वैश्विक बौद्ध समिट
समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट
में हुई सुनवाई, CJI ने पूछा- शादी के लिए क्या महिला-पुरुष ही जरूरी? मुख्य न्यायाधीश
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम इन (समलैंगिक) संबंधों को न केवल शारीरिक संबंधों के
रूप में देखते हैं बल्कि एक स्थिर और भावनात्मक संबंध के रूप में इससे ज्यादा देखते
हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने पांच जजों की बेंच की सुनवाई के तीसरे दिन यह बात कही। सुप्रीम
कोर्ट में चल रही इस सुनवाई को कोर्ट की वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जा
रहा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव:
3,632 उम्मीदवारों ने 5,102 नामांकन पत्र दाखिल किए
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
UN महासचिव से मुलाकात कर सूडान में जारी जंग पर चर्चा की.
दिल्ली कैपिटल्स का खुल गया खाता,
आखिर तक लड़कर हारी कोलकाता
केरल के बाद कोविड के सबसे ज्यादा
एक्टिव केस दिल्ली में, हर दिन बढ़ रहे मामले
दुबई का होटल
कारोबारी 37 लाख रुपये एवं 5 लाख
दिरहम के
साथ गिरफ्तार,
दो बोतल
शराब भी
मिली
IIT मंडी ने किया
शोध, मेटामैटीरियल
से बनेगी
इमारत की
नींव को
भूकंप में
होगा कम
नुकसान
असम-अरुणाचल में
सीमा विवाद
पर समझौता
हस्ताक्षर, शाह ने कहा-होगी
विकास की
शुरुआत
कोलकाता में गैस
सिलेंडर विस्फोट
में हुआ
विस्फोट, हादसे
में 21 लोग
घायल
गुजरात के मोडासा
की पटाखा
फैक्ट्री में
लगी आग,
डूंगरपुर के
4 युवकों की
मौत
कालाहांडी में दो
नाबालिग आदिवासी
लड़कियों के
साथ सामूहिक
दुष्कर्म, पांच आरोपियों के खिलाफ
मामला दर्ज
ईसी ने अन्नाद्रमुक
महासचिव के
तौर पर
पलानीस्वामी की पदोन्नति को 'स्वीकार'
किया: पार्टी
जोधपुर की फ्रूट
मंडी में
नाबालिग को
नग्न घुमाया,
सीसीटीवी फुटेज
आया सामने...पॉक्सो के
तहत होगी
कार्रवाई
CUET PG परीक्षा का आयोजन
5 से 12 जून
तक होगा
: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
CM धामी उद्यान विभाग
की गिना
रहे थे
उपलब्धि, उधर
उनके ही
विधायक ने
'ग्राउंड रिपोर्टिंग'
कर खोल
दी पोल!
हिमाचल प्रदेश के
मशोबरा में
स्थित राष्ट्रपति
निवास आम
लोगों के
लिए खुला,
23 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार
कर्नाटक कांग्रेस चीफ
डीके शिवकुमार
की सीट
से उनके
भाई सुरेश
ने भी
दाखिल किया
नामांकन
अलीगढ़ में कुत्तों
के हमले
से मौत
मामले में
मुख्य सचिव,
वीसी व
नगर आयुक्त
को एनएचआरसी
का नोटिस
केंद्रीय मंत्री ने
साधा निशाना,
कहा-कांग्रेस
ने अपराधियों
से जुड़े
लोगों को
बना दिया
है स्टार
प्रचारक
उत्तराखंड चारधाम यात्रा
से पहले
बड़ी तैयारी,
आपदा से
निपटने के
लिए केंद्र
और राज्य
एजेंसियों ने किया मॉक
स्पेसएक्स के स्टारशिप
रॉकेट की
लॉन्चिंग फेल
हो गई।
यह अरबपति
कारोबारी ईलॉन
मस्क का
महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था। स्टारशिप दुनिया
का सबसे
ताकतवर रॉकेट
भी था।
लेकिन, लॉन्च
के कुछ
ही देर
बाद इसमें
विस्फोट हो
गया और
यह कई
टुकड़ों में
बिखर गया।
महाराष्ट्र सरकार ने
हीटवेव की
स्थिति को
देखते हुए
21 अप्रैल से राज्य बोर्ड के
प्राथमिक प्राइमरी,
मिडिल और
उच्चतर माध्यमिक
विद्यालयों के लिए प्रारंभिक ग्रीष्मकालीन
अवकाश की
घोषणा की
है।
कांग्रेस के पूर्व
अध्यक्ष राहुल
गांधी ने
अचानक दिल्ली
के मुखर्जी
नगर इलाके
पहुंचे और
संघ लोक
सेवा आयोग
( UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की
परीक्षाओं की तैयारी करने वाले
कई युवाओं
से मुलाकात
की।
पिछले कुछ कारोबारी
सत्रों में
आईटीसी के
शेयरों में
लगातार तेजी
आई है।
इससे गुरुवार
के कारोबार
में आईटीसी
की मार्केट
कैपिटल 5 लाख
करोड़ रु
तक बढ़
गई। इसी
दौरान कंपनी
के शेयर
ने बीएसई
पर 402.60 रु का अपना ऑल-टाइम हाई
स्तर भी
छू लिया।
अतीक अहमद और
अशरफ अहमद
की हत्या
के बाद
अब अदालत
का सामना
कर रहे
अपराधियों में खौफ है। 15 अप्रैल
को जिस
तरह अतीक
और अशरफ
की मात्र
17 सेकेंड में बदमाशों ने गोली
मार कर
हत्या कर
दी उसके
बाद मुख्तार
अंसारी को
भी डर
लगने लगा
है। बताया
जा रहा
है कि
वो चाहता
है कि
उसकी पेशी
जब भी
वो वीडियो
कांफ्रेंसिंग के जरिए ही हो।
मनी लॉन्ड्रिंग
के एक
केस में
उसे अदालत
के सामने
पेश होना
है। बता
दें कि
अंसारी परिवार
पहले से
ही जान
का खतरा
बता रहा
है। कुछ
दिनों पर
मुख्तार के
सांसद भाई
अफजाल अंसारी
ने कहा
था कि
जिस तरह
से अतीक
और अशरफ
की हत्या
की गई
ठीक वैसे
ही उनकी
भी हत्या
हो सकती
है।
भारत आएंगे बिलावलपाकिस्तान
के विदेश
मंत्री बिलावल
भुट्टो जरदारी
गोवा में
चार एवं
पांच मई
को होने
वाली शंघाई
सहयोग संगठन
(SCO) की बैठक
में शामिल
होने के
लिए भारत
आएंगे। पाकिस्तान
के विदेश
मंत्रालय ने
यह जानकारी
दी है।
साल 2014 में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ
ग्रहण समारोह
के बाद
पाकिस्तान के किसी बड़े नेता
की यह
पहली भारत
यात्रा होने
जा रही
है। पीएम
मोदी के
शपथ ग्रहण
समारोह में
पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज
शरीफ दिल्ली
आए थे।
माफिया अतीक अहमद
के गुर्गों
के पीछे
लगी यूपी
एटीएस कई
का 'खेल'
तमाम कर
चुकी है
लेकिन 'बमबाज'
गुड्डू मुस्लिम
अभी भी
उसके हत्थे
नहीं चढ़
सका है।
गुड्डू मुस्लिम
ही वह
शख्स है
जिसने गत
24 फरवरी को
प्रयागराज में उमेश पाल और
पुलिसकर्मियों पर बम से हमला
किया था।
हमले की
इस घटना
के बाद
से वह
फरार चल
रहा है।
यूपी एसटीएफ
और पुलिस
की 10 टीमें
गुड्डू मुस्लिम
की तलाश
में जुटी
हैं। उसके
सिर पर
5 लाख रुपए
का इनाम
घोषित किया
जा चुका
है। बीते
दिनों गुड्डू
मुस्लिम की
लोकेशन तो
ट्रेस हुई
लेकिन पुलिस
के पहुंचने
से पहले
वह फरार
हो जा
रहा है।
Apple ने साकेत में
खोला अपना
दूसरा स्टोरऐप्पल
ने 18 अप्रैल
2023 को भारत
में अपना
पहला ओन्ड
स्टोर मुंबई
के बीकेसी
यानी बांद्रा
कुर्ला कॉम्प्लैक्स
(Apple BKC) में खोला है। अब कंपनी
ने दिल्ली
के साकेत
में भी
इस स्टोर
का उद्घाटन
कर दिया
है। ऐप्पल
के सीईओ
Tim Cook पहली बार भारत आए हुए
हैं और
उन्होंने ही
इन दोनों
स्टोर्स का
फीता काटा
है। बता
दें कि
इस स्टोर
के इनॉगरेशन
से पहले
ही लोग
लंबी कतार
लगा चुके
हैं और
दिल्ली के
पहले ऐप्पल
स्टोर का
एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं। पूरी
खबर पढ़ें
पाकिस्तान के राष्ट्रपति
आरिफ अल्वी
ने बुधवार
को उच्चतम
न्यायालय के
प्रधान न्यायाधीश
(सीजेपी) की
शक्तियों पर
अंकुश लगाने
वाले विधेयक
को दूसरी
बार संसद
को लौटाते
हुए कहा
कि मामला
अब विचाराधीन
है। समाचार
पत्र 'डॉन'
ने राष्ट्रपति
के हवाले
से कहा,
"कानून की क्षमता और विधेयक
की वैधता
का मामला
अब देश
के सर्वोच्च
न्यायिक मंच
के समक्ष
विचाराधीन है। इसके संदर्भ में
आगे कोई
कार्रवाई वांछनीय
नहीं है।"
बिहार के उपमुख्यमंत्री
व राजद
नेता तेजस्वी
प्रसाद यादव
ने भाजपा
पर निशाना
साधा और
बुधवार को
आरोप लगाया
कि बिहार
में सम्प्रदायिक
उन्माद फैलाने
का प्रयास
किया गया।
राजद के
तीन दिवसीय
आंबेडकर परिचर्चा
के अंतिम
दिन तेजस्वी
ने अपने
संबोधन में
आरोप लगाया,
"भाजपा को बिहार से खतरा
है इसलिए
बिहार को
टारगेट किया
जा रहा
है। पहले
तमिलनाडू के
सवाल पर
फर्जी ख़बरें
चलाई गयीं।
फिर बिहार
शरीफ और
सासाराम में
सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास
किया गया।’’
गौतमबुद्ध नगर जिला
प्रशासन ने
बुधवार को
‘सुपर सिटी
डेवलपर्स और
सुपरटेक बिल्डर’
के सेक्टर
96 स्थित कार्यालय
को सील
कर दिया।
प्रशासन की
टीम ने
सुपर सिटी
डेवलपर्स के
मालिक दीपक
मिगलानी के
दिल्ली स्थित
आवास पर
भी दबिश
दी। एक
अधिकारी ने
यह जानकारी
दी। उपजिलाधिकारी
आलोक गुप्ता
ने बताया,
‘‘सुपर सिटी
डेवलपर्स पर
उप्र रेरा
(रियल एस्टेट
विनियामक प्राधिकरण)
की आरसी
(रिकवरी सर्टिफिकेट)
का पांच
करोड़ रुपये
से अधिक
बकाया है।
म्मू-कश्मीर के
पूंछ के
भटाधूलिया में भारतीय सेना की
गाड़ी में
लगी आग।
सेना के
चार जवानों
की मौके
पर ही
मौत। फिलहाल
गाड़ी में
आग लगने
की वजह
का पता
नहीं चल
पाया है।
गाड़ी ने
आग कैसे
पकड़ी, इसकी
भी जांच
की जा
रही है।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी को
मोदी सरनेम
मामले में
आज सूरत
की सेशंस
कोर्ट से
लगा झटका।
मानहानि मामले
में मिली
2 साल की
सजा के
खिलाफ राहुल
गांधी ने
रोक लगाने
की मांग
की थी,
जिसे कोर्ट
ने खारिज
कर दिया।
कोर्ट ने
कहा कि
राहुल को
संभलकर बोलना
चाहिए था,
उनसे ऐसे
बयान की
उम्मीद नहीं
की जाती।
कोर्ट ने
कहा कि
ट्रायल कोर्ट
ने जो
सजा दी
थी, वो
कानूनी रूप
से सही
थी।
मोतीलाल नेहरू मंडलीय
चिकित्सालय काल्विन के गेट पर
अतीक अहमद
और उसके
भाई अशरफ
की हत्या
का सीन
दोहराया गया।
मौके पर
पहुंचे अधिकारियों
ने पूरे
सीन को
फिर से
तैयार किया,
अतीक और
हमलावरों के
बीच की
दूरी को
फीते से
नापा। इसके
बाद यह
भी देखा
कि पुलिस
की प्रतिक्रिया
में कितना
समय लगा।
इस दौरान
अस्पताल के
आस-पास
पुलिस फोर्स
को तैनात
किया गया
था। एसआइटी
की टीम
ने एक-एक सेकेंड
का हिसाब-किताब नोट
किया है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल
की पत्नी
किरणदीप कौर
को गुरुवार
को लंदन
जाने से
अमृतसर एयरपोर्ट
पर रोका,
पुलिस ने
पूछताछ के
बाद वापस
ससुराल पहुंचाया।
किरणदीप कौर
बर्मिंघम जाने
के लिए
एयरपोर्ट पहुंची
थी। उसने
इमिग्रेशन काउंटर को सूचना दी
तो लुक
आउट सर्कुलर
होने के
कारण इमिग्रेशन
ने उसे
यात्रा करने
की अनुमति
नहीं दी
और हिरासत
में ले
लिया।
प्रदेश सरकार में
अब डीए
38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो
गया है।
सरकार ने
इसके लिए
नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया
है। हरियाणा
सरकार में
अब डीए
38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो
गया है।
डीए में
की गई
बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से लागू की
गई है।
NATO के महासचिव जेन्स
स्टॉल्टनबर्ग पिछले साल रूस के
आक्रमण के
बाद से
पहली बार
यूक्रेन पहुंचे।
नाटो के
एक अधिकारी
ने यह
जानकारी दी।
अधिकारी ने
बताया कि
नाटो महासचिव
यूक्रेन में
हैं। हम
जल्द से
जल्द और
अधिक जानकारी
साझा करेंगे।
5 जून से होंगे
सीयूईटी पीजी
एग्जाम, UGC चेयरमैन ने जारी किया
पूरा शेड्यूल।
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और
एग्जाम सिटी
स्लिप आधिकारिक
वेबसाइट cuet.nta.nic पर जल्द
जारी किए
जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने गुरुवार
को वैश्विक
बौद्ध समिट
के उद्घाटन
सत्र का
उद्घाटन किया.
दो दिवसीय
शिखर सम्मेलन
का आयोजन
संस्कृति मंत्रालय
द्वारा अंतरराष्ट्रीय
बौद्ध परिसंघ
के सहयोग
से 20-21 अप्रैल
को राजधानी
के अशोक
होटल में
किया जा
रहा है.
इस सम्मेलन
को संबोधित
करते हुए
पीएम मोदी
ने कहा,
‘बुद्ध व्यक्ति
से आगे
बढ़कर एक
बोध हैं.
बुद्ध स्वरूप
से आगे
बढ़कर एक
सोच हैं.
बुद्ध चित्रण
से आगे
बढ़कर एक
चेतना हैं.’पीएम मोदी
ने सभा
को संबोधित
करते हुए
कहा, ‘अमृतकाल
में भारत
के पास
अपने भविष्य
के लिए
विशाल लक्ष्य
भी हैं
और वैश्विक
कल्याण के
नए संकल्प
भी हैं.
भारत ने
आज अनेक
विषयों पर
विश्व में
नई पहल
की हैं
और इसमें
हमारी बहुत
बड़ी प्रेरणा
भगवान बुद्ध
हैं.’पीएम
मोदी ने
इसके साथ
ही कहा,
‘हमने भगवान
बुद्ध के
मूल्यों का
निरंतर प्रसार
किया है.
बुद्ध का
मार्ग है-
परियक्ति, परिपत्ति और परिवेध… पिछले
9 वर्षों में
भारत इन
तीनों ही
बिंदुओं पर
तेजी से
आगे बढ़
रहा है.’प्रधानमंत्री ने
बौद्ध सम्मेलन
को संबोधित
करते हुए
कहा, ‘भारत
विश्व के
हर मानव
के दुःख
को अपना
दुःख समझता
है. दुनिया
के अलग-अलग देशों
में पीस
मिशन हों,
या तुर्किए
के भूकंप
जैसी आपदा
हो, भारत
अपना पूरा
सामर्थ्य लगाकर,
हर संकट
के समय
मानवता के
साथ खड़ा
होता है,
मम भाव
से खड़ा
होता है.’प्रधानमंत्री ने
इसके साथ
ही कहा
कि समस्याओं
से समाधान
की यात्रा
ही बुद्ध
की यात्रा
है. उन्होंने
कहा, ‘हमें
विश्व को
सुखी बनाना
है तो
स्व से
निकलकर संसार,
संकुचित सोच
को त्यागकर
समग्रता का
ये बुद्ध
मंत्र ही
एकमात्र रास्ता
है. आज
ये समय
की मांग
है कि
हर व्यक्ति
की, हर
राष्ट्र की
प्राथमिकता, अपने देश के हित
के साथ
ही विश्व
हित भो
हो.’पीएम
मोदी ने
यूक्रेन युद्ध
का जिक्र
करते हुए
कहा कि
बुद्ध के
बताए रास्ते
से ही
इसका समाधान
निकलेगा. पीएम
मोदी ने
कहा, ‘आज
दुनिया जिस
युद्ध और
अशांति से
पीड़ित है,
बुद्ध ने
सदियों पहले
इसका समाधान
दिया था.
आधुनिक विश्व
की ऐसी
कोई समस्या
नहीं है,
जिसका समाधान
सैकड़ों वर्ष
पहले बुद्ध
के उपदेशों
से हमें
प्राप्त न
हुआ हो.’पीएम मोदी
ने कहा,
‘भारत ने
दुनिया को
युद्ध नहीं
बुद्ध दिए
हैं. जहां
बुद्ध की
करुणा हो,
वहां संघर्ष
नहीं समन्वय
होता है,
अशांति नहीं
शांति होती
है.’प्रधानमंत्री
ने इसके
मौसम में
आए बदलावों
का जिक्र
करते हुए
कहा, ‘अगर
विश्व, बुद्ध
की सीखों
पर चला
होता तो
क्लाइमेट चेंज
जैसा संकट
भी हमारे
सामने नहीं
आता. ये
संकट इसलिए
आया क्योंकि
पिछली शताब्दी
में कुछ
देशों ने
दूसरों के
बारे में,
आने वाली
पीढ़ियों के
बारे में
नहीं सोचा.’इस शिखर
सम्मेलन में
बौद्ध दर्शन
और विचार
की मदद
से समकालीन
चुनौतियों से निपटने के बारे
में चर्चा
होगी. यह
वैश्विक शिखर
सम्मेलन बौद्ध
धर्म में
भारत की
प्रासंगिकता और उसके महत्व को
रेखांकित करेगा,
क्योंकि बौद्ध
धर्म का
जन्म भारत
में ही
हुआ था.इस दो-दिवसीय वैश्विक
बौद्ध शिखर
सम्मेलन का
विषय “समकालीन
चुनौतियों के प्रति प्रतिक्रिया : दर्शन
से अभ्यास
तक” है.
इस शिखर
सम्मेलन में
लगभग 30 देशों
के लगभग
171 प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों
के 150 प्रतिनिधि
भाग ले
रहे हैं.
दुनिया भर
के प्रतिष्ठित
विद्वान, संघ
के नेता
और धर्म
के अनुयायी
भी इसमें
भाग लेंगे.इस सम्मेलन
में शामिल
होने वाले
प्रतिनिधि आज के प्रमुख वैश्विक
मुद्दों पर
चर्चा करेंगे
और सार्वभौमिक
मूल्यों पर
आधारित बुद्ध
के धम्म
में इसके
समाधानों की
खोज करेंगे.सम्मेलन के
दौरान बुद्ध
धम्म और
शांति, बुद्ध
धम्म : पर्यावरणीय
संकट, स्वास्थ्य
और स्थिरता,
नालंदा बौद्ध
परंपरा का
संरक्षण और
बुद्ध धम्म
तीर्थयात्रा, जीवंत विरासत और बुद्ध
अवशेष, एवं
दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और
पूर्वी एशिया
के देशों
के साथ
भारत के
सदियों पुराने
सांस्कृतिक संबंधों का एक सुदृढ़
आधार आदि
विषयों पर
चर्चा की
जाएगी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
और कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश हुई
है। इन
राज्यों के
ऊपरी इलाकों
में छिटपुट
बर्फबारी हुई।हरियाणा,
सिक्किम, असम,
मेघालय, नागालैंड,
मध्य महाराष्ट्र
और तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
छींटे पड़े।मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
विदर्भ, केरल
और मराठवाड़ा
और दक्षिण
गुजरात में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश और
गरज के
साथ छींटे
पड़े।पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य और
पूर्वी भारत
के कई
हिस्सों, गुजरात
और महाराष्ट्र
के आंतरिक
हिस्सों में
अधिकतम तापमान
40 और 44 डिग्री
के दायरे
में रहा।गंगीय
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा, बिहार
और पूर्वी
उत्तर प्रदेश
में कुछ
स्थानों पर
लू की
स्थिति रही।अगले
24 घंटों के
दौरान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है। इन राज्यों के
ऊपरी इलाकों
में छिटपुट
बर्फबारी भी
संभव है।सिक्किम,
असम, मेघालय,
नागालैंड और
उत्तरी पंजाब
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ एक
या दो
भारी बौछारें
संभव हैं।छत्तीसगढ़
के कई
हिस्सों, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, विदर्भ,
दक्षिण और
पूर्वी मध्य
प्रदेश, मराठवाड़ा,
तेलंगाना, केरल और दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
के उत्तरी
तट पर
1 या 2 स्थानों
पर हल्की
बारिश और
आंधी संभव
है।लक्षद्वीप में 1 या 2 स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Gautam Adani meets Sharad Pawar amid Oppn's demand for JPC
probe into Hindenburg-Adani row
Rajnath Singh tests positive for COVID-19
Excise policy case: Sisodia seeks bail in HC on ground of
parity, absence of money trail
Foreign Minister Bilawal Bhutto to attend SCO meeting in
India on May 4-5: Pakistan Foreign Office
Surat court rejects Rahul Gandhi's plea for stay on
conviction in criminal defamation case
India most populous nation: Sibal points to GDP, inflation,
unemployment numbers
90 percent of India, entire Delhi in 'danger zone' of
heatwave impacts: Study
Cong tweets video of Nadda's remarks in Karnataka, accuses
him of 'threatening' voters
Buddha's teachings offer solution to global problems: PM
Modi
Will continue to avail all available options: Cong on Surat
court rejecting Rahul Gandhi's plea
Missing Indian climber Anurag Maloo found alive in critical
condition on Nepal's Mount Annapurna
India aims to make 121 airports carbon neutral by 2025:
Scindia
Fugitive radical preacher Amritpal Singh's wife stopped at
Amritsar airport
India logs 12,591 new Covid cases in a day, highest in
around 8 months
Apple opens first store in Delhi; CEO Tim Cook welcomes
customers
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें