NPS प्रणाली में सुधार के लिए समिति गठन की घोषणा

 

पीएम मोदी 25 मार्च की सुबह बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करने के लिए चिक्काबल्लापुर जाएंगे।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी सीबीआई, इससे पहले हुई सुनवाई में वीसी के जरिए पूछताछ की गुहार लगाई गई थी। लेकिन अदालत ने इनकार कर दिया था।

सदस्यता गंवाने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी, हालांकि उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि वो कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं।

भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी ने शपथ ली। करीब दो साल के बाद अमेरिका ने भारत में अपना प्रतिनिधि भेजा है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर में रैली के जरिए एक बार फिर आम जन के दिल और दिमाग को समझने की कोशिश करेंगे

भारत में अमेरिका के नए राजदूत बने एरिक गार्सेटी, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिलाई शपथ

राजस्थान: पोखरण में सेना की मिसाइल मिसफायर, जांच के आदेश

PM मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर, मेगा रैली को करेंगे संबोधित

लोकसभा सांसदी जाने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी

उमेश पाल हत्याकांडः आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर आज चल सकता है बुलडोजर

पाकिस्तानः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज लाहौर में करेंगे चुनावी रैली

एक साल में यूपी सरकार ने क्या-क्या किया? सीएम योगी आज जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड

लैंड फॉर जॉब स्कैमः आज तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी सीबीआई

अमृतपाल सिंह के बारे में खुफिया इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंची है. कश्मीरी गेट ISBT पर अमृतपाल के होने की जानकारी मिली थी.

मार्क जुकरबर्ग के घर आया नन्हा मेहमान, फेसबुक पर फोटो शेयर कर बताया बच्चे का नाम

केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को मोदी सरकार की सौगात, 4% बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानिए कितना बढ़ेगा वेतन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के मानहानि के केस में मिली दो साल की सजा के बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया। अब वह सांसद नहीं रहे। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता का आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। जब तक ऊपरी अदालत राहुल की सजा पर रोक नहीं लगाती तब तक वह अयोग्य बने रहेंगे। कुल आठ साल के लिए कोई भी चुनाव लड़ने पर भी रोक लग सकती है। इसका अर्थ होगा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी वह खड़े नहीं हो सकेंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा खुद को सदन, सरकार, देश से ऊपर समझा। उनकी अयोग्यता का फैसला संविधान और कानून के मुताबिक है और लोकसभा ने केवल इसकी पुष्टि की है। कोर्ट ने चेताया था लेकिन फिर भी उन्होंने अपमानजनक बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस के अंदर ही सोची-समझी साजिश रची गई है। उन्होंने पूछा कि जब पवन खेड़ा के लिए तुरंत वकील पहुंच सकते हैं तो राहुल के लिए क्यों नहीं गए।

विपक्षी दल इस मामले में साथ दिखे और आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अकेले राहुल गांधी की लड़ाई नहीं है, इस वक्त देश को बचाना जरूरी है। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘देशवासी यह तानाशाही नहीं सहेंगे। हम JPC की मांग करते रहेंगे।

 सुप्रीम कोर्ट 14 विपक्षी दलों की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया जिसमें केंद्र पर जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। कोर्ट मामले में पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा। विपक्षी दलों ने अनुरोध किया है कि CBI और ED जैसी जांच एजेंसियां गिरफ्तारी के पहले और गिरफ्तारी के बाद दिशा-निर्देशों का पालन करें। वकील . एम. सिंघवी ने कहा कि 95% मामले विपक्षी नेताओं पर हैं।

केंद्र सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता (DA) शुक्रवार को कैबिनेट ने 4% बढ़ा दिया। अब यह 38% से 42 फीसदी हो जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि किसी प्रतिबंधित संगठन का केवल सदस्य होने से भी व्यक्ति अपराधी होगा। उस पर UAPA के तहत केस चलाया जाएगा। कोर्ट ने 2011 में सुनाए अपने फैसले को पलट दिया। कोर्ट ने कहा कि केंद्र का पक्ष सुना जाना जरूरी है।

लंदन में भारतीय हाई कमिशन के सामने रविवार को हुए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। विदेश मंत्रालय ने कानूनी कार्रवाई करने को कहा था। कुछ की शिनाख्त हो गई है। इनमें से कई पहले भारत छोड़ चुके हैं। पुलिस पहचान के बाद इन सभी पर शिकंजा कसेगी। IB भी मदद कर रही है।

लोकसभा ने 64 संशोधनों के साथ फाइनैंस बिल 2023 पास कर दिया। एक संशोधन यह भी है कि नई टैक्स व्यवस्था को चुनने वाले ऐसे टैक्सपेयर जिनकी इनकम 7 लाख से थोड़ी ज्यादा है उन्हें केवल बढ़ी इनकम पर टैक्स देना होगा।

जिन डेट म्यूचुअल फंड्स स्कीम में इक्विटी निवेश 35 फीसदी से कम है तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस का फायदा नहीं मिलेगा। निवेशक जिस टैक्स स्लैब में आता है, उस हिसाब से उन्हें टैक्स चुकाना होगा।

न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में सुधार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति बनेगी। NPS पर नई व्यवस्था बनाई जाएगी जिसे केंद्र और राज्य सरकारें, दोनों अपना सकें।सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में सुधार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी जो राजकोषीय बुद्धिमत्ता बनाये रखते हुए कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखेगी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 को विचारार्थ और पारित करने के लिए प्रस्तुत करते हुए कहा कि NPS को लेकर नई पद्धति बनाई जाएगी जिसे केंद्र और राज्य सरकारें, दोनों अपना सकें। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रस्ताव करती हूं कि पेंशन के मुद्दे पर विचार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए और एक ऐसी तरीका निकाला जाए जिससे आम नागरिकों के संरक्षण के लिए राजकोषीय बुद्धिमत्ता बनाये रखते हुए कर्मचारियों की जरूरत पर ध्यान दिया जाए।सीतारमण ने कहा, ‘इस पद्धति को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों, दोनों के अपनाने के लिए तैयार किया जाएगा।यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अनेक गैर-भाजपा शासित राज्य सरकारों ने महंगाई भत्ते से जुड़ी पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बदलने का फैसला किया है और कुछ अन्य राज्यों में कर्मचारी संगठन इसकी मांग कर रहे हैं।राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने केंद्र को पुरानी पेंशन योजना बदलने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है और NPS के तहत जमा निधि में से धन लौटाने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले संसद को सूचित किया था कि वह एक जनवरी, 2004 के बाद भर्ती केंद्र सरकार के कर्मचारियों के संदर्भ में OPS बहाल करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही।OPS के तहत सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को उनके आखिरी मिले वेतन का 50 फीसदी मासिक पेंशन के रूप में मिलता है। महंगाई भत्ते की दर बढ़ने के साथ यह राशि बढ़ती रहती है। OPS को राजकोषीय रूप से टिकाऊ नहीं माना जाता क्योंकि इससे राजकोष पर भार बढ़ता रहता है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और अटल पेंशन योजना के प्रबंधन के तहत 4 मार्च, 2023 तक कुल परिसंपत्तियां 8.81 लाख करोड़ रुपये की थीं।

शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को आसानी से 73 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई.अब फ़ाइनल में रविवार को मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा.मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 182 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई और 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की 20 वर्षीय वॉन्ग इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।सिक्किम और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।पंजाब, राजस्थान, गुजरात, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी संभव है।दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है।



Delhi govt's budget for FY 2023-24 has something for everyone: Arvind Kejriwal

Delhi Police registers case over protest outside Indian High Commission in London

Rahul attends Lok Sabha day after guilty verdict in defamation case

Oppn holds protest march alleging 'democracy in danger', seeks JPC probe into Adani issue

UP moving from hopelessness to hope under BJP govt: PM Modi

Uddhav calls Rahul's disqualification ‘murder' of democracy, beginning of end of 'dictatorship'

Mamata condemns Rahul Gandhi's disqualification

Rahul's disqualification shocking, country passing through very difficult times: Kejriwal

Son of a martyred PM called 'Mir Jafar', hurled insults but Rahul won't bow down: Priyanka Gandhi

SC to hear on Apr 5 plea by 14 opposition parties against 'misuse' of central probe agencies

Cong chief Kharge holds meeting with opposition leaders day after Rahul's conviction

Can't blame all Gandhi surnames just because Rahul 'insulted' Indian democracy: Rijiju

Lies, slander part of Rahul's politics, people will punish him: Nadda

BJP indulging in caste politics: Kharge hits back at Nadda for criticising Rahul

World Bank President nominee Ajay Banga tests Covid positive; India meetings cancelled

Legacy Twitter Blue badges to be removed from April 1, pay Rs 9,400 a year in India

Lok Sabha passes Finance Bill with 64 official amendments

Renuka Chowdhury to file defamation case against PM Modi

Rahul Gandhi disqualified from LS; Cong says will fight 'legally and politically', BJP terms action 'lawful'

I'm fighting for voice of India, ready to pay any price: Rahul

Film director Pradeep Sarkar, who made 'Parineeta', 'Mardaani', dies at 67

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर