यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज

 

आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

यूपी में कांग्रेस की जिला इकाई के कार्यकर्ता आज राज्य भर के कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे

PM मोदी आज तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे घोषित किया जाएगा

पटना से रांची के बीच आज से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

नेपाल से दुबई के लिए उड़ान भरते ही प्लेन के इंजन में लगी आग,169 यात्री थे सवार

हैदराबाद ने लगाई हार की हैट्रिक, दिल्ली की दूसरी जीत,अक्षर-कुलदीप ने दिखाया दम

'केरल के लोग BJP को जल्द स्वीकारेंगे', PM मोदी ने माकपा पर साधा निशाना

मुंबई हमलों के आरोपी राणा का US से होगा प्रत्‍यर्पण, NIA ने शुरू की कार्रवाई

रेप से पैदा हुए बच्चे को मांगने SC पहुंचा दोषी का पिता, CJI ने लगाई फटकार.

सूडान एक हफ्ते से गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है।

मानव शरीर पर होने वाले विभिन्न चिकित्सीय परीक्षणों से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं।

अब से देश का आखिरी नहीं पहला गांव होगा 'माणा', BRO ने लगाया साइन बोर्ड.

 भूकंप के तेज झटकों से थर्राया इंडोनेशिया, तीव्रता 7.4 Tuesday.

शिलान्यास 'किसका हिस्सा कम करके मुस्लिमों को देंगे आरक्षण', कर्नाटक में गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

 Rahul Gandhi का तीखा हमला, BJP को 40 सीटों पर समेटे कर्नाटक की जनता.

US Airlines के विमान में यात्री पर पेशाब, IGI पर लैंडिंग के बाद देर रात पकड़ा गया आरोपी.

जम्मू कश्मीर में NIA ने कुर्क की आतंकवादी सलाहुद्दीन के बेटों की संपत्तियां.

 यूसुफ-शकील तिहाड़ जेल में कैद Air India और मेक माई ट्रिप बुजुर्ग दंपती को 1.48 लाख रुपये हर्जाना देंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती.

Tarek Fatah का 73 साल की आयु में निधन हुआ। बेटी नताशा ने पिता के निधन की जानकारी दी। पाकिस्तानी मूल के स्तंभकार औऱ लेखक तारिक का जीवन चर्चित और विवादित दोनों रहा।भारत के विभाजन की तीखी आलोचना करने वाले तारिक फतेह का परिवार 1947 में विभाजन के बाद बॉम्बे से कराची चला गया था। बायोकेमेस्ट्री में डिग्री लेने के बाद तारिक 1970 में पत्रकारिता की तरफ मुड़े। 1960 और 1970 के दशक में तारिक की छवि वामपंथी छात्र नेता की रही। रिपोर्ट्स के अनुसार सैन्य हुकूमत के दौरान इन्होंने जेल में भी कुछ वक्त गुजारा। 1977 में जिया-उल-हक के शासनकाल में तारिक पर देशद्रोह का आरोप लगा और पाक में प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया। पाकिस्तान छोड़ने के बाद तारिक सऊदी अरब चले गए। बाद में 1987 में इन्होंने कनाडा में शिफ्ट होने का फैसला लिया। कनाडा में तारिक ओंटारियो न्यू डेमोक्रैटिक पार्टी (NDP) के भी सदस्य रहे। मीडिया में 1996 से 2006 तक इन्होंने मुस्लिम क्रॉनिकल नाम का टीवी शो होस्ट किया। 2018 के बाद फतेह ने "व्हाट फतह" को होस्ट किया। न्यू दिल्ली टाइम्स ने अपने YouTube चैनल पर इस प्रोग्राम को होस्ट किया। टॉक शो मुख्य रूप से वर्तमान अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक रुझानों पर केंद्रित है। यह शो भारत, पाकिस्तान और कनाडा में बेहद लोकप्रिय है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPMSP) मंगलवार यानी 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं 2023 के परिणाम की घोषणा करेगा। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2023 यू.पी. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- upresults.nic.in पर देखे जा सकेंगे।इस बार यूपी बोर्ड ने परीक्षा में खासी सख्ती की थी जिसका असर यह रहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकृत कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों में से 4,31,571 ने परीक्षा छोड़ दी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 31,16,487 और यूपी बोर्ड इंटर में 27,69,258 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी। विनेश फोगाट समेत 8 पहलवान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इन्होंने बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की। पहलवानों ने हरियाणा की खाप पंचायतों से समर्थन मांगा है।पहलवानों के धरने के बीच खेल मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला सामने आया। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी है। ये चुनाव अगले महीने वाले थे। साथ ही, खेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) एक एडहॉक कमिटी बनाएगी। यही कमिटी 45 दिनों के अंदर कुश्ती महासंघ का चुनाव करवाएगी। आगे यही कमिटी खिलाड़ियों का सेलेक्शन भी करेगी और फेडरेशन का रोज का कामकाज देखेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर पंचायतों से भेदभाव का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को अनसुना किया। 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की। उन्होंने यहां 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपये की नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

कश्मीर के पुंछ जिले में सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में अब तक 15 ओजीडब्ल्यू समेत 50 लोगों को पूछताछ के हिरासत में लिया गया है। इनमें कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- पुंछ आतंकी हमले के पीछे पीओजेके में मौजूद आतंकी रफीक नाई की मुख्य भूमिका के संकेत मिल रहे हैं। आतंकी रफीक इसी क्षेत्र का रहने वाला है और 16 वर्ष पहले नियंत्रण रेखा के उस पार भाग गया था।

मोहम्मद शहाबुद्दीन बने बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति। उन्होंने सोमवार को शपथ ली। प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में संसद स्पीकर डॉ शिरीन शर्मिन चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई। 13 फरवरी को 73 साल के मोहम्मद शहाबुद्दीन राष्ट्रपति चुने गए थे।

अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है। जिसके तहत 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं। इस बारे में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है। लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं जबकि अन्य रास्ते में हैं।

 सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ सभी FIR इंदौर ट्रांसफर कर दी है। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर पर आरोप है कि उन्होंने 2021 में मध्यप्रदेश के इंदौर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और आहत करने वाला बयान दिया था, जिस पर मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ था, मध्यप्रदेश में फारूकी की गिरफ्तारी भी हुई थी।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा की अंतरिम जमानत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसके पहले 14 मार्च को ट्रायल कोर्ट की रिपोर्ट देखने के बाद कहा था कि आशीष की जमानत का आदेश अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगा। आशीष को 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। आशीष की जमानत की शर्तों में 7 दिन के भीतर यूपी और दिल्ली छोड़ना,नए ठिकाने की पूरी जानकारी कोर्ट को देना और गवाह को धमकाने पर बेल कैंसिल होना शामिल था।

न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में केर्माडेक आईलैंड में सोमवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई।

केदारनाथ धाम में मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए हरिद्वार-ऋषिकेश से यात्रा का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोक दिया गया है।केदार धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने हैं। यहां लगातार रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। पैदल रास्तों पर बार-बार जमने वाली बर्फ को साफ करने में दिक्कतें रही हैं।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार में डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा करने का आदेश जारी हो गया है। आनंद मोहन के साथ एक दर्जन जेलों में बंद 27 बंदियों को मुक्त करने का आदेश दिया गया है गौर हो कि विधि विभाग ने सोमवार को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है.बिहार सरकार ने 10 अप्रैल को बड़ा बदलाव किया है, बताते हैं कि बिहार कारा हस्तक, 2012 के नियम में संशोधन करके उस वाक्यांश को हटा दिया गया है, जिसमें सरकारी सेवक की हत्या को शामिल किया गया था।गौर हो कि पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा जेल में हैं लेकिन, फिलहाल बेटे की एंगेजमेंट को लेकर पैरोल पर बाहर आए हैं, विधि विभाग की अधिसूचना जेल आईजी के पास पहुंची है जो इसे जेल को सर्कुलेट करेंगे इसके बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन रिहा होंगे।बाहुबली नेता आनंद मोहन बेटे की शादी के लिए 15 दिन की पैरोल पर थे , उनके साथ 27 अन् कैदी भी जेल से छूटेंगे, चौदह साल की जेल की सजा पूरी होने के बावजूद आनंद मोहन को सरकारी सेवक की हत्या का दोषी होने के कारण रिहाई नहीं मिल पा रही थी।आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीएसपी चीफ मायावती (Mayawati) ने पहली प्रतिक्रिया दी है, इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है, बीएसपी चीफ ने कहा, 'बिहार की नीतीश सरकार द्वारा, आन्ध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) महबूबनगर के रहने वाले गरीब दलित समाज से आईएएस बने बेहद ईमानदार जी. कृष्णैया की निर्दयता से की गई हत्या मामले में आनन्द मोहन को नियम बदल कर रिहा करने की तैयारी देश भर में दलित विरोधी निगेटिव कारणों से काफी चर्चाओं में है'

सोमवार को 500 भारतीय सूडान पोर्ट पहुंचे हैं और इसी के साथ भारत का सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित अपने देश वापस लाने का ऑपरेशन शुरू हो चुका है.आईएनएस सुमेधा से इन भारतीयों को जेद्दा लाया जाएगा और वहां से उन्हें एयरफ्राफ्ट के ज़रिए भारत वापस लाया जाएगा.ये ऑपरेशन सूडान में समुद्री मार्ग से किया जा रहा है. सूडान में एयर स्पेस पूरी तरह बंद हैं ऐसे में कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकता.सूडान से भारतीय को उस गति से नहीं निकाला जा सका है जिस गति से यूक्रेन में ऑपरेशन शुरू हो सका था.जब साल 2022 में रूस ने 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर हमला किया तो इसके ठीक दो दिन बाद यानी 26 फ़रवरी को भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू कर दिया.15 अप्रैल से अफ्रीकी देश सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है. देश में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच संघर्ष अपने चरम पर है, लेकिन नौ दिन बाद भी भारत यहां से अपने 3000 नागरिकों को बाहर नहीं निकाल पाया है.रविवार को भारत ने सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में दो बड़े एयरक्राफ़्ट और पोर्ट सूडान पर एक जहाज़ तैनात किया ताकि यहां फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.दो जनरलों की लड़ाई में कैसे एक शहर हो रहा है तबाह. 23 अप्रैल को विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमारी तैयारियों के तहत भारत सरकार कई विकल्पों पर गौर कर रही है. दो भारतीय एयरक्राफ्ट C-130J को जेद्दा में तैनात किया गया है. वहीं आईएनएस सुमेधा को सूडान के पोर्ट पर तैनात किया गया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि सूडान में भारतीय दूतावास लगातार वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के संपर्क में हैं. और दूतावास इस बात को लेकर संभावित मार्ग तलाश रहा है कि ख़ार्तूम से कैसे भारतीयों को निकाला जा सके. सूडान में सिविल वॉर चल रही है. देश में सेना और अर्ध सैनिक बल युद्ध लड़ रहे हैं. दोनों ही ओर से ज़बरदस्त फ़ायरिंग हो रही है और वो किसी को बख़्श नहीं रहे हैं. इसमें एक भारतीय की मौत हो गई, एक अमेरिकी नागरिक की भी मौत हुई है. भारत या कोई भी देश ये नहीं चाहता कि जब हम अपने लोगों को निकाल रहे हों तो हमारे दस्ते पर ही हमला हो जाए. इसलिए ये ज़रूरी है कि दोनों पक्षों से बात हो जाए, तो ऑपरेशन शुरू किया जाए."भारत विदेश में फंसे अपने लोगों को सुरक्षित वापस निकालने के लिए किए गए ऑपरेशन में काफ़ी कुशल है. हमने इराक़ से एक लाख भारतीयों को निकाला. लीबिया में जब मैं था तो वहां भी ऐसे ही हालात थे, दो से तीन बार में हमने वहां से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया था. जब तक गद्दाफ़ी के हाथों में सत्ता का केंद्र था तो आर्मी सारे एग्ज़िट प्वाइंट को कंट्रोल कर रहे थे लेकिन उनकी हत्या होने के बाद से ही वहां कई सारे मिलिशिया समूह हो गए और वो सभी एक दूसरे पर बिना रूके लगातार फ़ायरिंग करने लगे तो वही स्थिति यहां भी है. यहां किसी एक के पास कंट्रोल नहीं है. साल 2021 में दोनों ने एक साथ काम किया और मिलकर देश में तख़्तापलट किया था लेकिन अब दबदबे के लिए दोनों के बीच की लड़ाई ने सूडान को बदहाल कर दिया है.क़रीब एक दशक तक देश पर सैन्य शासन करने वाले ओमर अल बशीर सेना के साथ संतुलन बनाने के लिए हेमेदती और आरएसएफ़ पर बहुत भरोसा करते थे. उन्हें उम्मीद थी कि केवल एक सैन्य समूह उनका तख़्तापलट नहीं कर सकता.लेकिन अप्रैल 2019 में जब महीनों तक विरोध प्रदर्शन हुआ तो बशीर का तख़्तापलट करने के लिए दोनों जनरल एक हो गए.अक्तूबर 2021 में नागरिकों और सेना की संयुक्त सरकार के तख्तापलट के बाद से ही सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने हैं.फ़िलहाल सॉवरेन काउंसिल के ज़रिए देश को सेना और आरएसएफ चला रहे हैं. लेकिन सरकार की असली कमान सेना प्रमुख जनरल अब्देल फतेह अल बुरहान के हाथों में है. वे एक तरह से देश के राष्ट्रपति हैं.सॉवरेन काउंसिल के डिप्टी और आरएसएफ़ प्रमुख मोहम्मद हमदान दगालो यानी हेमेदती देश के दूसरे नंबर के नेता हैं.क़रीब एक लाख की तादाद वाली रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स के सेना में विलय के बाद बनने वाली नई सेना का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर सहमति नहीं बन पा रही है.आरएसएफ़ प्रमुख का कहना है कि सेना के सभी ठिकानों पर कब्ज़ा होने तक उनकी लड़ाई चलती रहेगी. वहीं सेना ने बातचीत की किसी संभावना को नकारते हुए कहा है कि अर्धसैनिक बल आरएसएफ़ के भंग होने तक उनकी कार्रवाई जारी रहेगी.सूडान की भौगौलिक स्थिति इसे अफ्रीकी क्षेत्र का अहम देश बनाता है. इसकी सीमा सात देशों- मिस्र, इथोपिया, लीबिया, चाड, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, इरिट्रिया और दक्षिण सूडान से लगती है.जानकार मानते हैं सूडान के इस गृह युद्ध का असर इसके पड़ोसी देशों पर भी हो सकता है. इन देशों में पहले ही आंतरिक विरोध चल रहा है, अगर ऐसा हुआ तो ये पूरा क्षेत्र ही अस्थिर हो जाएगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिण हरियाणा और पूर्वोत्तर राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और केरल के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश संभव है।सिक्किम, ओडिशा और रायलसीमा में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।उत्तरी छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।



Maruti Suzuki drives in compact SUV Fronx at Rs 7.46 lakh

PM Modi blames previous Congress governments for meting out 'step-motherly' treatment to villages

Indian nationals among people evacuated by France from Sudan

Nitish-Mamata meeting: 'Opposition parties need to strategise together'

No fear of mafia in Uttar Pradesh now, state being identified with grand festivals: Adityanath

Patna HC stays trial proceedings against Rahul in Sushil Modi's defamation suit

India launches Operation Kaveri to evacuate its nationals from Sudan

Hurt speech: SC transfers all FIRs against comedian Munawar Faruqui to Indore

SC to hear on Apr 28 plea seeking independent probe into killing of Atiq Ahmad, Ashraf

Delhi Police seeks report from probe committee investigating WFI chief for harassment charges

Contempt proceedings against Lalit Modi closed after he tenders unconditional apology

MPs, MLAs with more than two children should be made ineligible to contest polls: Ajit Pawar

PM Modi launches various development projects on National Panchayati Raj Day

School jobs scam: SC says judge has no business to give interview about pending cases, seeks report

Income Tax dept launches searches at TN real estate firm G Square

Karnataka elections all about Modi's development politics versus Congress' appeasement politics: Amit Shah

Ministry stalls May 7 WFI elections; Wrestlers threaten to approach SC, seek support from all quarters

Punjab cops get Amritpal after month-long chase

Thanks to Kolkata crowd, they were trying to give me farewell: Dhoni drops IPL retirement hint

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी