बिस्मिल्ला खान साहब की पुण्य स्मृति में रस बरसे कार्यक्रम

 

लखनऊ । 

बिजनौर रोड स्थित ओमैक्स सिटी के अंदर प्रांगण में भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्ला खान साहब विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक की पुण्य स्मृति में रस बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संजय कोहली पटकथा कहानी लेखक एवं प्रोड्यूसर "भाभी जी घर पर है" और विशिष्ट अतिथि प्रो० मांडवी सिंह वाइस चांसलर भातखंडे संस्कृत यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 



इसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात बिस्मिल्लाह की मानस पुत्री पद्मश्री डॉ़ सोमा घोष ने शिव तांडव से की ।

 इसके बाद उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक गीत सुनाए । कार्यक्रम का आयोजन रिटायर्ड कस्टम कमिश्नर बशिष्ठ नारायण सिंह और उनकी पत्नी  राजेश्वरी सिंह की ओर से किया गया था । आयोजक  बी एन सिंह ने बताया की उन्हें  शास्त्रीय / उप शास्त्रीय संगीत से अपार लगाव रहा है । भारत रत्न स्व बिसमिल्लाह खां साहेब शहनाई नवाज एवं पदमश्री डॉ० सोमा घोष के कई बड़े संगीत समारोह कार्यक्रम में सन् 2000 से लेकर अब तक शरीक होता रहा हूँ। 

सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त करने के पश्चात् वह ओमेक्स सिटी में अपना स्थाई निवास बना लीया है और संगीत सेवा में सतत् प्रतिबद्ध रहा हूँ। समारोह की  मुख्य कलाकार पदमश्री डॉ० सोमा घोष जो कि भारत रत्न स्व० बिस्मिल्लाह खां साहेब विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक जो उनकी मानस पुत्री रही है उनके द्वारा उप शास्त्रीय गायन किया गया । इसके अतिरिक्त खान साहेब के जीवन पर एक लघुचित्र गुरू और शिष्य परम्परा को प्रदर्शित किया गया ।  जिसका निर्देशन प्रोफेसर शुभांकर घोष द्वारा तैयार किया गया था ।  इसके अलावा गायन के श्रृंखला में श्री केवल कुमार जी प्रख्यात संगीत निदेशक, गायक, गीतकार एवं मंजूषा मिश्रा ठुमरी गायिका, श्री केवल अमिताभ, बी0एन0 सिंह इत्यादि अपनी गायिकी से समारोह को सरोबार किया। भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

मीडिया प्रबंधक विवेक चौधरील

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी