shot at gurdwara in US

Mumbai Police detain Jodhpur man for sending threat mail to Salman Khan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी