होली और विज्ञान


 

होली का त्योहार मनाने का एक और वैज्ञानिक कारण है। हालांकि यह होलिका दहन की परंपरा से जुड़ा है। शरद ऋतु की समाप्ति और बसंत ऋतु के आगमन का यह काल पर्यावरण और शरीर में बैक्टीरिया की वृद्धि को बढ़ा देता है लेकिन जब होलिका जलाई जाती है तो उससे करीब 145 डिग्री फारेनहाइट तक तापमान बढ़ता है। हिंदू धर्म में दीपावली के बाद जिस त्यौहार की सबसे ज्यादा धूम रहती हैं वह है होली। होली दो दिनों का त्यौहार हैं जिसमें पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन धुलंडी (रंगों का त्यौहार) आता है। आप सभी ने इससे जुड़ी धार्मिक कथाएं तो सुनी ही  होगी जिससे आपको इसका धार्मिक आध्यात्मिक महत्व पता चल गया होगा होली को खेलने का वैज्ञानिक महत्व भी हैं तो आपको कैसा लगेगा.हमारे ऋषि-मुनियों महापुरुषों ने सनातन धर्म की हरेक चीज़ को वैज्ञानिक आधार पर परख कर ही शुरू किया था जिसमे से होली भी इसका एक प्रमुख उदाहरण हैं। आज हम आपसे होली के वैज्ञानिक, शारीरिक मानसिक महत्व के बारे में ही बात करेंगे।इसका संबंध होलिका दहन से हैं जिसमें हम सुबह के समय उसकी पूजा करते हैं और रात्रि को पूरे देशभर में लाखों स्थानों पर एक साथ होलिका का दहन कर दिया जाता हैं। इसमें लोग अपने घरों पर बनाए बडकुल्ले, अन्य पूजा की वस्तुएं इत्यादि डालते हैं और परिक्रमा करते हैं। तो अब आपका प्रश्न यह होगा कि आखिर इससे पर्यावरण को क्या लाभ मिलेगा? चलिए जान लेते हैं।दरअसल होली का त्यौहार फाल्गुन मास के अंत में आता हैं जिस समय शीत ऋतु जा रही होती हैं और ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो रहा होता हैं। जब भी प्रकृति में मौसम का परिवर्तन हो रहा होता हैं तो पर्यावरण में जीवाणुओं और विषाणुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि देखने को मिलती हैं। यही विषाणु कई प्रकार की बिमारियों, संक्रमण इत्यादि का कारण बनते हैं।जब पूरे देश में एक साथ होलिका की अग्नि प्रज्ज्वलित की जाती हैं और उनके साथ गोबर के बनाए बडकुल्ले भी जलते हैं तो इन जीवाणुओं के नष्ट होने में बहुत सहायता मिलती हैं।पर्यावरण के साथ-साथ इसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से हमारे शरीर को भी मिलता हैं क्योंकि जीवाणुओं की संख्या केवल पर्यावरण में ही नही अपितु हमारे शरीर के अंदर और बाहर भी होती हैं। शरीर के जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए भी हमारे ऋषि-मुनियों ने एक प्रथा बनाई थी।उनके अनुसार जब होलिका का दहन होगा तब सभी हिंदू उस अग्नि के दर्शन करेंगे और उसके चारों ओर प्ररिक्रमा करेंगे। हम सभी ऐसा ही करते हैं। जब होलिका का दहन हो रहा होता हैं तब हम सपरिवार सहित उस अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हैं। उस समय वहां का तापमान बहुत अधिक होता हैं जिसके ताप से हमारे शरीर के जीवाणु भी नष्ट हो चुके होते हैं।हिंदू धर्म के दो बड़े त्यौहार दीपावली होली ऋतु परिवर्तन के समय ही आते हैं। एक ग्रीष्म से शीत में आता हैं तो दूसरा शीत से ग्रीष्म में। ऋतु परिवर्तन के समय ही आसपास बैक्टीरिया की संख्या में बहुत वृद्धि देखने को मिलती हैं। इसलिये इन दोनों त्योहारों पर अपने घरों, दुकान इत्यादि की सामान्य दिनों की तुलना में अच्छे से साफ=सफाई करने को कहा गया हैं।होली के दिन पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई होने से घर से बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायता मिलती हैं और हम कई तरह की बिमारियों और संक्रमण से बच जाते हैं।कई वैज्ञानिक शोधों में यह बात सामने आई हैं कि हमारा शरीर विभिन्न रंगों के मिश्रण से बना हुआ हैं। जब भी शरीर में कहीं बीमारी होती हैं या संक्रमण फैलता हैं तो रंगों का संतुलन भी बिगड़ जाता हैं। इसके लिए डॉक्टर कलर थेरेपी भी करते है।शरीर में रंगों के इसी संतुलन को ठीक करने के लिए अगले दिन रंगों का त्यौहार खेला जाता हैं लेकिन अब आप यह मत कहियेगा कि ये रंग तो शरीर को खराब करते हैं तो सही क्या करेंगे। दरअसल हम होली पर आजकल के रंगों की बात नही कर रहे हैं क्योंकि आजकल तो ज्यादातर सभी रसायन युक्त रंगों से खेलते हैं जो शरीर को नुकसान ही पहुंचाएंगे।बाजार में भी जो प्राकृतिक रंगों के नाम से मिलते हैं वे भी पूरी तरह से प्राकृतिक हो यह भी निश्चित नही। पहले के समय में होली को पूरी तरह से प्राकृतिक रंगों से खेला जाता था जिन्हें फल, सब्जियों, पेड़-पौधों, हल्दी इत्यादि जैसी चीज़ों के मिश्रण से तैयार किया जाता था।यह रंग चाहे आँखों में चले जाए, या आप इसे गलती से पी जाए या त्वचा पर कहीं भी लगे, हर तरीके से यह आपके शरीर को लाभ ही लाभ पहुंचाते थे।जो प्राकृतिक रंग होते हैं वे शरीर को केवल अंदर से ही नही अपितु बाहर से भी बहुत लाभ पहुंचाते हैं। हल्दी, बेसन, मैदा, विभिन्न फलों और सब्जियों का मिश्रित घोल हमारे शरीर के लगभग हर भाग पर लगा होता हैं। इससे हमारी त्वचा को पोषण मिलता हैं और उसमे रंगत आती है।होली खेलने के बाद हम इन रंगों को उतारने के लिए अच्छे से नहाते भी हैं। इससे मैल तो निकल ही जाता हैं बल्कि त्वचा और निखर कर आती हैं वो अलग।जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि होली का समय शीत से ग्रीष्म ऋतु आने का समय होता हैं। शीत ऋतु में मनुष्य ग्रीष्म ऋतु की अपेक्षा थोड़ा आलसी और कामचोर हो जाता हैं। अब जब ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो रहा होता हैं तो मनुष्य को पड़ चुकी इस आदत को छुड़वाना आवश्यक हो जाता हैं।इसलिये होली के समय चारों ओर शोर-शराबा, हुडदंग, तेज आवाज में बोलना, मस्ती करना, रंग डालना, दौड़ना-भागना-बचना, इत्यादि गतिविधियाँ होती हैं जो मनुष्य की अधिकतम ऊर्जा को मांगती हैं।हम ज्यादातर संयुक्त परिवार में रहते हैं और हमारे रिश्ते-नाते, मित्र, जानने-पहचानने वाले भी बहुत होते हैं। पूरे वर्ष में कुछ बाते हम सभी के बीच ऐसी हो ही जाती हैं जिससे आपसी मन-मुटाव पनप जाता हैं। इसलिये होली को आपसी मन-मुटाव को समाप्त करने के लिए सबसे सही त्यौहार माना जाता हैं।यह केवल कहने की बात नही हैं। बहुत से लोग असलियत में आपसी द्वेष, ईर्ष्या, कलेश इत्यादि भावनाओं को त्याग कर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी-खुशी होली का त्यौहार मनाते हैं। अब इससे अच्छी बात और क्या ही होगी भला।तो इस प्रकार होली को मनाने के हम सभी को कई लाभ मिलते हैं। इसलिये अगली बार रंगों से डरियेगा नही बल्कि खूब खेलिएगा लेकिन याद रखियेगा केवल प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलिएगा वो भी घर पर बनाए हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मी के मौसम में तापमान में होने वाले इजाफे को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई। इसमें पीएम को मानसून के पूर्वानुमान, रबी फसलों पर इसके प्रभाव, चिकित्सा बुनियादी ढांचे की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने मौसम कार्यालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग को दैनिक मौसम पूर्वानुमान तैयार करने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने चारे और जलाशयों में पानी की उपलब्धता पर भी लगातार नजर रखने को कहा। गौरतलब है कि गर्मी के महीनों में देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान के साथ-साथ लू की आशंका जताई गई है। इसका असर भूजल स्तर से लेकर फसल उत्पादन पर हो सकता है।

पीएम मोदी ने अस्पतालों में आग से सुरक्षा उपायों के ऑडिट करने और जंगल की आग से निपटने के लिए मिलजुलकर कोशिश करने की जरूरत पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि गर्मी से संबंधित क्या करें क्या करें टाइप सामग्री तैयार करें और जागरूकता फैलाएं। साथ ही, वेबिनार में PM ने कहा कि देश में इलाज को किफायती बनाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार का फोकस है कि लोगों को उनके घरों के पास जांच की सुविधा और प्राथमिक उपचार मिले। बैठक में पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह और परिवार कल्याण सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पहुंची और करीब चार घंटे तक उनसे पूछताछ की। सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को भी समन भेजा है। सीबीआई अधिकारियों को मुताबिक राबड़ी देवी के आवास पर कोई तलाशी नहीं ली गई और कोई छापा मारा गया। सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और विशेष अदालत ने लालू और उनके परिवार के सदस्यों को 15 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा है। सीबीआई की टीम ने आगे की जांच के लिए राबड़ी से पूछताछ की। इस मामले में उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।

रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार AAP नेता मनीष सिसोदिया को अदालत ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई है। सीबीआई ने दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर सिसोदिया को अदालत में पेश किया और कहा कि उसे आरोपी की हिरासत की फिलहाल जरूरत नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत ने उन्हें जेल में गीता, चश्मा, दवा आदि ले जाने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मेडिटोशन की अनुमति देने के उनके अनुरोध पर विचार करें। दरअसल, सिसोदिया ने मेडिटेशन सेल की मांग की है।

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय चौधरी प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह थे, जिनकी बीते दिनों दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। यूपी पुलिस के मुताबिक- सोमवार सुबह राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में शामिल विजय नाम का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस का भी एक जवान घायल हुआ है। विजय की पत्नी सुहानी का आरोप है कि पुलिस उनके पति और ससुर को तड़के अपने साथ ले गई और सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। पुलिस ने बिल्कुल गलत किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन धोखाधड़ी के क्रिमिनल केस का कारण नहीं बन सकता। इसके लिए शुरू से ही गलत मंशा साबित किया जाना जरूरी है। वादा पूरा करने में विफलता का आरोप आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए काफी नहीं। अदालतों का इस्तेमाल बदला निकालने के लिए नहीं हो सकता। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें भूमि बेचने से जुड़े मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR रद्द करने से इनकार कर दिया गया था।

आईआईटी बॉम्बे में पिछले महीने एक छात्र की खुदकुशी के मामले में जांच कमिटी ने जातिगत भेदभाव के एंगल को खारिज कर दिया। कमिटी ने संकेत दिया है कि छात्र की मौत का संभावित कारण शैक्षिक प्रदर्शन ठीक होना हो सकता है। बता दें 12 फरवरी को आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने वाले अहमदाबाद के छात्र दर्शन सोलंकी ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दी थी। परिवार का आरोप था कि जातिगत भेदभाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की। जांच के लिए 12 सदस्यीय जांच कमिटी बनाई गई थी। राज्य सरकार ने भी जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई थी।

नगालैंड और मेघालय में आज नई सरकारों के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। मेघालय में कॉनराड संगमा सुबह 11 बजे फिर सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, नगालैंड में नेफ्यू रियो दोपहर 1:45 बजे पांचवे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को आत्मघाती हमले में नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। हमले में 13 लोग घायल हुए हैं। हमला तब हुआ जब बलूचिस्तान में ये जवान एक मेले में ड्यूटी से लौट रहे थे।

बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट K' के लिए एक एक्शन सीन शूट करते समय घायल हो गए। इसके बाद वह मुंबई स्थित अपने घर लौट आए हैं। उन्होंने अपने निजी ब्लॉग में लिखा कि उन्हें सांस लेते समय काफी दर्द हो रहा है। ठीक होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं। रिब कार्टिलेज टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं होली के दिन दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगी। डीएमआरसी ने कहा, होली के दिन यानी 8 मार्च को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे मेट्रो चलेगी। 2:30 के बाद मेट्रो फीडर सेवाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकली है। इसमें 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 27 मार्च है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जा सकते हैं।

राबड़ी के बाद लालू की बारी, लैंड फॉर जॉब स्कैम में आज पूछताछ करेगी सीबीआई

होली के लिए 491 रूट्स पर 196 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

यूपी के सीतापुर में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, एक की मौत

दिल्ली में 16 साल की लड़की को दोस्त ने गोली मारी

श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली की कोर्ट आज आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनेगी

बलूचिस्तान के टर्बट में पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हमला, 5 सैनिकों की मौत

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने बिजली संकट के बीच मंत्रिमंडल में बदलाव की घोषणा की

दक्षिण अफ़्रीकी में फ्री-वे पर बड़ा हादसा, 40 वाहन आपस में भिड़े, कई घायल

डॉ. रणदीप गुलेरिया बोले- H3N2 भी COVID की तरह फैलता है, बुजुर्ग रहें सावधान

कोनराड संगमा आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

BSF ने पश्चिम बंगाल में तालाब से 2.5 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए

गुवाहाटी में जलजमाव कम करने के लिए ढहाए जाएंगे 89 पुल.

Holi in Pakistan : पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोका, झड़प में 15 घायल

Delhi: दोस्त ने उठाया खौफनाक कदम,16 साल की लड़की को मार दी गोली

WPL: दिल्ली और यूपी की जंग में चमकेंगे युवा सितारे, आखिरी गेंद तक जारी रहेगा रोमांच!

ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी। नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बंगाल में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के बिस्किट बरामद. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ ने सोमवार को कल्याणी सीमा चौकी क्षेत्र के एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की एक टीम ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया।

एक्का के खिलाफ सीबीआई जांच कराने का आग्रह. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से भेंट कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सीबीआई जांच कराने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया।

गुरुग्राम के क्लब में दो गुटों के बीच हुई मारपीट. गुरुग्राम में एमजी रोड के एक क्लब में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक बाउंसर समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक स्थानीय बार संचालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, क्लब के कुछ बाउंसर ने रविवार तड़के कथित तौर पर उससे, उसके दोस्त और निजी सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट की। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-7 में रहने वाले पंकज सचदेवा एमजी रोड के एक क्लबबिग शॉटसे एक पार्टी के बाद लौट रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त अश्विनी शर्मा भी थे।

ठाणे में शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुट के कार्यकर्ता भिड़े. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार देर रात पार्टी कीशाखा’ (स्थानीय कार्यालय) पर नियंत्रण को लेकर शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस को कानून-व्यवस्था व्यवस्था कायम करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट और प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व वाले धड़े के सदस्यों ने मुंबई से सटे शहर के शिवई नगर इलाके मेंशाखापर नियंत्रण स्थापित करने को लेकर हाथापाई की।

पिछले 24 घंटों के दौरान, कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई।पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी गईं। गुजरात और राजस्थान में भी छिटपुट ओलावृष्टि देखी गई।हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर और पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है।राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

Amitabh Bachchan injured on Hyderabad set of 'Project K', returns to Mumbai home

India consistently trying to minimise dependence on foreign countries in health sector: PM Modi

Umesh Pal murder: Another accused killed in encounter

Land for jobs case: CBI team at residence of ex-Bihar CM Rabri Devi

Will ensure MVA contests Maha assembly and Lok Sabha polls together: Sharad Pawar

Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates Ashram flyover extension

Pakistan: 9 policemen killed, 13 injured in blast in Balochistan province

Don't betray India, Rahul Gandhi: Anurag Thakur

Delhi Excise policy case: Manish Sisodia sent to judicial custody till March 20

Mehbooba welcomes Army court recommendation in Amshipura fake encounter case

Plastic bags come flying, Yediyurappa's chopper faces landing issues in K'taka

SP may contest Amethi in 2024: Akhilesh

Sisodia to be lodged in Tihar Jail no. 1

Delhi Metro services to begin at 2:30 pm on Holi

Amitabh Bachchan injured on Hyderabad set of 'Project K', returns to Mumbai home

start from Thursday night, go on till

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर