सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत

 

साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को होगा। यह सूर्य ग्रहण थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, अमेरिका, मलेशिया, कंबोडिया, जापान, चीन, सिंगापुर, दक्षिण प्रशांत महासागर और दक्षिण हिंद महासागर में दिखाई देगा। सूर्य ग्रहण का समय 07 बजकर 04 मिनट से प्रारम्भ होकर दिन के 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा।

भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ने ही वाला है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund) की नई रिपोर्ट के मुताबिक 2023 के मध्य तक भारत 142.9 करोड़ लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा। चीन की आबादी 142.6 करोड़ होगी। स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट में कहा गया है कि सांख्यिकी के लिहाज से चीन की कुल आबादी के आंकड़ों में हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong), मकाउ (Macao) और चीन के ताइवान प्रांत को शामिल नहीं किया गया है।हालांकि चीन ज्यादातर सामाजिक-आर्थिक पैमानों पर भारत से आगे है। भारत में महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 74 वर्ष है जबकि चीन में यह 82 वर्ष है। इसी तरह 2023 में चीन में प्रति व्यक्ति आय भारत से पांच गुनी होने का अनुमान है।मगर युवा आबादी के मामले में भारत कीस्थिति चीन से अच्छी है। यूएनएफपीए इंडिया (UNFPA India ) की प्रतिनिधि एंड्रिया वोज्नार (Andrea Wojnar) ने कहा कि देश की करीब 50 फीसदी आबादी 25 साल से कम उम्र की है, जिससे भारत के पास इसका लाभ उठाने का अवसर है।उन्होंने कहा, ‘ देश की 25.4 करोड़ आबादी युवा 15 से 24 वर्ष के आयु वर्ग में है। यह नवाचार, नई सोच और स्थायी समाधान का स्रोत हो सकती है। वोज्नार ने कहा कि सतत भविष्य के लिए महिला-पुरुष समानता, सशक्तीकरण और महिलाओं तथा लड़कियों के लिए अपने शरीर पर उनका अधिकार सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, ​शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार में समान अवसर पर निवेश कर भारत इसका आर्थिक लाभ उठा सकता है।वोज्नार ने कहा, ‘नीतिगत पहल में जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण, प्रवास और उम्र बढ़ने जैसे रुझानों के प्रभाव को शामिल करके आबादी के फायदे उठाने में भारत को और बढ़त दिलाई जा सकती है।आबादी के मामले में भारत से पीछे रहने की खबर को चीन ने तवज्जो नहीं दी और कहा कि उसके पास अब भी 90 करोड़ से अधिक लोगों का गुणवत्ता वाला मानव संसाधन है, जो विकास में मजबूत योगदान दे हे हैं।रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने कहा, ‘जब देश के जनसंख्या लाभांश का आकलन किया जाता है तो हमें केवल उसके आकार को नहीं देखना चाहिए बल्कि इसकी आबादी की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि संख्या का महत्त्व है लेकिन सबसे ज्यादा महत्त्व प्रतिभाशाली संसाधन का होता है। चीन की 1.4 अरब आबादी में से करीब 90 करोड़ कामकाजी उम्र के हैं और उन्होंने औसतन 10.9 साल तकशिक्षा प्राप्त की है।ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज के विजिटिंग प्रोफेसर संतोष मेहरोत्रा ने कहा कि चीन का जनसांख्यिकी लाभांश अब खत्म हो गया है लेकिन उसने इसका भरपूर लाभ उठाया है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम लगातार ऐसा करने में सक्षम नहीं है। हमने केवल आर्थिक नीति की गलतियां की हैं बल्कि सामाजिक नीति में भी गलतियां की हैं और स्वास्थ्य तथाशिक्षा को हमेशा की तरह उपेक्षित रखा है।

     पुरुष और महिला की कोई अंतिम परिभाषा नहीं : SC. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली अर्जियों पर फैसला करते वक्त वह विवाह संबंधी पर्सनल लॉ पर विचार नहीं करेगा। कोर्ट ने वकीलों से स्पेशल मैरिज ऐक्ट पर दलीलें देने को कहा। समलैंगिक शादियों पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई शुरू हुई। संवैधानिक बेंच ने कहा कि स्पेशल मैरिज ऐक्ट में जो पुरुष-स्त्री की अवधारणा है, वह लैंगिकता के आधार पर पूर्ण नहीं है। सवाल सिर्फ यह नहीं कि आपका जेंडर क्या है। मुद्दा इससे ज्यादा जटिल है कि समाज में समलैंगिक संबंधों को लेकर स्वीकार्यता बढ़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान नैशनल क्वांटम मिशन को मंजूरी दी गई। इसके लिए 6,003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ भी फैसला लिया गया है। बहुत समय से मांग थी कि पायरेसी पर कुछ किया जाए। आज कैबिनेट ने अनुमति दी है कि संसद के आने वाले सेशन में सिनैमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा।

समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

यमन की राजधानी में आर्थिक सहायता वितरण के दौरान मची भगदड़, 78 लोगों की मौत

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची जारी की

NEET के लिए इस साल आए रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, इनमें 12 लाख फीमेल कैंडिडेट

उत्तराखंड: वन भूमि पर अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बॉलीवुड प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा और विनोद भानुशाली के ठिकाने पर IT की रेड

IPL: लखनऊ के गेंदबाजों ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में हारा राजस्थान.

यमन में आर्थिक मदद वितरण कार्यक्रम में भगदड़, 78 की मौत, दर्जनों घायल

अतीक हत्याकांड के आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

कर्नाटक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक

कोरोना के मामलें में एक बार फिर बढ़ोतरी, 10 हजार पार

आशा भोंसले को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

देश के 8 राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

बीजिंग के अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के शहडोल में भिड़ी तीन मालगाड़ियां, 1 पायलट की मौत

मेटा 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा.

मोदी सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व कामयाबी! गैरकानूनी धंधा करने वाले 5400 से अधिक अरेस्ट

मोदी सरनेम मानहानि मामला: राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका पर सूरत कोर्ट कल सुना सकती है फैसला

केरल कांग्रेस नेता Johny Nellore ने दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ कर सकते हैं गठबंधन.

अमित शाह को फोन करने वाले दावे पर बोलीं पशबंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अगर टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करना साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगी। 18 अप्रैल को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द किये जाने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था।

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक चुनाव में चला इमोशनल कार्ड। सिद्धारमैया ने कहा कि इस चुनाव के बाद वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। कर्नाटक में कांग्रेस ने वरुणा विधानसभा सीट से सिद्धारमैया को टिकट दिया है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे।

उत्तर कोरिया अपना पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। तानाशाह नेता किम जोंग ने अपने अधिकारियों को इसको लॉन्च करने का आदेश दे दिया है। देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अमेरिका और साउथ कोरिया से होने वाले खतरों से निपटने के लिए उत्तर कोरिया का ये सेटेलाइट काफी अहम माना जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।पंजाब, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, विदर्भ और असम के कुछ हिस्सों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। जरात के दक्षिणी भागों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चली और एक-दो स्थानों पर ओले गिरे।अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, केरल, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई।गांगेय पश्चिम बंगाल और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय की ऊपरी पहाड़ियों पर हिमपात की संभावना है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर बर्फबारी संभव है।असम, मेघालय और नागालैंड में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली और एनसीआर, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी संभव है।उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान गिर सकता है।



Personal laws won't affect same-sex marrige call:SC

Indian students banned from 5 Oz varsities over fake applications

Mafia men wanted in india held in US gurdwara shooting

NIA to probe bid to vandalise indian mission in London

Was gravity of crime overlooked in Bilkis convicts' remission, asks SC

Joining BJP report a canard, I am with NCP till death: Ajit

Atiq's letter in sealed envelope being sent to CJI, Uttar Pradesh CM, says his lawyer

TMC's Mukul Roy in Delhi after family's 'untraceable' claim, fuelling political speculation

NIA to probe protest, vandalism attempt at Indian High Commission in London

Will work for NCP till I am alive: Ajit Pawar on rumour of rift

Balakot ops showed effectiveness of air power even in 'no war, no peace' scenario: IAF chief

SC to hear on Apr 24 plea seeking independent probe into killing of Atiq Ahmad, Ashraf

Rice mill building collapses in Karnal, four labourers killed

Anti-CAA stir: SC grants bail to independent Assam MLA Akhil Gogoi in NIA case

First hear preliminary objection on pleas seeking legal validation of same-sex marriages: Centre to SC

No meeting of NCP MLAs called: Sharad Pawar amid speculation over Ajit Pawar's political move

Will not go into personal laws, says SC while hearing pleas for legal validation for same-sex marriages

Bilkis case: Centre, Gujarat govt tell SC they may seek review of order on production of remission files of convicts

California Gurdwara shooting: Police arrest 17 men with machine gun, AK-47 in possession

Apple's first retail store in India goes live; CEO Cook opens doors to welcome customers.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर