अवैध शराब के साथ बीजेपी नेता समेत 2 गिरफ्तार
महाराष्ट्र के लोनावाला के पास खंडाला घाट में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस
दिल्लीः शराब नीति मामले में
CBI कल करेगी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ
पश्चिमी अमेरिकी राज्य मोंटाना
के सांसदों ने टिकटॉक ऐप पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग की
कर्नाटकः CM बसवराज बोम्मई आज
नॉमिनेशन फाइल करेंगे
ब्राजील में बच्चों के शेल्टर
होम में लगी भीषण आग, हादसे में 4 लोगों की मौत
केजरीवाल को CBI के समन पर मीनाक्षी
लेखी बोलीं- उनकी जानकारी के बिना फाइल आगे नहीं बढ़ सकती
अतीक के बेटे असद और गुलाम की
बॉडी रिश्तेदारों को सौंपी गई
यूपी ATS भी अतीक और अशरफ पर
दर्ज करेगी FIR
यूपी के पीलीभीत में 10 लाख रुपये
की अवैध शराब के साथ बीजेपी नेता समेत 2 गिरफ्तार
दिल्ली बीजेपी के किसान मोर्चा
के नेता सुरेंद्र मटियाला की बिंदापुर में गोली मारकर हत्या.
ब्राजील में बच्चों के शेल्टर
होम में लगी भीषण आग में 4 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी के मोंटाना राज्य के
सांसदों ने टिकटॉक ऐप पर पूर्ण तौर पर बैन लगाने के लिए वोटिंग की है।
कर्नाटक के सीएम बासव राज बोम्मई
अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 सीटों पर मतदान होना है।
महाराष्ट्र के लोनावाला के पास
खंडाला घाट की खाई में बस गिर गई।
PM नरेंद्र मोदी ने असम की राजधानी
गुवाहाटी में नॉर्थ-ईस्ट के पहले एम्स की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने पहले की सरकारों
पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वे शिकायत करते
हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं
मिला। इन्हें नॉर्थ-ईस्ट दूर लगता था।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
को शराब
नीति केस
में CBI ने
पूछताछ के
लिए नोटिस
जारी किया
है। एजेंसी
ने उन्हें
16 अप्रैल को सुबह 11 बजे CBI दफ्तर
बुलाया है।
CBI सूत्रों का कहना है शराब
नीति में
कथित गड़बड़ी
से जुड़े
इस मामले
में दिल्ली
के CM से
सवाल किए
जाएंगे। मुख्यमंत्री
के पीए
से भी
ED हाल ही
में पूछताछ
कर चुकी
है। इस
मामले में
26 फरवरी को
CBI पहले ही
दिल्ली के
पूर्व डिप्टी
CM मनीष सिसोदिया
को गिरफ्तार
कर चुकी
है।
केजरीवाल को मिले
नोटिस पर
AAP के आरोपों
पर बीजेपी
ने तंज
कसा। पार्टी
ने कहा
कि अगर
कोई घोटाला
किया ही
नहीं है
तो किस
बात से
घबरा रहे
हैं। दिल्ली
BJP के अध्यक्ष
वीरेंद्र सचदेवा
ने शुक्रवार
को आरोप
लगाते हुए
कहा कि
हम पहले
दिन से
कह रहे
हैं कि
केजरीवाल शराब
नीति से
जुड़े घोटाले
के सूत्रधार
हैं। उन्होंने
सीबीआई के
नोटिस को
सच की
जीत बताया।
शूटर गुलाम की
मां और
उसके भाई
राहिल ने
पहले ही
मना कर
दिया था
कि वे
लोग उसका
शव लेने
नहीं जाएंगे।
शुक्रवार को
उसकी मां
ने कहा,
‘सरकार ने
जो कार्रवाई
की है
वह सही
है। सभी
गैंगस्टर और
अपराधी इससे
सबक लेंगे।
मुझे नहीं
पता था
कि वह
अतीक अहमद
के लिए
काम करता
था। मैं
उसका शव
नहीं लूंगी।
तुमने किसी
को मारकर
गलत किया
और जब
तुम्हारे साथ
हुआ तो
हम उसको
गलत कैसे
कहें?’
लॉरेंस बिश्नोई गैंग
से जुड़े
गैंगस्टर प्रिंस
तेवतिया की
तिहाड़ जेल
में चाकू
और सुआ
घोंपकर हत्या
कर दी
गई। तीन
और कैदियों
को भी
चाकू मारे
गए हैं।
उनका इलाज
चल रहा
है। वारदात
तिहाड़ की
जेल नंबर-3
में शुक्रवार
शाम को
हुई। वारदात
CCTV में भी
कैद हुई।
पुलिस ने
कहा कि
प्रिंस के
पेट-पीठ
पर पांच
से सात
घाव मिले
हैं।
वेस्ट दिल्ली के
बिंदापुर इलाके
में बीजेपी
नेता सुरेंद्र
मटियाला की
गोली मारकर
हत्या कर
दी। पुलिस
ने कहा
कि सुरेंद्र
अपने दफ्तर
में बैठे
थे तभी
दो हमलावरों
ने उन
पर हमला
किया। उन्हें
पकड़ने के
लिए टीम
बना दी
गई है।
दिल्ली में मिलने
वाली बिजली
सब्सिडी को
LG वी. के.
सक्सेना से
मंजूरी मिल
गई। इससे
पहले शुक्रवार
को बिजली
मंत्री आतिशी
ने कहा
कि LG ने
सब्सिडी की
फाइल अभी
तक पास
करके नहीं
भेजी है,
इसलिए सब्सिडी
जारी नहीं
रहेगी। हालांकि,
कुछ देर
बाद LG ऑफिस
की तरफ
से बताया
गया कि
गुरुवार शाम
को ही
फाइल पास
कर दी
गई है।
AAP ने इसे
जनता की
जीत बताया।
LG ने अपने नोट
में पिछले
6 साल से
बिजली कंपनियों
का ऑडिट
नहीं कराने
की आलोचना
की है।
LG ने कहा
कि कंपनियों
को जो
सब्सिडी दी
गई है,
उसका हर
हाल में
ऑडिट होना
चाहिए, ताकि
अगर कही
भी चोरी
हो रही
हो, तो
उसे रोक
सकें।
जम्मू-कश्मीर के
उधमपुर जिले
में शुक्रवार
को एक
पुल टूट
जाने से
कई बच्चों
समेत 40 लोग
घायल हो
गए। बैन
गांव के
बेनी संगम
में वैसाखी
समारोह के
दौरान यह
हादसा हुआ।
पुल जब
टूटा तो
उस पर
काफी लोग
थे। बताया
गया कि
भार ज्यादा
होने से
पुल टूट
गया।
अतीक अहमद ने
माना, उमेश
पाल की
हत्या की
साजिश रची।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,अतीक की
रिमांड कॉपी
में लिखी
बातें सामने
आ रही
हैं। इसमें
उसने कबूल
किया है
उसने ही
जेल में
बैठकर उमेश
पाल की
हत्या की
साजिश रची
थी। उसने
अपनी पत्नी
शाइस्ता को
नया मोबाइल
और सिम
लेने के
लिए भी
कहा था।
रिपोर्ट्स में दावा, अतीक ने
बताया कि
उमेश पाल
के अंगरक्षकों
पर हमले
की तैयारी
पहले से
ही कर
ली गई
थी। यह
पहले से
ही तय
था कि
पहले गनर
को गोली
मारी जाएगी
और फिर
उमेश पाल
को। यूपी ATS ने PAK कनेक्शन पर अतीक और अशरफ से
शुरू की पूछताछ। पुलिस ने दावा किया कि अतीक के संबंध ISI और लश्कर-ए-तैयबा से हैं।
माना जा रहा है कि इस केस में महाराष्ट्र ATS अबु सलेम नेटवर्क की जांच कर सकती है।
वहीं उमेश हत्याकांड में आरोपी अतीक और अशरफ को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर
भेजा। अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे हैं लेकिन रसूख के चलते पुलिस को उसकी रिमांड कभी
नहीं मिली थी। वह पांच बार विधायक व एक बार सांसद रहा है। कोर्ट में पेशी के दौरान
जब अतीक को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह कुछ देर शांत हो गया, फिर उसका चेहरा गुस्से
से भर गया।
यूपी STF द्वारा असद
अहमद के
एनकाउंटर पर
डिंपल यादव
ने उठाए
सवाल। मैनपुरी
से सपा
सांसद डिंपल
यादव ने
कहा है
कि यूपी
में लगातार
फेक एनकाउंटर
होते जा
रहे हैं।
देश में
कानून का
राज है
और यूपी
में कानून
की धज्जियां
उड़ाई जा
रही हैं।
इससे पहले
सपा प्रमुख
अखिलेश यादव
और बसपा
सुप्रीमो मायावती
भी एनकाउंटर
पर सवाल
उठा चुके
हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम
लक्ष्मण सावडी
का इस्तीफा।
कर्नाटक से
बीजेपी के
डिप्टी सीएम
रह चुके
लक्ष्मण सावडी
ने इस
बार टिकट
न मिलने
पर अपना
इस्तीफा दे
दिया है।
कर्नाटक चुनाव
के लिए
पार्टी ने
मंगलवार को
189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
थी। इसमें
लक्ष्मण की
अथनी सीट
से महेश
कुमाथली को
टिकट दिया
गया है।
इंडोनेशिया में भूकंप
के तेज
झटके। इंडोनेशिया
के तुबन
से 96 किमी
उत्तर में
भूकंप के
झटके महसूस
किए गए
हैं। भूकंप
की तीव्रता
रिक्टर स्केल
पर 7 मापी
गई है।
यह 3 बजे
के करीब
आया है।
फिलहाल, किसी
भी जान-माल के
नुकसान की
खबर नहीं
है। इंडोनेशिया
में दो
दिन में
दो बार
ये झटके
लग चुके
हैं।
तेजी से बढ़
रही कोरोना
वायरस के
संक्रमण की
रफ्तार। देश
में 7 महीने
24 दिन बाद
कोरोना के
नए केस
11 हजार के
पार। बीते
24 घंटे में
संक्रमण के
11 हजार 109 मामले सामने आए हैं,
जबकि 29 लोगों
की मौत
हुई है।
इससे पहले
पिछले साल
20 अगस्त को
11 हजार 539 केस मिले थे। स्वास्थ्य
मंत्रालय के
मुताबिक, देश
में फिलहाल
एक्टिव केस
बढ़कर 49 हजार
622 हो गए
हैं।
यूपी के पीलीभीत
जिले में
10 लाख रुपए
की अवैध
शराब बरामद
की गई
है। मामले
में भाजपा
नेता समेत
दो लोगों
को गिरफ्तार
किया गया।
पुलिस ने
शुक्रवार को
यह जानकारी
दी।भाजपा के
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जांच-पड़ताल के
बाद तथ्यों
के आधार
पर संबंधित
नेता के
खिलाफ कार्रवाई
.
स्पेन की 50 साल
की बीएट्रीज
फ्लेमिनी ने
500 दिनों तक 230 फीट गहरी और
अंधेरी गुफा
में अकेले
रहने का
रिकॉर्ड बनाया
है। 21 नवंबर
2021 को वह
गुफा में
पहुंची थीं।
यहां उन्होंने
दो जन्मदिन
भी मनाए।
उनकी सुरक्षा
के लिए
दो कैमरे
लगाए गए
थे।
यूपी के पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा
कि 2024 के
लोकसभा चुनाव
में बीजेपी
से मुकाबला
करने के
लिए सपा
विपक्षी दलों
से गठबंधन
कर सकती
है। इसके
साथ ही
उन्होंने कांग्रेस
को भाजपा
से लड़ने
के लिए
क्षेत्रीय दलों के साथ आना
चाहिए।
विवेकाधीन व्यय बढ़ने
के कारण
मार्च 2023 में क्रेडिट कार्ड से
व्यय 1.37 लाख करोड़ रुपये पर
पहुंच गया
है। भारतीय
रिजर्व बैंक
(RBI) के ताजा
आंकड़ों के
मुताबिक लगातार
13वें महीने
क्रेडिट कार्ड
से खर्च
1 लाख करोड़
रुपये से
ऊपर है,
जिससे महामारी
के बाद
ग्राहकों के
व्यय में
वृद्धि के
संकेत मिलते
हैं।ताजा आंकड़ों
के मुताबिक
करीब 63 प्रतिशत
या 86,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
ई-कॉमर्स
पर व्यय
किया गया
है, शेष
व्यय प्वाइंट
आफ सेल्स
(पीओएस) टर्मिनल
से हुआ
है। पिछले
साल के
समान महीने
की तुलना
में व्यय
28 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं फरवरी
की तुलना
में व्यय
में 15 प्रतिशत
वृद्धि हुई
है।इसके पहले
क्रेडिट कार्ड
से व्यय
का उच्चतम
स्तर अक्टूबर
2022 में था,
जब त्योहारों
के मौसम
पर किए
गए खर्च
के कारण
कुल व्यय
1.29 लाख करोड़
रुपये पहुंच
गया था।बड़े
कारोबारियों में ऐक्सिस बैंक के
कार्ड से
व्यय फरवरी
की तुलना
में 54 प्रतिशत
बढ़ा है।
उसके बाद
आईसीआईसीआई बैंक से व्यय 20 प्रतिशत
बढ़ा है।
एचडीएफसी बैंक
से व्यय
14 प्रतिशत और एसबीआई कार्ड से
11 प्रतिशत बढ़ा है।बहरहाल बैंकिंग उद्योग
ने मार्च
में 19.3 लाख
क्रेडिट कार्ड
जोड़े हैं,
जिससे क्रेडिट
कार्डों की
संख्या बढ़कर
853 लाख हो
गई है।
मार्च में
क्रेडिट कार्डों
की संख्या
में शुद्ध
बढ़ोतरी 12-15 लाख कार्ड के औसत
से थोड़ा
ज्यादा रहा
है, जितनी
वृद्धि औसतन
हर महीने
होती है।ऐक्सिस
बैंक ने
सबसे ज्यादा
23.4 लाख कार्ड
जोड़े हैं,
क्योंकि उपभोक्ता
संपत्तियों के अधिग्रहण की योजना
के तहत
सिटी बैंक
का क्रेडिट
कार्ड पोर्टफोलियो
ऐक्सिस में
समाहित हो
गया है।
मार्च तक
के आंकड़ों
के मुताबिक
ऐक्सिस बैंक
के क्रेडिट
कार्डों की
संख्या 121 लाख हो गई है।कार्ड
जारी करने
वाले अन्य
प्रमुख बैंकों
में आईसीआईसीआई
बैंक ने
करीब 7,20,239 कार्ड जोड़े हैं, जिससे
उसके कुल
कार्डों की
संख्या 144 लाख हो गई है।
वहीं एसबीआई
कार्ड ने
2,56,463 कार्ड जोड़े हैं और उसके
कार्डों की
संख्या 167.6 लाख हो गई है।देश
में सबसे
ज्यादा कार्ड
जारी करने
वाले एचडीएफसी
बैंक ने
मार्च में
2,36,770 कार्ड जोड़े हैं, जिससे मार्च
के अंत
तक उसके
कुल कार्डों
की संख्या
175.3 लाख हो गई है।वित्त वर्ष
23 में क्रेडिट
कार्ड से
व्यय बढ़कर
14 लाख करोड़
रुपये पार
कर गया
है, जो
वित्त वर्ष
22 की तुलना
में 47.27 प्रतिशत ज्यादा है, जब
कुल व्यय
9.71 लाख करोड़
रुपये था।
महामारी से
जुड़े प्रतिबंधों
में ढील
मिलने के
बाद से
ही व्यय
बढ़ रहा
है।पिछले एक
साल से
व्यय बहुत
तेजी से
बढ़ा है,
वहीं कार्डों
की संख्या
में बढ़ोतरी
को व्यय
से समर्थन
नहीं मिला
है। वित्त
वर्ष 23 में
बैंकिग उद्योग
ने 116.7 लाख
कार्ड जोड़े
हैं, जिसमें
वित्त वर्ष
22 के 111.5 लाख की तुलना में
मामूली वृद्धि
हुई है।इसकी
वजह यह
हो सकती
है कि
रिजर्व बैंक
के दिशानिर्देशों
में अनिवार्य
किया गया
है कि
जो कार्ड
साल भर
से निष्क्रिय
हैं, उन्हें
बंद किया
जाए। इसकी
वजह से
बैंकों के
कार्डों की
संख्या में
भारी कमी
आई है।
जहां तक
बाजार हिस्सेदारी
का सवाल
है, कार्डों
की संख्या
और व्यय
दोनों हिसाब
से एचडीएफसी
बैंक शीर्ष
पर है।
मार्च 2023 तक के आंकड़ों के
मुताबिक व्यय
में एचडीएफसी
बैंक की
हिस्सेदारी 27.41 प्रतिशत और
कार्डों की
संख्या में
हिस्सेदारी 20.55 प्रतिशत है।
इसके बाद
क्रमशः एसबीआई
कार्ड, आईसीआईसीआई
बैंक और
ऐक्सिस बैंक
का स्थान
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।मध्य और
उत्तरी प्रायद्वीपीय
भारत के
कुछ हिस्सों
में अधिकतम
तापमान 40 और 42 डिग्री के बीच
रहा।पश्चिमी हिमालय, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
सिक्किम, तटीय
आंध्र प्रदेश
और केरल
के कई
हिस्सों में
अधिकतम तापमान
सामान्य से
3 से 5 डिग्री
अधिक था।अगले
24 घंटों के
दौरान, महाराष्ट्र
के कई
हिस्सों और
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छींटे
पड़ने की
संभावना है।राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
गरज के
साथ बौछारें
पड़ने की
संभावना है।मध्य
प्रदेश, कर्नाटक,
केरल के
कुछ हिस्सों
और गुजरात
में 1 या
2 स्थानों पर हल्की बारिश और
गरज के
साथ छींटे
पड़ने की
संभावना है।अरुणाचल
प्रदेश और
पूर्वी असम
में हल्की
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
मध्यम वर्षा
संभव है।15
अप्रैल की
शाम से
पश्चिमी हिमालय
में छिटपुट
बारिश शुरू
हो सकती
है और
फिर धीरे-धीरे बारिश
की तीव्रता
बढ़ेगी।गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय
आंध्र प्रदेश
और ओडिशा
के अलग-अलग इलाकों
में लू
की स्थिति
संभव है।
Launch of new facilities will strengthen medical infra in
NE: PM Modi
Enforcement Directorate misleading court with false evidence
in excise policy case: Delhi CM Kejriwal
Former deputy CM, denied ticket by BJP, to join Congress in
poll-bound Karnataka
Some leaders may be leaving BJP, but workers are committed
to party: CM Bommai
Give us 35 plus LS seats from Bengal in 2024, TMC govt won't
complete term: Shah
UP govt carrying out encounters with eye on polls, claims
Akhilesh; says Constitution under threat
Punjab ex-CM Channi appears before Vigilance Bureau, slams
AAP govt for 'vendetta politics'
Culture of 'forcing silence', branding people
'anti-nationals' dangerous trend, will finish democracy: Kharge
Real 'anti-nationals' are those misusing power to divide
Indians against each other: Sonia Gandhi
Kamal Nath roped in to play 'troubleshooter' in Rajasthan
after Pilot fast against Vasundhara rule 'graft'
LG's approval to extend power subsidy in Delhi pending,
people to get inflated bills from Monday, says Min Atishi
Asad's uncle to collect body from Jhansi for last rites in
Prayagraj
Tech, alternative dispute resolution, vital for justice
delivery: PM Modi
Kerala to get Vande Bharat Express, BJP starts celebrations
CBI summons Kejriwal in excise policy scam case on Sunday
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें