लिव-इन रिलेशनशिप याचिका खारिज
देश में एक दिन में कोविड-19
के 918 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी दो फीसदी से ज्यादा हो गई है। विशेषज्ञों
का कहना है कि टेस्ट कम होने से पॉजिटिव रेट थोड़ा ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
कोविड के बढ़ते केसों को लेकर अलर्ट है और रोजाना आधार पर निगरानी की जा रही है। जिन
जिलों में केस ज्यादा हैं, वहां टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।
जापानी पीएम ने
तली हुई
इडली का
भी लिया
लुफ्त. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
और उनके
जापानी समकक्ष
फुमियो किशिदा
ने सोमवार
को बुद्ध
जयंती पार्क
के हरे-भरे वातावरण
में चटपटे
गोलगप्पे और
तली हुई
इडली का
लुफ्त उठाया।
मोदी और
किशिदा ने
अपनी बातचीत
बंद कमरों
के इतर
भी जारी
रखी और
उन्होंने पार्क
में चहलकदमी
की। इस
पार्क को
गौतम बुद्ध
की 2500वीं
जयंती के
मौके पर
विकसित किया
गया था।
मोदी ने
ट्विटर पर
राष्ट्रपति भवन के पीछे सेंट्रल
रिज रिज़र्व
में स्थित
पार्क की
यात्रा की
तस्वीर साझा
करते हुए
कहा, “भारत
और जापान
को जोड़ने
वाले पहलुओं
में से
एक भगवान
बुद्ध की
शिक्षाएं हैं।
प्रधानमंत्री किशिदा के साथ मैं
दिल्ली में
बुद्ध जयंती
पार्क गया।
कुछ झलकियां
साझा कर
रहा हूं।”
बुद्ध की
प्रतिमा पर
पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद
मोदी ने
किशिदा को
बाल बोधि
वृक्ष का
एक पौधा
भेंट किया।
दोनों नेताओं
को पार्क
में एक
बेंच पर
बैठकर बातचीत
करते हुए
कुल्हड़ से
चाय की
चुस्की लेते
देखा गया।
थोड़ी चहलकदमी
के बाद
मोदी और
किशिदा को
आम पन्ना,
गोलगप्पे और
तली हुई
इडली जैसे
स्थानीय व्यंजनों
का लुफ्त
उठाते देखा
गया। मोदी
ने ट्विटर
पर कहा,
“ मेरे मित्र
प्रधानमंत्री किशिदा ने गोलगप्पों सहित
भारतीय स्नैक्स
का आनंद
लिया।”
बिजली विभाग की
ओर से
एक ऐसा
मामला सामने
आया है,
जो आपको
हैरान कर
देगा. एक
मीटर रूम
की मरम्मत
के बदले
में विभाग
ने 15 लाख
का बिल
भेजा है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री
की बेटी
के कविता
से 10 घंटे
चली ED की
पूछताछ, मंगलवार
को फिर
बुलाया. ईडी
का दावा
है कि
शराब घोटाले
में साउथ
ग्रुप के
फ्रंटमैन अरुण
पिल्लई कविता
के करीबी
हैं.
‘चीन की
यूक्रेन शांति
योजना पर
चर्चा करेंगे,
राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बोले
व्लादिमीर पुतिन
मनीष सिसोदिया की
जमानत याचिका
पर आज
अदालत करेगी
सुनवाई
नागपुर: नितिन गडकरी
के खिलाफ
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शख्स
के खिलाफ
केस दर्ज
यूक्रेन को 350 मिलियन
डॉलर के
हथियार और
भेजेगा अमेरिका
अमेरिका के टेक्सास
में हाई
स्कूल में
फायरिंग, गोली
लगने से
एक छात्र
की मौत
स्टारबक्स के नए
सीईओ लक्ष्मण
नरसिम्हन से
संभाली कुर्सी
दिल्ली: बदरपुर में
तेज रफ्तार
बाइक सवार
ब्रेकर से
उछलकर नहर
में गिरा,
मौत
IMF ने श्रीलंका के
लिए 2.9 अरब
डॉलर के
लोन को
मंजूरी दी
लंदन में भारतीय
उच्चायोग और
सैन फ्रांसिस्को
में दूतावास
पर हुए
हमले की
अमेरिका ने
की निंदा
लंदन के बाद
अब अमेरिका
के सैन
फ्रांसिस्को में अलगाववादी कट्टरपंथियों ने
भारतीय वाणिज्य
दूतावास पर
हमला किया
और तोड़फोड़
करने की
कोशिश की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को
तोड़ दिया
और दूतावास
परिसर के
अंदर अलगाववादी
झंडे लगा
दिए। दूतावास
के दो
कर्मियों ने
जल्द ही
इन्हें हटा
दिया। भारत
ने पूरे
मामले पर
अमेरिका से
कड़ी आपत्ति
जताई है।
उधर कट्टरपंथी
कैनबरा में
ऑस्ट्रेलियाई संसद के बाहर इकट्ठा
हुए और
नारेबाजी की।
लंदन में
भारतीय हाई
कमिशन के
सामने उग्र
प्रदर्शन के
मामले में
ब्रिटिश पुलिस
ने एक
आरोपी को
गिरफ्तार कर
लिया। रविवार
को हाई
कमिशन मेें
तोड़फोड़ की
गई थी।
पंजाब पुलिस ने
अमृतपाल के
पांच साथियों
पर नैशनल
सिक्युरिटी ऐक्ट (NSA) लगा दिया है।
अमृतपाल के
खिलाफ भी
एनएसए लगाने
की तैयारी
की जा
रही है।
अमृतपाल के
चाचा और
उसकी गाड़ी
के ड्राइवर
हरजीत सिंह
ने पुलिस
के सामने
आत्मसमर्पण कर दिया। अमृतपाल अब
भी फरार
है। उसकी
तलाश जारी
रही।
पुलिस ने अमृतपाल
को विदेशी
फंडिंग होने
का दावा
किया है।
पंजाब पुलिस
ने कहा
कि अमृतपाल
मामले में
ISI पहलू और
विदेशी फंडिंग
का शक
है। पता
चला है
कि अमृतपाल
के फाइनेंसर
के पास
दो साल
में 35 करोड़
रुपये का
विदेशी फंड
आया। उसके
फोन से
पाकिस्तान में भी कई बार
बात हुई।
इस बीच
पंजाब सरकार
ने राज्य
में मोबाइल
इंटरनेट पर
लगाया प्रतिबंध
मंगलवार दोपहर
तक बढ़ा
दिया। पंजाब
रोडवेज बसों
को अभी
बंद रखा
जाएगा।
दिल्ली सरकार का
बजट मंगलवार
को पेश
नहीं हो
पाएगा। सोमवार
शाम खुद
सीएम अरविंद
केजरीवाल ने
ये जानकारी
दी। दिल्ली
सरकार के
सूत्रों ने
बताया कि
गृह मंत्रालय
ने बजट
पर रोक
लगाई। गृह
मंत्रालय और
एलजी ऑफिस
के सूत्रों
ने भी
सफाई दी।
एलजी ऑफिस
के सूत्रों
ने बताया
कि उप-राज्यपाल ने
9 मार्च को
दिल्ली सरकार
के एनुअल
फाइनैंशनल स्टेटमेंट को मंजूरी देकर
फाइल सीएम
को भेजी
थी। दिल्ली
सरकार ने
बजट पर
राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए
गृह मंत्रालय
को पत्र
भेजा था।
गृह मंत्रालय
ने दिल्ली
सरकार को
अपनी कुछ
टिप्पणियां भेजीं। एलजी ऑफिस को
मुख्यमंत्री की तरफ से फाइल
नहीं भेजी
गई है।
दिल्ली में गाड़ियों
की तादाद
कम हुई
है। यह
बात दिल्ली
के आर्थिक
सर्वेक्षण 2022-23 में सामने
आई। 10 साल
पुराने डीजल,
15 साल पुराने
पेट्रोल वाहनों
पर प्रतिबंध
और 48,77,646 वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द
किए जाने
के बाद
गाड़ियों की
संख्या में
35.38% गिरावट आई है। दिल्ली में
2021-22 में रजिस्टर्ड गाड़ियों की संख्या
79.18 लाख थी। प्रति हजार की
आबादी पर
वाहन 2020-21 के 655 से कम होकर
2021-22 में 472 हो गए।
सुप्रीम कोर्ट ने
कहा कि
केंद्र OROP के बकाये का भुगतान
करने के
लिए बाध्य
है। कोर्ट
ने 2022 में
इसके लिए
आदेश दिया
था। कोर्ट
ने केंद्र
को 2019-2022 के लिए अगले साल
28 फरवरी तक
28,000 करोड़ की बकाया राशि देने
को कहा।
पीठ ने
OROP भुगतान पर केंद्र के सीलबंद
लिफाफे में
दिए जवाब
को स्वीकारने
से इनकार
कर दिया।
कोर्ट ने
कहा, कोर्ट
में सीलबंद
लिफाफे में
जवाब दिए
जाने के
चलन पर
रोक लगाने
की जरूरत
है।
सुप्रीम कोर्ट रामसेतु
को राष्ट्रीय
विरासत स्मारक
घोषित करने
से संबंधित
याचिका की
सुनवाई के
लिए तैयार
हो गया।
कोर्ट ने
कहा इसे
जल्द सूचीबद्ध
करेंगे। बता
देें कि
यह याचिका
राज्यसभा के
पूर्व सदस्य
सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की
है।
सुप्रीम कोर्ट ने
केंद्र में
लिव-इन
रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन को लेकर
नियम बनाने
का आग्रह
करने वाली
जनहित याचिका
को मूर्खतापूर्ण
विचार करार
दिया है
और इस
याचिका को
सोमवार को
खारिज कर
दिया है।
जस्टिस डी
वाई चंद्रचूड़,
जस्टिस पी
एस नरसिम्हा
और जस्टिस
जे बी
पारदीवाला की पीठ ने याचिकाकर्ता
ममता रानी
के वकील
से पूछा
कि क्या
वह इन
लोगों की
सुरक्षा बढ़ाना
चाहती हैं
या वह
चाहती हैं
कि वे
लिव-इन
रिलेशनशिप में न रहें। इसके
जवाब में
वकील ने
कहा कि
याचिकाकर्ता लिव इन में रहने
वाले लोगों
की सामाजिक
सुरक्षा बढ़ाने
के लिए
इन संबंधों
का रजिस्ट्रेशन
चाहती है।
पीठ ने
कहा, लिव
इन रिलेशनशिप
के रजिस्ट्रेशन
का केंद्र
से क्या
लेना देना
है? यह
कैसा मूर्खतापूर्ण
विचार है?
अब समय
आ गया
है कि
कोर्ट इस
प्रकार की
जनहित याचिकाएं
दायर करने
वालों पर
जुर्माना लगाना
शुरू करे।
इसे खारिज
किया जाता
है।रानी ने
सुप्रीम कोर्ट
में एक
जनहित याचिका
दायर कर
केंद्र को
लिव-इन
रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए
नियम बनाने
का निर्देश
देने का
आग्रह किया
था। याचिका
में ऐसे
संबंधों में
बलात्कार और
हत्या जैसे
अपराधों में
वृद्धि का
उल्लेख किया
गया था।
याचिका में
श्रद्धा वाल्कर
की कथित
तौर पर
उसके लिव-इन पार्टनर
आफताब अमीन
पूनावाला द्वारा
हत्या किए
जाने का
हवाला देते
हुए इस
तरह के
रिश्तों के
रजिस्ट्रेशन के लिए नियम और
दिशानिर्देश बनाने का आग्रह किया
गया था।
जनहित याचिका
में कहा
गया था
कि लिव-इन रिलेशनशिप
के रजिस्ट्रेशन
से ऐसे
संबंधों में
रहने वालों
को एक-दूसरे के
बारे में
और सरकार
को भी
उनकी वैवाहिक
स्थिति, उनके
आपराधिक इतिहास
और अन्य
प्रासंगिक विवरणों के बारे में
सटीक जानकारी
उपलब्ध होगी।
वकील ममता
रानी द्वारा
दायर याचिका
में कहा
गया था
कि बलात्कार
और हत्या
जैसे अपराधों
में वृद्धि
के अलावा,
महिलाओं द्वारा
दायर किए
जा रहे
बलात्कार के
झूठे मामलों
में भारी
वृद्धि हुई
है, जिनमें
महिलाएं आरोपी
के साथ
लिव-इन
संबंध में
रहने का
दावा करती
हैं और
ऐसे में
अदालतों के
लिए सच्चाई
का पता
लगाना मुश्किल
होता है।
भारत-जापान ने
रणनीतिक साझेदारी
को और
विस्तार देने
का संदेश
दिया है।
चीन को
इशारों में
संदेश देते
हुए दोनों
देशों ने
कहा कि
भारत जापान
की साझेदारी
हिंद-प्रशांत
क्षेत्र के
लिए बेहद
अहम होगी।
जापान के
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत के
दो दिवसीय
दौरे पर
हैं। सोमवार
को उनकी
पीएम मोदी
के साथ
बातचीत हुई।
जापान के
पीएम ने
मोदी को
मई में
हिरोशिमा में
होने वाली
जी-7 मीटिंग
में भाग
लेने का
न्योता दिया।
बातचीत के
बाद साझा
बयान में
पीएम मोदी
ने कहा,
भारत-जापान
साझेदारी को
मजबूत बनाना
दोनों देशों
के लिए
तो अहम
है ही,
इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र
में शांति
और स्थिरता
को भी
बढ़ावा मिलता
है। उन्होंने
बताया, सेमीकंडक्टर
और दूसरी
जरूरी तकनीक
साझा करने
पर भी
बात हुई।
इंटरपोल ने भगोड़े
हीरा कारोबारी
मेहुल चोकसी
का नाम
रेड नोटिस
के इंटरपोल
डेटाबेस से
हटा दिया
गया है।
दिसंबर 2018 में उसका नाम रेड
नोटिस में
जोड़ा गया
था। सूत्रों
ने बताया
कि चोकसी
ने अपने
खिलाफ रेड
नोटिस जारी
करने की
सीबीआई की
अर्जी को
चुनौती दी
थी। बता
दें कि
चोकसी पंजाब
नैशनल बैंक
में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले
के आरोप
में वॉन्टेड
है।
चीनी राष्ट्रपति शी
चिनफिंग सोमवार
को तीन-दिवसीय दौरे
पर रूस
पहुंचे। चिनफिंग
रूस के
राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन के साथ
बैठक करेंगे।
रूस-यूक्रेन
में जारी
युद्ध के
बीच चिनफिंग
और पूतिन
के बीच
होने वाली
इस बैठक
को खासा
अहम माना
जा रहा
है।
पटना रेलवे स्टेशन
पर रविवार
रात अजीब
घटना हुई।
सभी टीवी
स्क्रीनों पर तीन मिनट तक
पॉर्न विडियो
चलने लगी।
विडियो और
फिल्म प्रसारण
का ठेका
एक प्राइवेट
कंपनी को
दिया गया
है। RPF अधिकारियों
ने तुरंत
उनसे संपर्क
किया और
टेलिकास्ट बंद करवाया। FIR दर्ज कर
ली गई
है। कंपनी
का ठेका
रद्द करने
की प्रक्रिया
शुरू कर
दी गई
है।
विदेशों में कीमती
धातुओं की
कीमतों में
मजबूती के
चलते राष्ट्रीय
राजधानी के
सर्राफा बाजार
में सोने
की कीमत
अब तक
के रेकॉर्ड
स्तर पर
पहुंच गई।
सोमवार को
सोने का
भाव 1,400 रुपये की तेजी के
साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
पहुंचा जो
अब तक
का सबसे
अधिक है।
गृह मंत्रालय ने
विदेशी चंदा
कानून (FCRA) का उल्लंघन करने के
आरोप में
लेखक और
मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के
NGO ‘अमन बिरादरी’
के खिलाफ
सीबीआई जांच
की सिफारिश
की है।
UPA सरकार के दौरान वह राष्ट्रीय
सलाहकार परिषद
के सदस्य
थे। विदेशी
फंड लेने
वाले NGO के
लिए जरूरी
है कि
वे FCRA में
रजिस्ट्रेशन कराएं।
कथित आबकारी घोटाले
में दिल्ली
की अदालत
ने AAP नेता
मनीष सिसोदिया
की न्यायिक
हिरासत 3 अप्रैल
तक बढ़ा
दी। यह
अवधि सीबीआई
वाले मामले
में बढ़ाई
गई है।
अदालत ने
17 मार्च को
ED द्वारा दर्ज केस में सिसोदिया
की हिरासत
22 मार्च तक
बढ़ाई थी।
सीबीआई ने
सिसोदिया को
26 फरवरी को
गिरफ्तार किया
था।
महाराष्ट्र के डिप्टी
सीएम देवेंद्र
फडणवीस की
पत्नी अमृता
को ब्लैकमेल
करने और
रिश्वत देने
की कोशिश
के आरोप
में क्राइम
ब्रांच ने
बुकी अनिल
जय सिंघानी
को गुजरात
से गिरफ्तार
किया है।
पिछले सप्ताह
उनकी बेटी
अनिक्षा को
उल्हासनगर से पकड़ा गया था।
दोनों के
खिलाफ मलाबार
हिल पुलिस
स्टेशन में
FIR दर्ज हुई
थी।
गुजरात में अहमदाबाद
जिले के
एक गांव
में चोरी
के संदेह
में नेपाल
के 35 वर्षीय
एक नागरिक
की पीट
कर हत्या
कर दी
गई। घटना
के संबंध
में 10 लोगों
को हिरासत
में लिया
गया है।
पुलिस ने
सोमवार को
यह जानकारी
दी। अहमदाबाद
के पुलिस
अधीक्षक अमित
वसावा ने
बताया कि
रविवार तड़के
साणंद तालुका
के जीवनपुरा
गांव में
करीब 20 लोगों
की भीड़
ने नेपाल
के सुरखेत
क्षेत्र के
रहने वाले
कुलमन गगन
की पिटाई
कर दी।
ग्रामीणों द्वारा शूट किया गया
वीडियो सोशल
मीडिया पर
सामने आया
जिसमें गगन
हमलावरों से
रहम की
भीख मांगता
दिख रहा
है लेकिन
वे डंडों
से उसे
पीट रहे
हैं। वसावा
ने बताया,
‘‘हमने हत्या
के आरोप
में प्राथमिकी
दर्ज की
है और
घटना में
शामिल होने
के आरोप
में जीवनपुरा
के 10 लोगों
को हिरासत
में लिया
है।अधिकारी ने बताया कि सैर
पर निकले
एक शख्स
को गगन
का शव
गांव के
पास रविवार
की सुबह
दिखा था।
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस
पर 9 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत.गुजरात जायंट्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज
कर यूपी वारियर्स प्लेऑफ में. महिला प्रीमियर
लीग के
15वें मैच
में मुंबई
इंडियंस को
यूपी वॉरियर्स
की टीम
ने 5 विकेट
से हरा
दिया. मुंबई
ने यपी
को 128 रनों
का टारगेट
दिया था.
यूपी की
ओर से
ताहलिया मैकग्रा
(38) और ग्रेस
हैरिस (39) ने शानदार बल्लेबाजी कर
यूपी को
जीत दिलाने
में अहम
भूमिका निभाई.
लेकिन इसके
बाद भी
यूपी को
जीत के
लिए आखिरी
ओवर में
5 रन की
दरकार थी.
तब दीप्ति
शर्मा और
सोफी एक्लेस्टोन
क्रीज पर
मौजूद थीं.
ऐसे में
बैटर एक्लेस्टोन
ने आखिरी
ओवर की
तीसरी गेंद
पर छक्का
लगाकर यूपी
को 5 विकेट
से जीत
दिला दी.
सोफी एक्लेस्टोन
17 गेंद रप
16 रन बनाकर
नाबाद रही
तो वहीं
दीप्ति शर्मा
ने 14 गेंद
पर 13 रन
की नाबाद
पारी खेली.
मुंबई की
ओर से
अमेलिया केर
सबसे सफल
गेंदबाज रहीं
और 2 विकेट
लेने में
सफल रहीं.
जीत के
साथ यूपी
ने प्लेऑफ
की रेस
में खुद
को बनाए
रखा है.
मुंबई ने
पहले खेलते
हुए 20 ओवर
में 127/10 रन बनाए. मुंबई की
ओर से हेले मैथ्यूज ने
35 रन, इस्सी
वोंग 32 रन
और कप्तान
हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर
25 रन की
पारी खेली,
वहीं, यूपी
की ओर
से राजेश्वरी
गायकवाड़ को
2 विकेट, सोफी
एक्लेस्टोन को 3 विकेट तो वहीं,
दीप्ति शर्मा
2 विकेट लेने
में सफल
रही. इस्सी
वोंग आखिरी
बैटर के
तौर पर
रन आउट
हुईं.
पिछले 24 घंटों के
दौरान,
असम, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
भारी बारिश
और बौछारें
पड़ीं।दिल्ली, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों,
गुजरात के
कच्छ क्षेत्र
और उत्तर
पूर्व मध्य
प्रदेश में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।शेष
उत्तर पूर्व
भारत, पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
झारखंड, छत्तीसगढ़,
उत्तर प्रदेश
और पूर्वी
मध्य प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छींटे
पड़े।पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, बिहार, विदर्भ
और उत्तरी
महाराष्ट्र में एक या दो
स्थानों पर
हल्की वर्षा
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
और उत्तर
पूर्व भारत
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
भारी बौछारें
संभव हैं।हरियाणा,
पंजाब, पश्चिमी
हिमालय और
गंगीय पश्चिम
बंगाल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
संभव हैं।पूर्वी
राजस्थान, उत्तर और पूर्वी मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
हो सकती
है।दिल्ली और एनसीआर में गरज
के साथ
छींटे पड़
सकते हैं
और गरज
के साथ
बौछारें पड़
सकती हैं।उत्तर
प्रदेश, बिहार,
पश्चिम बंगाल
और उत्तर
पूर्व भारत
के कुछ
हिस्सों में
ओलावृष्टि संभव है।
Excise policy scam: Sisodia's judicial custody in CBI case
extended till April 3
India, Japan resolve to expand ties
'Abar khela hobey': Mamata says Bengal will show path to
India
Lok Sabha adjourned for the day amid uproar over Rahul's
democracy remarks
Parliament logjam can end with Rahul Gandhi's unambiguous
apology for his remarks in UK: Puri
Rahul's unity mantra to K'taka Congress leaders, announces
unemployment aid guarantee for youth
Crackdown on Amritpal Singh: Punjab Police invokes stringent
NSA against 5 people
Remarks on PM: SC transfers 3 FIRs against Pawan Khera to
Lucknow, extends bail till Apr 10
China's leader Xi in Moscow for meeting with Putin
Delhi excise policy: BRS leader Kavitha appears before ED
for questioning in money laundering case
SC agrees to hear pleas seeking CBI probe in Palghar
lynching case
SC agrees to hear PIL seeking to declare Ram Sethu national
heritage monument
Have sought time for Rahul Gandhi to speak in Lok Sabha
tomorrow: Kharge
RS proceedings adjourned till 2 pm as govt, oppn trade barbs
over Rahul, Adani issues
UK officials vow to take security of Inadian mission
'seriously' after vandalism by pro-Khalistani protesters
SC says Centre duty-bound to comply with verdict on OROP
dues, draws time schedule for payment
SC rejects PIL for registration of live-in relationships
with Centre; calls it “hare-brained” idea
Farmers urge govt to fulfil 'written commitments' as they
descend at Ramlila Maidan
Hunt on for Amritpal Singh; his uncle, driver surrender in
Jalandhar; internet services remain suspended
Bishnoi and Goldy Brar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें