सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत 600 से ज्यादा भारतीय देश वापस

 

आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह और BJP चीफ जेपी नड्डा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

एक्ट्रेस जिया खान केस में विशेष अदालत आज फैसला सुना सकती है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के जेवर्गी में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे

दिल्ली शराब घोटाला: अरुण पिल्लई और अमनदीप ढल के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल.

दिल्ली शराब घोटाले में अमनदीप ढल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जाने वाली है।

एशियन गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर कौर सिंह का निधन, पद्मश्री से किए जा चुके थे सम्मानित.

ओलिंपिक संघ ने कहा - धरने से देश की छवि खराब हुई

दिल्ली के जंतर मंतर पर देश ने नामी पहलवानों के धरने पर भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी. टी. उषा ने गुरुवार को उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है।विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई नामी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ गुरुवार को भी जंतर मंतर पर धरना दिया। उधर, IOA ने WFI के कामकाज के संचालन के लिए चुनाव होने तक एक एडहॉक कमिटी का गठन किया है। इसमें पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा और हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज भी शामिल हैं। हालांकि उनका नाम अभी तय नहीं हुआ है। पहलवान विनेश फोगट ने कहा, अगर हम सड़क पर बैठे हैं तो कुछ मजबूरी रही होगी। पीटी उषा को हम खुद आइकन मानते थे। मैंने उनको फोन भी किया था। उन्होंने फोन नहीं उठाया। बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने पीटी उषा से इतने सख्त कमेंट की उम्मीद नहीं की थी। हमें उम्मीद थी कि वह हमारा समर्थन करेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि महिला पहलवानों की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। पूछा है कि उन्होंने FIR दर्ज क्यों नहीं की।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ मैं 12 घंटे बैठा। उनकी बात सुनी, कमिटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। पहलवानों के कहने पर ही बबीता फोगाट को कमिटी में शामिल किया गया। हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। खेल हमारी प्राथमिकता है।

समलैंगिक शादी को लेकर गुरुवार को छठे दिन भी सुनवाई हुई। बेंच ने मौखिक तौर पर केंद्र से पूछा कि क्या आप सेम सेक्स कपल के संबंधों को मान्यता दिए बगैर बेनिफिट देने के लिए तैयार हैं। इस तरह के कदम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि वे बहिष्कृत नहीं होंगे। उनके हितों की सुरक्षा और सोशल वेलफेयर सुनिश्चित हो सकेगी। जस्टिस नरसिंम्हा ने कहा कि जब भी हम मान्यता देने की बात कर रहे हैं तो इसका मतलब हमेशा यह नहीं है कि हम शादी को मान्यता देने की बात कर रहे हैं। असोसिएशन को मान्यता भी हो सकती है ताकि उन्हें कुछ खास बेनिफिट मिल सके। मान्यता ऐसा हो कि उन्हें बेनिफिट मिल सके। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने इस पर कहा कि हम कोर्ट को आश्वास्त करना चाहते हैं कि वह इस मामले में जो हो सकेगा वो करेंगे। उन्होंने अदालत से कहा कि समलैंगिक विवाह में पत्नी कौन होगा, जिसे भरण-पोषण का अधिकार मिलता है। भविष्य में तलाक के मामलों में नॉन LGBT पत्नी के अधिकार प्रभावित होंगे। ऐसे मामले भी होंगे कि पति गुजारा भत्ते का दावा करेगा। हेट्रो सेक्सुअल कपल के बीच भी इस तरह के सवाल उठेंगे। इसके अलावा भी परेशानी है मसलन उत्तराधिकार का मामला है। मामले में अगली सुनवाई तीन मई को होगी।जस्टिस एसके कौल ने कहा कि 2018 में समलैंगिकता को अपराध की कैटिगरी से बाहर करने के बाद कई कपल नजदीकी संबंध में गए। ऐसे में केंद्र को कभी इस बारे में सोचना चाहिए कि रोजाना की जिंदगी में ये लोग क्या फेस कर रहे हैं। लिव इन रिलेशनशिप भी एक कैटगरी है। उसमें भी कुछ दायित्व हैं जिनका पालन करना होता है। जैसे बैंक अकाउंट, गोद लेने की प्रक्रिया और दूसरे मसले हैं। इन तमाम मसलों को सरकार को देखना चाहिए। सॉलिसीटर जनरल ने इस पर कहा कि हम आश्वास्त करना चाहते हैं कि वह इस मामले में कोर्ट को सहयोग करेंगे।

गृह युद्ध का सामना कर रहे सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत 600 से ज्यादा भारतीय देश वापस चुके हैं। भारतीय वायु सेना के सी17 विमान से 246 भारतीयों का दूसरा जत्था गुरुवार दोपहर मुंबई पहुंचा। सूडान से अब तक 1100 भारतीयों को समुद्री और हवाई रास्ते से सऊदी अरब लाया जा चुका है। इनमें से 367 भारतीय बुधवार रात जेद्दा से नई दिल्ली पहुंचे। बाकी जेद्दा में हैं जिन्हें जल्द भारत लाया जाएगा। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा, कुल छह जत्थों में करीब 1100 भारतीय सूडान से सुरक्षित निकाले गए। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को बताया कि वहां अभी 3500 भारतीय और 1000 भारतीय मूल के लोग फंसे हैं। उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। हमारा मकसद जल्द से जल्द अपने लोगों को भारत लाना है। सूडान में हालात बेहद खराब हैं। हर भारतीय को वहां से निकालेंगे।

सूडान से आए लोगों का कहना है कि वापस आने पर राहत मिली है। यह चमत्कार जैसा है। कभी नहीं सोचा था कि हम लौट सकते हैं। दिव्या राजशेखरन ने कहा कि संघर्ष के दौरान हमारा सारा पैसा और कीमती सामान छीन लिया गया। हम वापस लौटने की सभी उम्मीदें खो चुके थे। मेरे पास एक जोड़ी कपड़े और पासपोर्ट ही है।

उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 साल बाद गुरुवार सुबह सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की रिहाई जेल सजा छूट आदेश के तहत हुई है। हाल में बिहार सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव किया था, जिससे मोहन समेत 27 अभियुक्तों की समय से पहले रिहाई का रास्ता साफ हुआ। बिहार सरकार ने 10 अप्रैल को बिहार जेल नियमावली, 2012 में संशोधन किया था। इसमें उस क्लॉज को हटा दिया, जिसमें कहा गया था कि ड्यूटी पर मौजूद लोकसेवक की हत्या के दोषी को जेल की सजा में माफी/छूट नहीं दी जा सकती। आलोचकों का कहना है कि मोहन की रिहाई में मदद के लिए ऐसा किया गया। उधर पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बिहार के जेल नियमों में संशोधन को चुनौती दी गई है। इसी संशोधन की वजह से आनंद मोहन को रिहाई मिली है।

दिवंगत आईएएस अधिकारी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन को रिहा करने के बिहार सरकार के फैसले पर निराशा जताई है। कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा कि यह दुख भरी बात है। हमने सोचा ही नहीं था, उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा। सुना है, वह चुनाव में उतरेंगे और अपनी पार्टी भी बना सकते हैं। नीतीश कुमार ने जो भी फैसला लिया है यह बिल्कुल गलत है। इस फैसले पर दोबारा से विचार किया जाए। हम सुप्रीम कोर्ट को भी अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी से रिक्वेस्ट है कि वह हमारी फैमिली के बारे में सोचें। हम तो यही चाहते हैं कि उनको दोबारा जेल भेजा जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री की तुलना 'जहरीले सांप' से करने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खरगे से माफी की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति विपक्षी दल की नफरत सामने रही है। उन्होंने खरगे की इस सफाई को खारिज कर दिया कि वह बीजेपी की विचारधारा की तुलना जहरीले सांप से कर रहे थे। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत गडग जिले में खरगे ने कहा था, मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। आप छूएंगे तो मर जाएंगे। खरगे ने बाद में कहा कि मैंने बस इतना कहा था कि बीजेपी सांप की तरह है और पार्टी की विचारधारा जहर की तरह है। इस विचारधारा का समर्थन किया तो मौत निश्चित है। मैंने मोदी के खिलाफ नहीं बोला।

पीएम ने कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं से जनता कोडबल इंजनसरकार के फायदे गिनाने औररेवड़ी संस्कृति से आगाह करने का आह्वान किया। कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की वॉरंटी ही खत्म हो चुकी है उसकीगारंटी’ (चुनावी वादों) का क्या मतलब है। पीएम ने कहा कि मुफ्तखोरी के कारण राज्य कर्ज में डूबे हुए हैं। देश इस तरह नहीं चलाया जा सकता।

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है और FIR दर्ज करने की मांग की है। शाह ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य दंगों की चपेट में रहेगा। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शाह के बयान का मकसद प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू से कहा कि भारत-चीन संबंधों का विकास सीमा पर अमन-चैन की स्थिति पर आधारित है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सभी मुद्दों का हल मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक निकाला जाना चाहिए। सिंह ने पूर्वी लद्दाख में तीन साल से जारी सीमा विवाद के बीच शांगफू के साथ द्विपक्षीय बैठक में यह बात कही। शांगफू शुक्रवार को भारत की मेजबानी में हो रहे एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे और राजनाथ से बैठक की।

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में अब दिवाली की छुट्टी होगी। सेनेटर निकिल सावल ने बताया कि दिवाली को छुट्टी के रूप में मान्यता देने के लिए सेनेट ने सर्वसम्मति से वोट किया। इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनियावासियों की तरफ से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आधिकारिक मान्यता का हकदार है।

मादक पदार्थ रखने के आरोप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में गिरफ्तार की गईं अभिनेत्री क्रिसन परेरा (27) को रिहा कर दिया गया है। रिहाई के बाद परेरा ने सोशल मीडिया पर लिखा-26 दिन जेल में रहने के दौरान मैंने अपने बालों को लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर टाइड से धोया और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों ने अभिनेत्री को अपने जाल में फंसाया था। आरोपियों ने अभिनेत्री को एक वेब सीरीज में काम दिलवाने का वादा किया और ऑडिशन के बहाने शारजाह भेज दिया। आरोपियों ने उन्हें एक ट्रोफी भी दी जिसमें मादक पदार्थ थे। परेरा पर मादक पदार्थ रखने का आरोप लगा और 1 अप्रैल को शारजाह में गिरफ्तार कर लिया गया। परेरा की गिरफ्तारी के बाद आरोपी रवि बोभते, एंटनी पॉल ने उन्हें छुड़ाने के लिए उनकी मां से 80 लाख मांगे। अभिनेत्री की मां ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

मुंबई पुलिस ने यूएई में अधिकारियों को तमाम दस्तावेज भेजे थे जिसके बाद वहां इसकी गहराई से जांच की गई और बुधवार रात परेरा को रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी से जुड़ी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, क्रिसन परेरा एक-दो दिन में मुंबई लौट सकती हैं। उनकी मां ने कहा कि मुंबई पुलिस की मदद के बिना उन्हें छुड़ा पाना संभव नहीं था।

नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने मनाली और रोहतांग पास के बीच चलने वाली गाड़ियों की संख्या में छूट देने से इनकार कर दिया। ट्रिब्यूनल ने कहा कि ग्लेशियर और क्लाइमेट चंज पर गाड़ियों का प्रतिकूल प्रभाव संख्या बढ़ाने की इजाजत नहीं देता। सैलानियों की बढ़ती भीड़ से पहाड़ों के बिगड़ते पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने के मकसद से ट्रिब्यूनल ने 2015 में एक आदेश पारित किया था और उस इलाकों के लिए गाड़ियों की रोजाना 1000 तक की सीमा तय कर दी थी। NGT ने कहा कि गाड़ियों की सीमित संख्या की वजह से एयर क्वालिटी के आंकड़े भले ही अच्छे हैं। लेकिन इनके आधार पर गाड़ियों की संख्या एक हजार से बढ़कर 5 हजार कर देना सही होगा। अटल टनल के खुल जाने या पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो जाने से उस स्थिति में बदलाव नहीं जाता है जिसकी वजह से इस ट्रिब्यूनल ने प्रतिबंध से जुड़े पहले के आदेश जारी किए थे।हिम आंचल टैक्सी यूनियनने गाड़ियों की संख्या संबंधी शर्त में ढील देने का अनुरोध किया था, जिसे NGT ने खारिज कर दिया।

शिरडी साईं बाबा के मंदिर में CISF की तैनाती के फैसले को लेकर विरोध में मंदिर प्रशासन और भक्तों ने 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल बंद का ऐलान किया है। कई संगठनों ने यहां के सभी बाजारों, ट्रांसपोर्टरों, कमर्शल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की ओर से बंद की अपील की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक, CISF कवर केवल मंदिर क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने हावड़ा और हुगली जिलों में रामनवमी समारोह के दौरान हुई हिंसा की जांच NIA को सौंप दी है। हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को निर्देश दिया कि वह कलियागंज में नाबालिग लड़की की अप्राकृतिक मौत की जांच से जुड़ी रिपोर्ट 2 मई तक दाखिल करे।

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक छात्रनेता को निष्कासित किए जाने के डीयू के आदेश को रद्द कर दिया। उनके खिलाफ कार्रवाई BBC डॉक्युमेंट्री दिखाए जाने के मामले में हुई थी। कोर्ट ने कहा, डीयू की कार्रवाई नेचरल जस्टिस का उल्लंघन है।

मुंबई के जिओ कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार शाम आयोजित 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में कई बॉलिवुड सितारों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। सलमान खान, जाह्नवी कपूर और मनीष पॉल की परफार्मेंस पर लोग झूम उठे। महाराष्ट्र टूरिज्म के साथ आयोजित इस समारोह को बतौर टाइटल पार्टनर प्रेजेंट किया हुंडई मोटर इंडिया ने, डेस्टिनेशन पार्टनर महाराष्ट्र टूरिज्म और को-प्रेजेंट किया विमल इलायची ने।

आबकारी नीति से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12 मई तक के लिए बढ़ाया। इससे पहले अदालत ने 17 अप्रैल को सिसोदिया की हिरासत को 10 दिन के लिए बढ़ाते हुए 27 अप्रैल तक कर दिया था।

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के अरनपुर में शहीद हुए 10 जवानों को दी गई अंतिम सलामी। दी गई। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दंतेवाड़ा पहुंचे। दोनों नेताओं ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। सीएम बघेल ने कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट के सर्वर पर साइबर अटैक। डाटा हुआ चोरी। हैकिंग के बाद बिटकॉइन में 40 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। साइबर हमलावरों ने दो दिन का वक्त दिया है और तय वक्त में फिरौती देने पर यह रकम बढ़ाकर 80 करोड़ करने की धमकी दी। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के पहली तिमाही के नतीजे जारी। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी। कंपनी के लाभ और राजस्व दोनों के परिणाम वॉल स्ट्रीट के अनुमानों से मामूली रूप से पार कर गए हैं। मेटा ने यह भी बताया कि उसके प्रमुख प्लेटफॉर्म फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ता 3 बिलियन के करीब पहुंच गए हैं।

कश्मीर फाइल्स के लिए विवेक अग्निहोत्री को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में सात अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। बावजूद इसके उन्होंने शो का बहिष्कार कर दिया है। विवेक ने कहा, "मैं किसी भी दमनकारी और करप्ट सिस्टम या अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं जो लेखकों, निर्देशकों और फिल्म के अन्य एचओडी और क्रू मेंबर्स को स्टार्स के नीचे या नौकर की तरह समझता है।''

मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा। 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना एक्सप्रेस-वे के मुंबई जाने वाली लेन पर खोपोली निकास के पास हुई। हादसे के कारण मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों को रोक दिया गया।

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनापुर जिले के कालियागंज में 17 वर्षीय लड़की से कथित दुष्कर्म और मौत के बाद भड़की हिंसा। हिंसा में घायल हुए लोगों की इलाज के दौरान मौत। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। कालियागंज में 30 अप्रैल की सुबह तक बंद रहेगा इंटरनेट।

लंदन में खालिस्तान समर्थकों के बढ़ते प्रभाव पर जताई गई चिंता। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्लूम रिव्यू कमीशन बनाई थी। इस कमीशन ने ऋषि सुनक सरकार से आग्रह किया है कि वो लंदन में खालिस्तानी समर्थकों को बढ़ रहे प्रभाव पर गौर करें और इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए कोई कदम उठाए।

जेल मैनुअल में बदलाव के बाद जेल से रिहा किए गए बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह। डीएम जी कृष्णैया की हत्या के केस में पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा हुई थी। 16 साल बाद उनकी रिहाई हुई है। IAS एसोसिएशन ने आनंद की रिहाई पर विरोध जताया, कहा- कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं, दलित संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में बीजेपी के 50 लाख कार्यकर्ताओं से वर्चुअल बात की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगर कार्यकर्ता लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे, तो लोग आशीर्वाद जरूर देंगे। बूथ जीतने की शुरुआत तब होती है जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों को जीत लेता है, उनके दिल को जीत लेता है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

पिछले 24 घंटे के दौरान केरल, माहे, विदर्भ सहित ओडिशा में कई स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ छींटे देखे गए। तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई है।

जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और तेलंगाना में ओलावृष्टि देखी गई है। अगले 24 घंटे के दौरान मध्य भारत में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है।अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।क्षिण भारत में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में अगले 5 दिनों के दौरान गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, मध् महाराष्ट्र और गरज चमक के साथ हल्की से छिटपुट बारिश की संभावना है। 28-29 अप्रैल, 2023 के दौरान राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान (temperature today) में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि 2-3 दिनों के बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है।



Singapore executes Indian-origin cannabis trafficker

CM's house saw three incidents of roof collapse, BJP diverting attention from real issues: AAP

Preliminary probe needed before FIR on sexual harassment allegations of wrestlers: Delhi Police to SC

BJP slams Kejriwal for Rs 45 crore renovation on residence, calls him 'maharaj'

PM Modi appreciates welcome of Vande Bharat at Thrissur station, calls it terrific

Operation Kaveri: 530 Indians evacuated from Sudan so far

School in Delhi receives bomb threat, police say no suspicious object found yet

AAP's Shelly Oberoi becomes mayor of Delhi, BJP's Shikha Rai withdraws nomination

India has the courage to do something, even in most difficult circumstances: PM Modi

People throng SAD office to pay homage to Parkash Singh Badal; PM pays floral tributes

'Brazenly intimidatory statement': Jairam Ramesh slams Shah's remarks on Karnataka polls

Yogi Adityanath slams Cong over 'anti-constitutional' religion-based reservation in poll-bound Karnataka

Consider leaving questions raised in same sex marriage pleas to Parliament: Centre to SC

'Very difficult' to engage with a neighbour who practises cross-border terrorism': EAM Jaishankar on Pak

Ten police personnel, driver killed in blast carried out by Naxalites in Chhattisgarh's Dantewada

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर