ट्रंप पॉर्न स्टार वाले मामले में गिरफ्तार
यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद
के अंदर
झड़प: इजरायली
पुलिस
रूस ने फिनलैंड
की NATO सदस्यता
के लिए
'जवाबी कार्रवाई'
की चेतावनी
दी
सुप्रीम कोर्ट में
वर्शिप एक्ट,
1991 को चुनौती
देने वाली
याचिका पर
सुनवाई आज
तेलंगाना: बंदी संजय
को बोम्मालारामाराम
पुलिस स्टेशन
में शिफ्ट
किया गया
तेलंगाना: संजय कुमार
बंदी को
हिरासत लेने
के खिलाफ
राज्यभर में
विरोध करेगी
BJP
तेलंगाना पुलिस ने
बीजेपी के
प्रदेश अध्यक्ष
बंदी संजय
कुमार को
हिरासत में
लिया
मैनहट्टन कोर्ट में
डोनाल्ड ट्रंप
के मामले
में सुनवाई
पूरी
महाराष्ट्र: अहमदनगर जिले
के गजराजनगर
क्षेत्र में
दो गुटों
में पथऱाव
डोनाल्ड ट्रंप ने
हेराफेरी के
34 मामलों में खुद को बेकसूर
बताया
डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट रूम में पहुंचे, पोर्न स्टार से जुड़े मामले में सुनवाई शुरू
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के शारीरिक संबंध बनाने और फिर उसे पैसे देकर चुप कराने के मामले में सरेंडर कर दिया। उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कमरे में ले जाकर उनके फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ लिए जाएंगे। ये कोर्ट और पुलिस रिकॉर्ड्स का हिस्सा बन जाएंगे। इसके बाद उन्हें कोर्ट रूम में जज के सामने पेश किया जाएगा। वहीं कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा. सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से चले गए. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तारीख तय की है.पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े केस मंगलवार देर रात मैनहैटन कोर्ट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है. हालांकि फिलहाल उनको रिहा कर दिया गया है. बता दें कि पेशी के लिए पहुंचे ट्रंप ने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने और दस्तावेजों में हेराफेरी समेत 34 आरोप लगे. हालांकि कोर्ट में ट्रंप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया.फिलहाल जानकारी के मुताबिक इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है. वहीं इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 दिसंबर की तारीख तय की है. इस दिन ट्रंप को फिर से कोर्ट में पेश होना होगाये अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति नहीं है, जिनको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी अमेरिका के एक राष्ट्रपति को सजा हुई थी। अमेरिका में जब पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति को सजा हुई, तभी ऐसे ही किसी बड़े नेता पर कोर्ट के एक्शन को लेकर जमकर चर्चा हुई थी। ये सजा ओवरस्पीड से घोड़ा दौड़ाने पर हुई। सजा पाने वाले थे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति यूलिसिस एस. ग्रांट। ये बात 1872 की है, जब उलिसिस को वाशिंगटन की सड़क पर तेज गति से घोड़ा दौड़ाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। व्हाइट हाउस के पास घोड़ा के खुरों की गड़गड़ाहट के बाद ये लेकर ये कार्रवाई की गई थी। दरअसल उस वक्त यूलिसिस एस ग्रांट दो-घोड़ों की गाड़ी चला रहा थे। वे पिछले दो दिनों से घोड़ों को तेज दौड़ा रहे थे। उन्हें वार्निंग दी गई थी। अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी जब वे नहीं माने तो कोर्ट के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई उस वक्त सार्वजनिक नहीं की गई थी। इसकी जानकारी तब हुई जब एक 1908 में संडे स्टार ऑफ वाशिंगटन ने तत्कालीन सेवानिवृत्त अधिकारी विलियम वेस्ट के साथ एक साक्षात्कार प्रकाशित किया। जिसमें यूएसए के 18वें राष्ट्रपति पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। बाद में वाशिंगटन पुलिस विभाग ने भी इस खबर की पुष्टि की। राष्ट्रपति यूलिसिस के साथ उनके कई दोस्तों को भी तेज घोड़ा गाड़ी दौड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उस वक्त सभी को $20 जमानत में देना पड़ा।
सिक्किम की राजधानी
गंगटोक में
हिमस्खलन (avalanche) से 6 टूरिस्ट
की मौत।
150 लोगों के बर्फ में फंसे
होने की
खबर। मरने
वालों में
चार पुरुष,
एक महिला
और एक
बच्चा शामिल।
यह हादसा
गंगटोक को
नाथु ला
दर्रे से
जोड़ने वाले
जवाहरलाल नेहरू
मार्ग पर
हुआ है।
चीन ने अपने
नक्शे में
अरुणाचल प्रदेश
की 11 जगहों
के नाम
बदले। चीन
ने पिछले
5 साल में
तीसरी बार
ऐसा किया
है। इसके
पहले 2021 में चीन ने 15 और
2017 में 6 जगहों के नाम बदले
थे। भारत
ने इस
पर कड़ी
प्रतक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के
प्रवक्ता अरिंदम
बागची ने
कहा- हम
इन नए
नामों को
सिरे से
खारिज करते
हैं; अरुणाचल
प्रदेश भारत
का आतंरिक
हिस्सा था,
है और
रहेगा।
चीन के द्वारा
अरुणाचल प्रदेश
की कई
जगहों के
नाम बदलने
के मुद्दे
पर कांग्रेस
ने केंद्र
सरकार और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा
हमला बोला।
ग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- गलवान
घाटी की
झड़प के
बाद पीएम
मोदी ने
चीन को
जो क्लीन
चिट दी,
देश उसी
गलती का
परिणाम देश
भुगत रहा
है।
वर्ल्ड बैंक ने
वित्त वर्ष
2023-24 के लिए भारत की GDP ग्रोथ
का अनुमान
घटाया। अपनी
हालिया रिपोर्ट
में वर्ल्ड
बैंक ने
कहा- सुस्त
आमदनी के
चलते खपत
में कमी
आई है,
जिसके कारण
भारत की
GDP ग्रोथ 6.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद
है। इससे
पहले देश
की जीडीपी
ग्रोथ 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान
लगाया गया
था।
देश में एक
बार फिर
बढ़ रहे
हैं कोरोना
के मामले।
बीते 24 घंटे
में कोरोना
के 3 हजार
से अधिक
मामले सामने
आए। इस
करीब 2 हजार
लोग रिकवर
हुए, वहीं
9 मरीजों की
मौत हुई।
पिछले एक
महीने नए
केस में
9 गुना बढ़ोतरी
हुई है।
3 मार्च को
334 नए केस
सामने आए
थे, जबकि
29 मार्च के
बाद से
रोजाना 3 हजार
से ज्यादा
केस सामने
आ रहे
हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत
और पूर्व
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित
हुए। दोनों
ही नेताओं
ने ट्वीट
कर अपने
कोविड पॉजिटिव
होने की
जानकारी दी
और अपने
संपर्क में
आने वालों
को जांच
कराने की
सलाह दी।
आतंकी ग्रुप 'द
रेजिस्टेंस फ्रंट' ने जम्मू-कश्मीर
के 30 RSS नेताओं को जान से
मारने की
धमकी दी।
आतंकी ग्रुप
की यह
धमकी संघ
प्रमुख मोहन
भागवत के
1 अप्रैल को
दिए गए
बयान के
बाद आई
है। भागवत
ने कहा
था- आजादी
के 7 दशकों
बाद भी
पाकिस्तान खुश नहीं है। उसे
अब यह
भरोसा हो
गया है
कि बंटवारा
एक भूल
थी। अखंड
भारत एक
सच था
और बंटा
हुआ भारत
एक बुरा
सपना।
बागेश्वर धाम के
आचार्य धीरेंद्र
शास्त्री के
खिलाफ मुंबई
में FIR दर्ज
की गई।
शिरडी के
साईं बाबा
पर दिए
बयान को
लेकर धीरेंद्र
शास्त्री के
खिलाफ मुंबई
के बांद्रा
पुलिस में
शिकायत की
गई। शिरडी
साईं संस्थान
के पूर्व
ट्रस्टी राहुल
कनाल ने
धीरेंद्र शास्त्री
के खिलाफ
धार्मिक भावनाओं
को आहत
करने का
आरोप लगाया।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी
ने अपनी
ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की अगली दो
फिल्मों की
टाइम लाइन
का ऐलान
किया। अयान
ने सोशल
मीडिया पोस्ट
के जरिए
बताया कि
दोनों फिल्मों
की शूटिंग
एकसाथ शुरू
होगी। ‘ब्रह्मास्त्र
2 : देव’ दिसंबर
2026 और ‘ब्रह्मास्त्र
3’ दिसंबर 2027 में रिलीज होगी। अयान
ने दावा
किया कि
ये दोनों
फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’
से कहीं
ज्यादा बड़ी
होंगी।
तेलंगाना भारतीय जनता
पार्टी के
प्रदेश अध्यक्ष
और सांसद
बांदी संजय
को पुलिस
ने हिरासत
में ले
लिया है।
पुलिस ने
बांदी संजय
को करीमनगर
स्थित उनके
घर से
हिरासत में
लिया है।
बांदी संजय
को नालगोंडा
जिले के
बोम्माला रामाराम
पुलिस स्टेशन
ले जाया
गया है।
बांदी संजय
को हिरासत
में लिए
जाने के
बाद प्रदेश
भाजपा के
महासचिव परमेंदर
रेड्डी ने
कहा कि
आखिर इतनी
रात को
बांदी संजय
को हिरासत
में लेने
की क्या
जरूरत थी।
आखिर उनपर
क्या केस
है, उन्हें
क्यों हिरासत
में लिया
गया है,
किसी ने
हमे इसकी
कोई जानकारी
नहीं दी
है। इसकी
वजह यह
है कि
बांदी संजय
लगातार प्रदेश
की केसीआर
सरकार से
सवाल पूछ
रहे हैं,
केसीआर प्रदेश
में प्रधानमंत्री
मोदी के
कार्यक्रम को परेशान करने की
कोशिश कर
रहे हैं।
हम इसके
खिलाफ कल
(बुधवार) को
प्रदेशभर में
प्रदर्शन करेंगे।
रेड्डी ने
कहा कि
पुलिस ने
भाजपा अध्यक्ष
को गैरकानूनी
रूप से
उनके घर
से गिरफ्तार
किया है।
उत्तर प्रदेश में
स्थानीय निकाय
चुनाव को
लेकर बीजेपी
ने बदली
रणनीति। राज्य
में निकाय
चुनाव में
प्रभारी बनाये
गए मंत्रियों
के नगर
निगम बदले
गए हैं।
17 नगर निगमों
में जिन्हें
पहले प्रभारी
बनाया गया
था, अब
इनमें से
ज्यादातर को
बदल दिया
गया है।
दोनों डिप्टी
सीएम 25-25 जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ईलॉन मस्क ने
माइक्रो ब्लॉगिंग
साइट ट्विटर
पर मंगलवार
को बड़ा
बदलाव किया।
उन्होंने ट्विटर
का लोगो
बदल दिया।
नीली चिड़िया
हटाकर एक
डॉग को
ट्विटर का
लोगो बनाया
है। अमेरिकी
अरबपति मस्क
ने पिछले
अक्टूबर साल
ट्विटर को
खरीद लिया
था। इसके
बाद कई
बड़े फैसलों
को लेकर
मस्क चर्चा
में रहे
हैं।
दिल्ली के मोस्ट
वांटेड गैंगस्टर्स
में से
एक दीपक
बॉक्सर को
मैक्सिको में
गिरफ्तार कर
लिया गया।
दीपक को
इसी हफ्ते
के आखिर
तक भारत
लाया जाएगा।
दिल्ली पुलिस
की एक
विशेष टीम
ने फेडरल
ब्यूरो ऑफ
इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद
से बॉक्सर
को मैक्सिको
में पकड़ा
है। अगस्त
2022 में एक
रियाल्टार की हत्या करने के
बाद से
दीपक बॉक्सर
फरार चल
रहा था।
दीपकने बिल्डर
अमित गुप्ता
को दिल्ली
के सिविल
लाइंस इलाके
में गोली
मारी थी।
बेंगलुरु से वाराणसी
जाने वाली
इंडिगो की
फ्लाइट की
शमशाबाद एयरपोर्ट
पर कराई
गई इमरजेंसी
लैंडिंग। इंडिगो
की फ्लाइट
6E897 सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना
हुई थी,
लेकिन तकनीकी
दिक्कतों के
कारण विमान
को शमशाबाद
एयरपोर्ट पर
आपात स्थिति
में उतारना
पड़ा। फ्लाइट
में कुल
137 लोग सवार
थे। सभी
यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट
की व्यवस्था
करने की
घोषणा की
गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग
का 7वां
मुकाबला दिल्ली
कैपिटल्स और
गुजरात टाइटंस
के दरमियान
हुआ. यह
मैच दिल्ली
के अरुण
जेटली स्टेडियम
में खेला
गया. इस
मैच को
गुजरात टाइटंस
ने 6 विकेट
से जीत
लिया है.पहले बल्लेबाजी
करने वाली
टीम दिल्ली
कैपिटल्स ने
8 विकेट गवांकर
162 रनों का
लक्ष्य दिया.
दिल्ली टीम
के कप्तान
अक्षर पटेल
और कप्तान
डेविड वार्नर
ने अच्छी
पारी खेली.
अक्षर ने
22 बॉल पर
36 रन तो
वहीं वॉर्नर
ने 32 बॉल
पर 37 रन
बनाए. समी
ने 3 विकेट
लिए.आखिर
में गुजरात
ने अच्छा
खेलते हुए
163 रनों का
टार्गेट 18.1 ओवर में पूरा कर
लिया. इस
तरह से
गुजरात ये
मैच 6 विकेट
से जीत
गया. साई
सुदर्शन ने
48 गेंदों पर 62 रनों की जबरदस्त
पारी खेली.
डेविड मिलर
ने 31 रन
जबकि विजय
शंकर ने
29 रन बनाए.
एनरिक नॉर्खिया
ने 2 विकेट
लिए.
पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।मध्य और दक्षिण राजस्थान, उत्तराखंड और दक्षिण पोस्टल आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।पंजाब में कई स्थानों पर, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे कम नीचे रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं।शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है।5 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश और बादलों की गरज हो सकती है।
Won't allow hooligans to take law into their hands: Bengal
Guv after visiting violence-hit Rishra
Cong raises concern over China renaming places in Arunachal
Pradesh
Pvt doctors' strike may be called off in Rajasthan as govt
agrees to their demand
Owaisi-led AIMIM to field 25 candidates in Karnataka polls,
eyes alliance with JD(S)
Six tourists die, 11 injured in Sikkim avalanche
Those who criticised me over Modi praise need to go back to
'kindergarten to learn ABC of politics': Azad
World Bank cuts India's growth forecast to 6.3 pc in FY24
Windfall tax on domestic crude oil cut to zero, on export of
diesel halved
Notorious gangster Deepak 'Boxer' held in Mexico: Delhi
Police
PM Modi calls for integrated response to disasters
Conviction of corrupt higher during UPA: Sibal after PM's
remarks at CBI event
People voted for PM Modi's charisma, not degree: Ajit Pawar
IndiGo plane suffers technical problem; diverted to
Hyderabad
India outrightly rejects China renaming places in Arunachal
Pradesh
Kalakshetra sets up panel led by retired judge to inquire
into sexual harassment allegations
Rioters will not go scot-free: Mamata
Rahul asks journalist 'why do you always say what BJP is saying',
faces flak for 'insulting' media again
Angry Dhoni warns bowlers to bowl fewer no-balls, wides or
else play under new captain
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें