भारत और ऑस्ट्रेलिया-एक सकरात्मक शुरूआत

 

बिहारः सेना की फायरिंग रेंज पर मोर्टार गिरा, तीन लोगों की मौत

अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

BRS के सांसद और विधायकों की संयुक्त बैठक 10 मार्च को होगी

महाराष्ट्र का बजट आज पेश होगा, सीएम शिंदे बोले- महिलाओं और मध्यम वर्ग की जरूरतों को पूरा करेंगे

दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS नेता के. कविता 11 मार्च को ED के सामने पेश होंगी

AAP विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पंजाब के दौरे पर, स्वर्ण मंदिर में टेकेंगी मत्था

दिल्ली के पंजाबी बाग में CNG पंप के कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ बुधवार (आठ मार्च) से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर हैं. ये पहला मौका है जब भारत के साथ सालाना शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री खुद शिरकत कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री अल्बनीज़ पहली बार भारत आए हैं.भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि उनके दौरे का मक़सद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देना है.ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज़ के साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल और संसाधन मंत्री मेडेलीन किंग के अलावा एक उच्च-स्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आया है.ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे. नौ मार्च को मुंबई पहुंचेंगे और 10 मार्च को दिल्ली में होंगे, जहां राष्ट्रपति भवन में उनके लिए रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा. बीते कुछ सालों में जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बदले हैं शायद ही उतनी तेज़ी से भारत के किसी और देश के साथ रिश्तों में सुधार आया है.साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो ये लगभग तीन दशक में पहली बार था जब भारतीय प्रधानमंत्री कैनबरा पहुंचे.इससे पहले राजीव गांधी ने साल 1986 में बतौर प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जब साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने भारत का दौरा किया था तब दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने की कुछ कोशिश की गई थी लेकिन इसमें सफ़लता नहीं मिली. लेकिन बीते कुछ सालों में सबसे बड़ा बदलाव ये हुआ है कि दोनों देशों की सरकार के बीच रिश्ते बेहतर करने की इच्छा दिखी है."दोनों देश लोकतांत्रिक परंपराओं को मानने वाले हैं, दोनों जगह अंग्रेज़ी भाषा का व्यापक इस्तेमाल किया जाता है और आर्थिक तालमेल भी है. दोनों ही देशों में हुई राजनीतिक उपेक्षा, व्यापारिक संभावनाओं को नज़रअंदाज़ किए जाने और शीत युद्ध के समय से चली रही भूराजनीति ने द्विपक्षीय रिश्तों को सीमित करके रखा था. हालांकि, हालिया समय में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान ने दोनों देशों को वो राजनीतिक गति दी जिसकी उन्हें सख़्त ज़रूरत थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ रिश्तों के विस्तार पर खास ज़ोर दिया और बीते साल यानी 2022 में भारत की ओर से भी ऑस्ट्रेलिया को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी जिस समय 10 भारतीय केंद्रीय मंत्री ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए. भारत दौरे से पहले सिडनी में एक व्यापारिक सम्मेलन में पीएम अल्बनीज़ ने कहा था कि उनकी सरकार व्यापार और विदेशी निवेश के भागीदारों में विविधता लाना चाहती है. वो भारत के दौरे पर एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.उन्होंने कहा, "हम चाहतें हैं कि हम जिनके साथ व्यापार कर रहे हैं उनमें विविधता हो, जिस चीज़ का व्यापार करें उसमें भी विविधता हो. इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुरक्षित और मज़बूत होगी." जो कारोबारी प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ के साथ भारत आया है उनमें शामिल हैं- मैक्वायर ग्रुप की चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव शेमारा विक्रमनके, कॉमनवेल्थ बैंक के चीफ़ एक्ज़िक्यूटिव मैट केमिन, फ़ोरटेस्क्यू मेटल ग्रुप के संस्थापक एंड्रयू, यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की मुख्य कार्यकारी कैटरिओना जैक्सन और बीएचपी रियो टिंटो और ग्रेनकॉर्प के अधिकारी.यानी परिवहन, संसाधन, वित्त, उच्च शिक्षा, वास्तुकला और ऊर्जा के कारोबारी अल्बनीज़ के साथ भारत आए हैं.ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अल्बनीज़ व्यापार, निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, तकनीक, रक्षा और सुरक्षा को लेकर साझेदारी बढ़ाने पर ज़ोर देंगे.बयान में ये भी कहा गया है, "इससे भारत के साथ हमारे रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत किया जाएगा. भारत ऑस्ट्रेलिया का करीबी दोस्त और भागीदार है."ऑस्ट्रेलिया, चीन को सबसे ज़्यादा लौह अयस्क निर्यात करने वाला देश है और अब वो चाहता है कि अपने निर्यात को दूसरे देशों तक बढ़ाए. हालिया समय में ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच व्यापार में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए व्यापार का नया क्षेत्र तलाशना उसकी मज़बूरी बनती जा रही है.क्वाड समूह में भारत और ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा साझेदार हैं. इस समूह में अमेरिका और जापान भी शामिल हैं. इन चारों देशों के साथ आने के जो आधार हैं वो है इन देशों का लंकतांत्रिक व्यवस्था में यक़ीन.अपने दौरे से ठीक पहले अल्बनीज़ ने एक समिट में कहा था, "दोनों ही देश समृद्ध इतिहास साझा करते हैं. ये देश क्रिकेट में खेल प्रतिद्वंद्विता से जुड़े हैं, हम लोकतांत्रिक मूल्यों से बंधे हुए हैं. बीते साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुरक्षा सहयोग में एक और कदम बढ़ाया गया. दोनों देशों ने एक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्रा हिंद 2022' शुरू किया.जानकारों की राय है कि भारत हिंद-प्रशांत के देशों के साथ तो क़रीबी बढ़ा ही रहा है लेकिन ये सैन्य अभ्यास इसलिए भी अहम था क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते लंबे वक़्त से अस्थायी रहे हैं और बीच बीच में बिगड़ते भी रहे हैं. ऐसे में ये पहल एक सकरात्मक शुरूआत की तरह मानी गई.जब साल 1998 में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था तो उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा रुख अख़्तियार किया था. साल 2007 में क्वाड्रिलैट्रल सिक्योरटी डॉयलॉग (जिसे अब क्वाड के नाम से जाना जाता है) बनाने का प्रयास जब नाक़ाम हुआ तो भारत ने इसका दोषी ऑस्ट्रेलिया को माना.लेकिन आज दोनों देशों के बीच हालात कुछ और हैं. साल 2020 में भारत ने मालाबार नौसैनिक अभ्यास में अमेरिका और जापान के साथ ऑस्ट्रेलिया को शामिल होने का न्यौता दिया था. भारत ने क्वाड के कमज़ोर होने की चिंताओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के त्रिपक्षीय सुरक्षा समझौता ऑकस (AUKUS) में साझेदारी के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाया.बीते साल जून में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने भारत का दौरा किया और भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच रक्षा शोध और साझेदारी बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया.चीन के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दूसरे देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ साझेदारी बढ़ा रहा है. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, जो चीन का बड़ा आर्थिक साझेदार रहा है उसके साथ बीते कुछ वक़्त से अपना व्यपार घटा रहा है. ऐसे में वो भी चीन के इतर अपने नए साझेदार तलाशने में जुटा है. बीते साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जो दिसंबर, 2022 से लागू हुआ. ये मुक़्त व्यापार समझौता 10 साल की बातचीत के बाद 2022 में पूरा हुआ. साल 2011 से इसे लेकर दोनों देश बातचीत कर रहे थे.इस समझौते के तहत 23 अरब डॉलर का व्यापार ड्यूटी फ्री हो गया. साल 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया में भारत का निर्यात 8.3 अरब डॉलर था और देश से आयात 16.75 बिलियन अमरीकी डॉलर था.शिक्षा के क्षेत्र में भारत ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सेवा निर्यातक है और साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को 4.2 अरब डॉलर की कमाई हुई है. साल 2022 अक्टूबर तक 57 हज़ार भारतीय वीज़ा लेकर ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया और भारत अब एक द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर काम कर रहे हैं और महत्वपूर्ण खनिजों, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और कृषि सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा स्थित झील के ऊपर मंगलवार को दो विमानों के टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। शेरिफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पॉल्क काउंटी शेरिफ ग्रैडी जुड ने बताया कि विंटर हेवन स्थित लेक हार्टरिज के ऊपर यह हादसा हुआ, जहां एकपाइपर जे -3 क्यूब सीप्लेनऔरचेरोकी पाइपर 161 फिक्स्ड-विंगविमान दोपहर दो बजे के आसपास टकरा गए। शेरिफ ने बताया कि कई बचाव कर्मियों के मुताबिक जहां एक विमान लगभग 21 फीट (6.4 मीटर) पानी के नीचे डूब गया, वहीं दूसरा आंशिक रूप से जलमग्न था। बचावकर्मियों ने विमानों से चार शव निकाले।

पश्चिम बंगाल की वन मंत्री ज्योतिप्रिया मलिक ने कहा कि बुधवार रात को उत्तरी कोलकाता के नगरबाजार इलाके में एक घर से वन्यजीवों के शरीर के अंग जब्त किए गए। उन्होंने कि घर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह गिरोह में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में से एक प्रतीत होता है। मंत्री ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शाम साढ़े चार बजे शुरू हुई और देर रात तक चली छापेमारी के दौरान छह हिरण की खाल, हाथी के दो दांत और गैंडे के दो सींग बरामद किए गए हैं।

सरकार द्वारा रैली आयोजित करने पर लगी रोक का उल्लंघन कर यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर बुधवार को एकत्र हुए उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के अलावा पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक--इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने दावा किया कि उसके ‘‘शांतिपूर्ण’’ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। खबरों के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लागू की गई है।

हमारे बुरे वक्त में भारत ने देश को आर्थिक संकट से उबारने में की मदद, श्रीलंका के विदेश मंत्री ने जताया आभार। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा, बुरा समय आने पर आपके असली दोस्तों की परीक्षा होती है। जरूरत में एक दोस्त और वास्तव में एक दोस्त जो वे कहते हैं उसमें भारत हमारे साथ खड़ा रहा। इसलिए भारत ने हमारे लिए जो किया है, हम उसके बहुत आभारी हैं।

मनीष सिसोदिया कि गिरफ्तारी को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा कि विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी उन्हें इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है। स्टालिन ने पीएम मोदी से मनीष सिसोदिया को रिहा करने की अपील की।

माणिक साहा ने ली त्रिपुरा के सीएम पद की शपथ। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। साहा ने सोमवार शाम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर त्रिपुरा में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य की सत्ता में वापसी की है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगभग 39 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 32 सीटें जीतीं। टिपरा मोथा पार्टी 13 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही।

नौसेना का हेलिकॉप्टार दुर्घटना का शिकार, क्रू के तीन सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया। भारतीय नौसेना के मुताबिक, भारतीय नौसेना एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने मुंबई से नियमित उड़ान भरी थी। इस दौरान यह तट के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गया। तत्काल खोज और बचाव अभियान की वजह से नौसेना के गश्ती जहाज ने चालक दल के तीन सदस्यों की सुरक्षित बचा लिया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

जनपद गौतमबुद्ध नगर में होली के दिन बुधवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बुद्ध पाल सिंह अरुण की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आईं। उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुद्ध पाल सिंह की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अरुण की हालत नाजुक बनी हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों के कारण, विदर्भ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है।राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड के कई हिस्सों और उत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और गुजरात में एक या दो स्थानों पर बारिश और आंधी आई।राजस्थान और विदर्भ में छिटपुट ओलावृष्टि हुई।हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, आज 8 मार्च को पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।उत्तरी छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।उत्तर पश्चिम उत्तर और मध्य भारत के उपलब्ध अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होती है।



Mehrauli Murder: Delhi court to hear arguments on Mar 20

PM asks India Inc to step up investment

CBI questions Lalu Prasad in land-for-jobs scam case

Excise case: ED to question Sisodia in Tihar Jail; one more businessman arrested in case

Conrad Sangma takes oath as Meghalaya CM, cabinet sworn-in

BJP likes to believe it will be in power 'eternally', but that's not the case: Rahul Gandhi

Worried about country's sorry state of affairs, not Manish Sisodia or Satyendar Jain: Kejriwal

CBI arrests Pearls Group director Harchand Singh Gill in multi-crore ponzi scam

Rahul sought to shame India's democracy, in grip of 'Maoist' thought process: BJP

Nagaland: Neiphiu Rio-led cabinet sworn-in

Kerala CM urges PM Modi to dispel perceptions on Sisodia's arrest

'Distorting, twisting, lying with straight face': Cong slams Prasad over Rahul criticism

Hyderabad flyover to remain close for 'Shab-e-barat'

Aligarh mosque covered with tarpaulin ahead of Holi

Karnataka Polls: Most MLAs will get tickets, says Yediyurappa

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी