विदेश में भारत के लोकतंत्र पर सवाल यह दुर्भाग्यपूर्ण- पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनका नाम लिए बिना निशाना साधा। इस साल कर्नाटक के छठे दौरे पर पहुंचे मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़े किए गए। ये लोग भगवान बसवेश्वर, कर्नाटक की जनता और भारत की जनता का अपमान कर रहे हैं। भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने लंदन दौरे के दौरान कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री ने मांड्या जिले में 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में लगी हुई है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस बनाने में लगा है। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में लगी है जबकि मोदी गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में लगा है। करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों और लोगों की दुआएं मोदी के लिए सुरक्षा कवच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मांड्या शहर में एक बड़े रोडशो के दौरान गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मोदी को अपनी कार की बोनट पर इकट्ठा फूलों की पंखुड़ियों को उठाकर भीड़ पर फेंकते देखा गया। वह अपनी कार से उतरे और उनके स्वागत में प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकारों से मिले। मोदी ने कहा कि कर्नाटक के तेजी से विकास के लिए ‘डबल इंजन सरकार जरूरी है। हमारा प्रयास तेजी से विकास के माध्यम से लोगों के प्यार को ब्याज के साथ लौटाना है। पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन की धरती से भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर सके. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा भारतीय लोकतंत्र पर हमला करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. ये लोग भगवान बसवेश्वर, कर्नाटक के लोगों और भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं. कर्नाटक को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए.गौरतलब है कि राहुल गांधी का हालिया ब्रिटेन दौरा बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक फ्लैशप्वाइंट रहा है, क्योंकि लंदन में कई कार्यक्रमों में दिए गए अपने भाषणों में, राहुल गांधी ने पीएम मोदी, ‘लोकतंत्र पर हमला’, चीन मुद्दे आदि पर बात की थी. अपने कैंब्रिज भाषण में राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की आवश्यकता क्यों महसूस की गई, उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और विपक्षी नेताओं को संसद में बोलने की अनुमति नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल पहले निजता को मौलिक अधिकार माना था और उस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सेक्सुअल ओरिएंटेशन निजता का अहम अंग है। इस पर केंद्र ने कहा कि शादी को किसी व्यक्ति की निजता के क्षेत्र में सिर्फ एक कॉन्सेप्ट के रूप में नहीं छोड़ा जा सकता। शादी दो लोगों की निजी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालती है, लेकिन इसे सिर्फ व्यक्ति की निजता के दायरे में ही नहीं रखा जा सकता। खासकर तब, जब दो लोगों के बीच रिश्ते को औपचारिक बनाने और उसके साथ कानूनी बातें शामिल हों।

हरियाणा के समालखा में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की अहम बैठक रविवार से शुरू हो गई। बैठक की शुरुआत समाजवादी पार्टी (SP) के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव, सीनियर वकील शांति भूषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले RSS की टॉप लीडरशिप की यह आखिरी बड़ी बैठक है। RSS की शाखाओं में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक 14 मार्च तक चलेगी। इसमें RSS प्रमुख मोहन भागवत भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य की राशन की दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के आधार पर जहां 17 दुकानें रद्द कर दी गई हैं वहीं 20 डीलरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राशन की 202 दुकानों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों के हमले के संदिग्ध मामलों में दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आनंद (सात) और आदित्य (पांच) के रूप में की गई है। ये दोनों भाई सिंधी बस्ती में एक झुग्गी-बस्ती इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहते थे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पंजाब की कार्यवाहक सरकार द्वारा प्रांतीय राजधानी में जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद लाहौर में अपनी पार्टी की प्रस्तावित चुनावी रैली स्थगित कर दी। खान ने शनिवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में घोषणा की थी कि वह रविवार को लाहौर में एक चुनाव अभियान रैली का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से पाकिस्तान तहरीक--इंसाफ पार्टी के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में आयोजित इस रैली में शामिल होने का आग्रह किया।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी युवक ने तेजाब डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। पुलिस ने बताया कि मंगलौर नगर में शनिवार देर शाम हुई इस घटना की शिकार पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है।

सरकार उत्तर पश्चिम नाइजीरिया में बंदूकधारियों के एक समूह ने एक हमले में कम से कम 16 लोगों की हत्या कर दी। यह जानकारी सरकार की ओर से रविवार को दी गई। स्थानीय सरकार के एक प्रवक्ता याबो एप्रैम ने बताया कि शनिवार को जांच चौकी पर पुलिस के साथ टकराव के बाद हमलावरों ने कदुना प्रांत के जांगोन कटफ स्थानीय सरकारी क्षेत्र में धावा बोला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारियों ने हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।

संसद में आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, इससे पहले होगी विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक

ऑस्कर्स 2023 का आगाजः रेड कार्पेट पर छाईं दीपिका पादुकोण

ऑस्कर्स 2023 की शानदार शुरुआत, भारतीय फिल्म RRR की ओर टिकीं सभी की निगाहें

आम आदमी पार्टी आज से शुरू करने जा रही डोर-टू-डोर अभियान

कैलिफोर्निया: सैन डिएगो में मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं के पलटने से करीब 8 लोगों की मौत

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी अरुण रामचंद्र पिल्लई को आज ईडी कोर्ट में पेश करेगी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट का आज आखिरी दिन

हैदराबाद के अट्टापुर के MM पहाड़ी इलाके में लकड़ी के डिपो में लगी भीषण आग.

ऐक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक की मौत के मामले में पार्टी ऑर्गनाइजर की पत्नी के आरोपों पर पुलिस ने कहा है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और बयान दर्ज किए जाएंगे। महिला ने पुलिस को लिखे एक ईमेल में पार्टी ऑर्गनाइजर अपने पति पर कौशिक की हत्या करने का शक जताया है। उन्हें शक है कि कौशिक को किसी तरह की ड्रग्स देकर मारा गया है। महिला ने ईमेल में बताया कि उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे। पिछले साल दुबई में एक पार्टी के दौरान कौशिक ने उनके पति से 15 करोड़ रुपये वापस मांगे थे। बाद में मामला बिगड़ा भी था। इस पार्टी में कौशिक के अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का बेटा अनस भी आया था। पुलिस ने बताया कि पार्टी ऑर्गनाइजर की पत्नी का ईमेल मिला है। इसमें महिला ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि पार्टी ऑर्गनाइजर और उनकी पत्नी में पिछले कई दोनों से अनबन चल रही है। फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

भारत में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना के 524 मामले दर्ज किए गए। 113 दिनों के बाद इतनी ज्यादा संख्या में मामले रिपोर्ट किए गए हैं। केरल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। रविवार को गुड़गांव में कोरोना के तीन नए मरीज मिले। उधर, H3N2 इंफ्लुएंजा से लड़ने के लिए गुड़गांव में 300 रैपिड रेस्पॉन्स टीमें बनाई गई हैं। ये लोगों को जागरूक भी करेंगी। रैपिड फीवर सर्वे भी शुरू किया है। फरीदाबाद में रैपिड ऐक्शन टीम बनाई गई हैं। गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

लंदन से मुंबई रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सिगरेट पीने और केबिन क्रू के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान रत्नाकर त्रिवेदी के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार को उस समय की है जब विमान ने लंदन से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। आरोपी ने दौरान फ्लाइट का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत के लिए खास हैं। भारत को पहली बार इन अवॉर्ड्स में एकसाथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म कैटिगरी मेंऑल दैट ब्रीथ्सऔर ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में एलिफेंट विस्परर्सको फाइनल नॉमिनेशन मिला है। भारतीय दर्शक ऑस्कर की लाइव स्ट्रीमिंग सोमवार सुबह 5:30 बजे से देख सकेंगे।

साउथ दिल्ली के वसंत कुंज में दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। इनके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। शक है कि आवारा कुत्तों ने हमला किया। बड़े भाई आनंद (7) पर 10 मार्च को जबकि छोटे भाई आदित्य (5) पर रविवार को हमले की बात कही जा रही है। हमला तब हुआ जब वह जंगल में शौच करने गए थे। पुलिस का कहना है कि मामले आवारा कुत्तों के काटने के ही लग रहे हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि MCD को कुत्तों को पकड़ने के बारे में लिखा गया है।

एंकर गैरी लिनेकर को सस्पेंड करने के बाद बीबीसी को अपने कर्मियों से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिनेकर के समर्थन में काम करने से इनकार कर दिया। इससे कार्यक्रम बाधित हुए। लिनेकर ने सरकार की प्रवासी नीति की आलोचना की थी। इस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा। उधर, बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी के इस्तीफे की मांग भी तेज हो गई है। डेवी ने इस्तीफे से इनकार किया है, लेकिन टेलिकास्ट में रुकावट के लिए माफी भी मांगी है।

 IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने के असर का पता लगाने के लिए इस हफ्ते स्टार्टअप क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा, ‘SVB का बंद होना दुनियाभर के स्टार्टअप के लिए परेशानी पैदा करने वाला होगा। स्टार्टअप न्यूइंडिया अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। इसके असर का आकलन करने के लिए मैं इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप के लोगों से मुलाकात करूंगा, पता लगाने की कोशिश करूंगा कि सरकार संकट के इस समय में कैसे मदद कर सकती है।

 केंद्र सरकार ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने इसको लेकर 56 पेज का हलफनामा दाखिल किया। इसमें कहा गया कि सेम सेक्स मैरिज भारतीय परंपरा के मुताबिक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इससे पहले केंद्र सरकार का हलफनामा बताता है कि सरकार इसके पक्ष में नहीं है।

सऊदी अरब की इस्लामिक मिनिस्ट्री ने रमजान पर पाबंदियों से जुड़े निर्देश जारी किए। इबादत का पाक महीना रमजान 22 या 23 मार्च से शुरू होगा। इसमें रमजान के दौरान लाउड स्पीकर के जरिए नमाज पढ़ने और मस्जिदों में इफ्तार की दावत करने पर रोक लगा दी है। रमजान के दौरान दावतों के लिए चंदा मांगने पर भी रोक रहेगी।

रूस से सुखोई Su-35 फाइटर जेट्स खरीदेगा ईरान। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच इसे लेकर डील हुई है। दरअसल, ईरान पर संयुक्त राष्ट्र ने कन्वेंशनल वेपन्स खरीदने को लेकर पाबंदी लगाई थी। यह पाबंदी अक्टूबर 2020 में खत्म हो गई। इसके बाद रूस ने ईरान को सुखोई Su-35 खरीदने का ऑफर दिया था। हाल ही में खबरें आई थीं कि ईरान और रूस के बीच 24 फाइटर जेट्स के साथ ही कई मिलिट्री हार्डवेयर को लेकर डील हुई है।

ईरान में 100 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हुए गिरफ्तार। इन पर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स को जहर देने का आरोप है। ईरान में पिछले साल 16 सितंबर को हिजाब विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे। इसके बाद करीब पांच हजार छात्राएं बीमार हो गई थीं, जिसे मिस्ट्री की तरह देखा गया था। ग्लोबल प्रेशर के बाद ईरान सरकार ने मामले की जांच कराई तो स्टूडेंट्स के पानी में धीमा जहर मिलाए जाने की बात सामने आई।

बिहार में मंत्री तेज प्रताप यादव के सहायक एम सिन्हा ने मंत्री के आवास पर चोरी की FIR दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि वृंदावन के कलाकारों को मंत्री के घर होली के त्योहार पर परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। इन्हीं कलाकारों ने चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी राज्यसभा में पार्टी के उपनेता होंगे। वहीं, रजनी पाटिल को व्हीप नियुक्त किया गया है। प्रमोद तीन बार से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। जबकि पाटिल महाराष्ट्र से दूसरी बार राज्यसभा सांसद हैं। आनंद शर्मा की सेवानिवृत्ति और राजीव सातव के निधन के बाद रिक्त पदों को भरने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने साफ कहा है कि हमारा देश धर्मस्थलों पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। मंदिरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई के लिए कोई जगह नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ऐसा देश है जो लोगों की आस्था का सम्मान करता है। हम किसी तरह की अतिवादी हरकतों और हमलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो हमने धार्मिक इमारतों पर देखे हैं, चाहे वे मंदिर हों, मस्जिद, या चर्च हों।

जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने बताया कि यह घोटाला 600 करोड़ रुपए का है। रेड के दौरान ED को 1 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस मामले में सीबीआई के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने नई तारीख की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 4 मार्च को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। इसके बाद शनिवार के लिए नई तारीख दी गई।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद किसी टेस्ट में शतक जमाया। विराट की 186 रनों की इनिंग्स के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बनाए। टीम इंडिया अब भी 88 रनों से आगे है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पश्चिमी हिमालय और कोंकण और गोवा के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा है।कल अधिकतम तापमान सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर और कोंकण और गोवा के एक या दो स्थानों पर 37 और 38 डिग्री के बीच रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय में 12 मार्च से हल्की बारिश शुरू होगी  और 13 मार्च से बढ़ेगी। 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात संभव है। अगले 2 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है और उसके बाद गिरावट सकती है।



Was sexually assaulted by father when I was a child: DCW chief Swati Maliwal

Ex-Infosys president Mohit Joshi to be new MD and CEO of Tech Mahindra

Delhi excise policy case: BRS leader Kavitha appears before ED

3 arrested in connection with attack on Left, Congress MPs in Tripura

You can trouble me by putting me in jail but cannot break my spirit: Manish Sisodia

Need to work in mission mode to help artisans: PM Modi

Police recovers medicines from farmhouse where Satish Kaushik attended party day before his death

ED raids at Lalu's family as I am part of Mahagathbandhan: Nitish

Delhi excise scam: Accused Pillai tells court ED forged his statements, forced him to sign them

Air hostess jumps to death from 4th floor of apartment in B'luru

Ruling BJP's term in K'taka to end on May 24: Chief Election Commissioner

Land-for-jobs 'scam': Tejashwi Yadav unlikely to appear for CBI questioning Saturday, seeks fresh date

Coalition of corruption, says Anurag Thakur as Opposition joins ranks over action by probe agencies

BJP's goal is to finish opposition to turn India into autocracy: Raghav Chadha

Sisodia lodged in 'VVVIP' Ward No. 9 in Tihar: Sukesh Chandrashekhar writes to L-G

Pakistan faces 'uphill task' to try and get Kashmir into 'centre' of agenda at UN: FM Zardari

I am open to buy collapsed Silicon Valley Bank: Elon Musk

Silicon Valley Bank collapse leaves Indian startups worried

Ind Vs Aus: Gill scores classy ton but Test match evenly poised

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर