INX मनी लाॅन्ड्रिंग केस 11 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

 


बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- शारदा घोटाले में ममता बनर्जी के खिलाफ जांच हो

आशा भोंसले को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

TMC नेता मुकुल रॉय बोले- मैं अभी भी बीजेपी का ही विधायक

कांग्रेस के पूर्व सांसद बीवी नायक बोले- बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोच रहा

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में भरभराकर गिरी पार्किंग गैरेज, मलबे में कई लोग दबे

मुकुल रॉय की BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच शुभेंदु अधिकारी बोले- उनमें दिलचस्पी नहीं

नौतनवा से पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बसपा से निष्कासित

कर्नाटक SDRF ने सूडान में फंसे लोगों के लिए जारी किए इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर

महाराष्ट्र के ठाणे में ओरियन बिजनेस पार्क और सिने वंडर मॉल में लगी भीषण आग

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मनी लाॅन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की क़रीब 11 करोड़ रुपए की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली.ईडी ने इस बारे में जारी एक बयान में बताया कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग ज़िले में स्थित एक अचल संपत्ति है.इस बयान में बताया गया है कि कार्ति चिदंबरम के खि़लाफ़ प्रिवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक अंतरिम आदेश भी जारी किया गया है.यह मामला आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से सीधे या परोक्ष रूप से कथित तौर पर अवैध धन पाने से जुड़ा है. यह कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के समय का मामला है.ईडी का आरोप है कि चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी मिली और उसके बदले में अवैध रूप से धन का लेन-देन किया गया.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कैपिटल गेन्स (capital gains) टैक्स ढांचे में बदलाव की अटकलों को खारिज किया। दरअसल, ब्लूमबर्ग ने खबर छापी थी कि सरकार कैपिटल गेन्स टैक्स ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है, ताकि आय असमानता को कम करने में मदद मिल सके। क्या होता है कैपिटल गेन: कोई इन्वेस्टर प्रॉपर्टी, घर, कार आदि बेचता है तो इसके बिक्री से हासिल होने वाले मुनाफे पर सरकार टैक्स लेती है। इसे ही कैपिटल गेन टैक्स कहा जाता है। साल 2018 में सरकार ने इसे स्टॉक मार्केट से जोड़ दिया था। बता दें कि भारत में इनकम टैक्स का अधिकतम स्लैब 30 फीसदी है। कैपिटल गेन अंदरूनी कीमत अस्थिरता के कारण जहां मुख्य रूप से स्टॉक्स और फंडों से जुड़े होते हैं, उनकी प्राप्ति किसी भी सिक्योरिटी पर की जा सकती है जिसे उसकी खरीद की कीमत की तुलना में अधिक कीमत पर बेचा गया है। अल्पअवधि कैपिटल गेन पर किसी व्यक्ति की टैक्स फाइलिंग स्थिति और समायोजित सकल आय के आधार पर टैक्स लगाया जाता है। दीर्घकालिक कैपिटल गेन पर नियमित आय की तुलना में अपेक्षाकृत निम्न दर से टैक्स लगाया जाता है।दीर्घकालिक कैपिटल गेन की 20 प्रतिशत की दर सर्वाधिक टैक्स ब्रैकेट में होती है। अधिकांश करदाता 15 प्रतिशत के दीर्घकालिक कैपिटल गेन रेट में होते हैं।आईआरएसनेट कैपिटल गेन' की व्याख्या ऐसी रकम के रूप में करता है जिसका शुद्ध दीर्घकालिक कैपिटल गेन, शुद्ध अल्पकालिक कैपिटल गेन से अधिक होता है और आम तौर पर इसकी दर सामान्य आयकर दर से कम होती है।जिन म्यूचुअल फंड ने वर्ष के दौरान कैपिटल गेन अर्जित किया है, उन्हें इसका लाभ शेयरधारकों को देना चाहिए। कई म्यूचुअल फंड कैलेंडर वर्ष की समाप्ति के ठीक पहले कैपिटल गेन वितरित कर देते हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 8000 लोगों को नोटिस भेजा हैं। ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैक्स बचाने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट (Charitable Trust)को डोनेशन दिया है। विभाग को इस बात का शक है कि इन लोगों ने चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेशन के नाम पर टैक्स चोरी की है। इस मामले में सभी लोगों को मार्च से लेकर एक अप्रैल के बीच नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। यह सारे लेन-देन साल 2017-18 से लेकर 2020-21 के दौरान किए गए हैं।

बिलकिस बानो केस में दोषियों को पैरोल देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा कि अपराध की गंभीरता पर राज्य को विचार करना चाहिए था। जिस तरह सेसेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती ठीक वैसे ही नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती है।

NCP नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज किया। अजित ने कहा- बेवजह गलतफहमी फैलाई जा रही हैं; जब तक जान है, NCP से जुड़ा रहूंगा। अजित ने ट्विटर अकाउंट पर NCP का झंडा हटा दिया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह 40 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई शुरू होते ही माहौल गर्म नजर आया। केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिकाओं की सुनवाई के लिए स्वीकार्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि यह मामला संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसमें अदालत का दखल नहीं होना चाहिए। इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह कोर्ट के इंचार्ज हैं, इसलिए वही तय करेंगे कि इस मामले में क्या होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर के बाद पहली बार माफियाओं पर बयान दिया। योगी ने कहा- अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद प्रयागराज में फिर बमबाजी हुई। अतीक के वकील के घर के पास देसी बम फेंका गया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बम दहशत फैलाने के मकसद से ही फेंका गया, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर आग लग गई, जिसमें दो बच्चे झुलस गए। इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि गैंगरेप करने वाले मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे और डंडों से पीट दिया। इसके बाद घर में आग लगा दी। 2 मासूम बच्चों को जलाकर मारने की कोशिश की।

प्रयागराज में जानलेवा हमले में मारे गए अतीक अहमद अपने पीछे एक ऐसी चिट्ठी छोड़ गया है जो कई सफेदपोशों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। अतीक ने अपने किसी करीबी को मौत होने पर पहले इस चिट्ठी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजने को कहा था। कयास लग रहे हैं कि इस पत्र से कई राज से पर्दा उठ सकता है और हैरान कर देने वाली हकीकत का खुलासा हो सकता है।

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार एक्शन के मूड में है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार ने प्रदेश के टॉप माफिया की सूची जारी की है। इसमें 25 नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बाला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल किया गया है।

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर  वीके सक्सेना ने बिजली सब्सिडी रोकने के आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी। सक्सेना ने केजरीवाल के आरोपों को झूठा, अपमानजनक और मानहानि वाला बताया। एलजी ने कहा कि केजरीवाल सबूत दे कि बिजली सब्सिडी रोकने में मेरी गलती है, नहीं तो मैं AAP नेताओं के खिलाफ एक्शन लूंगा।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यह रैकेट कथित तौर पर कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल चला रही थीं। पुलिस आरती को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरेगांव से दो मॉडलों को रेस्क्यू भी किया। पुलिस ने डमी ग्राहकों को होटल में भेजकर इस रैकेट का खुलासा किया।

निर्देशक राकेश रोशन ने साफ किया कि कृष फ्रेंचाइजी की अपकमिंग फिल्म कृष 4 को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट नहीं करेंगे। मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि कृष 4 के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद होंगे। राकेश रोशन ने कहा कि फिलहाल कृष 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। स्क्रिप्ट तैयार होने पर वही डायरेक्शन करेंगे।

म्यांमार की सेना ने नव वर्ष पर 98 विदेशियों सहित 3,113 कैदियों को रिहा करने की घोषणा की। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आंग लिन ड्वे ने कहा कि मानवीय चिंताओं को दूर करने के लिए यह माफी दी है। दोबारा अपराध करने वालों को अतिरिक्त सजा के साथ शेष सजा भी काटनी होगी। तख्तापलट का विरोध करने पर 17,460 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पाकिस्तान में चीनी नागरिक पर ईशनिंदा का आरोप लगा। गुस्साए लोगों ने कोहिस्तान में चीनी नागरिकों के रिहायशी कैम्प को घेर लिया। हालांकि, ऐन मौके पर पुलिस पहुंची और चीन के सभी नागरिकों को बचा लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रूस के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डेनिस वेलेंटिनोविच मांटुरोव ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से मुलाकात की। दो दिन के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे डेनिस मंगलवार को बेहद अहम इंटरगवर्नमेंट कमीशन की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। रूसी डिप्टी PM का यह दौरा भारत से ट्रेड रिलेशन को लेकर खास है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले 2 चीनी नागरिकों को FBI ने गिरफ्तार किया। इन पर मैनहैटन में चीन का सीक्रेट पुलिस स्टेशन चलाने का आरोप है। इसके जरिए वो अमेरिका में चीन सरकार की आलोचना करने वाले चीनी नागरिकों और प्रवासियों को धमकाते थे। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने बताया कि 61 साल के लू जियानवांग और 59 साल के चेन जिनपिंग अमेरिका को बिना बताए चीनी सरकार के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

जातिगत जनगणना पर गरमाई सियासत। राहुल गांधी के जातिगत जनगणना की मांग उठाने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इसका समर्थन किया है। खरगे ने पीएम को पत्र में लिखा है कि हर 10 साल में होने वाली जनगणना के साथ व्यापक जाति आधारित जनगणना भी कराई जाए। उधर, राहुल गांधी लगातार पीएम से 2011 की जनगणना के जातिगत आंकड़े सार्वजनिक करने को कह रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों एवं कार्रवाई के दावों के बावजूद बिहार में जहरीली शराब का 'खेल' धड़ल्ले से चल रहा है। यह जहरीली शराब लोगों की जिंदगियां लील रही है। राज्य में बीते 7 सालों से शराबबंदी लागू है और इस दौरान जहरीली शराब पीने से 199 लोगों की मौत हुई है। मौतों का यह आधिकारिक आंकड़ा है। शराब पीने से हुईं संदिग्ध मौतों को भी यदि इसमें जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा 269 तक चला जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि शराब के खिलाफ कानून तो 2016 में बन गया लेकिन शराब पीने से होने वाली मौत मामले में आज तक एक भी व्यक्ति को सजा नहीं हुई है।

ब्रिटेन में पिछले महीने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटना पर ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि वे उच्चयोग की सुरक्षा के मुद्दे को 'बेहद गंभीरता' से लेते हैं.भारतीय मूल के लेबर सांसद नवेंदु मिश्रा के एक लिखित सवाल पर सरकार ने संसद में यह जानकारी दी.

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष में भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के ट्वीट का केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया है.उन्होंने कहा, ''लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगी हैं, ऐसे में राजनीति करें.''सिद्धारमैया ने एक ट्वीट में कहा था, ''ऐसी ख़बर है कि कर्नाटक के हक्की पिक्की ट्राइब के 31 लोग गृह युद्ध की आग में झुलस रहे सूडान में फंसे हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई से अपील करता हूं कि वे तत्काल इन लोगों की वापसी सुनिश्चित करें. इस पर केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ''आपके ट्वीट से स्तब्ध हूं. वहां लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगी है, ऐसे में राजनीति करें. जब 14 अप्रैल से संघर्ष शुरू हुआ, तब से सूडान की राजधानी खार्तूम में भारतीय दूतावास ज्यादातर भारतीय नागरिकों के संपर्क में है.

 मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की प्रयागराज में हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है.एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर से चार सप्ताह के भीतर हत्या से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.आयोग ने अतीक़ और अशरफ़ की हत्या से संबंधित हर जानकारी मांगी है. संस्था ने अतीक़ और अशरफ़ के ख़िलाफ़ जो शिकायतें और प्राथमिकियां दर्ज हैं, उसकी कॉपी भी मांगी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तथा ऊंचे पहाड़ों पर हल्का हिमपात हुआ।असम और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई।कल अधिकतम तापमान गुजरात के आंतरिक हिस्सों, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों सहित, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 40 और 43 डिग्री के दायरे में रहा।गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर लू की स्थिति रही।अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में एक-दो जगहों पर बर्फबारी भी संभव है।उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में छिटपुट बारिश संभव है।4 घंटे के बाद विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश संभव है।उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है।



Atiq's letter in sealed envelope being sent to CJI, Uttar Pradesh CM, says his lawyer

TMC's Mukul Roy in Delhi after family's 'untraceable' claim, fuelling political speculation

NIA to probe protest, vandalism attempt at Indian High Commission in London

Will work for NCP till I am alive: Ajit Pawar on rumour of rift

Balakot ops showed effectiveness of air power even in 'no war, no peace' scenario: IAF chief

SC to hear on Apr 24 plea seeking independent probe into killing of Atiq Ahmad, Ashraf

Rice mill building collapses in Karnal, four labourers killed

Anti-CAA stir: SC grants bail to independent Assam MLA Akhil Gogoi in NIA case

First hear preliminary objection on pleas seeking legal validation of same-sex marriages: Centre to SC

No meeting of NCP MLAs called: Sharad Pawar amid speculation over Ajit Pawar's political move

Will not go into personal laws, says SC while hearing pleas for legal validation for same-sex marriages

Bilkis case: Centre, Gujarat govt tell SC they may seek review of order on production of remission files of convicts

California Gurdwara shooting: Police arrest 17 men with machine gun, AK-47 in possession

Apple's first retail store in India goes live; CEO Cook opens doors to welcome customers

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर