कोहिनूर की प्रदर्शनी
मौसम में बदलाव और इन्फ्लुएंजा
H3N2 के फैलाव के चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अडवाइजरी जारी
कर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही इसके प्रसार
को रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस यूनिट, हेल्थ फैसिलिटी और सरकारी अस्पतालों
को निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। वर्तमान में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों
में इसके ज्यादा मामले सामने नहीं आएं है। ऐसे में हमें घबराने की जरूरत नहीं हैं।
यूक्रेन का दावा- रूस के 3 ड्रोन्स
ने अलग-अलग इलाकों में हमला किया
J-K: पुलवामा के मित्रीगाम इलाके
में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
पुतिन के खिलाफ जारी वारंट को
बाइडेन ने ठहराया सही, बोले- उन्होंने वॉर क्राइम किए
UP में बिजली संबंधित हड़ताल
करने पर अलग-अलग जिलों में कर्मचारियों के खिलाफ FIR
बैन हटने के बाद पूर्व अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक पर की पहली पोस्ट
कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है,
वह अपनी भूमिका खुद तय करेगी: अखिलेश यादव
25 अफ्रीकी देशों की सेनाएं
28 मार्च से पुणे में भारत-अफ्रीका सम्मेलन में भाग लेंगी
गुजरात: अरवल्ली जिले में भारी
बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली: मंडोली जेल में बंद विचाराधीन
कैदी के पास मिले पांच मोबाइल फोन
अमेरिका के पूर्व
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक
पर की
पहली पोस्ट
की है,बता दें
कि करीब
ढाई साल
तक उन्होंने
बैन का
सामना किया।
उत्तर प्रदेश में
बिजली संबंधित
हड़ताल की
वजह पूर्वांचल
के कुछ
जिलों में
आपूर्ति पर
असर पड़ा
है। सरकार
ने अलग-अलग जिलों
में कर्मचारियों
के खिलाफ
FIR दर्ज कराई
है।
जम्मू कश्मीर के
पुलवामा में
आतंकियों और
सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू
हो चुकी
है।
रूस के राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ जारी
वारंट को
अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडेन
ने सही
ठहराते हुए
कहा कि
उन्होंने वॉर
क्राइम किए
हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और
दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वे अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली दिल्ली एयरपोर्ट
मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (DAMEPL) के बकाया 6,300 करोड़ रुपये के मध्यस्थता
मुआवजे का ब्याज सहित भुगतान में DMRC की मदद करें। कोर्ट ने कहा कि केंद्र और दिल्ली
सरकार कॉर्पोरेट पर्सनैलिटी की आड़ लेकर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते और DMRC के आवेदन
पर दो हफ्तों के भीतर फैसला लें।
खतरनाक तरीके से NH-24 मेन हाइवे
पर कारों का काफिला निकालने वाले यू-ट्यूबर प्रिंस दीक्षित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार
कर लिया। तफ्तीश में पता चला कि वायरल विडियो 16 नवंबर 2022 का है। अडिशनल डीसीपी
(ईस्ट) सचिन शर्मा ने बताया कि लापरवाही, खतरनाक तरीके से गाड़ियां चलाने वाले इस विडियो
में कई युवा कार के विडों पर बैठ हुए थे और कुछ सनरूफ से बाहर निकले थे। सूत्रों ने
बताया कि उसके पिता दिल्ली पुलिस में हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश
यादव ने शुक्रवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात
की। इस दौरान दोनों के बीच 2024 में विपक्षी एकता के मसले पर भी बातचीत हुई। समाजवादी
पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोनों का ही मानना है कि वे कांग्रेस और बीजेपी से
दूरी बनाकर रखेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी BJP को हराने के लिए तृणमूल
कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ दृढ़ता से खड़ी रहेगी। वहीं, TMC सांसद सुदीप
बंदोपाध्याय ने कहा, ‘हम अपने रास्ते चलेंगे, कांग्रेस और BJP से दूरी बनाए रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
खिलाफ कांग्रेस के सीनियर नेता के. सी. वेणुगोपाल ने राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन
का नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया
गांधी और राहुल गांधी को नेहरू उपनाम रखने का सुझाव दिया, यह दोनों नेताओं के विशेषाधिकार
का उल्लंघन है और सदन की अवमानना है।
बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा
ने राहुल गांधी को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कहा कि वह भारत के खिलाफ काम करने वाले
‘टूलकिट का स्थायी हिस्सा’ बन गए हैं। वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। राहुल को
माफी मांगनी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्ती
भर भी योगदान नहीं दिया, वह असली देशविरोधी हैं।’
राम मंदिर के गर्भगृह की कुछ
तस्वीरें सामने आई हैं जहां रामलला विराजेंगे। इन्हें राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव
चंपत राय ने ट्वीट किया। गर्भगृह के तीन तरफ की दीवारें और 6 पिलर 20 फुट ऊंचाई तक
खड़े हो गए हैं। ग्राउंड फ्लोर का 70% से ज्यादा काम पूरा हो गया है।
यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज
की छत ढहने से मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 14 हो गई। डीएम
के मुताबिक, अभी तक 22 लोगों को निकाला गया है। इनमें से 8 जीवित निकले हैं। उनका इलाज
चल रहा है। यूपी के पशुपालन मंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार को सस्पेंड
करने के आदेश दिए। उन्होंने जिले के सभी कोल्ड स्टोरेज के हालात की जांच के लिए भी
कहा हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए हर शख्स के परिजनों को दो
लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मामले में एक जांच समिति भी बनाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को
कहा कि वह वकीलों के चैंबर के लिए जमीन आवंटित करने के मामले पर सरकार से बात करेगा।
सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल (SCBA) ने मांग की है कि अदालत को आवंटित 1.33 एकड़ भूमि
को वकीलों के चैंबर के निर्माण के लिए दे दिया जाए। कोर्ट ने SCBA अध्यक्ष से सवाल
किया कि चैंबर के लिए जमीन आवंटित करने के संबंध में कोई न्यायिक आदेश कैसे पारित किया
जा सकता है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा
सरमा ने कर्नाटक के बेलगावी में कहा कि वह असम में सभी मदरसों को बंद करेंगे। उन्होंने
कहा, ‘नए भारत में इनकी जरूरत नहीं है। डॉक्टरों, इंजिनियरों को तैयार करने के लिए
स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की जरूरत है, न कि मदरसों की। मैंने 600 मदरसों को
बंद कर दिया है। मैं असम से आता हूं, जहां रोजाना लोग बांग्लादेश से आते हैं। यह हमारी
संस्कृति के लिए खतरा हैं।'
पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार
किया है जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताता था और पूरी सिक्योरिटी
के साथ कश्मीर घूम रहा था। गुजरात के रहने वाले किरन भाई पटेल ने खुद को PMO का अडिशनल
डायरेक्टर बताकर कश्मीर में तीन बार दौरा किया। उसने वहां जवानों के साथ फोटो भी खिंचाई
और उन्हें अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया। उसे कश्मीर पुलिस ने 3 मार्च को गिरफ्तार
किया। यह ठग पूरे लाव-लश्कर के साथ कश्मीर में घूमता नजर आया। पुलिस ने बताया कि किरन
पर गुजरात में तीन मामले दर्ज हैं।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास
ने शुक्रवार को बैंकों को किसी भी तरह के असेट-देनदारी असंतुलन के प्रति आगाह किया।
उन्होंने कहा कि दोनों तरह के अंसतुलन वित्तीय स्थिरता के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने
संकेत दिया कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में जारी संकट इस तरह के असंतुलन से पैदा हुआ
है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने मतदान को
जरूरी बनाए जाने वाली याचिका को सुनने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा
कि मतदान लोगों का अधिकार है, उनकी पसंद है। चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप
चाहते हैं कि हम चेन्नै में रहने वाले किसी व्यक्ति को सबकुछ छोड़कर श्रीनगर में वोटिंग
के लिए मजबूर करें। हम पुलिस को निर्देश करें कि वह ऐसे शख्स को पकड़ श्रीनगर भेजे।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को
लोकसभा को बताया कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने में धन की बचत,
राजनीतिक दलों के चुनाव अभियान पर खर्च में कमी सहित कई फायदे हैं। हालांकि, इसमें
संविधान के कुछ अनुच्छेदों में संशोधन कराना और राजनीतिक दलों की सहमति प्राप्त करने
जैसी अड़चने भी हैं। यह जवाब कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने दिया।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने
शुक्रवार को 53,413 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में अपनी तरह के पहले काऊ सेस
की घोषणा की गई है। शराब की हर बोतल की बिक्री पर यह सेस 10 रुपये होगा। CM सुक्खू
ने कहा कि इससे हर साल "100 करोड़ का राजस्व मिलेगा।
लोकसभा में पांचवें दिन की कार्यवाही
भी स्थगित हो गई। सदन में नारेबाजी के चलते अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा को सोमवार तक
के लिए स्थगित कर दिया। कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे।
जबकि BJP पिछले 4 दिन से राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर माफी की मांग कर रही
है। उधर, राज्यसभा भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
की बड़ी घोषणा। उन्होंने घोषणा की है कि देश के 7 राज्यों में टेक्सटाइल पार्क स्थापित
किए जाएंगे। ये मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात,
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे। यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके
दी।
दिल्ली के पूर्व
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 22 मार्च तक
ED की रिमांड
में रहेंगे।
दिल्ली शराब
नीति मामले
में राउज
एवेंन्यू कोर्ट
ने सिसोदिया
की रिमांड
5 दिन और
बढ़ाकर 22 मार्च तक कर दी
है। हालांकि,
प्रवर्तन निदेशालय
ने कोर्ट
से 7 दिन
की कस्टडी
मांगी थी।
सिसोदिया की
यह रिमांड
ई-मेल
और मोबाइल
से मिले
डेटा के
बारे में
पूछताछ करने
के लिए
ली गई
है।
कांग्रेस नेता पवन
खेड़ा की
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
20 मार्च तक
टाल दी
गई। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- उनके वकील
सिंघवी कोर्ट
में मौजूद
नहीं थे।
इसलिए सुनवाई
सोमवार तक
टालने की
अपील की
गई थी,
जिसे कोर्ट
ने मान
लिया। पीएम
मोदी पर
दिए बयान
के मामले
में कोर्ट
ने पवन
को 17 मार्च
तक गिरफ्तारी
से राहत
मिली थी।
यह राहत
सुनवाई टलने
के बाद
अगली सुनवाई
तक बरकरार
रहेगी।
शिवसेना पार्टी और
चुनाव चिह्न
के मामले
में मुख्य
न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता
वाली संविधान
पीठ ने
फैसला सुरक्षित
रखा। उद्धव
ठाकरे की
शिवसेना का
पक्ष रख
रहे अभिषेक
मनु सिंघवी
ने कोर्ट
से उद्धव
सरकार को
बहाल करने
की मांग
की थी।
इस पर
सुप्रीम कोर्ट
ने कहा
कि उद्धव
ने फ्लोर
टेस्ट में
शामिल होने
से पहले
ही इस्तीफा
दे दिया
था। इसका
मतलब उन्होंने
खुद ही
हार स्वीकार
कर ली।
शीर्ष अदालत
ने कहा
कि राज्यपाल
का विश्वास
मत बुलाने
का फैसला
गलत था,
लेकिन उद्धव
ठाकरे ने
फ्लोर टेस्ट
से पहले
ही इस्तीफा
दे दिया
था इसलिए
हम उनकी
सरकार को
बहाल नहीं
कर सकते।
कोहिनूर को लंदन ऑफ टावर में विजय के प्रतीक के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 26 मई से आम लोगों के लिए खोली जाएगी। इसमें कोहिनूर के अलावा ब्रिटेन में राजघराने के बाकी क्राउन ज्वेल्स भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- कोहिनूर को प्रदर्शित करने के साथ ही कई वीडियो और प्रेजेंटेशन्स के जरिए इसका इतिहास भी बताया जाएगा। दुनिया भर में मशहूर कोहिनूर हीरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। किसी जमाने में भारत की शान रहे इस हीरे को अंग्रेज मई में ‘टावर ऑफ लंदन’ में आयोजित सार्वजनिक प्रदर्शनी में ‘जीत की निशानी’ के तौर पर दिखाने जा रहे हैं। बता दें कि भारत बेशकीमती हीरे कोहिनूर पर अपना दावा आज भी जताता है। ब्रिटेन के महलों का प्रबंधन देखने वाली संस्था ‘हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज’ (HRP) ने इस सप्ताह कहा था कि प्रदर्शनी में कोहिनूर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा।कोहिनूर दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताज जड़ा हुआ है, और इसे पहनने से नयी महारानी कैमिला ने इनकार कर दिया था। अब यह ताज ‘टावर ऑफ लंदन’ में रखा हुआ है। इस साल 6 मई को महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी होनी है, जिसमें कैमिला यह ताज नहीं पहनेंगी। HRP ने नयी प्रस्तावित प्रदर्शनी का जिक्र करते हुए कहा, ‘महारानी एलिजाबेथ के ताज में जड़े कोहिनूर के इतिहास को विजय के प्रतीक के रूप में बयां किया जाएगा। इसमें वह इतिहास भी शामिल है, जब यह हीरा मुगल साम्राज्य, ईरान के शाहों, अफगानिस्तान के अमीरों और सिख महाराजाओं के पास हुआ करता था।बता दें कि फारसी भाषा में कोहिनूर का मतलब रोशनी का पहाड़ होता है। इस हीरे का इतिहास कई सदी पुराना है और माना जाता है कि इसे काकातिया वंश के शासन के सयम कोल्लूर की खान से निकाला गया था। बाद में कई शासकों से होते हुए यह महाराजा रणजीत सिंह के खजाने में शामिल था, लेकिन क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी बनाए जाने से कुछ साल पहले यह उनके कब्जे में चला गया। अतीत में ब्रिटेन में हुई ताजपोशियों में यह हीरा आकर्षण का केंद्र रहा है। महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी के बाद यह हीरा ‘टावर ऑफ लंदन’ में आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।
पाकिस्तान की गठबंधन
सरकार में
शामिल पाकिस्तान
पीपुल्स पार्टी
के सांसद
राजा रब्बानी
ने IMF पर
बड़ा आरोप
लगाया है।
आरोप है
कि IMF की
नजर पाकिस्तान
के एटमी
हथियारों और
मिसाइलों पर
है। जवाब
में फाइनेंस
मिनिस्टर इशहाक
डार ने
कहा कि
- मुल्क को
हम पर
भरोसा रखना
चाहिए। हम
अपने एटमी
हथियारों और
मिसाइल प्रोग्राम
पर कोई
समझौता नहीं
करेंगे।
फ्रांस में मैक्रों
सरकार का
पेंशन सुधार
बिल पास
हो गया।
इसमें रिटायरमेंट
उम्र 62 से
बढ़ाकर 64 कर दी गई है।
फ्रांस की
नेशनल असैंबली
में प्रधानमंत्री
एलिजाबेथ बॉर्न
ने संवैधानिक
ताकत का
इस्तेमाल करते
हुए बिना
वोटिंग के
ही बिल
पास करवा
दिया। इसके
बाद पूरे
देश में
बिल के
खिलाफ सैकड़ों
लोग सड़क
पर उतर
आए हैं।
पाकिस्तान के विदेश
मंत्री बिलावल
भुट्टो जरदारी
ने फिर
अलापा कश्मीर
का राग।
ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के
मंच से
कहा- भारत
और पाकिस्तान
के बीच
तब तक
कोई स्थायी
शांति नहीं
हो सकती
है, जब
तक कश्मीर
का मुद्दा
हल नहीं
हो जाता।
बिलावल ने
कहा कि
पाकिस्तान और कश्मीर एक जैसे
हैं। दोनों
एक दूसरे
से भूगोल,
आस्था और
संस्कृति से
जुड़े हैं.
पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को
अपना समर्थन
देता रहेगा।
समाजवादी पार्टी का
कोलकाता में
दो दिवसीय
अधिवेशन। लोकसभा
चुनावों को
लेकर पार्टी
की तैयारियों
पर होगी
चर्चा। इस
अधिवेशन की
सबसे खास
बात यह
है कि
पार्टी में
7 साल बाद
शिवपाल यादव
का वनवास
खत्म हो
गया है।
मैनपुरी उप
चुनाव के
दौरान शिवपाल
यादव की
वापसी के
बाद करीब
7 साल बाद
राष्ट्र कार्यकारिणी
में शिवपाल
यादव को
फिर से
जगह मिली
है।
महाराष्ट्र सरकार का
सूबे की
महिलाओं को
बड़ा तोहफा।
अब महाराष्ट्र
राज्य सड़क
परिवहन निगम
की बसों
में यात्रा
करने वाली
महिलाओं को
टिकट में
50 फीसदी की
छूट मिलेगी।
यह सुविधा
17 मार्च यानी
आज से
ही लागू
हो गई
है। इस
सुविधा के
तहत महाराष्ट्र
की महिलाएं
बस से
राज्य में
जहां भी
यात्री करेंगी।
वहां उन्हें
टिकट का
आधा दाम
ही देना
होगा।
ब्रिटेन ने वीडियो
शेयरिंग ऐप
TikTok पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
लगाने की
घोषणा की।
इससे पहले
अमेरिका ने
TikTok को बैन करने की धमकी
दी थी।
इस पर
चीन का
कहना है
कि अमेरिका
TikTok पर दबाना बंद करे।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने
लैबोरेटरी अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट, सीनियर
असिस्टेंट और अन्य पदों पर
भर्ती के
लिए आयोजित
की जाने
वाली परीक्षा
के एडमिट
कार्ड जारी
कर दिए
गए हैं।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन
डाउनलोड कर
सकते हैं।
एनटीए द्वारा
जारी शेड्यूल
के मुताबिक,
लैबोरेटरी अटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट
/ जूनियर असिसटेंट
(स्टोर) पदों
के लिए
परीक्षा 18 व 19 मार्च को होगी।
संघ लोक सेवा
आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि
संगठन (EPFO) में 577 पदों पर वैकेंसी
निकली है।
जिसके लिए
35 साल की
उम्र तक
के ग्रेजुएट
उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य
निधि संगठन
की ऑफिशियल
वेबसाइट पर
जाकर इस
बारे में
और जानकारी
हासिल कर
सकते हैं।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से दी मात। बारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े
स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने
तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले करते हुए भारत ने
कंगारू टीम को 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में 5 विकेट से जीत हासिल
कर ली। टीम इंडिया ने केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ उनकी 108 रनों की
नाबाद साझेदारी के दम पर 61 बॉल शेष रहते मैच जीता। टीम इंडिया के सबसे ज्यादा मो शमी
और मो सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, सिक्किम
के कुछ
हिस्सों में
भारी वर्षा
हुई।हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ
हिस्सों, बिहार,
झारखंड, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
मेघालय, आंध्र
प्रदेश, उत्तर
मध्य महाराष्ट्र,
उत्तरी कोंकण
और गोवा,
दक्षिण केरल
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
बौछारें गिरी।जम्मू
कश्मीर, तमिलनाडु,
महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश,
उत्तर प्रदेश,
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
और उत्तराखंड,
गुजरात, मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा
और असम
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।देश के
अधिकांश हिस्सों
में अधिकतम
तापमान में
उल्लेखनीय गिरावट आई है, हालांकि,
पश्चिमी हिमालय,
पंजाब और
पश्चिमी राजस्थान
के अलग-अलग हिस्सों
में अभी
भी सामान्य
से पांच
डिग्री या
अधिक अधिक
तापमान दर्ज
किया गया
है।अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश,
दक्षिण छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों, नागालैंड,
मणिपुर और
तेलंगाना और
सिक्किम में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।जम्मू कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार
के कुछ
हिस्सों, झारखंड,
पश्चिम बंगाल,
शेष आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
और केरल
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वी गुजरात
में हल्की
बारिश संभव
है।देश भर
में दिन
के तापमान
में और
गिरावट आएगी।
IND vs AUS: Siraj, Shami ground Australia for 188
Those anti-nationals themselves must not preach patriotism:
Kharge slams Nadda
Jitan Ram Manjhi wades into Ramcharitmanas controversy
Will shut all madrasas in Assam, says Sarma; calls Cong
"new Mughals"
SP to keep equidistance from both Congress and BJP: Akhilesh
Fake PMO official arrested in J&K was on 3rd 'VVIP
visit'
NIA files charge sheet against two IS operatives in
Karnataka
Himachal's FY24 budget focuses on restoration of old pension
scheme, green initiatives, cow cess
Chinese President Xi to visit Russia for talks with Putin
Rahul has become permanent part of 'toolkit' working against
India: JP Nadda
Boost to self-reliance: PM Modi on approval for capital
acquisition of military hardware
Lok Sabha adjourned for day amid sloganeering over Rahul
Gandhi's 'democracy-under-attack' remarks
Rajya Sabha adjourned till Monday
SBI loan fraud: SC stays Bombay HC order permitting private
firm chairperson to travel to UAE
Students performing well due to Delhi govt's focus on
education: LG Saxena
Delhi Police visit twice, wait for hours at Rahul's house to
serve notice: Sources
Congress moves privilege notice against PM Modi in RS
Dignity of speech has been shattered in last few days: Delhi
LG V K Saxena
Delhi excise policy case: Court extends AAP leader Manish
Sisodia's ED custody by five days
Umesh Pal murder case: SC adjourns hearing on Atiq Ahmed's
plea seeking protection
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें