मैं अपना धर्म जानती हूं- महबूबा मुफ्ती
देश में छह ऐसे राज्य हैं, जहां
कोविड संक्रमण में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को
चिट्ठी लिखकर टेस्टिंग, वैक्सिनेशन बढ़ाने को कहा है
पशु तस्करी के
मामले में
पूछताछ के
लिए ED ने
TMC विधायक की बेटी और 2 लोगों
को बुलाया
अग्निवरों के लिए
MHA का बड़ा
फैसला, BSF के बाद अब CISF की
भर्तियों में
मिलेगा 10% आरक्षण
तेलंगाना: सिंकदराबाद के
स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण
आग, 4 लड़कियों
सहित 6 की
मौत
अफ्रीकी देश मलावी
में तूफान
फ्रेडी का
कहर, 300 से
ज्यादा लोगों
की मौत
गुजरात: गटर की
सफाई करते
समय पिछले
दो साल
के अंदर
11 मजदूरों की मौत
अमेरिका की राष्ट्रीय
सुरक्षा को
खतरे में
डाल सकता
है TikTok: व्हाइट हाउस
तालिबान को लेकर
भारत के
स्टैंड में
कोई बदलाव
नहीं: विदेश
मंत्रालय
गुजरात: अनंत अंबानी
जामनगर के
प्रसिद्ध हनुमान
मंदिर पहुंचे
लखनऊ: यूपी के
बिजली कर्मचारियों
की 72 घंटे
की हड़ताल
देर रात
शुरू
राहुल बोले, संसद
में बोलने
दें BJP ने
कहा, पहले
माफी मांगें.
माफिया अतीक अहमद
की याचिका
पर SC में
सुनवाई, दिल्ली
सरकार का
बजट सत्र
होगा शरू
आज सुप्रीम कोर्ट
में दो
अहम मामलों
में सुनवाई
होनी है।
पहला मामला
यूपी से
है। माफिया
अतीक अहमद
ने एनकाउंटर
का डर
जताया था।
उनकी याचिका
पर सुनवाई
होगी।
तमिलानाडु में आरएसएस
के रूट
मार्च को
लेकर भी
सुनवाई हो
सकती है।
तमिलनाडु में डेयरी
किसानों ने
17 मार्च से
बेमियादी हड़ताल
पर जाने
की चेतावनी
दी है।
वे प्रति
लीटर सात
रुपए बढ़ाए
जाने की
मांग कर
रहे हैं।
यूपी के सीएम
योगी आदित्यनाथ
17 मार्च को
काशी के
दौरे पर
हैं। वे
24 मार्च को
काशी में
होने वाले
पीएम मोदी
के कार्यक्रम
की तैयारियां
परखेंगे।
यूपी के संभल
में आलू
कोल्ड स्टोरेज
की छत
गिरने से
5 लोगों की
मौत, कई
घायल
रेलवे सात अप्रैल
को नई
दिल्ली से
'रामायण यात्रा'
ट्रेन फिर
से शुरू
करेगा
गाजियाबाद में दिल्ली
जैसा एक
मामला सामने
आया है।
जहां कार
सवार ने
टक्कर मारने
के बाद
किशोर को
घसीटा।
यूपी: प्रिंसिपल व
स्टाफ पर
छात्रा को
खुदकुशी के
लिए उकसाने
का मामला
दर्ज
दिल्ली विधानसभा का
बजट सत्र
17 मार्च से
शुरू होगा।
पहले उपराज्यपाल
वीके सक्सेना
का अभिभाषण
होगा। जिसमें
वह सरकार
की उपलब्धियां
गिनाएंगे।
ई टेंडरिंग का
विरोध कर
रहे सरपंच
17 मार्च को
हरियाणा विधानसभा
का घेराव
करेंगे। मानदेय
बढ़ाए जाने
के बाद
भी सरपंच
असंतुष्ट हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी
नड्डा 17 मार्च
को कर्नाटक
के दो
दिवसीय दौरे
पर जाएंगे।
वे चित्रदुर्ग
और तुमकुरु
में पार्टी
कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया
के बीच
17 मार्च से
वनडे सीरीज
की शुरुआत
होगी। पहला
मैच मुंबई
के वानखेड़े
स्टेडियम में
खेला जाएगा।
'मैं अपना धर्म
जानती हूं,
यहां मुसलमानों
से ज्यादा
हिंदू.', महबूबा
ने शिवलिंग
पर जल
चढ़ाने पर
तोड़ी चुप्पी
राहुल गांधी के
भारतीय लोकतंत्र
की स्थिति
पर लंदन
में दिए
बयान को
लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने
एक-दूसरे
पर जमकर
आरोप लगाए।
लंदन से
लौटने के
बाद राहुल
गुरुवार को
पहली बार
संसद पहुंचे
और लोकसभा
अध्यक्ष से
मुलाकात कर
सदन में
अपनी बात
रखने देने
का आग्रह
किया। उन्होंने
कहा, सरकार
के चार
मंत्रियों ने मुझ पर आरोप
लगाए हैं।
मेरा हक
है कि
मैं भी
सदन में
अपनी बात
रखूं। राहुल
ने पत्रकारों
से कहा,
अगर वे
मुझे संसद
में बोलने
की अनुमति
देते हैं,
तो मैं
जो सोचता
हूं, वह
कहूंगा। मुझे
नहीं लगता,
मुझे बोलने
दिया जाएगा।
फिर भी
आशा है,
मुझे मौका
मिलेगा। राहुल
के खिलाफ
संसद भवन
परिसर में
तीन केंद्रीय
मंत्रियों पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी,
अनुराग ठाकुर
ने, तो
संसद के
बाहर किरेन
रिजीजू और
रविशंकर प्रसाद
ने मोर्चा
संभाला। गोयल
और जोशी
ने कहा
कि राहुल
को पहले
माफी मांगनी
चाहिए। अनुराग
ठाकुर ने
कहा, परदेसी
घर आ
गए हैं।
अब विदेशी
सरजमीं से
भारत की
छवि खराब
करने के
लिए माफी
मांगें। रविशंकर
प्रसाद ने
राहुल पर
विदेशे से
भारतीय लोकतंत्र
को पटरी
से उतारने
और नीचा
दिखाने को
अपनी आदत
बना लेने
का आरोप
लगाया। प्रसाद
ने कहा,
उनकी टिप्पणी
लोकतंत्र की
सफलता/विफलता
का पैमाना
नहीं हो
सकती।
17 विपक्षी दलों के
सांसदों ने
अडाणी के
मुद्दे पर
सरकार को
घेरने के
मकसद से
संसद भवन
परिसर में
एक मानव
श्रृंखला बनाई।
इससे पहले
गुरुवार सुबह
कांग्रेस ने
विपक्षी दलों
की बैठक
बुलाई। इसमें
एक दर्जन
से ज्यादा
विपक्षी दल
शामिल हुए।
पीडीपी अध्यक्ष और
जम्मू-कश्मीर
की पूर्व
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 15 मार्च
को पुंछ
के नवग्रह
मंदिर में
शिवलिंग पर
जल चढ़ाने
के विवाद
पर चुप्पी
तोड़ी है।
महबूबा मुफ्ती
ने कहा
कि इसे
मुद्दा बनाने
की कोई
जरूरत नहीं
है। उन्होंने
अपने कृत्य
को धर्मनिरपेक्ष
बताते हुए
कहा कि
भारत का
लोकाचार और
गंगा-जमुनी
संस्कृति वाली
है।महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कोई
दोहरे मापदंड
नहीं हैं।
हम गंगा-जमुनी तहजीब
के लिए
जाने जाने
वाले एक
धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं।
यशपाल जी
(पीडीपी के
पूर्व एमएलसी,
जिनका पिछले
साल जनवरी
में निधन
हो गया
था) ने
एक मंदिर
बनवाया था
और उनके
बेटे चाहते
थे कि
मैं इस
मंदिर को
देखूं। पुंछ
के लोगों
ने मंदिर
के लिए
उदारतापूर्वक दान दिया, जो बहुत
ही सुंदर
है। किसी
ने मुझे
पानी का
एक 'लोटा'
दिया और
मुझे इसे
शिवलिंग पर
डालने के
लिए कहा,
जो मैंने
किया। कोई
उपकृत करने
से कैसे
मना कर
सकता है।''
तालिबान के सत्ता
में आने
के बाद
से ही
अफ़ग़ानिस्तान की फ़िज़ा में संगीत
नहीं गूंज
रहा क्योंकि
सार्वजनिक जगहों पर संगीत बैन
कर दिया
गया है.तालिबान संगीत
को इस्लाम
विरोधी मानता
है. यही
नहीं तालिबान
ने अफ़ग़ानिस्तान
के प्रतिष्ठित
नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ़ म्यूजिक
को भी
बंद कर
दिया है.इसके बाद
संस्थान के
छात्रों को
देश छोड़ने
को मजबूर
होना पड़ा.
अब यहां
के पूर्व
छात्र अपने
देश के
संगीत को
ज़िंदा रखने
की कोशिश
कर रहे
हैं,
सुप्रीम कोर्ट
ने कहा
है कि
हर शख्स
मामले का
जल्द निपटारा
चाहता है
लेकिन अगर
लोग निपटान
के पीछे
भागेंगे तो
फिर न्याय
की बलि
देनी पड़ेगी।
सुप्रीम कोर्ट
ने रेप
के एक
मामले में
दाखिल ट्रांसफर
पिटिशन पर
सुनवाई के
दौरान यह
टिप्पणी की।
गुड़गांव स्थित
एक अदालत
से रेप
के एक
केस को
ट्रांसफर करने
की गुहार
लगाई थी।
याची के
वकील ने
कहा कि
इस मामले
में सेटलमेंट
का दबाव
बनाया जा
रहा है।
कोर्ट ने
कहा कि
मामले में
15 गवाहों में से 11 के बयान
पहले ही
हो चुके
हैं। ट्रायल
अब आखिरी
स्टेज में
चल रहा
है। ऐसे
में हम
ट्रांसफर पिटिशन
को स्वीकार
नहीं कर
सकते।
दिल्ली के पूर्व
उप मुख्यमंत्री
मनीष सिसोदिया
पर सीबीआई
का शिकंजा
कसता जा
रहा है।
सीबीआई ने
अब दिल्ली
सरकार की
फीडबैक यूनिट
के जरिए
जासूसी कराने
के मामले
में उन
पर एक
नया केस
दर्ज कर
लिया है।
सीबीआई के
मुताबिक, आरोप
है कि
आम आदमी
पार्टी की
सरकार ने
2015 में फीडबैक
यूनिट तैयार
की थी
और इससे
कई लोगों
की जासूसी
की गई।
यह भी
आरोप है
कि इस
यूनिट में
भर्ती के
लिए केंद्र
सरकार से
इजाजत नहीं
ली गई
थी। सीबीआई
ने इस
मामले में
एफआईआर दर्ज
कर सिसोदिया
को आरोपी
बनाया है।
उन पर
आपराधिक साजिश
रचने, धोखाधड़ी
और भ्रष्टाचार
की धाराओं
में केस
दर्ज किया
गया है।
पांच अन्य
लोगों को
भी आरोपी
बनाया गया
है।
एक टॉप बुकी
की बेटी
अनिक्षा जयसिंघानी
को पुलिस
ने गिरफ्तार
कर लिया।
अनिक्षा के
परिवार के
दो लोगों
को पकड़ा
गया है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र
फडणवीस की
पत्नी अमृता
ने FIR कराई
थी। अनिक्षा
पर आरोप
है कि
उन्होंने अपने
पिता अनिल
जयसिंघानी पर दायर केसों को
वापस करवाने
के लिए
अमृता को
एक करोड़
रिश्वत का
ऑफर दिया
था।
सुप्रीम कोर्ट के
चीफ जस्टिस
ने कहा
कि अनुचित
सेक्सुअल शब्दों
के प्रयोग
को रोकने
के मकसद
से एक
कानूनी शब्दावली
तैयार की
जा रही
है। हमने
कई ऐसे
फैसले देखे
हैं जिनमें
महिला के
लिए रखैल
जैसे शब्दों
का इस्तेमाल
किया गया
जबकि वह
रिश्ते में
थी। जब
तक इन
पहलुओं पर
बात नहीं
करेंगे, हम
समाज के
तौर पर
विकसित नहीं
होंगे। कोलकाता
हाई कोर्ट
की जस्टिस
मौसमी चटर्जी
की अगुवाई
वाली कमेटी
कानूनी शब्दावली
को तैयार
कर रही
है।
फिल्म 'जोधा अकबर'
में काम
कर चुके
पंजाबी अभिनेता
अमन धालीवाल
पर अमेरिका
के जिम
में हमला
किया गया।
उन्हें अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
है। आरोपी
को पुलिस
के हवाले
कर दिया
गया है।
अगर आप भी
यूपी टीजीटी
पीजीटी भर्ती
2022 में आवेदन
किए थे
और इस
समय गूगल
पर सर्च
कर रहे
हैं “UP TGT PGT Exam Date 2023 In
Hindi” या यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा
डेट 2023 नई
अपडेट क्या
है? तो
यह आर्टिकल
आपके लिए
इस आर्टिकल
के माध्यम
से यूपी
टीजीटी पीजीटी
परीक्षा डेट
से जुड़ी
नवीनतम अपडेट
क्या है
पूरी जानकारी
दी गई
है। उत्तर
प्रदेश माध्यमिक
शिक्षा सेवा
चयन बोर्ड
की तरफ
से यूपी
टीजीटी पीजीटी
भर्ती 2022 के परीक्षा डेट को
लेकर इस
समय खूब
सुर्खियों में चल कर रहा
है ऐसे
में सभी
उम्मीदवार को परीक्षा देने को
लेकर जानकारी
जरूर प्राप्त
करना चाहिए
क्योंकि दिन
पर दिन
बढ़ती बेरोजगारी
को देखते
हुए इस
समय नौकरी
पाना बहुत
मुश्किल होता
जा रहा
है वैसे
जानकारी के
लिए आप
सभी को
बता दें
4163 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन
जून 2022 में
जारी हुआ
था एवं
आवेदन जुलाई
तक सफलतापूर्वक
किया गया।
14 साल की एक लड़की ने अपने दोस्त
के 45 वर्षीय पिता द्वारा कथित रूप से यौन उत्पीड़न किए जाने के बाद फांसी लगाकर अपनी
जीवन लीला समाप्त कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उसके साथ बलात्कार
किया गया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस
के मुताबिक, बच्ची ने उस वक्त आत्महत्या कर ली, जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे
थे और वह घर में अकेली थी।मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आरोपी की पहचान
स्थानीय राजनीतिक पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के रूप में हुई है।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)
सोनम कुमार ने कहा, शव परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर, पॉक्सो अधिनियम और आईपीसी की धारा
376 (बलात्कार) की धाराओं को प्राथमिकी में जोड़ा गया है, जो पहले धारा 306 (आत्महत्या
के लिए उकसाने) के तहत दर्ज की गई थी। अदालत के आदेश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया गया है। पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने अपने आप को कमरे में खुद
को बंद कर लिया। साथ ही उसने परिवार से कोई बातचीत नहीं की।लेकिन उसने हमें राघवेंद्र
के अभद्र व्यवहार के बारे में बताया। मैंने उसका पूरा समर्थन किया और लोक लाज के डर
से पुलिस से संपर्क नहीं किया।प्रभारी अधिकारी ने कहा, आत्महत्या करने से पहले लड़की
को जो आखिरी कॉल आया था, वह आरोपी का था। उसके कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह पिछले
कुछ दिनों से उसे बार-बार फोन कर रहा था।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय
और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बारिश हुई।शेष
पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश
हुई।विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
और एक
या दो
स्थानों पर
गरज के
साथ तेज
बारिश हुई।पूर्वी
गुजरात, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, मध्य
प्रदेश, आंतरिक
तमिलनाडु और
ओडिशा में
हल्की बारिश
हुई।उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र
प्रदेश, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
आंतरिक कर्नाटक
और उत्तरी
कोंकण और
गोवा में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।पश्चिमी
हिमालय के
कई स्थानों
पर हरियाणा,
चंडीगढ़ और
दिल्ली के
कुछ स्थानों
पर अधिकतम
तापमान सामान्य
से 5 डिग्री
या अधिक
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ,
तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और
आंध्र प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और कहीं-कहीं गरज
के साथ
तेजी बौछारें
संभव हैं।पश्चिमी
हिमालय, पंजाब,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, राजस्थान
और दिल्ली
के कुछ
हिस्सों में
छिटपुट बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें संभव
हैं।पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में
बारिश की
गतिविधियां हल्की से मध्यम होंगी।मध्य
महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र
में कुछ
स्थानों पर
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ सकती
हैं।कोंकण और गोवा, केरल और
तमिलनाडु में
कुछ जगहों
पर बारिश
संभव है।
Govt yet to receive recommendations by HC collegiums for 216
vacancies of judges: Rijiju
SC reserves verdict on batch of pleas on Maharashtra
political row
Mumbai cops detain 2 for trying to 'bribe & blackmail'
Fadnavis' wife
Delhi HC seeks presence of filmmaker in contempt case for
remarks against judge
India approves capital acquisition of military hardware
worth Rs 70,584 crore
Andhra Pradesh Finance Minister tables budget of Rs 2.79
lakh crore for 2023-24
Rahul speaking the language of anti-India forces, says
Rijiju
Lok Sabha adjourned till 2 pm amid sloganeering over Rahul
Gandhi's 'democracy under attack' remarks
Money laundering: ED data says only 2.98 per cent cases
against MPs/MLAs; conviction rate 96%
Maha: Farmers, tribals marching to Mumbai with list of
demands; govt to hold another round of talks
US Senate confirms former Los Angeles mayor Eric Garcetti as
envoy to India
Govt not letting Parliament run to avoid Adani issue:
Mallikarjun Kharge
Land-for-jobs scam: Tejashwi Yadav to appear before CBI on
Mar 25
CBI books Sisodia in case connected to Delhi govt's Feedback
Unit
Army chopper with two pilots on board crashes in Arunachal
ED conducts searches against Franklin Templeton in Mumbai,
Chennai
ED's fresh summons to BRS leader Kavitha after she skips
previous notice
Test of Indian democracy: Rahul on whether he will be
allowed to respond to allegations in Parliament
Rahul Gandhi must first publicly demonstrate his apology:
BJP
Rahul's comments cannot become barometer of success or
failure of democracy: BJP
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें