ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनियों की मनमानी, RBI ने बनाया नया नियम

 

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। बिलावल और चीन के छिन कांग शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें भारत ने मई में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है। भारत आठ देशों के एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष है।

दिल्ली में होली के मौके पर बुधवार को अलग-अलग मामलों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। एक मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के ये मामले पुलिस के बाहरी, दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में सामने आए हैं। दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के खगड़िया के रहने वाले बृजेश कुमार के रूप में की है।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बृहस्पतिवार को अपने दो उप मुख्यमंत्रियों और नौ मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया। रियो ने 24 विधायकों को विभिन्न विभागों का सलाहकार नियुक्त किया है। रियो ने वित्त, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार जैसे विभाग अपने पास रखे और अन्य विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए। नियम के अनुसार, 60 सदस्यीय विधानसभा वाले नगालैंड में मुख्यमंत्री सहित 12 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते हैं।

बिहार के बेगूसराय जिले में होली के दिन नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसके साथ रही एक अन्य नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर उन्हें घायल करने के दो आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच करेगी

गुजरात विधानसभा में आज BJP विधायक BBC डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे

तुर्की में आज से शुरू होगी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, गोलीबारी में कई लोगों की मौत

JK: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में डोडा में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

यूपी में गोमती नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत

नाइजीरिया के लागोस में ट्रेन से भिड़ी बस, हादसे में 6 लोगों की मौत

दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता के. कविता बोलीं- मैं पूरा सहयोग करूंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज JNU के कॉन्वोकेशन में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगी

शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई.

ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनियों की नहीं चलेगी मनमानी, RBI ने बनाया ये नया नियम

सत्तापक्ष के ‘चीयरलीडर नहीं होते सभापति, राहुल गांधी की आलोचना से धनखड़ पर भड़की कांग्रेस

एप से लोन देने वाली कंपनियों की मनमानी पर लगेगी रोक, आरबीआई ने नियम सख्त किए. केंद्रीय बैंक ने डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्मों से कहा है कि अपनी वेबसाइट पर बताएं कि वे किसी बैंक या एनबीएफसी की तरफ से तो कर्ज नहीं दे रहे हैं.आरबीआई ने इन्हें अपने तौर-तरीके बदल लेने की नसीहत दी है.मोबाइल एप के जरिये लोन देने वाली फिनटेक कंपनियों की मनमानी अब नहीं चलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इन्हें अपने तौर-तरीके बदल लेने की नसीहत दी है. केंद्रीय बैंक ने इन पर कई नियम और शर्तें लगा दी हैं. डिजिटल लोन सेवाओं को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ऐसा किया गया है.ये निर्देश कई शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जारी किए गए हैं. इन शिकायतों में डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म (लोन एप) की ओर से जयादा ब्याज लेने और वसूली के कठोर तरीकों को अपनाने और अन्य उत्पीड़न की बात कही गई थी.केंद्रीय बैंक ने डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्मों से कहा है कि अपनी वेबसाइट पर बताएं कि वे किसी बैंक या एनबीएफसी की तरफ से तो कर्ज नहीं दे रहे हैं. बैंकों, एनबीएफसी और ऐसे डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्मों से कहा गया है कि वे अपनी वेबसाइटों पर इस बारे में ग्राहकों को पूरी जानकारी दें. बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से वेबसाइटों पर अपने एजेंटों के नाम का खुलासा करने के लिए कहा गया है .रिजर्व बैंक ने डिजिटल लोन एजेंट की तरह काम करने वाली ऐसी कंपनियों की गड़बड़ी पर बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को कड़ी हिदायत दी है. उसने कहा है कि ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म अगर कुछ फ्रॉड करते हैं तो उसके लिए भी बैंक और एनबीएफसी जिम्मेदार माने जाएंगे. रिजर्व बैंक ने इसके लिए बैंकों और एनबीएफसी को नए निर्देश जारी किए हैं.आरबीआई ने शेड्यूल् कमर्शियल बैंकों और एनबीएफसी से कहा, ''बैंकों/ एनबीएफसी की ओर से किसी भी गतिविधि की आउटसोर्सिंग उनके दायित्वों को कम नहीं करती है. नियामक के निर्देशों के पालन की जिम्मेदारी पूरी तरह उनकी होती है.''आरबीआई ने आगे कहा कि कर्ज की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद कर्ज लेने वाले को बैंक या एनबीएफसी के लेटरहेड पर एक पत्र जारी करना चाहिए. इन दिशानिर्देशों को जारी करते हुए आरबीआई ने कहा कि अक्सर डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म अपने बैंक/ एनबीएफसी के नाम का खुलासा किए बिना खुद को उधार देने वाला बताते हैं. इसके चलते ग्राहक नियामक के तहत उपलब्ध मंचों का इस्तेमाल कर अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाता है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी दिल्ली की आबकारी नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर मनीष सिसोसिया से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को गिरफ्तारी से पहले भी ईडी ने उनसे पूछताछ की। उधर पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफों के बाद दिल्ली कैबिनेट में खाली जगहों पर दो नए मंत्रियों की नियुक्ति कर दी गई है। ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य मंत्री और कालकाजी से आतिशी को शिक्षा मंत्री बनाया गया। सौरभ भारद्वाज को कुल सात और आतिशी को छह विभाग दिए गए हैं।

मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से देश के नाम एक खुला पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोगों कोजेल में डालने की राजनीतिकर रही है और हमबच्चों को पढ़ाने की राजनीतिकर रहे हैं। वर्तमान में उन्हें जेल की राजनीति भले ही सफल होती दिखाई दे रही हो, लेकिन भारत का भविष्य स्कूल की राजनीति में ही है।

अमेरिका की इंटेलिजेंस कम्युनिटी की सालाना खतरों का आकलन रिपोर्ट मे कहा गया है कि भारत और चीन के बीच सशस्त्र टकराव हो सकता है। भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बात की संभावना पहले से ज्यादा है कि भारत पाकिस्तान की तरफ से उकसावे वाली गतिविधियों का सैन्य ताकत के साथ जवाब देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों ने 2021 में सीजफायर नए सिरे से लागू किया। दोनों देश शांति के इच्छुक हैं। कश्मीर में हिंसक अशांति या भारत में आतंकवादी हमला संघर्ष का फ्लैशपॉइंट हो सकता है।

भारत-चीन LAC पर शांति के लिए बात कर रहे हैं। रिपोर्ट में गलवान झड़प का जिक्र है। कहा गया है, संघर्ष की वजह से भारत-चीन संबंध तनावपूर्ण रह सकते हैं। यह तनाव कई दशकों में सबसे गंभीर है। सीमा पर दोनों सेनाओं का विस्तार दो न्यूक्लियर पावर के बीच संघर्ष के जोखिम को बढ़ाता है। अनुमान है कि LAC पर छोटे-छोटे संघर्ष तेजी से बढ़ सकते हैं।

दिल्ली की शराब आबकारी नीति के मामले में सीबीआई और ईडी के हाथ लगे कई बड़े सुराग। खबर है कि जांच अब पंजाब के नेताओं तक पहुंच गई है। दोनों बड़ी जांच एजेंसियों के रडार पर पंजाब आम आदमी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता चुके हैं। पुख्ता सबूत मिलते ही कुछ और गिरफ्तारियां भी होने की खबरें मीडिया में आने लगी हैं। इस मामले में मनीष सिसोदिया तो जेल में ही हैं। तेलांगना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी को भी ईडी समन भेज चुका है।

कविता को ईडी के समन के बाद तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर बोला हमला। केटीआर ने कहा कि पीएम मोदी को अडाणी मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाना चाहिए। अडाणी मामले में फंसते देख प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी ने विपक्ष को फंसाना शुरू कर दिया है।

राम चंद्र पौडेल होंगे नेपाल के नए राष्ट्रपति। पौडेल ने सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया। पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेमबांग ने 15,518 चुनावी वोट हासिल किए। राम चंद्र पौडेल को नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) सहित आठ दलों के गठबंधन के 214 सांसदों और 352 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों के वोट मिले। नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली। दोनों ही नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिलाई मंत्री पद की शपथ। आतिशी को मिला शिक्षा तो सौरभ भारद्वाज संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग।

मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के सिरवेल परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल के मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 17 शिक्षकों को किया निलंबित। पांच गेस्ट टीचर को पद से हटाने के आदेश जारी। बताया जा रहा है 10वीं की परीक्षा में करा रहे थे सामूहिक नकल। इनके पास से परीक्षा का पेपर, फटे हुए उत्तर और लिखी हुई ऑब्जेक्टिव कॉपियां, चार मोबाइल से फोटो खीचे गए प्रश्न-पत्र और अन्य वस्तुएं जब्त की गईं।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दिल्ली जैसी दिल दहलाने वाली घटना, स्कूटी को दो किलोमीटर तक घसीटते ले गई कार। गनीमत रही इस घटना में स्कूटी पर सवार महिला बाल-बाल बच गई। महिला को सामान्य चोट लगी है, जिसे कैपिटल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

मध्य प्रदेश के गुना जिले के मयाना शहर के पास बृहस्पतिवार रात को एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गयी। मयाना पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि घटना उस समय हुई जब ट्रक चालक वाहन को खड़ा कर उसकी मरम्मत कर रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल ने ट्रक को टक्कर मार दी जिससे इस मोटरसाइकिल सवार एक नाबालिग और ट्रक की मरम्मत कर रहा ट्रक चालक सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

रूस ने किए यूक्रेन के 10 शहरों पर मिसाइल अटैक, कम से कम 6 नागरिकों की मौत। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहाइशी इमारतों और पॉवर प्लांट को मिसाइल से टार्गेट किया है। इसके चलते जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट से पावर सप्लाई बंद हो गई है, और कीव में 15 पर्सेंट ब्लैकआउट हो गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 255 पहुंचा। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इन दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत के लिए शमी ने दो और अश्विन-जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

34 साल की क्रिकेटर जासिया अख़्तर का भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना अभी तक अधूरा है, लेकिन महिला प्रीमियर लीग तक के अपने सफ़र से उन्होंने तमाम लड़कियों के सपनों को एक नया आसमान दिया है.महिला प्रीमियर लीग की पाँच टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ जासिया अख़्तर को ज़्यादा लोग नहीं जानते लेकिन वो अपने इलाक़े में किसी स्टार से कम नहीं हैं.जासिया भारत प्रशासित कश्मीर के उस शोपियां ज़िले से आती हैं जो गाहे-बगाहे चरमपंथ से जुड़ी घटनाओं की वजह से सुर्ख़ियों में रहता है.जासिया ख़ुद भी इस चरमपंथ से जूझीं और एक समय पर उन्होंने बल्ला भी छोड़ दिया लेकिन उनके शिक्षक ख़ालिद हुसैन ने हौसला बढ़ाया और खेल जारी रखने को कहा.इस सफ़र में जासिया को अपने पिता ग़ुलाम मोहम्मद वानी से बहुत हिम्मत मिली, जिन्होंने दिहाड़ी मज़दूरी करते हुए भी कभी अपनी बेटी के क्रिकेट करियर को रुकने नहीं दिया. प्रीमियर लीग के लिए फ़िलहाल मुंबई में प्रैक्टिस कर रही जासिया ने बीबीसी हिन्दी से फ़ोन पर अपना सफ़र साझा किया.लेकिन जासिया ने जब बल्ला पकड़ा तो उन्होंने ख़ुद लकड़ी के बड़े बड़े टुकड़ों से इसे तैयार किया.शोपियां के एक छोटे से गाँव ब्रारीपुरा में जासिया अपने माता-पिता, दो बहनों और दो भाइयों के साथ रहती हैं.जासिया कहती हैं कि अपने शुरुआती सालों में फ़सल कटने के बाद जब खेत खाली पड़े होते थे तब वो वहाँ कज़िन भाई के साथ रोज़ सुबह-शाम प्लास्टिक की गेंद से खेलती थीं.जासिया कहती हैं कि छोटे गाँवों में बेटी को क्रिकेट में आगे बढ़ाना परिवार के लिए भी कम बड़ी चुनौती नहीं थी. इसके अलावा पैसों की तंगी भी एक बड़ा पहलू था. जासिया के पिता दिहाड़ी मज़दूरी करते थे. आज मैं जो भी हूं अपने माता-पिता की वजह से हूं. मैं ख़ुद को बहुत ख़ुशनसीब समझती हूं कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले."उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ा लेकिन उन्हें मेरा सपना पूरा करना था. इसलिए लोगों की बातों को अनसुना कर के मुझे मेरा सपना पूरा करने के लिए छोड़ दिया."वो कहती हैं, "कई बार पापा पूरा दिन मज़दूरी पर जाते थे या वो एक हफ़्ते का भी काम पकड़ते थे. इसके बाद जो भी पैसे उन्हें मिलते थे, उसमें से कुछ मुझे दे देते थे क्योंकि खेलने जाने के लिए किराया लगता था.""बाकी कुछ पैसे मेरे छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई और खाने-पीने पर लगते थे. वो मेरे लिए पैसे उधार लेकर आते थे. पापा ने मेरे लिए बहुत संघर्ष किया है."जासिया पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. सीनियर विमेन वन डे ट्रॉफ़ी में जासिया ने 9 मुक़ाबलों में 501 रन जोड़े.इसके अलावा सीनियर वीमेन टी-20 ट्रॉफ़ी में भी कश्मीर की क्रिकेटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रहीं. सात मुक़ाबलों में जासिया ने 273 रन बनाए. इसमें उन्होंने एक मैच में नाबाद 125 रन भी बनाए थे.सीनियर विमेन टी-20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी में जासिया ने चार मैचों में 114 रन जोड़े और चौथी सबसे अधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर रहीं.पहले महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. चरमपंथियों के डर से छोड़ा क्रिकेट, टीचर के कहने पर 2011-12 में की वापसी.जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन छोड़कर पंजाब से जुड़ीं, अब राजस्थान से खेलती हैं.जासिया अख़्तर अब कश्मीर में लड़कियों के लिए क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहती हैं. जासिया अख़्तर ने एक एथलीट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने स्कूल में शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया.लेकिन उन्हें इसमें ख़ास मज़ा नहीं आया और फिर उनकी रुचि क्रिकेट में बढ़ने लगी. स्कूल क्रिकेट टीम से कई टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को प्रोफेशन बना लिया.हालाँकि कुछ ही सालों में जासिया ने शोपियां में ख़ौफ़ के माहौल की वजह से खेलना छोड़ दिया, लेकिन जासिया के हुनर को पहचानने वाले उनके फिजिकल एजुकेशन टीचर ख़ालिद हुसैन ने उनसे दोबारा खेलने को कहा.हुसैन ने जासिया के पिता को भरोसा दिया कि वो उनकी बेटी को हर संभव मदद देंगे. इसके बाद जासिया साल 2012 में फिर से क्रिकेट मैदान पर लौटीं और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ीं.कश्मीर में क्रिकेट के अनुकूल मैदान जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव जासिया के लिए अभी भी चुनौती बना हुआ था.जासिया बताती हैं, "2013 में पंजाब के साथ हमारा एक टी-20 मैच था. मैंने 40-45 रन बनाए थे. हरमन ने मुझे उस वक्त बैट गिफ़्ट किया था."वे कहती हैं, "मुझे उस दिन बहुत खुशी मिली थी. उस बैट से मैं चार साल तक क्रिकेट खेली. उसी साल मैंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन जॉइन कर लिया और अगले छह साल उसी से खेली."अब जासिया कई युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. कश्मीर की छोटी-छोटी लड़कियाँ उन्हें मेसेज करती हैं और क्रिकेट खेलने की इच्छा ज़ाहिर करती हैं.जासिया कहती हैं कि वो ख़ुद अब एक एकेडमी खोलेंगी, जहाँ लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे कोच, मैदान जैसी हर सुविधा मिले.जासिया जब अपने गाँव में होती हैं तो अब भी फ़िटनेस के लिए जिम की बजाय खेती करती हैं.जासिया इंडिया के लिए खेलती हैं और अब उनका सपना भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनना है. हालाँकि उनका ये सपना सच होगा या नहीं ये काफ़ी हद तक महिला प्रीमियर लीग में उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तरी गुजरात और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई है।मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।तटीय कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में जारी बारिश और गरज के साथ बौछारें अब रुक जाएंगी।झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।पूर्वी असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।



IND VS AUS: Super Usman guides Australia to comfortable 255/4 on Day 1

Nepal elects Ram Chandra Poudel of Nepali Congress as new President

Diplomacy in times of cricket: A Motera Thursday with Modi and Albanese

Delhi excise policy: ED questions Sisodia second time in Tihar

US intel community fears increased India-Pak, India-China tension and conflict

Air India Express cabin crew held for gold smuggling in Kochi airport

Rumours of attacks on migrants in TN spread day after I called for Oppn unity: Stalin

We will face ED, have done nothing wrong, says BRS leader Kavitha

If there's an award for corruption, it should go to Akhilesh Yadav: UP dy CM Pathak

More Adani group shares pledged

Atishi new education minister, Saurabh Bharadwaj new health minister of Delhi

Pulwama widows seek written assurance from Raj govt; CM Gehlot reacts

Groom runs away during traffic jam after marriage in B'luru

Shinde govt's 1st budget offers relief in professional tax, discount in bus fares to women, aid for farmers

Satish Kaushik, famed as 'Calendar' in 'Mr. India', passes away at 67

Key Senate committee votes in favour of Eric Garcetti's nomination as US Ambassador to India

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी