ISRO ने ऑर्बिट में भेजा सिंगापुर के दो सैटलाइट

 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर भले ही 20% से ऊपर है, लेकिन आंकड़ा स्थिति नियंत्रण में बता रहा है। दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, मात्र 385 मरीजों का इलाज चल रहा है, 42 वेंटिलेटर पर है। संक्रमण दर पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि जांच वही करा रहे हैं, जिन्हें कोई न कोई लक्षण है। रैंडम जांच नहीं हो रही है इसलिए संक्रमण दर ज्यादा है पर स्थिति नियंत्रण में है। गुड़गांव में शनिवार को 468, फरीदाबाद में 93 नए मरीज मिले।

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी फीवर आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार सीएम बनने के योग्य हैं

गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन और भारत में होगी सीधी बात, आमने-सामने होंगे दोनों देशों के रक्षा मंत्री

राजस्थान के डुंगरपुर में मेडिकल कॉलेज में लगी आग में 12 लोगों को बचाया गया है।

रविवार को तेलंगाना के चेवेल्ला में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ISRO 2024 में गगनयान पर बढ़ाएगा अपना पहला कदम

सिंगापुर के 2 सैटलाइट ISRO ने स्पेस में पहुंचाए.

अतीक अहमद द्वारा कब्जाई जमीन-मकान पीड़ितों को वापस लौटाएगी योगी सरकार

गर्मी से मिलेगी राहत! आज 16 राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली-NCR में चलेगी आंधी

रूस ने अपने ही शहर पर जिस जगह गिराया था बम, वहीं मिला एक और विस्फोटक

नेपाल का चीन को ठेंगा! 'प्रचंड' ने पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना

SC के चार जजों को हुआ कोरोना, सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई कर रहे जज भी शामिल

'हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता..' देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार पर कसा तंज

'पंजाब में झूठ बेचकर सत्ता में आई AAP',  नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा आरोप

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल आईसीयू में भर्ती, हालत नाजुक.

पश्चिम बंगाल में नाबालिग के साथ कथित रेप और हत्या के बाद भड़की हिंसा

समलैंगिक विवाह पर 24 अप्रैल की सुनवाई टली, SC ने बताई वजह.

एक्सपर्ट्स की राय कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के खिलाफ असम पुलिस ने दर्ज किया केस.

पुंछ हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की मांग.

Atiq Ahmed के वकील पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप.

 राष्ट्रीय ध्वज से चिकन साफ करने वाला शख्स गिरफ्तार.

24 अप्रैल से PM मोदी का तूफानी दौरा, 36 घंटों में 7 शहरों के लिए 5300 किमी का करेंगे सफर.

अजय बंगा World Bank का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार: अमेरिका. भारतीय-अमेरिकी कारोबारी दिग्गज अजय बंगा असाधारण उम्मीदवार हैं और वह बेहद नाजुक दौर में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

प्रवासी भारतीयों ने भेजी दोगुनी रकम, 6 अरब डॉलर के पार पहुंचा जमा धन.प्रवासी भारतीयों के खाते में अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 तक 6.4 अरब डॉलर जमा हुए जबकि, वित्त वर्ष 22 की इस अवधि में 2.35 अरब डॉलर जमा हुए हुए थे।

20 अप्रैल, 2023 को, स्टारशिप नाम का स्पेसएक्स का नया रॉकेट मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर अपनी पहली उड़ान भरने के तीन मिनट के भीतर फट गया।

चीन ने एक बार फिर दी ताइवान को चेतावनी, कहाआग से खेलने वाले लोग खुद को ही जला लेंगे

ब्रिटेन के Deputy PM डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, कर्मचारियों पर धौंस जमाने का लगा आरोप

भारत जितनी अधिक तरक्की करेगा, यह भारत के लिए, अमेरिका के लिए और दुनिया के लिए उतना ही बेहतर होगा। बाइडन

अंतरिक्ष में भारत का दबदबा बढ़ाते हुए स्पेस एजेंसी इसरो ने शनिवार को सिंगापुर के दो सैटलाइट को उनकी कक्षा (ऑर्बिट) में पहुंचाया। इसरो का यह मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भेजा गया। इसरो के PSLV C55 रॉकेट ने अपने 57वें मिशन में सिंगापुर के TeLEOS-2 और LUMELITE-4 सैटलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया। इस लॉन्च के साथ ही इसरो से ऑर्बिट में भेजे गए विदेशी सैटलाइट की कुल संख्या अब बढ़कर 424 हो गई है।भारत के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी55 (पीएसएलवी-सी55) के साथ शनिवार को सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किया गया। पीएसएलवी कोर अलोन वैरिएंट रॉकेट 741 किलोग्राम सिंथेटिक एपर्चर रडार सैटेलाइट टीएलईओएस-2 को प्राइमरी पैजेंसर के रूप में और को-पैजेंसर के रूप में 16 किग्रा ल्यूमिलाइट-4, एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन नैनो सैटेलाइन ने दोपहर 2.20 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरी। इस लॉन्चिंग के बाद 1999 के बाद से 36 देशों से संबंधित ऑर्बिट में भेजे जाने वाले विदेशी सैटेलाइट की संख्या बढ़कर 424 पहुंच गई है।भारत के अंतरिक्ष विभाग की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड द्वारा शनिवार को रॉकेट लॉन्चिंग दोनों पक्षों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके संभव हुआ। इन दो सैटेलाइट के अलावा, सात गैर-वियोज्य प्रायोगिक पेलोड हैं जो रॉकेट के अंतिम चरण (पीएस 4) का हिस्सा हैं। वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी), बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, ध्रुव अंतरिक्ष और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान से संबंधित हैं।इसरो पीएसएलवी रॉकेट के अंतिम चरण (पीएस4) को कक्षीय प्रयोगों के लिए एक कक्षीय मंच के रूप में उपयोग करता है और इसे पीएसएलवी कक्षीय प्रायोगिक मॉड्यूल (पीओईएम) नाम दिया है। 228 टन वजनी 444 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी55 रॉकेट धीरे-धीरे पहले लॉन्चपैड से आसमान की ओर बढ़ा। रोलिंग थंडर साउंड का उत्सर्जन करते हुए रॉकेट ने गति प्राप्त की। पीएसएलवी रॉकेट वैकल्पिक रूप से ठोस (पहले और तीसरे चरण) और तरल (दूसरे और चौथे चरण) ईंधन द्वारा संचालित होता है।शनिवार को जिस रॉकेट ने उड़ान भरी, वह बिना किसी स्ट्रैप-ऑन मोटर के पीएसएलवी की 57वीं उड़ान और कोर अलोन वैरिएंट का 16वां मिशन था। इसरो के अनुसार, टीएलईओएस-2 सैटेलाइट डीएसटीए (सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधित्व) और एसटी इंजीनियरिंग के बीच एक साझेदारी के तहत विकसित किया गया है। एक बार तैनात और चालू होने के बाद, इसका उपयोग सिंगापुर सरकार के भीतर विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह इमेजरी आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा। इसरो ने कहा, टीएलईओएस-2 में सिंथेटिक एपर्चर रडार पेलोड है। इसरो ने कहा कि टीएलईओएस-2 सभी मौसम में दिन और रात कवरेज प्रदान करने में सक्षम होगा और 1 मीटर फुल पोलरिमेट्रिक रिजॉल्यूशन पर इमेजिंग करने में सक्षम होगा।ल्यूमलाइट-4 को सिंगापुर के इंफोकॉम रिसर्च इंस्टीट्यूट (आई2आर) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सैटेलाइट टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (स्टार) ने एक साथ मिलकर बनाया है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि ल्यूमिलाइट-4 एक एडवांस 12यू सैटेलाइट है, जिसे हाई-परफॉर्मेस स्पेस बोर्न वीएचएफ डेटा एक्सचेंज सिस्टम (वीडीईएस) के तकनीकी प्रदर्शन के लिए विकसित किया गया है। आई2आर और स्टार के स्केलेबल सैटेलाइट बस प्लेटफॉर्म द्वारा विकसित वीडीईएस कम्युनिकेशन पेलोड का उपयोग करते हुए, इसका उद्देश्य सिंगापुर की -नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना और वैश्विक शिपिंग समुदाय को लाभान्वित करना है।इसरो ने कहा कि अपनी उड़ान के 19 मिनट से कुछ अधिक समय बाद, पीएसएलवी-सी55 टीएलईओएस-2 की परिक्रमा करेगा और उसके बाद ल्यूमिलाइट-4 पूर्व की ओर कम झुकाव वाली कक्षा में प्रवेश करेगा। इस साल मार्च में 36 वनवेब सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के साथ, इसरो ने अब तक 422 विदेशी सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है।

भारतीयों को अंतरिक्ष में ले जाने वाले मिशन गगनयान के तहत फरवरी 2024 में एक मिशन लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत GSLV रॉकेट स्पेस में भेजा जाएगा। बिना क्रू मेंबर्स के रॉकेट की टेस्टिंग होगी। यह जानकारी शनिवार को इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने दी। इसका ह्यूमन मॉड्यूल समुद्र में लैंड करेगा।

PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल भी भेजा गया। PSLV का आखिरी स्टेज PS4 सैटलाइट पहुंचाने के बाद स्पेस में कचरा बन जाता है। अब इसमें सोलर पैनल लगाए हैं, जिससे बिजली पैदा होगी।

लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में अपना सरकारी बंगला शनिवार को खाली कर दिया। राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ पर स्थित आवास पर रहने चले गए। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘सचाई बोलने की कीमत है आजकल! वो जो भी कीमत होगी, मैं चुकाता जाऊंगा।कांग्रेस ने कहा कि राहुल करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसते हैं। 12, तुगलक लेन स्थित बंगले में राहुल करीब दो दशक से रह रहे थे। सूत्रों ने बताया कि राहुल, उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी शनिवार सुबह उनके बंगले पर आए थे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को अपने कुछ समर्थकों के साथ आर. के. पुरम थाने पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि मलिक का आर. के. पुरम इलाके में भी घर है। शनिवार को सेक्टर-12 के एक पार्क में खाप पंचायत होने जैसी बात पुलिस को पता लगी। पुलिस ने पंचायत की परमिशन दिखाने को कहा जो नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने पार्क में मौजूद लोगों को हटा दिया। मलिक थाने पहुंच गए। साउथ-वेस्ट दिल्ली के DCP मनोज ने कहा कि वह खुद आए थे उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।

उत्तराखंड के चार धामों में से दो धाम- गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को खोल दिए गए। इसी के साथ यहां चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई। अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:35 और यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:41 पर खोले गए। अब अगले छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री में मां गंगा और यमुनोत्री में मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

दिल्ली में एयरपोर्ट के आस-पास बसी कच्ची कॉलोनियों के लोगों को ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स देना होगा। पांचवे म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमिटी ने एयरपोर्ट के आसपास बसी कॉलोनियों की कैटिगरी में बदलाव की जो सिफारिश की थी, उसे MCD ने लागू कर दिया। शाहबाद मोहम्मदपुर, नांगली देवत, रंगपुरी, समलखा, महिपालपुर और इनसे सटी कुछ अन्य कच्ची कॉलोनियां इसमें शामिल हैं। झुग्गी और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को भी ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में एक मीडिया कॉन्क्लेव में अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर पंजाब सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मामले में पंजाब सरकार ने अच्छा काम किया है और केंद्र ने इसका समर्थन किया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अलगाववाद की कोई लहर नहीं है। किसी को भी भारत की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय उच्चायोगों पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय कानूनों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वर्ल्ड कप तीरंदाजी में भारत ने शनिवार को दो स्वर्ण पदक जीते। दोनों ही गोल्ड में एक नाम आगे रहा ज्योति सुरेखा वेनम का। सबसे पहले ज्योति और उनके जोड़ीदार ओजस देवताले ने चीनी ताइपे की टीम को 159-154 से हराकर पहले चरण में कंपाउंड मिक्स्ड टीम के गोल्ड से भारत का खाता खोला। इसके बाद ज्योति ने ही कंपाउंड वर्ग में महिलाओं का सिंगल गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह उनका सिंगल्स में पहला गोल्ड मेडल भी है। उन्होंने कोलंबिया की सारा लोपेज को मात देकर 2021 की वर्ल्ड चैंपियनशिप की हार का बदला चुकाया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो बार तेज बारिश हुई है। द्वीप।जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक या दो मध्यम स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गंगा के पश्चिम बंगाल, विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।



It's the last phase of my career: MS Dhoni

Assam youth wing chief expelled from Congress for 6 years for anti-party activities

Some people are pursuing politics of hate, trying to divide the country: Mamata

India committed to furthering sustainable development: PM Modi

Poonch attack: Cordon-and-search operation enters day 2, top officials visit site

Ajit Pawar capable of becoming Maha CM, says Sanjay Raut

Police probe threat letter ahead of PM Modi's visit to Kerala

PSLV-C55 successfully launches 2 Singapore satellites into orbit

Ex-J&K governor Satya Pal Malik not detained, came to police station on his own: Delhi Police

Rahul Gandhi vacates official bungalow, Cong says he resides in people's hearts, homes

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर