बीजेपी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाएगी सामाजिक न्याय सप्ताह
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम
में वंदे
भारत एक्सप्रेस
पर पथराव,
अब चार
घंटा देरी
से होगी
रवाना
नई दिल्ली: बीजेपी
का स्थापना
दिवस आज,
पीएम मोदी
10 लाख बूथ
कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: हनुमान
जयंती आज,
गृह मंत्रालय
ने सभी
राज्यों को
जारी की
एडवाइजरी
नई दिल्ली: कांग्रेस
सांसद आज
संसद से
विजय चौक
तक करेंगे
तिरंगा फ्लैग
मार्च
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा
में सुरक्षाबलों
ने लश्कर
के एक
आतंकी को
किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली
हाई कोर्ट
में सत्येंद्र
जैन की
जमानत अर्जी
पर आज
होगी सुनवाई
गोंडा: स्कॉर्पियो ने
दुकान में
बैठे तीन
लोगों को
रौंदा, दो
की मौत,
एक की
हालत गंभीर
नई दिल्ली: दिल्ली
हाई कोर्ट
आज मनीष
सिसोदिया की
जमानत अर्जी
पर करेगा
सुनवाई
नई दिल्ली: श्रद्धा
वॉल्कर हत्याकांड
में आज
साकेत कोर्ट
में आफताब
पर तय
होंगे आरोप
संयुक्त राष्ट्र की
सर्वोच्च सांख्यिकी
संस्था के
लिए भारत
को चुना
गया, मिले
53 में से
46 वोट
ब्राजील: प्रीस्कूल में
घुसकर कुल्हाड़ी
से चार
बच्चों की
हत्या, आरोपी
ने किया
सरेंडर.
राजस्थान रॉयल्स को
एक गलती
पड़ी भारी,
पंजाब किंग्स
ने 5 रन
से हराया/
हनुमान जयंती से
पहले बंगाल
में अलर्ट,
HC के निर्देश
के बाद
3 जिलों में
पैरामिलिट्री फोर्स तैनात.
हथकरघा और पावरलूम
से जुड़ी
योजनाओं को
मंजूरीउत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हथकरघा
और पावरलूम
उद्योग से
युवाओं को
जोड़ने के
लिए बुधवार
को मुख्यमंत्री
हैंडलूम एवं
पावरलूम उद्योग
विकास योजना
(सामान्य) को मंजूरी दे दी।
एक सरकारी
बयान के
मुताबिक मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
की अध्यक्षता
में हुई
मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री
हैंडलूम एवं
पावरलूम उद्योग
विकास योजना
(सामान्य) को अनुमोदित किया गया।
महिला से 76 लाख
की ठगीबहुराष्ट्रीय
कंपनी (एमएनसी)
की एक
महिला कर्मचारी
से कथित
तौर पर
एक ठग
ने ऑनलाइन
धोखाधड़ी करके
76 लाख रुपये
से अधिक
की ठगी
कर ली।
पुलिस ने
बुधवार को
यह जानकारी
दी। पुलिस
ने पीड़ित
की शिकायत
के आधार
पर बताया,
दिव्या ने
एक ऑनलाइन
ऐप पर
खाता बनाया
था और
उस पर
कई बार
पैसे जमा
किए थे।
पुलिस ने
बताया कि
25 फरवरी को
दिव्या को
टेलीग्राम ऐप पर मीरा नाम
की एक
महिला का
मैसेज आया
था जिसने
उसे पार्ट
टाइम नौकरी
की पेशकश
की। जिसके
दो दिनों
बाद, उसे
व्हाट्सऐप पर एक महिला के
संदेश आने
लगे, जिसने
खुद को
तेजस्वी बताया।
कनाडा से आई
प्रेमिका की
हत्या कर
दफनाया शव.हरियाणा
के रोहतक
से पिछले
साल उच्च
शिक्षा प्राप्त
करने कनाडा
गई युवती
की कथित
तौर पर
उसके प्रेमी
ने ही
जून 2022 में
उस वक्त
हत्या कर
शव सोनीपत
में खेत
में दफना
दिया था
जब वह
उससे मिलने
आई थी।
पुलिस ने
बुधवार को
यह जानकारी
दी। मामले
की जांच
कर रही
भिवानी की
अपराध जांच
एजेंसी (सीआईए)
ने बताया
कि युवती
का कंकाल
गनौर के
गढ़ी -झंझरा
मार्ग के
नजदीक मंगलवार
को मिला।
उन्होंने बताया
कि महिला
की कथित
तौर पर
गोली मारकर
हत्या करने
के आरोपी
को दो
अप्रैल को
उत्तर प्रदेश
से गिरफ्तार
किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा)
के स्थापना
दिवस पर
बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को
संबोधित करेंगे।
मोदी ने
बुधवार को
स्वयं ट्वीट
कर यह
जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट
किया, ‘‘कल,
छह अप्रैल
भाजपा के
लिए अहम
दिन है
यह पार्टी
का स्थापना
दिवस है।उन्होंन
कहा कि
बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे
पार्टी कार्यकर्ताओं
को संबोधित
करूंगा।
तमिलनाडु में अनुष्ठान
के दौरान
पांच युवक
डूबेतमिलनाडु के चेन्नई में बुधवार
को मंदिर
से जुड़े
एक अनुष्ठान
के दौरान
पांच युवक
एक तालाब
में डूब
गए। पुलिस
ने यह
जानकारी दी।पुलिस
ने बताया
कि हादसा
उस वक्त
हुआ जब
पुजारी तथा
स्वयंसेवक तालाब में गए और
अनुष्ठान के
लिए एक
घेरा बना
लिया। इस
दौरान एक
व्यक्ति डूब
गया और
उसे बचाने
की कोशिश
में चार
अन्य युवक
भी डूब
गए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ने बुधवार
को शाह
राशीद अहमद
कादरी को
पद्मश्री पुरस्कार
से सम्मानित
किया. चिन्ना
जीयर स्वामी
से लेकर
मुलायम सिंह
यादव तक,
इन 53 हस्तियों
को मिला
पद्म पुरस्कार,
इसके
बाद कादरी
ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
की जमकर
तारीफ की.
उन्होंने कहा
कि आपने
यह सम्मान
देकर मुझे
गलत साबित
कर दिया.
उन्होंने कहा
कि कांग्रेस
के कार्यकाल
में मुझे
यह पुरस्कार
नहीं मिला.कादरी ने
कहा कि
यूपीए सरकार
के दौरान
मैंने इस
पुरस्कार को
पाने के
लिए 10 साल
कोशिश की
लेकिन मुझे
यह पुरस्कार
नहीं मिला.
इसके बाद
मैं यह
सोचने लगा
कि बीजेपी
की सरकार
आने के
बाद मुझे
और भी
यह सम्मान
नहीं मिलेगा
लेकिन प्रधानमंत्री
मोदी ने
इस पुरस्कार
के लिए
मुझे चुनकर
मुझे गलत
साबित कर
दिया.शाह
राशीद अहमद
कादरी एक
प्रसिद्ध शिल्पकार
हैं. वह
विश्व स्तर
पर शिल्प
को बढ़ावा
दे रहे
हैं. बीदरी
में कई
नए पैटर्न
और डिज़ाइन
पेश करने
के लिए
जाने जाते
हैं. कला
के क्षेत्र
में उनके
योगदान के
लिए उन्हें
पद्म श्री
2023 से सम्मानित
किया गया
है.वहीं,
पद्मश्री से
सम्मानित अहमद
हुसैन-मोहम्मद
हुसैन ने
भी प्रधानमंत्री
मोदी की
तारीफ में
कसीदे पढ़े.
उन्होंने कहा
कि हम
पद्म पुरस्कार
के लिए
भारत सरकार
के बहुत
शुक्रगुजार हैं क्योंकि पहले पद्म
पुरस्कार देने
का तरीका
दूसरा होता
था लेकिन
आज खोज
होती है
और आज
नए तरीके
नए लोगों
को खोज
कर सामने
लाया जाता
है.बता
दें कि
बुधवार को
कुल 53 लोगों
को पद्म
पुरस्कार से
नवाजा किया
गया. इनमें
3 पद्म विभूषण,
5 पद्म भूषण
और 45 पद्मश्री
शामिल थे.
गणतंत्र दिवस
की पूर्व
संध्या पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 106 पद्म
पुरस्कार देने
की घोषणा
की थी.
आगामी पांच राज्यों
के चुनाव
के लिए
बीजेपी ने
अपनी तैयारियां
शुरू कर
दी है.
इस बीच
अनुसूचित जाति
के वोटर्स
तक अपनी
पहुंच बनाने
के लिए
बीजेपी 6 अप्रैल
से 14 अप्रैल
तक सामाजिक
न्याय सप्ताह
मनाएगी. बीजेपी
के राष्ट्रीय
महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा
कि छह
अप्रैल तो
बीजेपी का
स्थापना दिवस
है. इस
मौके पर
देश के
प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित
करेंगे और
सभी बीजेपी
कार्यालय में
ध्वजारोहण होगा.इसी के साथ
BJP नेता ने
कहा कि
समाज के
सभी वर्गों
तक जाने
के लिए
केवल चुनाव
आधार नहीं
होता है.
इसलिए हर
महापुरुष के
जयंती में
हम अलग
अलग वर्गों
तक पहुंचते
हैं. फिर
11 तारीख को
ज्योतिबा फुले
का जन्मदिवस
है फिर
14 को अबेंडकर
जयंती है.
आज राष्ट्रीय
अध्यक्ष जी
महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
कहां क्या
क्या किया
जा सकता.
संगठन को
और मजबूत
कैसे करें.
राजनीतिक पार्टी
है तो
चुनाव जहां
जहां है
वहां की
चर्चा होगी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों और
उत्तरी तटीय
ओडिशा में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, दक्षिण
छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल,
तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम उत्तर
प्रदेश, पूर्वी
मध्य प्रदेश
में हल्की
बारिश और
मध्य महाराष्ट्र
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर
भारत, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों, केरल,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।तटीय
आंध्र प्रदेश,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
बारिश संभव
है।तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान
और दक्षिण-पश्चिम पंजाब
में 1 या
2 स्थानों पर गरज के साथ
बारिश हो
सकती है।देश
के उत्तर
पश्चिमी, मध्य
और पूर्वी
भागों में
दिन के
तापमान में
धीरे-धीरे
वृद्धि होगी।
Hanuman Jayanti: MHA asks states, UTs to ensure law and
order, peaceful observance of festival
Telangana BJP chief Bandi Sanjay Kumar taken into custody by
police
NCERT drops texts on Gandhi, Hindu-Muslim unity, RSS ban
from class 12 textbook
Cong still run by remote control, inexperienced sycophants:
Azad
New evidence against Sisodia in excise scam case: ED claims
in court
Suspect held in Kerala train fire incident that claimed 3
lives
Modi hails work under Mission Amrit Sarovar, says it's
infusing new energy in 'Amrit Kaal' resolves
Amid rising Covid cases, SC says willing to hear lawyers
through video conferencing
SC lifts telecast ban on MediaOne, says critical views can't
be termed anti-establishment
Rescue operations underway in Sikkim to find tourists
trapped in avalanche
Congress left with no ideology: Scindia
Modern Indian history should start from 2014: Sibal's dig at
govt over 'deletions' from NCERT textbooks
Gangster Deepak 'Boxer' brought to India from Mexico
India moving towards Ram Rajya: Rajnath Singh
Rahul Gandhi disqualification: Kharge accuses Centre of
double standards
SC refuses to entertain plea of 14 parties alleging misuse
of central probe agencies
US recognises Arunachal Pradesh as India's integral part: WH
4,435 fresh Covid cases in India, highest single-day rise in
163 days
Kannada film actor Sudeep backs CM, Bommai says he will
campaign for BJP in Assembly poll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें