उत्तर भारत में भूकंप के झटके

 

 

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 आज से:31,125 साल पहले बना था पहला कैलेंडर, दुनियाभर में 30 से ज्यादा कैलेंडर, भारत में 20 पंचांग. जब से दुनिया शुरू हुई तभी से समय का गणित चला रहा है। इसे हिंदू धर्म और ज्योतिष में काल गणना कहा जाता है। इसके कैलकुलेशन के हिसाब से आज से दुनिया का 1 अरब 97 करोड़ 29 लाख 40 हजार125वां साल शुरू हो चुका है। इसे हम आज हिंदू नववर्ष के तौर पर मना रहे हैं। दुनिया की शुरुआत से अब तक अलग-अलग काल में बने कुल कैलेंडर तकरीबन 30 के आसपास है। वहीं, सिर्फ भारत में 20 पंचांग अब तक बन चुके हैं। हर युग में ग्रहों की चाल बदलती है, जिससे मौसम भी आगे-पीछे होता है। इस कारण सटीक काल गणना के लिए भी गणित का तरीका बदलता रहा। वक्त का हिसाब-किताब लगाने के लिए सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी, तीनों की चाल समझना बहुत जरूरी है। पृथ्वी पर दिन-रात होने और मौसम बदलने के जिम्मेदार सूर्य और चंद्रमा ही हैं। पृथ्वी, चंद्रमा के साथ सूर्य का चक्कर लगाती है। इस कारण, तीनों की चाल समझ कर ही सटीक काल गणना हो सकती है। इसके लिए ज्योतिष की किताबों में कई तरह सूत्र और सिद्धांत दिए गए हैं, जिनसे ये गणना की जाती है। राजा नया संवत इसलिए चलाते थे ताकि प्रजा में ये संदेश जाए कि नए युग की शुरुआत हो रही है। ऐसा नहीं है कि हर राजा नया संवत चला सकता था, कई राजा पुरानी काल गणना को ही अपने समय में मान्यता भी देते थे।परंपरा और शास्त्रों की विधि के मुताबिक नया संवत शुरू होने से पहले राजा को अपने राज्य के सभी लोगों का कर्ज चुकाना पड़ता था। इसके बाद ही नया संवत शुरू हो पाता था।

दिल्ली में 27 दिन बाद कोविड से एक मौत हुई। इस साल कोविड से यह तीसरी मौत है। इससे पहले दिल्ली में कोविड से 22 फरवरी को एक मौत हुई थी। मंगलवार को 83 केस भी सामने आए।

पाकिस्तान में भूकंप के चलते अब तक 9 लोगों की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस आज जारी करेगी 125 उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज 11 बजे पेश करेंगे बजट

दिल्ली 2023-2024 का बजट आज होगा पेश

अमृतपाल अभी भी फरार, अब तक 154 लोग गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और गैर-जमानती वारंट जारी.

पाकिस्तान में भूकंप के चलते अब तक 9 लोगों की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती

चीन के राष्ट्रपति रूस में, जापान के प्रधानमंत्री यूक्रेन में. रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध एशिया में कैसे गूंज रहा है तो आप जापान और चीन के नेताओं के दौरे का वक़्त देख सकते हैं.दोनों ही नेता कूटनीतिक विदेशी दौरे पर हैं और युद्ध के विपक्षी केंद्रों में हैं.जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा यूक्रेन की राजधानी कीएव पहुंचे  जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मॉस्को .किशिदा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के दौरान उन्हें बेहिचक समर्थन का भरोसा दिया  और पुनर्निर्माण में और मानवीय राहत कार्यों में मदद का भरोसा दिया है.वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शी जिनपिंग को अपना क़रीबी दोस्त और सहयोगी कहा है. चीन भले ही ये दावा कर रहा है कि वो तटस्थ है लेकिन अभी वो रूस की तरफ़ अधिक झुका हुआ नज़र रहा है.मंगलवार को शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन रूस के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकताएं देगा. उन्होंने दोनों देशों को 'महान पड़ोसी शक्तियां' भी कहा है.मॉस्को के घटनाक्रम को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि किशिदा की सामांतर यात्रा का समय अपने आप में महत्वपूर्ण है. ऐसे में इससे क्या समझा जा सकता है?किसी जापानी प्रधानमंत्री का अघोषित विदेशी दौरे पर जाना दुर्लभ बात है और ये दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार है जब जापान को कई नेता किसी युद्धग्रस्त देश पहुंचा हो.मंगलवार को किशिदा के यूक्रेन पहुंचने से पहले तक उनके दौरे को गुप्त रखा गया था. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री किशिदा यूक्रेन के लोगों के सब्र और साहस के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे और अपने देश की सुरक्षा के लिए खड़े हुए इन लोगों के प्रति बेहिचक समर्थन ज़ाहिर करेंगे.बयान में कहा गया है कि किशिदा ये भी स्पष्ट करेंगे कि जापान रूस के आक्रमण करने से मौजूदा स्थिति में एकतरफ़ा बदलाव की कोशिश की जापान आलोचना करता है.प्रधानमंत्री किशिदा पर उनकी अपनी सत्ताधारी लेबर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा करने का दबाव बढ़ रहा था.यूक्रेन पहुंचने से पहले तक वो जी-7 देशों के इकलौते ऐसे नेता थे जो यूक्रेन नहीं गए थे. मई में हिरोशीमा में जी-7 का सम्मेलन होने से पहले उन पर यूक्रेन जाने का दबाव भी बन रहा था.पिछले सप्ताह उन्होंने टोक्यो में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात करके पहले ही एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी हासिल की है. एक दशक से अधिक समय में ये पहली बार है जब जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने द्वपक्षीय मुलाक़ात की है.दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सामान्य करना, खुफ़िया जानकारियां साझा करना ये दर्शाएगा कि जापान उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ अमेरिका के साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है.इसमें कोई शक नहीं है कि यूक्रेन की उनकी इस यात्रा का अमेरिका स्वागत करेगा.वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस यात्रा का मक़सद वैश्विक स्तर पर चीन के प्रभाव को बढ़ाना है.ठीक इसी समय यूक्रेन में जापान के नेता की मौजूदगी इस बारे में मज़बूत संकेत देती है कि इस भूराजनैतिक उथलपुथल के दौर में दोनों देश कहां खड़े हैं.ये कोई मामूली बात नहीं है, जापान को बहुत संतुलन बनाना है, ख़ासकर चीन के साथ अपने रिश्तों में.पिछले महीने ही दोनों देशों ने टोक्यो में सुरक्षा वार्ता की थी. ये चार साल में दोनों देशों के बीच इस तरह की पहली ऐसी वार्ता थी. चीन ने कहा था कि वो जापान के सेना को मज़बूत करने को लेकर परेशान हैं वहीं जापान ने चीन के रूसी सेना के साथ संबंधों और संदिग्ध जासूसी ग़ुब्बारे के इस्तेमाल को लेकर शिकायत की थी.चीन और जापान दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, और इसी वजह से दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के बावजूद बातचीत के रास्ते खुले रहते हैं.जापान की यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी चिंताएं हैं. रूस के आक्रमण और बेहद ख़राब स्थिति में ताइवान के चीन पर आक्रमण को लेकर तुलनाएं की जा रही हैं और जापान इससे चिंतित है क्योंकि इस स्थिति में जापान भी खिंच जाएगा.अभी ऐसी स्थिति नहीं है और हो सकता है कि कभी ऐसा ना हो, लेकिन दोनों नेता मंगलवार को जहां थे, वो अपने आप में बहुत कुछ कहता है.

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मंगलवार रात करीब 10:15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में फैजाबाद में रहा। वहां रिक्टर स्केल में भूंकप की तीव्रता 6.6 रही। इसके झटके अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और चीन तक महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में डर के मारे लोग घरों से बाहर गए। चार हफ्तों पहले हैदराबाद स्थित नैशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने चेताया था कि हिमालय क्षेत्र में जल्द बड़ा भूकंप सकता है।

पंजाब सरकार ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि अलगाववादी अमृतपाल सिंह फरार है। उसके खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के प्रावधान लगाए गए हैं। कोर्ट ने अलगाववादी के पुलिस के हाथ से निकल जाने पर खिंचाई की और इसे खुफिया विभाग की नाकामी बताया। कोर्ट ने कहा वह देश के लिए खतरा है तो आपके 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे हैं। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाए? हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर अमृतपाल की कथित हिरासत सेरिहाईकी गुहार लगाई गई है।

अमेरिका ने सैन फ्रैंसिस्को स्थित इंडियन कौन्सुलेट पर अलगाव वादियों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसी बर्बर हरकत बर्दाश्त नहीं है। वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राजनयिक केंद्रों पर हिंसा दंडनीय अपराध है। विदेश मंत्रालय की डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस इस मामले को देख रही है। उचित जांच की जा रही है। हमले के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। अलगाववादियों ने रविवार को कौन्सुलेट के अंदर हिंसा की थी।

दिल्ली सरकार के बजट पर छाए संकट के बादल चौबीस घंटे में छट गए। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले यह बजट मंगलवार को पेश होना था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल की तरफ से लगाई गई आपत्तियों के चलते ऐन वक्त पर इसे रोकना पड़ा था। दिल्ली सरकार ने पूछे गए सभी सवालों के जवाब सोमवार रात ही भेज दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली के बजट को मंजूरी दे दी।

एलजी ऑफिस के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह आरोप गलत है कि केंद्र ने राज्य का बजट रोक दिया। दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश है। संविधान के अनुसार विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी जरूरी होती है और 28 साल से यह प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रपति की मंजूरी मांगने से पहले बजट पेश करने की तारीख तय करना गलत है।

पंजाब नैशनल बैंक से 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी में वॉन्टेड भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की बहाली के लिए सीबीआई ने इंटरपोल से संपर्क साधा है। इस जांच एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि हमने CCF (कमिशन फॉर कंट्रोल ऑफ इंटरपोल फाइल्स) से संपर्क किया है। इसी ने नवंबर 2022 में चोकसी के रेड नोटिस को हटाने का फैसला लिया है। सीबीआई ने कहा कि हम रेड नोटिस के लिए अपील के सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट इस बारे में विचार करेगा कि क्या देश में फांसी के बजाय मौत की सजा देने का कोई और दर्द रहित तरीका हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह इस मामले में एक्सपर्ट कमिटी बना सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में केंद्र सरकार से भी डेटा मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि फांसी देने से कितना दर्द होता है? आधुनिक साइंस और तकनीक का फांसी की सजा पर क्या विचार है? क्या देश या विदेश में मौत की सजा के विकल्प का कोई डेटा है? कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल में गुहार लगाई गई है कि मौत की सजा पाए दोषियों को फांसी की जगह दर्द रहित मौत देनी चाहिए।

DMRC की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बुधवार से मेट्रो की स्पीड बढ़कर 100 किमी/घंटे होगी। इससे नई दिल्ली स्टेशन से 17-18 मिनट में IGI एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। आगे स्पीड 120 किमी./घंटे करने का प्लान है। तब नई दिल्ली से T3 पहुंचने में 15 मिनट ही लगेंगे।

शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कोर्ट में जमानत अर्जी दी। इस पर ईडी को 25 मार्च तक जवाब देना है। शराब नीति से जुड़े CBI के करप्शन केस में सिसोदिया ने जमानत अर्जी में जांच में सहयोग करने की दलील दी।

रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को सर्कुलर जारीकर पूरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया। इसके तहत AC-3 इकॉनमी कोच का किराया AC-3 कोच से कम हो जाएगा। पहले दोनों का किराया एक ही था। बुधवार से यह फैसला लागू हो जाएगा।

जौनपुर में प्रभारी निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी निलम्बित, दादी बोली- पुलिस मांग रही थी 16 हज़ार जौनपुर- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर थाने से एक अपराधी के फरार हो जाने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव निवासी विजय गौतम उर्फ बागी को पुलिस ने एक आरोप में गिरफ्तार किया था। आज वह पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने के कारण बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय एवं निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह तथा तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी विजय गौतम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

 एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना बदलापुर में पंजीकृत अपराध संख्या 58 /23 में वांछित अभियुक्त विजय उर्फ़ बाबी गौतम को गिरफ्तार किया गया था, जो आज पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भाग गया था जिसके विरुद्ध पुनः अभियोग पंजीकृत किया गया था और इसकी गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमें लगातार काम कर रही थी ,ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया गया।  दोनों पंजीकृत अभियोगों में इसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है l वहीं, फरार आरोपी की दादी मोहानी का कहना है कि उसके पोते को मारपीट के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। छोड़ने की एवज में पुलिसकर्मी 16 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। हालांकि महिला के आरोपों को पुलिस निराधार बता रही है।

एसएसपी ने मुरादाबाद में 5 इंस्पेक्टर और 2 दरोगाओं का किया ट्रांसफर.

रानी रामपाल के नाम पर स्टेडियम, ट्वीट कर जताई खुशी, पहली ऐसी महिला खिलाड़ी.

बरेली में अशरफ का गुर्गा पुलिस हिरासत में, सोमवार किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण.

 दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, एलिमिनेटर में मुंबई और यूपी में होगा मुकाबला. मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।दिल्ली कैपिटल्स को शीर्ष पर रहने का फायदा मिलेगा। उसे एलिमिनेटर मैच में नहीं खेलना पड़ेगा। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस और तीसरे पायदान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।यदि भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो कंगारुओं से छठी होम सीरीज जीत लेगा। और यदि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम निर्णायक मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज गंवा बैठेगी।

 बेमौसम बारिश और ओलों से यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रबी की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर गेहूं, चना, सरसों के साथ मौसमी सब्जियों की पैदावार पर असर पड़ा है। अगर उत्पादन कम हुआ तो इसका सीधा असर दामों पर पड़ेगा। केंद्र फसल को नुकसान का ब्योरा जुटा रहा है। फिर उपायों पर विचार होगा। पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश हुई।दिल्ली, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्व और उत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और उत्तरी कोंकण में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हुई।सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक ओडिशा और केरल में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अब कम हो जाएंगी। हालांकि पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी।एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की शाम तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा। पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर 23 तारीख से शुरू हो सकती हैं और 24 मार्च को तीव्रता में वृद्धि होगी और दिल्ली एनसीआर को राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेंगे।तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं।पश्चिमी हिमालय में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी से इंकार नहीं किया जा सकता है।



Mumbai weather: Heavy unseasonal rains lash Mumbai and satellite cities

Delhi Budget approved by MHA, say LG office sources

Opposition leaders hold protest in Parliament House complex over Adani issue

Delhi excise scam: Cooperated with CBI in probe, no incriminating evidence found, Sisodia tells court

Everyone has the right to be heard, Rahul cites article 14,21

CBI seeks restoration of Red Notice against Choksi: Agency statement

BJP most important foreign political party in the world: Wall Street Journal

Rahul Gandhi present-day Mir Jafar of Indian polity, will have to apologise for UK remarks: BJP

Delhi excise policy: BRS leader Kavitha appears before ED for third time

LS adjourned amid ruckus over opposition demand for JPC probe into Adani issue, to meet on Thursday

Amritpal's uncle moved to Dibrugarh jail in Assam

Cong slams Centre after Interpol drops Mehul Choksi's name from Red Notices list

Mobile internet services to resume in Punjab except in some districts like Tarn Taran, Ferozepur

Won't let anyone disturb peace in Punjab, says CM Mann on crackdown against Amritpal Singh

NSA invoked against Amritpal Singh, Punjab govt tells high court: Lawyer

Fighting serves no one, we want to work with Centre: Kejriwal

4 arrested for helping radical preacher Amritpal escape: Punjab Police

How is everyone arrested, except Amritpal, asks High Courta

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी