वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम


 

आज पीएम मोदी राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

तोशाखाना मामले में इमरान खान की याचिका पर लाहौर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा

मध्य प्रदेश: सरदारपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी करेगा

हमारा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया, माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गयी थी- अतीक अहमद

चेन्नई: डीएमके और उसके सहयोगी आज राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन

रायपुर : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज बस्तर का दौरा करेंगी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुड फ्राइडे शांति समझौते के 25 साल पूरे होने पर बेलफ़ास्ट पहुंचे

म्यांमार की सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में कई बच्चों सहित 100 से अधिक लोग मारे गए

कांग्रेस ने शिमला नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

बाइडेन की यात्रा से पहले उत्तरी आयरलैंड की पुलिस ने संदिग्ध पाइप बम बरामद किए

पटना सिटी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 5 लोग घायल.

कमलनाथ का दिल्ली दौरा आज, राजस्थान में कांग्रेस के आंतरिक गतिरोध के बीच कमलनाथ दिल्ली रवाना होंगे, पार्टी के शीर्ष नेताओ से कर सकते है मुलाकात.

आज से नवनियुक्त शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग. प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम.

भोपाल के BHEL ग्राउण्ड में होगा कार्यक्रम सीएम शिवराज भी हो सकते है कार्यक्रम में शामिल

उत्तराखण्ड के मसूरी में होने वाले कॉउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मॉर्केटिंग बोर्ड्स (सीओएसएएमबी) के राष्ट्रीय सेमिनार में कृषि मंत्री कमल पटेल होंगे शामिल.

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसको...

दिल्ली में नीतीश कुमार ने की लालू प्रसाद से मुलाकात, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर.

म्यांमार की सेना ने नागरिकों की भीड़ पर बरसाए बम, महिलाओं और बच्चों समेत 100 से.

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों की यात्रा को आसान बनाएगी कटरा की आईएमएस परियोजना :

तेजस्वी यादव ने कहा- लोकसभा चुनाव से डर रही है केंद्र की भाजपा सरकार

महाराष्ट्र में सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे ने की शरद पवार से मुलाकात

नेपाल में 3 महीने बाद कोविड-19 के कारण पहली मौत, बीते 24 घंटे में आए 106 नए...

IPL 2023 MI vs DC : दिल्ली की लगातार चौथी हार, आखिरी गेंद पर मुंबई ने मारी बाजी

NCRTC ने सेमी-हाई स्पीड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का बदला नाम,

अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन से मिलीं निर्मला सीतारमण, आर्थिक साझेदारी पर चर्चा.

पीटरसन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स के प्रमुख एडम एस पोसेन ने सीतारमण से पूछा कि पश्चिमी मीडिया में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ हिंसा की ख़बरें रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है? इस पर सीतारमण ने कहा, ''मुझे लगता है कि इन झूठ का जवाब वो निवेशक हैं, जो भारत आकर पैसा लगा रहे हैं और वो लगातार रहे हैं. निवेश की मेज़बानी करने को लेकर दिलचस्प पक्ष होने के नाते मैं सिर्फ़ ये कहना चाहूंगी कि आप ख़ुद भारत आकर देखें कि वहां क्या हो रहा है.'''जो लोग भारत में आए तक नहीं, उनके बनाए नज़रिए और रिपोर्ट पर भरोसा करने के बजाय ख़ुद आकर देखें.''मैं ये साफ़ कर देना चाहती हूं कि आप जो नज़रिया बता रहे हैं, मैं उससे सहमत नहीं हूँ. भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुसलमान आबादी बसती है और ये आबादी बढ़ रही है. अगर ये नज़रिया सही है या फिर ये हक़ीक़त है कि उनकी ज़िंदगी मुश्किल है या फिर स्टेट की मदद से मुश्किल बनाई जा रही है जैसा कि ज़्यादातर लेखों में लिखा होता तो क्या ऐसा होता, क्या भारत में मुसलमानों की आबादी साल 1947 की तुलना में बढ़ रही होती.''उन्होंने कहा,''मैं एक देश का नाम लेना चाहती हूं ताकि अंतर को और स्पष्ट किया जा सके. पाकिस्तान की स्थापना ठीक उसी समय हुई थी. भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान बना. पाकिस्तान ने ख़द को इस्लामिक देश के रूप में घोषित किया, लेकिन ये भी कहा गया कि अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. वहां हर अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या घट रही है या मैं ज़्यादा सख़्त शब्दों में कहूं तो उनका वजूद मिटाया जा रहा है.''''यहां तक कि मुसलमानों के कुछ समुदाय भी ग़ायब हो रहे हैं. मुहाजिर, शिया और हर उस समूह के ख़िलाफ़ हिंसा जारी है, जिसे मुख्यधारा में नहीं गिना जाता, जिन्हें सुन्नी कहा जाता है. भारत में मुसलमानों के हर संप्रदाय मिल जाएंगे. वो कारोबार कर रहे हैं, उनके बच्चों को शिक्षा मिल रही है, सरकार की तरफ़ से फेलोशिप मिल रही है.''

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना योजना सम्मलेन में भाग लेंगे. सीएम सुबह भोपाल से 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 11.55 बजे शुजालपुर पहुंचेंगे. स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.15 बजे भोपाल के लिए होंगे रवाना.

राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ जयपुर के शहीद स्मारक पर मौन व्रत रखे पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपना धरना खत्म कर दिया है। वह वसुंधरा राजे की सरकार में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर अड़े थे। उन्होंने कहा कि धरना भले खत्म हो जाए पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। खबर थी कि पायलट आज 11 से शाम 5 बजे तक मौन व्रत धारण करेंगे लेकिन वह अनशन के 2 घंटे बाद ही लोगों से बात करते दिखाई दिए। हालांकि औपचारिक तौर पर उनका मौन व्रत 5 बजे ही खत्म हुआ।

असम में भाजपा डिब्रूगढ़ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाएगी और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही असम की भी 14 में से 12 सीटें जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक जमाने में पूर्वोत्तर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था मगर अब यहां से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।

संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहली बार केरल के वायनाड दौरे पर पहुंचे। वह 2019 में वायनाड से ही सांसद चुने गए थे। राहुल के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वायनाड पहुंची हैं। दोनों यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल और प्रियंका कलपेट्टा में आयोजित 'सत्यमेव जयते' नाम से एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है, इस रोड शो में पार्टी के नहीं बल्कि तिरंगे को लहराया जाएगा।

संसद के मानसून सत्र में डेटा प्रोटेक्शन बिल पेश किया जाएगा। व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी 2021 को चुनौती देने के मामले में अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमानी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि डेटा प्रोटेक्शन बिल तैयार है और इसे संसद के मानसूत्र सत्र में लाया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर में डाक बंगला के पास एक मिनी बस पलटने से कम से कम 27 लोग घायल हो गए हैं। बस रामनगर से सुरनी जा रही थी। उधमपुर पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भांजी उंजिला ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में वकील के जरिए सरेंडर की अर्जी दायर की है। कोर्ट ने मनगंज थाने से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद अतीक के परिवार के सदस्य एक-एक कर सरेंडर कर रहे हैं।

करीब 16 दिनों के बाद एक बार फिर अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। कई घंटों की कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है। अतीक की वैन के साथ यूपी पुलिस की गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है। जेल से बाहर निकलते ही अतीक को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मीडिया से कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश हो रही है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के शिवमोगा से विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खत लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। अपने खत में ईश्वरप्पा ने लिखा कि वह चुनावी राजनीति से अलग हो रहे हैं। पार्टी ने अब तक जो-जो जिम्मेदारियां उन्हें दीं, उसके लिए धन्यवाद। बता दें कि के. एस. ईश्वरप्पा साल 2012-13 में कर्नाटक के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं।

तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों के फर्जी पिटाई विडियो शेयर करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोई राहत नहीं दी है। कोर्ट ने मनीष कश्यप के खिलाफ हो रही कठोर कार्रवाई पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया है। हालांकि तमिलनाडु और बिहार में कश्यप के खिलाफ दर्ज केस को क्लब करने के मामले में कोर्ट ने दोनों राज्यों की पुलिस को नोटिस जारी किया है। अब मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

पूर्वी लद्दाख़ की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश के अंजाव ज़िले के सीमावर्ती गाँव किबिथु में 4800 करोड़ रूपए की लागत वाले 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि वो ज़माने चले गए, जब कोई भारत की भूमि का अतिक्रमण कर सकता था. उन्होंने कहा कि आज सुई की नोंक जितनी भूमि का भी अतिक्रमण कोई नहीं कर सकता, क्योंकि आईटीबीपी और भारतीय सेना वहाँ मौजूद है.चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने दक्षिणी तिब्बती क्षेत्र के अंदर अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को दिखाने वाले मानचित्र के साथ 11 जगहों की सूची जारी की, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के क़रीब का एक शहर भी शामिल है.भारत ने चीन की नाम बदलने की इस कोशिश को ख़ारिज कर दिया था.अरुणाचल प्रदेश पर चीन की यह तीसरी ऐसी सूची है, जिसमें स्थानों को मानकीकृत भौगोलिक नाम देने का तर्क देकर उन जगहों के नाम बदलने की कोशिश की गई है.साल 2017 में चीनी ने छह जगहों की एक ऐसी ही सूची जारी की थी. फिर दिसंबर 2021 में अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों की एक सूची जारी कर उन जगहों का नाम बदलने की कोशिश की गई थी. इस कार्यक्रम का मक़सद चिन्हित सीमावर्ती गाँवों के लोगों के जीवनस्तर में सुधार करने और उन्हें अपने मूल स्थानों पर रहने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे इन गाँवों से पलायन रुक सके और सीमा की सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिल सके. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड z हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख़ में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गाँवों की 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के तहत व्यापक विकास के लिए पहचान की गई है. पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर 662 गाँवों की पहचान की गई है, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के 455 गाँव शामिल हैं.इस प्रोग्राम के तहत ज़िला प्रशासन केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं पर 100 फ़ीसदी अमल सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक और पंचायत स्तर पर कार्य योजना तैयार करेगा.गाँवों के विकास के लिए पहचान किए गए फ़ोकस क्षेत्रों में सड़क संपर्क, पेयजल, सौर और पवन ऊर्जा सहित बिजली, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, पर्यटन केंद्र, बहुउद्देश्यीय केंद्र और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचा और स्वास्थ्य कल्याण केंद्र शामिल हैं.साथ ही "स्वर्ण जयंती सीमा प्रकाश कार्यक्रम' के तहत अरुणाचल प्रदेश की नौ माइक्रो हाइडल परियोजनाओं का उदघाटन किया जा रहा है.सरकार का कहना है कि ये बिजली परियोजनाएँ सीमावर्ती गाँवों में रहने वाले लोगों के सशक्तिकरण में मदद करेंगी.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 साल पहले ये चिंता जताई जा रही थी कि सीमावर्ती इलाक़ों के गाँव ख़ाली हो रहे हैं, लेकिन अब 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के तहत बैंकिंग, बिजली, रसोई गैस, नौकरियाँ, भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएँ लोगों तक पहुँचेंगी, जिससे लोगों को इन इलाक़ों से पलायन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. किबिथू अरुणाचल प्रदेश के सबसे दूर स्थित सर्कल मुख्यालयों में से एक है और ये भारत और चीन की सीमा के बहुत ही नज़दीक है.राजधानी दिल्ली से किबिथू की दूरी क़रीब 2700 किलोमीटर है. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से भी किबिथू की दूरी क़रीब 600 किलोमीटर है.इसीलिए गृह मंत्री अमित शाह का वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत करने के लिए किबिथू जाने को एक सामरिक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है. "चीन की रणनीति इंक्रीमेंटल एन्क्रोचमेंट की है. इसके तहत चीन पहले सड़कें बनाता है, फिर उनके नज़दीक कुछ गाँव बसा देता है, सीमा से जुड़ा क़ानून पास करता है और ज़मीन पर दावा कर देता है. अगर चीन ऐसा कर रहा है, तो भारत को भी ऐसा ही करना होगा. भारत को भी सड़कें और हाइडल प्रोजेक्ट बनाने होंगे जिससे सीमा के इलाक़ों में लोगों को रोज़गार भी मिले और वो वहाँ से पलायन करें." मेजर जनरल अस्थाना कहते हैं कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का मक़सद यही है कि सीमा के इलाक़ों में ज़्यादा गाँव बसाए जाएँ और उनमें निवेश किया जाए ताकि वहाँ के लोगों को भी समावेशी विकास महसूस हो.

पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश हुई।सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तरी कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में हल्की बारिश हुई।असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी हिमालय के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश संभव है।अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है।अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज सतही हवा चल सकती है।



Radical preacher Amritpal Singh's aide Papalpreet sent to Dibrugarh prison

TMC's Luizinho Faleiro quits as Rajya Sabha MP

India to see normal rains during southwest monsoon season: IMD

BJP will return to power by winning over 300 LS seats in next year's polls: Shah

UP police leave with gangster-politician Atiq Ahmad from Gujarat's Sabarmati Jail for Prayagraj

Taking away MP tag won't stop me from representing people of Wayanad: Rahul Gandhi

SC dismisses Tamil Nadu's pleas against Madras HC order allowing RSS to hold marches in state

Land-for-jobs case: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav appears before ED

Cong will join hands with all like-minded political parties to defend Constitution: Sonia Gandhi

Rajya Sabha chairman should be impartial: Cong hits back at Dhankhar

FM invites American businesses to invest in India, says the country meets requirements of fair, transparent economy

Those blaming India on minority issues have no clue about ground realities: FM Sitharaman

Anti-Sikh riots case: CBI collects voice samples of Tytler

‘Don't mess around with my authority', CJI Chandrachud to lawyer

Movement against corruption will continue: Sachin Pilot after ending fast

India rejects China's objection to Amit Shah's visit to Arunachal Pradesh

India facing 'serious challenge' of cross-border supply of illicit weapons using drones: Amb Kamboj

Pak expresses 'strong indignation' over India's decision to hold G-20 tourism meet in J-K

Active Covid cases in country rise to 37,093

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी