इजरायल और फलस्‍तीन एक बार फिर आमने-सामने

 


देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना संक्रमण की संख्या 5000 के पार चली गई है। यह बीते साल 22 सितंबर के बाद संक्रमण का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। कोविड संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले केरल, दिल्ली हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी सहित उत्तर भारत के राज्यों में सामने आए हैं। देश में संक्रमण की संख्या में हो रहे इजाफे को देखकर केंद्र सरकार गंभीर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना से निपटने की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे।

इजरायल ने एक साथ दो देशों पर शुरू किए हमले, गाजा और लेबनान पर भारी बमबारी, अल-अक्सा मस्जिद विवाद बढ़ा.गाजा और लेबनान में हमास संगठन है, जिसे इजरायल आतंकी संगठन कहता है। हमास पिछले दो दिनों से इजरायल पर रॉकेट दाग रहा था और अब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है। येरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद को लेकर पिछले हफ्ते शुरू हुआ विवाद अब जंग में बदल गया है और हमास के रॉकेट दागने के बाद इजरायली सेना ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। ताजा बयान में इजरायली सेना की तरफ से कहा गया है, कि वो लेबनान पर हमले कर रही है और गाजा पर हमला शुरू होने के कुछ घंटों के बाद लेबनान पर हमला शुरू किया गया है।हालांकि, फिलहाल साफ नहीं हो पाया है, कि इजरायली सैनिकों के हमले में लेबनान या गाजा को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है, कि आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।इजरायल की सेना ने कहा है कि यह "लेबनान में हमला" कर रहा है, क्योंकि लेबनान की तरफ से इजरायल पर रॉकेट दागे ये थे। वहीं, एक लेबनानी टीवी स्टेशन ने दक्षिणी बंदरगाह शहर सोर में एक शरणार्थी शिविर के नजदीक विस्फोट की सूचना दी है।रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने लेबनान के ऊपर बमबारी उस वक्त शुरू की, जब देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में वादा किया था, कि उनके देश के दुश्मन "किसी भी आक्रामकता के लिए कीमत चुकाएंगे"।अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान या गाजा में फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। ये हमले येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली सैनिकों के घुसने के बाद किए गये हैं। जबकि, इजरायल का कहना है, कि अल अक्सा मस्जिद में जब यहूदी अपने पवित्र स्थल का दौरा कर रहे थे, तो मस्जिद के अंदर से पत्थर फेंके गये थे और उसके बाद ही दंगे शुरू हुए।आपको बता दें, कि संयोग से इस साल मु्स्लिमों का पवित्र महीना रमजान और यहूदियों का पवित्र महीना फसह एक साथ हो गया है और जिस तरह से इस्लाम में रमजान का महत्व है, उसी तरह से यहूदी कैलेंडर में फसह का महत्व है।अल अक्सा मस्जिद, जिसे इस्लाम का तीसरा सबसे प्रसिद्ध मस्जिद माना जाता है, उस जगह को यहूदी भी पवित्र मानते हैं, हालांकि वहां पर यहूदियों को जाने की इजाजत तो है, लेकिन उन्हें वहां पर पूजा करने की इजाजत नहीं है।इस बार ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब यहूदी समुदाय के लोग अपने पवित्र स्थल की तरफ जा रहे थे और मस्जिद के अंदर से उनपर पत्थर फेंके गये। ये जगह इजरायली फोर्स के कब्जे में है, लिहाजा इजरायली सेना मस्जिद में घुस गई और उसने लाठी चार्ज कर दिया और उसके बाद बवाल मच गया।अल अक्सा मस्जिद विवाद शुरू होने के फौरन बाद गाजा स्थिति हमास ने दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए, जिसपर इजरायल ने चेतावनी जारी की थी, लेकिन हमास ने चेतावनी को दरकिनार कर दिया।इजरायल ने दावा किया, कि लेबनानी क्षेत्र से भी इजरायल के ऊपर रॉकेट दागे जा रहे हैं। इजरायली सेना ने कहा, कि गुरुवार को लेबनान से 34 रॉकेट दागे गए, जिनमें से 25 को आकाश में ही मार गिराया गया और कम से कम चार रॉकेट इजरायल के अंदर गिरे। जिसके बाद इजरायली सेना ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इजरायल का कहना है, कि वो सिर्फ हमास को निशाना बना रहा है।इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, कि "आतंकी संगठन हमास को लेबनान के भीतर से संचालित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और इसके लिए इजरायल, लेबनान सरकारप को जिम्मेदार ठहराती है।"इजरायली सेना ने कहा है, कि वह गाजा शहर में हमास को भी निशाना बना रही है। सेना ने कहा है, कि उसने हमास के दो सुरंगों और दो हथियार फैसिलिटी सेंटर पर हमले किए हैं। वहीं, एएफपी समाचार एजेंसी ने कहा है, कि एक फ़िलिस्तीनी सुरक्षा स्रोत ने संकेत दिया है, कि हमले में हमास के प्रशिक्षण स्थल प्रभावित हुए हैं।जवाब में गाजा की तरफ से और रॉकेट दागे गए हैं। वहीं, ट्विटर पर, इज़राइली सेना ने यह भी कहा है, कि दक्षिणी इज़राइल में हवाई हमले के सायरन बजाए गए हैं।इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिक्योरिटी कैबिनेट के साथ बैठक की है, जिसमें हमलों को लेकर चर्चा की गई है।बैठक के बाद नेतन्याहू की तरफ से एक संक्षिप्त बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, कि "इजरायल की प्रतिक्रिया, आज रात और उसके बाद, हमारे दुश्मनों से भारी कीमत वसूल करेगी।" इजरायल ने रॉकेट दागने के लिए फलस्तीनी समूह हमास को जिम्मेदार ठहराया है।इस बीच, हमास ने एक बयान के साथ हवाई हमलों का जवाब दिया है और कहा है, कि "हम यहूदियों के कब्जे को गाजा पट्टी पर होने वाली आक्रामता के लिए जिम्मेदार मानते हैं और जो भी परिणाम होंगे, उसके लिए वही जिम्मेदार हैं।"वहीं, लेबनान से रिपोर्टिंग कर रहीं अल जज़ीरा की प्रेस रिपोर्टर ज़ीना खोदर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, कि लेबनान के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं, कि उनके क्षेत्र से दागे गये रॉकेट लॉन्च के पीछे कौन था। हालांकि, जिस क्षेत्र से रॉकेट दागे गये हैं, वो एक अनिश्चित क्षेत्र है और वहां सरकार की पकड़ कमजोर है।लेकिन, उन्होंने कहा, कि फिलहाल ये साफ नहीं है कि इजरायली ऑपरेशन कब तक चलने वाली है। ये एक सीमित ऑपरेशन है या फिर इजरायल लंबे समय तक इस क्षेत्र पर हमले करेगा।वहीं, इजरायल के सैन्य खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख तामीर हेमैन ने ट्विटर पर लिखा है, कि "हमने जो देखा, वह लेबनान से बड़े पैमाने पर फिलिस्तीनी हमले थे। यह हिज़्बुल्लाह की तरफ से फायरिंग नहीं है, लेकिन यह विश्वास करना कठिन है, कि हिजबुल्लाह को इसके बारे में पता नहीं था"।हिजबुल्लाह ने आरोपों का तुरंत जवाब नहीं दिया है। लेकिन, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने अपने सीमा की ओर से रॉकेट दागे जाने की निंदा की है। वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को तनाव के बीच "संयम" बरतने का आग्रह किया है। 

जयपुर में आज से राष्ट्रीय सेवा संगम की होगी शुरुआत, मोहन भागवत करेंगे शुभारंभ 

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विजय चौक से निर्माण तक वॉकथॉन, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया भी हुए शामिल

अशोक गहलोत ने PM फसल बीमा योजना के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

अमित शाह का आजमगढ़ दौरा आज, करीब 46 अरब की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण शिलान्यास

मुंबई के दहिसर इलाके में स्कूल से लौट रही 8 साल की बच्ची की डंपर से कुचलकर मौत

मेक्सिको की खाड़ी में क्रैश हुए विमान में सवार चार लोगों के शव बरामद, वेनिस से भरी थी उड़ान

पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को जाएंगे असम, गुवाहाटी HC के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में होंगे शामिल

US: महिला खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर बैन वाले वेस्ट वर्जीनिया के कानून पर SC ने लगाई रोक

उत्तराखंड: चकराता में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, चार बच्चियों की मौत

अलवर: ट्रैक्टर और टेम्पो में भिड़ंत में एक परिवार के 4 लोगों की मौत, भीड़ ने वाहनों को लगाई आग

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते केसों पर आज मनसुख मांडविया करेंगे समीक्षा बैठक

केरल अग्निकांड के आरोपी शाहरुख सैफी को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

नई दिल्ली: समालखा कापसहेड़ा में एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

अतीक और उसके बेटे पर व्यापारी को अगवा कर देवरिया में पीटने के मामले में आज आरोप तय होंगे.

लखनऊ: व्यापारी को अगवा कर जेल में पीटने के केस में आज अतीक अहमद और उमर पर तय होंगे आरोप.

लखनऊ: अब्दुल्ला आजम को मिली सजा के खिलाफ दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई.

त्यूनी में लकड़ी के 4 मंजिला घर में लगी आग, 4 बच्चों की जलकर मौत

मिशन कछुआ: मेरठ में वन विभाग की पहल, मां गंगा की गोद में बनेगी नर्सरी

उदयपुर: मासूम से दुष्कर्म और हत्या का मामला, मां लगातार हो रही बेहोश, आरोपी गिरफ्तार

यूपी में योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को उपलब्ध कराएगी किराए पर कृषि यंत्र.

राजस्थान: मई में होंगे नगरीय और जिला पंचायत उपचुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तिथि की घोषणा, जानें कब होगा मतदान

भागलपुर स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड और टोकन की होगी शुरुआत, अवैध तरीके से घुसने पर होगी पाबंदी

हंगामे की भेंट चढ़ा बजट सत्र का दूसरा हिस्सा, केवल 5.3 फीसदी हुआ काम, VP धनखड़ ने कहा- अव्यवस्था बन रही नई व्यवस्था

UP के सुस्त ब्यूरोक्रेट्स की तैयार हुई कुंडली, जल्द ही सीएम योगी का दिखेगा एक्शन.

Bihar: गोपालगंज में बेकाबू हुई दूल्हे की कार, 7 महिलाओं को मारी टक्कर, 2 की मौत, इलाके में तनाव

शार्दुल ठाकुर की आतिशी देख दीवानी हुईं शाहरुख खान की बेटी! बांधे तारीफों के पुल.

23 दिन के बाद भी वारिस पंजाब देका मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के कब्जे से बाहर है। इस तरह की खबरें पहले भी आई थीं कि वो सरेंडर कर सकता है। अब एक बार फिर उसके सरेंडर की अटकलें तेज हो गई हैं.

बिहार में नीतीश-तेजस्वी के लिए खतरा बन रहे हैं 'PK'प्रशांत किशोर ने पिछले साल ऐलान किया था कि 2 अक्टूबर 2002 से वो पश्चिमी चंपारण ते भितिहरवा से पूरे बिहार को जन सुराज यात्रा के जरिए जागरुक करेंगे इस समय उनकी यात्रा पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान होते हुए सारण जिले में हैं। जिस एमएलसी उम्मीदवार अफाक अहमद की हुई है उनका भी नाता सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से है।

भारत और अमेरिका चुनौतियों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं: संधू अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भरोसेमंद वैश्विक साझेदार के तौर पर भारत और अमेरिका मौजूदा समय की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। न्यू हैम्पशायर स्टेट असेंबली को संबोधित करते हुए संधू ने कहा कि भारत आज भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच "स्थिरता का प्रकाशस्तंभ, वैश्विक आर्थिक विकास का अग्रदूत, जटिल चुनौतियों के समाधान प्रदाता" के रूप में खड़ा है।

उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक घर में आग लगने के बाद दो महिलाओं और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली की दीप विहार के एक घर में आग लग गई है। घर में कुछ लोग फंसे थे। अधिकारी ने बताया कि आग घर की पहली मंजिल में लगी थी और सीढ़ियों और ऊपरी मंजिलों पर धुआं भर गया था।

नसीरूद्दीन चिश्ती ने कनाडा के एक मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा कीअखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने बृहस्पतिवार को कनाडा स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है कि दुनिया के तथाकथित सबसे सभ्य और उन्नत देशों में इस तरह की असभ्य घटनाएं हो रही हैं।" अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी ने कहा, "हम, भारत के लोग इस अपराध के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग में हमारी सरकार के साथ हैं।"

भारत में कोविड-19 के 38.2 प्रतिशत मामले एक्सबीबी.1.16 स्वरूप के: बुलेटिनदेश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है और अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी स्वरूप के हैं। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बृहस्पतिवार को जारी 27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमीक्रोन उपस्वरूप रहा है।

प्रयागराज की सांसद/विधायक अदालत ने उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत की अर्जी बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चंद अग्रहरि ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में एमपी /एमएलए न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ल ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत के प्रार्थना पत्र को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण असम, सिक्किम और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तटीय आंध्र प्रदेश के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।दक्षिण और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है।



RBI unexpectedly keeps interest rate unchanged

Lok Sabha budget session ends, oppn keeps up protests

BJP committed to taking tough steps to rid India of graft, nepotism: PM Modi on party foundation day

Opposition parties take out 'Tricolour March' from Parliament House to Vijay Chowk

Hate speech case: SC closes contempt plea against Delhi police after taking note of filing of charge sheet

FM slams Rahul for "baseless allegations" against PM on Adani issue, calls him "repeat offender"

Rijiju slams Opposition over Parliament disruption

Modi govt talks lot about democracy but does not walk the talk: Cong chief

India shares Japan's vision for free, open, rules-based Indo-Pacific: Rajnath

HC dismisses former Delhi minister Satyendar Jain's bail plea in money laundering case

Maha being run like underworld, CM, Dy CM leading their gangs, claims Raut

India elected to UN Statistical Commission, other key UN subsidiary bodies

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी